CCNA COURSE कैसे करे | CCNA के बाद जॉब है या नहीं

यदि आप Computer networking क्षेत्र में करियर करना चाहते है तो आप को CCNA COURSE करना अनिर्वाय है क्यों की बिना ccna certification के आप को Network Administrator नहीं कहा जायेगा |

CCNA का full form (Cisco Certified Network Associate) है जिसे CCNA का COURSE पूरा करने वाले को CISCO द्वारा certification प्रदान किए जाते है

CCNA Certification एक द्वितीय-स्तर सिस्को कैरियर सर्टिफिकेशन है जो नेटवर्किंग के प्रशिक्षु ज्ञान पाने वाले संस्थान को संबोधित करता है CCNA Certification के लिए candidate को CISCO के Exam पास करना होता है

इस Exam में कई महत्वपूर्ण Networking concepts से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है जो candidates की knowledge और skills को टेस्ट करते है

 

ccna

 

यदि candidate exam को pass कर लेता है तो उसके लिए Cisco द्वारा certificate issue किया जाता है।इस certificate से candidate को Networking के क्षेत्र में एक बेहतर job और salary प्राप्त करने में मदद मिलती है

CCNA certification के लिए 640-802 परीक्षा में उत्तीर्णांक, या दोनों iCND1 640-822 एवं iCND2 640-816 परीक्षाओं में संयुक्त उत्तीर्णांक प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है

iCND1 में उत्तीर्ण होने पर Cisco Certified Entry Networking Technician (CCENT) की उपाधि प्राप्त होती है उसके बाद candidate एक-एक कर के Cisco के अलग-अलग लेवल के Certified प्राप्त कर सकते है जैसे की

 

  • Associate Level – CCNA (Cisco Certified Network Associate)
  • Professional Level – CCNP (Cisco Certified Network Professional)
  • Expert Level – CCIE (Cisco Certified Internet work Expert)

 

CCNA COURSE कैसे करे | CCNA के बाद जॉब है या नहीं

यदि आप की रूचि Computer Networking में है तो आप CCNA COURSE कर सकते है जहा आप को basic Networking knowledge के साथ Expert level की Networking की ज्ञान प्रदान की जाती है यहाँ Lan, Wan, Man के साथ निचे दिए Networking संबंधित सभी टॉपिक कवर किये जाते है जैसे की

  • OSI Model
  • IP Addressing (Types of addresses, IP address classes)
  • VLAN (Virtual Local Area Network)
  • WLAN
  • Network Management
  • Networking Security (Access Control List आदि)
  • Routers (Introduction, Components, Cisco IOS)
  • Routing Protocols (EIGRP, OSPF और RIP आदि)
  • IP Routing (IPV4, IPV6)
  • Troubleshooting

 

यह सभी टॉपिक का आप को किसी Networking organisation या Broadcast providing जैसे बड़े-बड़े कंपनी में इस्तिमाल होगा जहा Multiple Computer networking के माद्यम से एक दूसरे से जुड़े रहते है

इसके अलवा, Wan and Vlan जैसे cloud Networking की प्रशिक्षण भी यहाँ प्रदान किये जाते है यह सब Networking hardware Device के मदत से कण्ट्रोल किया जाता है जिसमे

  • Hub
  • Switches
  • Bridges
  • Modems
  • firewall
  • Routers
  • B-routers
  • Gateways
  • Network card
  • Network protocols
  • ISDN (Integrated Services Digital Network)

 

जैसे हार्डवेयर डिवाइस का इस्तिमाल किया जाता है इन सभी को (IOS) Internet work Operating System से ऑपरेट किया जाता है IOS Cisco का एक नेटवर्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके मदत से Networking Administrator पुरे Devices control और Connect करता है और इस IOS की प्रशिक्षण CCNA COURSE के दरम्यान ही प्रदान किया जाता है

 

CCNA COURSE कहा से करे

आप CCNA COURSE कहा से भी कर सकते है लेकिन आप को इसका Exam CISCO के वेबसाइट से ही देना अनिर्वाय है

हमारी बात करे तो हम ने Jetking से CCNA का COURSE किया था जहा हमे Networking basic model से Expert level की training प्रदान की थी जिसके बाद ccna के certification के लिए आप को Cisco के वेबसाइट से online Exam देना होता है जहा उनके अपने Exam Fees होती है जिसका भुगतान कर के आप ccna certification कर सकते है

 

CCNA Certification कितने टाइप के होते है

यदि आप यह CCNA COURSE कर रहे है तो आप को कितने टाइप के CCNA Certification होते है यह पता होना जरूरी है क्यों की बहोत से candidate को केवल CCNA के बारे में पता होता है उसमे कितने टाइप के Certification है इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है

