Aliexpress india क्या है | China से India में सामान कैसे आर्डर करे

Aliexpress india : भारत में कही सारे E-commerce Website Boom पर है जिसमे Amazon और flipkart जैसे Online marketplace की लोकप्रियता बहोत है लेकिन AliExpress | alibaba जैसे international वेबसाइट के उपयोगकर्ता भी भारत में बढ़ते जा रहे है

जिसका मुख्य कारन international Shopping है क्यों की international Shopping Website पर जो product Consumer को मिलते है वे India Shopping Website पर उपलब्ध नहीं है

जिसके वजह से बहोत सारे India customer international E-commerce Website जैसे की AliExpressऔर Alibaba जैसे Website से Shopping करना पसंत करते है

 

Ali Express India

 

Aliexpress india क्या है | China से India में सामान कैसे आर्डर करे

AliExpress एक online retail service है जिसके मालक China के Alibaba Group है जिसे 26 April 2010 में लॉन्च किया गया है

यह China और अन्य स्थानों जैसे Singapore में छोटे व्यवसायों से बना है, जो अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन खरीदारों को उत्पाद प्रदान करते हैं

यह वेबसाइट Russia में सबसे अधिक देखी जाने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट है और Brazil में 10 वीं सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है

यह दुनिया भर के ग्राहकों को बेचने के लिए छोटे Quantity में Product खरेदी करने की सुविधा प्रदान करती है

Ali Express ने यह Website business-to-business खरीदने और बेचने वाले पोर्टल के रूप में शुरू किया था यह तब से व्यापार-से-उपभोक्ता, उपभोक्ता-से-उपभोक्ता, क्लाउड कंप्यूटिंग और भुगतान सेवाओं तक विस्तारित हो गया है

यह वेबसाइट वर्तमान में English, Spanish, Dutch, French, Italian, German, Polish, Portuguese, and Russian भाषाओं में उपलब्ध है

इन भाषाओं के लिए देश की सीमाओं से बाहर के ग्राहकों को स्वचालित रूप से सेवा का अंग्रेजी संस्करण प्रदान किया जाता है याने यह Website अगर कोई उपयोगकर्ता india से खोलता है

तो उस उपयोगकर्ता AliExpress English भाषा में दिखाई देगी इसी तरह Different-different Country में उनके भाषा के अनुसार इस वेबसाइट का languages Translator काम करता है

 

Aliexpress india क्या है

जैसे की हम ने बताया है की यह वेबसाइट एक China की Website है जिसके owner Alibaba.com है याने यह Website international है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की इसे केवल बहार के ही ग्राहक इस्तिमाल कर सकते है

क्यों की यह All word Open Online market place है इसीलिए aliexpress आपने Product को दुनिआ के किसी भी कोने के Customers तक Delivery करने की service प्रदान करती है

तो भले वे India से हो या UK से हो इस से कोई फरक नहीं पड़ता है बस आप को aliexpress india से Product order करना आना जरूरी है

 

Aliexpress इंडिया से प्रोडक्ट कैसे आर्डर करे

बहोत लोगों का एक सवाल होता है की China से सामान कैसे Order करे | याने यदि हम India में है और हमे Alibaba.com या Aliexpress.com से समान मंगाना है तो कैसे मंगा सकते है तो देखे यहाँ निर्भय करता है की आप किस Online marketplace से Product खरीदी करना चाहते है

जैसे की अगर आप china सें Single Product order करना चाहते है तो आप Aliexpress india का इस्तिमाल कर सकते है लेकिन अगर आप Business के लिए ज्यादा Quantity में Product order करना चाहते है तो आप को Alibaba.com को Select करना पड़ेगा

अगर आप Alibaba.com से product Order कर रहे है तो यहाँ से उपयोगकर्ता bulk product ही Order कर सकता है क्यों की Alibaba.com पर दुनिआ के बड़े-बड़े Manufacturer कंपनी Register है

जो Single Product में Deal नहीं करती है लेकिन अलीएक्सप्रेस इंडिया से आप कोई भी Single product आपने अनुसार Order कर सकते है यहाँ Bulk की जरूरत नहीं है

 

China से प्रोडक्ट आर्डर करना आसान है 

यदि आप को Aliexpress india से कोई Online Product Order करना है तो यह आसान है आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के चाइना से इंडिया में प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है

