Activate / Deactivate Airtel Call forwarding in Hindi

Airtel call forwarding : कॉल फ़ॉरवर्डिंग, या कॉल डायवर्जन, कुछ टेलीफ़ोन स्विचिंग सिस्टम की एक टेलीफ़ोनी विशेषता है जो एक टेलीफ़ोन कॉल को किसी अन्य गंतव्य पर पुनर्निर्देशित करती है, कॉल फ़ॉरवर्डिंग का आविष्कार अर्नेस्ट जे. बोनानो ने किया था।

Call forwarding को अगर विस्तार में समझे तो हर टेलीफोन कंपनी अपने उपभोक्ता के लिए कॉल फॉरवार्डिंग की मुफ्त सेवा प्रदान करती है जिसके मदत से उपभोक्ता अपने फोन या मोबाइल पर आनेवाले कॉल को किसी अन्य नंबर पर Forward या Divert कर सकते है

Call forwarding क्या होता है और कॉल को दूसरे नंबर पर कैसे Forward करते है इसके बारे में कही लोगों को पता नहीं है

इसीलिए आज हम Airtel Call forwarding संबंधित जानकारी आप के साथ शेयर करने की कोशिश करेंगे जिसमे call forwarding सहित Service Activate / Deactivate और Airtel deactivate code के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया जायेगा

उम्मीद करते है की आप को यह लेख पढ़ करे काफी सारी जानकारी प्राप्त होगी ततो चले शुरवात से शुरू करते है

 

Airtel call forwarding in Hindi
Airtel call forwarding in Hindi

 

Activate / Deactivate Airtel call forwarding in Hindi

भारत में Airtel, Jio और VI जैसे लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी के सर्वाधिक उपभोक्ता है जो अलग अलग कंपनी के सिमकार्ड इस्तिमाल कर उनके सेवाएं का लाभ उठाते है |

हर कंपनी इस competition के रेस में आगे रहने के उपभोक्ता को नए नए तरह के सेवा एंव रिचार्ज प्लान प्रदान कर उन्हें अपने और आकर्षित करने की कोशिश करते है

और इस रेस में एयरटेल एक ऐसी कंपनी है जिसके उपभोक्ता पुरे भारत में सर्वाधिक है और इसी वजह से Airtel के services को लेकर कही सारे सवाल उपभोक्ता के मन में होते है

और उन्ही में से एक सवाल सर्वाधिक पूछा जाता है याने Airtel call forwarding कैसे करते है तो आज हम इस सवाल पर केन्द्रित कर पूरा लेख आप के साथ साझा करने जा रहे है जिसका आप को जरूर फायदा होगा

 

Call forwarding क्या होता है

यदि आप अपने मोबाइल में कॉल फॉरवार्डिंग सर्विस को एक्टिवेट करते है तब आप के मोबाइल पर आनेवाले कॉल किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड होता है |

अन्य नंबर का मतलब वही नंबर जो आप चाहते है चलो इसे एक उदाहरण से समझते है

उदाहरण : हमारे पास 2 मोबाइल फोन है और हमे एक फोन पर काफी कॉल आते है और जभी हम उन कॉल को उठाकर बात कर रहे होते है तो उसी वक्त कोई अन्य व्यक्ति उसी नंबर पर हमे कॉल कर रहा होता है जिसके कारन उस व्यक्ति को हमारा फ़ोन Busy दिखता है |

तो ऐसे में हम Call forwarding service का फायदा उठाकर हमे आनेवाले दूसरे कॉल को हमारे दूसरे फोन नंबर पर फॉरवर्ड करेंगे

जिसे से यह होगा की जभी हम हमारे पहले फ़ोन पर Busy होंगे और उस वक्त कोई अन्य व्यक्ति हमे उसी नंबर पर कॉल करेगा तो उसका कॉल हमारे दूसरे फोन पर Divert होगा !

