jio phone mein photo editing kaise kare: Jio Phone को लेकर पिछले कुछ महीनो से गूगल पर बहोत Question Search हो रहे है जैसे की जिओ फ़ोन में फोटो कैसे एडिट करते है
जिओ फ़ोन में टिक-टॉक कैसे ओपन करते है या जिओ फ़ोन में PUBG कैसे खेलते है तो हमारा आप से यही निवेदन है की Jio phone संबंधित इस तरह के सवाल गूगल पर सर्च न करे क्यों की Jio एक feature phone है जो केवल Normal Uses के उद्देश्य से बनाया गया है
जिसमे KAI OS है जो Android App को support नहीं करता है तो कृपया आपने दिमाग से यह निकाल दिजिये की Jio Phone में हम PUBG या TIKTOK चला सकते है
लेकिन Jio Phone से हम Photo Editing कर सकते है पर उसका तरीका अलग है जैसे की Smart phones में Photo Edit करना आसान होता है क्यों की Smartphones के लिए images Editing जैसे Application उपलब्ध रहते है
परंतु Jio Normal phone है जिसे हम Advance level पर इस्तिमाल नहीं कर सकते है फिर भी जिओ में कुछ ऐसे खासियत है जो उसे Other feature phone से थोड़ा Smart बनाता है
जैसे की Jio Camera Quality, 4G Internet, 2000 mAh battery, Google browser.etc जिसका इस्तिमाल कर के हम jio phone mein photo editing कर सकते है
jio phone mein photo editing kaise kare
जिओ फोन में फोटो EDIT करना आसान है लेकिन उसका तरीका अलग है जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की Jio phone Android को Support नहीं करता है
इसके अलावा जिओ फ़ोन में हम Additional App भी Install नहीं कर सकते है तो ऐसे Condition में Jio phone me photo kaise edit kare यह सवाल बहोत लोगों के मन में आता है तो आज हम उस सवाल का जवाब इस लेख के माध्यम से प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे
यदि आप को भी जिओ फोन से फोटो एडिट करना सीखना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूले क्यों की शेयरिंग इस केयरिंग ना…
जैसे की हम सभी को पता है की हर मोबाइल के operating System में पहले से ही Images Editing के विकल्प रहते है जिसे इस्तिमाल कर के हम camera से निकाले images तथा Photos को अपने अनुसार Edit कर सकते है
तो Jio Phone के UI में भी वे विकल्प उपलब्ध है जहा से उपयोगकर्ता आसानी से किसी भी फोटो को Basic level पर Editing कर सकते है जैसे की
- Image Rotation
- Crop
- FX Effect
- Auto editing
यह सारे विकल्प आप को तब देखने मिलेंगे जब आप किसी Image को View करोगे तब निचे Option का बटन दिखाई देगा और उस option पर क्लीक करोगे तब Rotate, Crop, FX Effect, Auto editing जैसे basic विकल्प दिखाई देंगे
Jio Phone me Online photo Editing kaise kare
यदि आप जिओ फोन से Advance level के photo Editing करना चाहते है तो आप को इंटरनेट के मदत लेना जरूरी है क्यों जिओ फोन में in-build ऐसा कोई feature नहीं है जिसके जरिये हम डायरेक्ट किसी भी फोटो को Edit कर सके
जिओ फ़ोन में फोटो एडिट करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे और जिओ फ़ोन में फोटो एडिट करना सीखे
1) jio phone me Photo edit करने के लिए सब से पहले मोबाइल में Google.com ओपन करे
2) और वह photofunia.com नाम के वेबसाइट को Search करे जिसके बाद आप के सामने सब से टॉप पर जो वेबसाइट दिखाई देगी उसे ओपन करे
[आप photofunia.com को direct Address bar में टाइप कर के भी सर्च कर सकते है ]
3) photofunia वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप के सामने एक Photo editing वेबसाइट खुलेगी जिसका interface आप निचे दिए इमेज में देख सकते है
यहाँ से आप आपने अनुसार किसी भी Effect को चुन सकते है जिसके बाद जो Effect आप को पसंत आया है उसपर क्लिक कर दिजिये
4) जिसके बाद आप के सामने Choose File का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे और अपने Jio phone से उस फोटो को यहाँ Upload करे जिस पर आप को Effect Apply करना है
फोटो Upload करने के बाद Go button पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद आटोमेटिक आप का Photo Edit हो जायेगा अब आप को एक लिंक प्रदान की जाएगी उसपर क्लिक करे और जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करते है तो वे एडिट किया इमेज आप के jio phone के image Gallery में जाकर Save होगा
जिओ फोन में फोटो एडिट करने के अन्य तरीके ?
फिलाल तो जिओ फ़ोन में ऐसा कोई Update नहीं आया है जहा हम बिना इंटरनेट के JIO APP के जरिये फोटो एडिट कर सकते है हो सकता है जिओ भविष्य में ऐसा कोई फोन launch करे जिसमे ग्राहक अपने जिओ फोन से फोटो एडिट कर सकते है
अन्यता इंटरनेट पर तमाम Photo Editing वेबसाइट उपलब्ध है जिसका इस्तिमाल कर के हम Jio phone se Photo Editing kar Sakate hai