1) यदि आप Al iexpress Website पर पहली बार आये है तो आप को यहाँ Account Register करना होगा या आपने Social media से इसे Link करना होगा जिसके बाद आप Ali express के Market Place पर Login होंगे

 

अगर आप पहली बार Aliexpress india पर लॉगिन लेते है तो आप को $3.00 Coupon मिलता है जिसे आप Shopping करते समय इस्तिमाल कर सकते है

 

Ali Express india 3

 

2) जैसे ही आप Account Register कर के Shop Now button पर click करते है वैसे ही आप के सामने Aliexpress india का Online Market खुलता है जिसके interface की एक झलक हम ने निचे प्रदान की है

 

alibaba express india

 

3) आप जिस भी Country से हो उस country के IP Address को identify कर के आप के country के चलन के अनुसार यह Product के Price दिखता है

जैसे की यदि आप India से है तो वे Automatic Indian Rupee Currency में Product price दिखायेगा यदि आप US से है तो dollar में सारे product के Price दिखायेगा जिस से उपयोगकर्ता के लिए अपना प्रोडक्ट खोजने में आसानी होती है

लेकिन कही बार यह Currency Automatic change नहीं होती है तो आप manually भी इसे आपने Country के हिसाब से change कर सकते है

जैसे की उप्पर के और Ship to का बटन होगा उसपर Click कर आप आपने Country और language को change कर सकते है

 

Ali Express india

 

4) Country और language सेट करने के बाद आप इसे Other Shopping website जैसे इस्तिमाल कर सकते है जैसे की Aliexpress india पर लाखो international Products है

जिस में से आप आपने अनुसार किसी भी product को Select कर और Buy Now Button पर Click कर के Product को order कर सकते है

 

Mi band Alibaba

 

India में समान आने में कितना समय लगता है

यदि आप india से product Order कर रहे है तो maximum 28-45 days लगते है लेकिन यह Free Shipping है जिसके वजह से China to india Product Ship होने में इतना समय लग सकता है

लेकिन अगर आप को product जल्दी चाहिए तो आप paid Shipping भी ले सकते है जिसकी Price List हम ने निचे प्रदान की है

यह लिस्ट Product के Size और Wight के हिसाब से change हो सकती है जिसकी पूरी Details आप को आपने Product के निचे Shipping Details में दिखाई देगी

china to india

 

प्रोडक्ट Return कैसे करे

यदि आप ने Aliexpress india से कोई Product Order किया है और वे आप को पसंत नहीं है तो आप Refund के लिए Apply कर सकते है

जहा Ali express की एक Return Policy है जिसमे सरल भाषा में लिखा है की यदि आप को कोई product पसंत नहीं आया है तो आप उसे Return कर सकते है

लेकिन वो Same condition में होना जरूरी है याने जिस Condition में Ali express ने आप को Product दिया है Same उसी condition में वे product होना जरूरी है

जिसके 15 दिन के बाद जब वे product कंपनी को receive होगा तो वे product की जांच करेंगे और आप को Refund transfer करेंगे

 

ali express

 

Aliexpress india कितना सुरक्षित है ?

ऑनलाइन खरीदारी करना हमेशा Safe है ऐसे हम नहीं कह सकते है क्यों की आप को पता ही है की Online fraud और Scam बहोत होता है जिसका शिकार कोई भी बन सकता है ऐसे में हमे सोच समझकर काम करने की जरूरत है

जहा Ali express india आप को Security का पूरा दावा देती है लेकिन वह बैठे सेलर से Product खरेदी करने का काम आप का होता है तो आप ऐसे Seller से Product खरेदी करे जिनके Feed bad Strong हो ! जैसे की आप निचे दिए Image में देख सकते है

हर Seller Profile में Feed Back का विकल्प होता है जिसे आप चेक कर के उनके ईमानदारी का अंदाजा लगा सकते है जिसका Feedback Strong है वे genuine Seller है जहा fraud या Scam होने की संभवना नहीं है

 

aliexpress seller feedback

 

यदि आप को Ali express India पर Doubt है तो आप शूरवात में कम पैसे वाले product को order करे और देखे की क्या वाकही में यह काम कर रहा है या नहीं जिस से आप के सारे doubt clear हो जायेंगे |

वैसे तो हम ने भी Ali express India से कही सारे product Order किये है और उनकी Delivery भी हमे सही समय पर हुई है इसीलिए हम दावे के साथ कह सकते है की Aliexpress India Fraud नहीं है लेकिन आप शुरवात कम बजेट से कर सकते है