याने सीधे भाषा में कहे तो हम सामने से आनेवाले सभी कॉल को हम किसी भी मोबाइल पर फॉरवर्ड कर सकते है | इस सेवा का इस्तिमाल कही सारे लोग करते है जैसे की

  • एक मोबाइल स्विच ऑफ होने पर आप उस फोन पर आनेवाले सभी कॉल किसी अन्य नंबर पर forward कर सकते है
  • कंपनी में इस सर्विस का इस्तिमाल कस्टमर को ऑनर से बात कराने के लिए किया जाता है
  • हैकिंग या मॉनिटरिंग के लिए भी Call forwarding का इस्तिमाल किया जाता है

 

एयरटेल कॉल फ़ॉरवर्डिंग डायवर्ट को फ़ोन की सेटिंग के माध्यम से कैसे सक्रिय करें | How to activet Airtel Call Forwarding Divert Via Phone’s Settings

कॉल फ़ॉरवर्डिंग को फ़ोन की सेटिंग के माध्यम से सक्रिय करने की पूरी प्रक्रिया हम ने निचे प्रदान की है जिसे फॉलो कर आप अपने किसी भी फ़ोन में सेटिंग के माध्यम से call forwarding को सक्रिय कर सकते है

 

  1. सब से पहले फ़ोन के Setting में एंटर करे
  2. उसके बाद Apps > System app settings > Call Settings.
  3. कॉल सेटिंग में अपने Airtel सिमको चुनें।
  4. वह ” Voice विकल्प पर क्लिक करें।
  5. फिर वह call divert को चुनें।
  6. जैसे की Forward को चुने | जिस से आप के कॉल हमेशा फॉरवर्ड होंगे
  7. फिर उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिस पर कॉल forwarded की जाएंगी
  8. अंत में, “Turn on” विकल्प पर क्लिक कर कॉल फॉरवार्डिंग को सक्रीय कर दिजिये

 

हर एक मोबाइल में यह Setting अलग अलग हो सकती है लेकिन हर मोबाइल में Call forwarding का विकल्प आप को Setting और Sim card या call Setting में ही प्राप्त होगा !

 

कोड के माध्यम से एयरटेल में कॉल फॉरवर्ड कैसे एक्टिवेट करें | Call forwarding code airtel

जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की हर टेलिकॉम कंपनी अपने उपभोक्ता के लिए कॉल फॉरवार्डिंग जैसे महत्वपूर्ण सेवा मुफ्त में प्रदान करती है बस आप को यह Call forwarding कैसे एक्टिवेट करते है इसके बारे में पता होना जरूरी है

कॉल फॉरवार्डिंग सेवा को एक्टिवेट करने के लिए हर कंपनी के अपने कोड होते है उन कोड का इस्तिमाल कर के उपभोक्ता कुछ ही सेकड़ो में यह सेवा अपने मोबाइल पर शुरू कर सकते है |

निचे हम ने Airtel call forwarding code की जानकारी साझा की है जिसके मदत से एयरटेल उपभोक्ता अपने फ़ोन में यह सेवा सक्रीय कर सकते है

निचे हम ने 4 तरह के कोड और उनके फायदों के बारे में बताया है जिसका इस्तिमाल कर के आप एयरटेल में कॉल फॉरवार्डिंग शुरू कर सकते है

 

 

Airtel call forwarding in Hindi

 

 

1) Airtel Call Forwarding Activate Code

अपने फ़ोन में निचे दिया कोड टाइप करने से एयरटेल की Call Forwarding सर्विस सक्रीय होगी

**002*<Mobile Number>#

 

2) Airtel Call Forwarding Code For All Calls

यदि आप निचे दिए कोड का इस्तिमाल करते है तो आप के फोन पर आनेवाले सभी कॉल सीधे अन्य नंबर पर फॉरवर्ड होंगे | इसका इस्तिमाल ज्यादतर फ़ोन स्विच ऑफ या ख़राब होने के बाद करते है

जहा स्विच ऑफ हुए फ़ोन पर आनेवाले सभी कॉल अन्य नंबर पर फॉरवर्ड होते है ( GF या BF के कॉल को भी इस नंबर से आप अपने नंबर पर डाइवर्ट कर के ले सकते है )

**21*<Mobile Number>

 

