जियो चैट ऐप क्या है और JioChat पर अकाउंट कैसे बनाये

मुकेश अंबानी ग्रुप की दूरसंचार कंपनी Reliance Jio Infocomm ने iOS और Android मोबाइल प्लेटफॉर्म पर अपना इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन जियो चैट लॉन्च किया था जो आज काफी लोकप्रिय है

यह ऐप किसी भी यूजर को अपने मोबाइल का डेटा कनेक्शन या वाईफाई से मुफ्त में वीडियो स्ट्रीमिंग, और कॉल करने की सेवा प्रदान करता है

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दुनिया में कहीं भी हैं | JioChat ऍप के मदत से आप दुनिआ के एक कोने से दूसरे किसी भी कोने में उपलब्ध उपभोक्ता से मुफ्त में बात कर सकते है

जियो चैट अपने उपभोक्ता को वॉयस, वीडियो, कॉन्फ्रेंसिंग, मैसेजिंग, इंस्टेंट वीडियो, स्टिकर, डूडल और इमोटिकॉन्स” सुविधाओं के साथ, एप्लिकेशन स्थान-साझाकरण और स्थिति-साझाकरण सेवाय FREE में भी प्रदान करता है |

जो किसी भी जिओ उपभोक्ता को जियो चैट एप्लीकेशन इस्तिमाल करने के लिए आकर्षित कर सकता है

लेकिन जिओ ने यह एप्लीकेशन शुरू कर सीधे लोकप्रिय एप्लीकेशन व्हाट्सप्प को चुनौती दिया है और अगर व्हाट्सप्प की बात करे तो वर्तमान में व्हाट्सप्प के 5 बिलियन से अधिक डाउनलोड और इनस्टॉल है और वही JioChat के 50 मिलियन डाउनलोड हो चुके है

इस बात से हम यह अंदाज लगा सकते है की भारतीय कंपनी जिओ को अंतर्राष्ट्रीय कंपनी व्हाट्सप्प को बिट करने के लिए और थोड़ा समय लग सकता है |

लेकिन हमे इस बात पर पक्का विश्वास है की यदि जिओ ने भारतीय उपभोक्ता को जिओचाट पर आने की वजह और फायदे बताये तो वो दिन दूर नहीं होगा जहा दुनिआ व्हाट्सप्प को भूल जियो चैट को इस्तिमाल करना शुरू कर देगी

खैर आज हमे किसी भी कंपनी के बिच कोई तुलना नहीं करना है | बस आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे की जिओ चैट ऐप क्या है और जिओ चैट पर अकाउंट कैसे बनाये ! 

 

जियो चैट ऐप क्या है
जियो चैट ऐप

 

जियो चैट ऐप क्या है और JioChat पर अकाउंट कैसे बनाये

JioChat के साथ, आप अपने स्मार्टफोन से अपने परिवार और दोस्तों को Jio फोन पर वीडियो कॉल कर सकते हैं | इसके अलवा इस एप्प में कंपनी ने स्टोरीज़ पर छोटे आकार के वीडियो भी साझा करते है

जिसका आप आनंद लें सकते है और समाचार, ज्योतिष, मनोरंजन आदि पर अपडेट रहने के लिए शीर्ष ब्रांडों के चैनलों का फॉलो कर सकते है

जिसके वजह से आप जिन चैनल को फॉलो करोगे उनके अपडेट आप के जिओचाट के स्टोरी पर दिखाई देंगे तो यह एक अतिरिक्त फीचर है जो हमे जिओचाट में देखने मिलती है

इस तरह से कही सारे फीचर्स जिओचाट में उपलब्ध है जिसका यूजर रपूर फायदे ले सकता है तो चले हम विस्तार में जाने जिओचाट को मोबाइल में इनस्टॉल कैसे करे और JioChat का इस्तिमाल कैसे करते है

 

जियो चैट APP को डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे

JioChat एप पर अकाउंट Create करने के पहले आप को इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से Download करना होगा | यह एप्प Android और iphone दोनों के लिए उपलब्ध है

वैसे आप जियो चैट को इंटरनेट के माध्यम से अन्य वेबसाइट के जरिये भी डाउनलोड कर सकते है लेकिन हम आप को अन्य वेबसाइट से एप्लीकेशन डाउनलोड करने की सलाह नहीं देंगे

