CCAvenue क्या है – CCAvenue Payment Gateway in Hindi

CCAvenue: यदि आप E-commerce से जुड़े है तो आप को Payment Gateway के बारे में जरूर पता होगा लेकिन यदि आप E-commerce में New हो तो आप को Payment Gateway के बारे में पता करना बहोत जरूरी है क्यों की बिना Payment Gateway के आप E-commerce Website से Money receive नहीं कर सकते है

क्यों की हम ने ऐसे लोग भी देखे है जिन्होंने पैसे खर्च कर के Startup के नाम पर एक E-commerce Website तो बना ली ! लेकिन Payment Gateway के आधी जानकारी के वजह से वे आगे चलकर बड़े मुसीबत में फस गए क्यों की उन्हें पता नहीं था की Customers से Online paise कौनसे जरीये से receive किया जाते है तो ऐसे में उन्हें COD (Cash on delivery) पर ही निर्भय रहना पड़ता था

 

cc avenue payment Gateway

 

CCAvenue Payment Gateway in Hindi

 

Payment Gateway याने क्या ?

Payment Gateway एक E-commerce application सेवा है जिसके मदत से E-commerce व्यापारी उपयोगकर्ता आपने E-commerce Website में Payment Gateway को integrated कर के आपने Online Customers से Payment Receive कर सकते है

याने दुनिया के किसी भी कोने से व्यापारी उपयोगकर्ता आपने Customers से Payment डायरेक्ट आपने Bank में Transfer करा सकता है और वह Customers भी Payment Gateway का इस्तिमाल कर के किसी भी जगह से E-commerce व्यापारी को Payment Send कर सकते है यहाँ व्यापारी और खरीदारी के बिच में पैसे का लेन-देन करने वाले जरीये को Payment Gateway कहते है

 

CCAvenue क्या है

क्रेडिट / डेबिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए एक Payment Gateway है। यदि आपके पास ऑनलाइन व्यवसाय है या ऑनलाइन स्टोर या आप ऑनलाइन कुछ बेचते हैं, तो आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड से लेनदेन करने के लिए Payment Gateway की आवश्यकता होगी

तो आपको एक भुगतान प्रोसेसर की आवश्यकता होगी जो आपको भुगतान गेटवे प्रदान करेगा तो ऐसे में CCAvenue एक अग्रणी और विश्वसनीय Online Payment Gateway Service प्रदान करने वाली लोकप्रिय Website है जिसका इस्तिमाल लाखो Companies Online Payment के लिए करते है जिसमे से कुछ पॉपुलर ब्रांड की सूचि हमे ने निचे प्रदान की है

  • Godaddy
  • paytm
  • Freecharge
  • bookmyshow
  • airtel
  • Yatra.com
  • Shopclues
  • StarBucks
  • or more

 

CCAvenue Payment Gateway की खासियत क्या है

इस गेटवे के खासियत की बात करे तो इसमें अन्य payment getaway के मुकाबले ज्यादा Payment के Options उपलब्ध है याने उपयोगकर्ता 200 से भी अधिक जरिये से ऑनलाइन पैसे की लेनदेन कर सकते है

जिसमे 6 Credit Cards, 58+Net Banking, 98+Debit Cards, 13 ATM Cards, 13 Prepaid Instruments,14 Bank EMI उपलब्ध है जो अन्य किसी भी payment getaway प्रदान करने वाली कंपनी के पास Available नहीं है

 

CCAvenue in Hindi

 

इसके अलावा CCAvenue के उपयोगकर्ता 27 प्रमुख विदेशी मुद्राओं में भुगतान कर सकते है जिसमे वे currency को सबसे अच्छी तरह से जानते हैं जिसमे Indian Rupee, Singapore Dollar, Kuwaiti Dinar जैसे बहोत सारे Country के currency उपलब्ध है

 

CC Avenue Currency

 

इसके अलावा व्यापारी उपयोगकर्ता आपने Customers के लिए Checkout Page के languages को भी सेट कर सकते है जिस से उनके खरीदार payment करते समय local languages को समझकर आसानी से Online payment कर सके

इस गेटवे के उपयोगकर्ता टोटल 18 Indian और International भाषा का इस्तिमाल अपने locality के अनुसार कर सकते है जैसे की

 

checkout Page

 

  • English
  • Hindi
  • Marathi
  • Gujarati
  • Bengali
  • Tamil
  • Telugu
  • Kannada
  • Punjabi

 

यदि आप CCAvenue के Paid मेंबर है तो आप निचे दिए सारे feature का इस्तिमाल कर सकते है जो वाकही में fabulous है  

 

  1. Easy Customization– आप आपने Customers के लिए Check Out Page को आपने हिसाब से Edit या Customize कर सकते है
  2. Retry Option– यदि किसी कारन Customers ने इस Gateway के मदत से Payment करने के बाद व्यापारी उपयोगकर्ता को payment Receive नहीं होते है लेकिन Customer के बैंक से यह पैसे Reduce होते है तो CCAvenue उन Customers को 24 hour के अंदर Automatic पैसे Return करती है जिसके वजह से customer को यहाँ आपने पैसे को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है
  3. Card Storage Vault– यदि कोई customers CCAvenue के Gateway से Card payment करता है तो customer अपनी details Storage कर के रख सकता है ताकि Next Time से Details fill करने में आप का समय Wast न हो ! इसके अलावा यह डीटेल्स encrypted form में Save होती है जिसके वजह से customer का data 100% secure रहता है
  4.  Store Front – यदि आप का कोई Online Store उपलब्ध नहीं है तो यह आप को Online Store बनाने की पूरी सुविधा प्रदान करते है
  5. Responsive Checkout Page – इसका Check out page पूरी तरह से Responsive है याने customers इसे laptop, desktop, Mobile, Smart Tv से भी open कर के payment कर सकता है
  6. Invoice Payments – इसके के मदत से customer ने payment Successfully transfer किया तो customer को Message और Mail द्वारा Invoice प्रदान किया जाता है