3) Airtel Call Forwarding Code When Busy

अगर आप का फोन हमेशा Busy होता है और आप चाहते है की आप के Busy होने के समय आनेवाले दूसरे सभी कॉल किसी अन्य फोन पर फॉरवर्ड हो तो आप निचे दिए एयरटेल के कोड का इस्तिमाल कर सकते है

**67*<Mobile Number>

 

4) Airtel Call Forwarding For No Answer

अगर आप किसी काम में व्यस्त हो या आप किसी कारन कॉल उठा नहीं पा रहे है तो ऐसे में सामने वाले का कॉल कट हुये बिना दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड होगा |

इस सेवा को ” No answer ” कहते है याने आप ने सामने वाले के कॉल का कोई answer नहीं दिया जिसके वजह से उनका कॉल अन्य नंबर पर डाइवर्ट हुआ

**61*<Mobile Number>

 

5) Airtel Call Forwarding Code For Not Reachable

अगर आप का मोबाइल फ़ोन नॉट रिचेबल स्थिति में है तो आप निचे Airtel call forwarding Code का इस्तिमाल कर के उस फ़ोन पर आनेवाले कॉल को आप के शुरू फ़ोन पर फॉरवर्ड कर सकते है

**62*<Mobile Number>

 

USSD कोड द्वारा एयरटेल कॉल फॉरवर्ड को Deactivate कैसे करें 

कही उपभोक्ता को कॉल फॉरवार्डिंग को सक्रिय करने के बाद उसे निष्क्रिय करने के तरीके पता नहीं होते है

और इसी वजह से वे Call Deactivate को लेकर परेशान रहते है तो अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों की हम ने निचे deactivate code airtel की जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है जिसका आप को जरूर फायदा होगा

 

Airtel Call Forwarding Deactivation Details (Hindi) Airtel Call Forwarding Deactivate USSD Codes (Hindi)
Airtel Call Forwarding Deactivate Code ##002#
Airtel Call Forwarding For Unanswered Calls ##61#
Airtel Call Forwarding On Busy ##67#
Airtel Call Forwarding When No Signal ##62#
Airtel Call Forwarding For All Type Of Calls ##21#

 

Airtel call forwarding Service FAQ’s 

Q. कॉल फॉरवार्डिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत है या नहीं ?
कॉल फॉरवार्डिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है केवल आप के मोबाइल नेटवर्क होना अनिर्वाय है

Q. एयरटेल कॉल forwarding कैसे करे
एयरटेल में आप फोन के सेटिंग से या USSD कोड के मदत से call forwarding activate करसकते है

Q. कॉल फॉर्वडिंग के लिए स्मार्ट फोन जरूरी है ?
जी ऐसा कुछ नहीं है यदि आप फीचर फोन भी इस्तिमाल कर रहे है उस में भी आप इस सेवा का लाभ उठा सकते है

Q. एयरटेल कॉल फॉरवार्डिंग के लिए कितना शुल्क लेती है ?
यह सेवा बिलकुल फ्री होती है | एयरटेल इस सेवा के लिए किसी भी तरह का शुल्क लागू नहीं करती है

Q. मोबाइल में कॉल फॉरवार्डिंग के लिए तकनीकी जानकारी होना जरूरी है
बिलकुल नहीं आप जिस तरह किसी को फोन करने के लिए नंबर डाइल करते है उसी तरह Airtel call forwarding USSD code डाइल करना होता है जिसके बाद आप के फ़ोन में यह सेवा शुरू होती है

Q. एयरटेल के कॉल फॉरवार्डिंग सेवा को STOP कैसे करे
कॉल Forwarding को deactivate करने के लिए ##002# इस USSD Code का इस्तिमाल करे


Conclusion  

इस लेख में आपने Airtel call forwarding in Hindi के बारें में जाना। आशा करते है आप एयरटेल कॉल फॉरवार्डिंग की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी साझा करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया …

2 thoughts on “Activate / Deactivate Airtel Call forwarding in Hindi”

  1. मुझे आपके ब्लॉग बहुत अच्छे लगते हैं।
    क्या हम jio में भी call forwarding कर सकते हैं?

    Reply
    • thank you Rahul isi tarah humra blog apna pyar aur Support Dete rahe 🙂

      Reply

Leave a Comment