इसीलिए हम निचे Types of Cisco Certified के बारे में बेसिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है जिसका आप को वर्तमान में तथा भविष्य में उपयोग हो

 

CCNA Course

 

  • Cloud: यह certification cloud computing के क्षेत्र में उम्मीदवार की advanced skill को दर्शाता है। इस certification की मूल्य इस समय बहुत अधिक है क्योंकि ज्यादातर organizations cloud computing का प्रयोग कर रही है।
  • Collaboration: यह certification network video engineers, IP telephony engineers and IP network engineers के लिए डिज़ाइन किया गया है
  • Data center: यह certification किसी candidate को data center install करना, configure करना और Maintain करना जैसी skills को पुष्टि करता है
  • industrial: यह network standard protocols implement करने की ability को पुष्टि करता है
  • Routing & switching: इस certification के लिए सबसे अधिक candidates प्रयास करते है क्यों की यह certification किसी candidate की basic networking technologies के बारे में knowledge को पुष्टि करता है
  • Security: candidate की network में available data और devices को secure करने की ability को पुष्टि करता है
  • service provider: यह certification Next-Generation networks को configure, implement और troubleshoot करने की ability को पुष्टि करता है
  • wireless:यह certification wireless LAN configure, monitor और troubleshoot करने की ability को पुष्टि करता है
  • Cyber ops: इस certification को प्राप्त करके आप cyber security analyst के रूप में अपने career की शुरआत कर सकते है

 

CCNA COURSE के बाद कितना वेतन मिल सकता है

COURSE के बाद CCNA में जॉब है या नहीं यह सवाल कॉमन है जिसका आज हम डायरेक्ट जवाब देते है जैसे की “YES “

CCNA Certification के बाद आप को जॉब के साथ अच्छा भविष्य भी प्राप्त हो सकता है लेकिन Certification के बाद और यह ऐसा नहीं है की Certification के बाद आप को डायरेक्ट बड़े कंपनी में IT Manager के पोस्ट पर जॉब लगेगी उसके लिए आप को स्टेप बाई स्टेप प्रमोशन लेते जाना होगा और आपके प्रमोशन के अनुसार ही आप का वेतन डिसाइड किया जयेगा

  • Technical Support Engineer: यदि आप ने CCNA Certification किया है लेकिन फ्रेशर हो तो आप को किसी भी कंपनी में Support Engineer के रूप में जॉब लग सकती है जिसका वेतन 19,000 Rs हो सकता है
  • System Engineer: यदि आप को Support Engineer में जॉब करते करते 1 से साल के ऊपर समय होता है और अगर आप की प्रमोशन System Engineer में होती है तो 21,000 Rs का वेतन आप प्राप्त कर सकते है
  • Network Engineer: इस position पर आप को 24,000 Rs तक वेतन प्रदान किया जा सकता है
  • Network Administrator: यदि आप Experience लेते -लेते इस position तक आते है तो आप को कंपनी 28,000 Rs का वेतन दे सकती है
  • Sr.Network Administrator: senior position पर आप को महीना 50,000 के आस पास वेतन प्रदान किया जा सकता है
  • IT Manager: सभी प्रमोशन के बाद जब आप IT Manager के लिए सेलेक्ट होते है तो आप को महीना 70 हजार से 75 हजार की वेतन प्राप्त हो सकती है

 

ऊपर दिए सभी ccna salary एक estimated है जहा हर कंपनी Engineer को अपने कंपनी के policy के अनुसार वेतन प्रदान करती है इस में थोड़ा ऊपर निचे हो सकता है लेकिन रेंज यही है |और आप का प्रमोशन भी इसी तरह होगा

यदि आप को CCNA COURSE के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना है तो आप CISCO के official वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है जहा Exam Fees, certification, training संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है

 

Disclaimer 

आज हम ने CCNA COURSE और Certification की पूरी जानकारी आप के साथ शेयर करने की कोशिश की है जहा Course of ccna, Type Of Certification और Job salary के बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है

यदि आप को इस जानकरी में कोई जानकारी अधूरी लग रही है तो आप उसके बारे में बताकर हमे सहयोग कर सकते है इसके अलावा यदि आप को CCNA COURSE के बारे में इस से अधिक जानकारी प्राप्त करना है तो निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर रिप्लाई देंगे…

6 thoughts on “CCNA COURSE कैसे करे | CCNA के बाद जॉब है या नहीं”

Leave a Comment