 

ऊपर दिए Featureके अलावा और बहोत सारे Feature CCAvenue के Members को मिलते है जैसे की Smart Analytics, PhonePay, Dynamic Event Notification,Fastest Activation & Easy Integration, Super Support.etc

 

CCAvenue Gateway Charges | Free or Paid 

यह Gateway free भी है और Paid भी है याने अगर आप eCommerce में New हो और आप के CCAvenue का Gateway खरीदने के लिए पैसा नहीं है तो आप Zero Setup plan के साथ जा सकते है जहा आप को इसकी की Free Service प्रदान की जाएगी

लेकिन आप के customers जितने बार money transaction के लिए CCAvenue Gateway का इस्तिमाल करेंगे तो उनके Amount के According CCAvenue आप से 3% या 4% charge करेगा

लेकिन अगर आप Paid customer बन कर इस गेटवे के सारे Feature का लाभ उठाना चाहते है तो आप को 30,000 का Plan खरीदना पड़ेगा

जिसके मदत से आप CAvenue के premium Customer बनोगे जिसके लिए आप को एक customers Support consultative भी दिया जायेगा जिसके Help से भविष्य में आने वाले सारी परेशानी का Solution आप उस ले सकते है

 

CCAvenue Customer care Number 

यदि भुगतान करते समय या पाते समय पैसो के Transaction में कोई परिशानी अति है तो आप CCAvenue के Support team से contact कर सकते है यहाँ इसके Customer care number Or help Line Number उपलब्ध है लेकिन ज्यादा तो प्रॉब्लम mail और online charting के जरीये ही Solve होते है

 

1) MUMBAI CORPORATE OFFICE

Plaza Asiad, S. V. Road, Santa Cruz (West),
Mumbai – 400054, INDIA.+91 22 67425555 / 42465555+91 22 67425542


2) DELHI 

Plot number 65, Landmark House,Second Floor, Sector 44,
Gurugram, Haryana – 122003, India.


3) HYDERABAD

Floor 1, GNR’s RV INSIGNIA,Silicon Valley Layout,Image Garden Road, Madhapur,
Hyderabad – 500081. India.


4) BANGALORE

Narayan Reddy Complex, 3rd Floor, Cornor Woods, Opp Vaibhav Theatre, Above Karnataka Bank, Sanjay Nagar, Bangalore – 5600094, India.


5) CHENNAI

Regus Annasalai, Block No: 75, 7th Floor, Amara Sri Old No 313, New No.455, Annasalai Teynampet, Chennai – 600018, India.

 

Disclaimer

यदि आप Web Developer हो या Website, hosting ,Domain जैसे Online कामो की जानकारी रखते है तो आप को CCAvenue पर Account कैसे create करे यह Explain करने की जरूरत नहीं है क्यों की यह आसान है

फिर भी आप को CCAvenue रिलेटेड कोई परिशानी है तो आप निचे Comment कर सकते है जिसका जवाब हम जरूर देंगे और सब से बड़ी बात यदि आप आपने भविष्य के लिए कोई Online Startup शुरवात करने की सोच रहे है तो उसके लिए इसी Gateway का इस्तिमाल करे क्यों की यह बहोत बढ़िया Payment Gateway है जिसका इस्तिमाल हम भी करते है इसके अलावा payumoney, Instamojo भी अच्छे Gateway है आप उनके बारे में भी सोच सकते है लेकिन online Store के Payment Gateway का इस्तिमाल करना compulsory है

16 thoughts on “CCAvenue क्या है – CCAvenue Payment Gateway in Hindi”

    • JI CC Avenue Personal Service provide nahi karati hai | Uske Liye Aap ko unse baat karna hoga | paise transfer karane ke liye aap Google Pay Istimal kar Sakate hai

      Reply
    • If You can’t understand so don’t worry | You Can contact CCavenue customer Support they Are help You

      Reply
    • Lila ji hume maaf kare hum ne Shine.com payment ke liye abhi tak istimal nahi kiya hai lekin possible hua to jald se jald aap ko uske bare me hum Jankari provide kar denge | lekin Shine ek Badi website hai jo kafi Trusted pyment gatway istimal kr sakati hai jisme ccavenu bhi shamil ho sakta hai

      Reply
  1. Mere account se paise kat gye aur saman bhi nhi mila aur customer care se bat kiye to bole jo 8 din paisa chala jayega lekin abhi tak nhi aaya 2-3 bar bat kiye aaj lagbhag 2 mahina ho gya

    Reply
    • aap ek baar bank me baat karo kyo ki humara bhi asa hua tha CCAvenue se positive responc enahi aaaya tha jiske vajah se hum ne bank main baat ki tab bank ne Recover kar ke diye Amount par defend karta hai ki bank is case main aap ki help karegi ya nahi humari Amont 4000 rs thi

      Reply

Leave a Comment