 

FAQs : Ali express Hindi

Q. Aliexpress india में COD उपलब्ध है 

नहीं आप Ali express से ऑनलाइन ही भुगतान कर सकते है जहा Debit card का इस्तिमाल कर सकते है

Q. Ali express से प्रोडक्ट आने में कितना समय लगता है 

यह निर्भय करता है आप के Country पर यदि आप China के नज़दीकी किसी country से है तो 5 से 10 भीतर Product डिलेवर होता है लेकिन आप इंडिया से हो तो तो फ्री शिपिंग के लिए 30 दिन लग सकते है

Q. Ali express से प्रोडक्ट आर्डर करे या alibaba से प्रोडक्ट आर्डर करे ? 

यदि आप को Single Product चाइना से आर्डर करना है तो आप Aliexpress india का इस्तिमाल करे क्यों की Alibaba से उपयोगकर्ता Single product Order नहीं कर सकता है

Q. Ali express को मोबाइल से इस्तिमाल कर सकते है ?

जी हाँ Ali Express india का Mobile App google play Store पर उपलब्ध है जिसके मदत से आप मोबाइल से भी China से product order कर सकते है

32 thoughts on “Aliexpress india क्या है | China से India में सामान कैसे आर्डर करे”

    • Nahi aap ko first payment karna hoga uske 15 din ke under aap ko product deliver kiya jayega

      Reply
  1. Main product book kiya tha vah abhi tak uska phone hi mila hai kya vah book hua hai ki nahin shoes book kiye the mujhe customer care ka number chahie

    Reply
  2. इन दोनो वेबसाइट पर जो भी सामान ऑर्डर किया जाता है, क्या वो सीधा हमारे ऐड्रेस पर पहुंचता है या किसी बन्दरगाह पर?
    क्या खरीदारी करने के लिये कोई कानूनी पैंच तो नही है।
    एक नये व्यक्ति को बिज़नेस करने के लिये कागजी और कानूनी तैयारी क्या होनी चाहिये।

    Reply
    • Yadi Aap Aliexpress Se Product Order kar rahe hai to Aap ko Door to door product milega yane aap ko kahi jane ki jaroorat nahi hai Lekin Yadi Aap Alibaba jaise Website Se Quantity me Product Order kar rahe hai to use me import ke documents ki Jaroorat hai

      Reply
  3. kaya is website se products oder karne par kuch extra charge to nahi lagta or products ki quality kharab hone par change asani se ho jata hai

    Reply
  4. Kya aajkal china se samaan india mein deliver ho raha hai. Aliexp se maine asus tab ki touch mangwani hai. Chinese Seller ke pass hai order kar du 2000rs waste to nahi honge kya.

    Reply
    • Product Deliver Ho Raha hai Lekin thoda Delay Ho Rha hai | paise wast nahi Honge product Aayega lekin thoda delay Aayega

      Reply
  5. Mene ek camera order kiya tha 25 September 2020 ko india me pahuch gaya hai lekin abhi tak india se haryana tak chala nahi

    Reply
    • Aliexpress ke contact Page par Tracking number Send kar ke unse Email Dwara contact karo | Actually lock Down ke vajah se delivery me thoda Samay Lag Raha hai So thoda Wait kre

      Reply
    • Aliexpress se order kiye phone chiness hoge to hum aap ko is website se mobile phone order karane ki sahala nahi denge ji

      Reply
  6. Aliexpres se saman mangane par kya kya dakument lagana padta?
    Kya tax. Ya gst ka num. Hona jaruri hai…?

    Aur alibaba se saman mangane par kya kya dakument hona jaruri hai..? Pls help me….

    Reply
    • Aliexpres se saman Order karane ke liye aap ko kisi bhi Document ki jaroorat nahi hoti haie lekin Alibab se product order karane ke liye GST, IEC, UDYOM, ICOTERM knoledge, CHA, QTY AND RISK ki jaroorat hoti hai

      Reply
    • product Refund or Return ke hiasab na manago _ kyo ki inki return ki policy to hai leki aap ko use sahi tarah se follow karna hoga iske alawa yah Direct china se product aata hai to refund me bhi aap ko kafi sanmy Wait karna parta hai

      Reply
    • Ji ban to nahi hai lekin product order karane ke pahale tranport ka price dekh lena

      Reply

Leave a Comment