क्यों की अन्य वेबसाइट से डाउनलोड किये एप्लीकेशन में वायरस का मसाला हो सकता है जो आप के मोबाइल के लिए सुरक्षित नहीं है इसीलिए किसी भी एप्लीकेशन को Google play store से डाउनलोड करना उचित होता है

 

JioChat

 

अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन की तरह ही आप को इस एप्लीकेशन को Download और install करना होगा जो काफी आसान है

  • सब से पहले मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करे
  • उसके बाद वह JioChat टाइप करे
  • फिर आप के सामने सब से पहले जियो चैट नाम से एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन दिखाई देगा
  • उस एप्लीकेशन पर क्लिक कर उसे मोबाइल में इनस्टॉल कर दीजिये

 

JioChat एप पर अकाउंट कैसे बनाये 

मोबाइल में जियो चैटकैसे इनस्टॉल करे यह हम ने जाना अब इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे

अन्य सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन के तरह इस JioChat एप पर भी अकाउंट बनाया जाता है | इसके लिए सब से पहले आप को इस एप्लीकेशन डाउनलोड एंव इनस्टॉल करना है

  • एप्लीकेशन मोबाइल में इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे
  • ऍप को ओपन करने के बाद वह आप को अपना कांटेक्ट नंबर एंटर करना है
  • फिर वेरिफिकेशन के लिए आप के मोबाइल पर एक OTP नंबर सेंड किया जायेगा
  • मोबाइल वेरफिकेशन के बाद आप के मोबाइल में Jio Chat App ओपन हो जायेगा

 

JIoCHAT HINDI

आप उप्पर दिए इमेज में देख सकते जिओचाट भी व्हाट्सप्प की तरह दिखाई देता है | जिसमे आप के सामने 3 विकल्प दिखाई देंगे जैसे :

  1. Chat : इस विकल्प से आप अपने कांटेक्ट में सेव परिजनों या दोस्तों से Free Chatting कर सकते है
  2. Stories : व्हाट्सप्प पर हम जिस Stories पब्लिश करते है वे यह Stories नहीं है यहाँ जिओ के ब्रांड प्रमोशन के लिए पब्लिश किये Stories उपलब्ध है जिसे आप रोजाना न्यूज़ अपडेट की तरह देख सकते है और अपना ज्ञान बढ़ा सकते है
  3. Channel : यहाँ जिओ के साथ जुड़े उन चैनल को follow कर सकते है जिनके अपडेट आप को Stories पर देखने है | या आप जिओ से संपर्क कर अपने ब्रांड को Jio channel पर पब्लिश कर सकते है
  4. Call : वीडियो कालिंग के लिए आप CALL बटन का इस्तिमाल कर सकते है

 

जिओ चैट की विशेषताएं ( Features )

अभी तक हम ने जिओ चाट क्या है और जियो चैट एप्लीकेशन पर Account कैसे खोले यह जाना| अब हम जियो चैट को कैसे इस्तिमाल करे जैसे विषय पर चर्चा करेंगे जिसका आप को जरूर फायदा होगा

जियोचैट को इस्तिमाल करने के लिए आप को उनके फीचर के बारे में पता होना जरूरी है और इसके फीचर को समझना काफी आसान है जिसे हमे निचे विस्तार में साझा किये है

 

FREE CHAT

जिओ अपने उपभोक्ता को अनलिमिटेड मुफ्त Messaging सेवा प्रदान करता है | User to End User के बिच Communication के अनुभव को और बेहतरीन और सुरक्षित रखने के लिए Jiochat में end to end encrypted Messaging भी उपलब्ध है जिसके वजह से 2 उपभोक्ता के बिच होने वाली chatting के बारे तीसरे को कभी पता नहीं चलेगी और तो और कंपनी भी इस communication के बारे में पता नहीं कर सकती है

सब से पहले इस Features को हम ने व्हाट्सप्प में देखा था | जिसे जिओ ने अपने एप्लीकेशन में जोड़ा है | जो दो उपभोक्ता को एक दूसरे के साथ बातें करते समय काफी सुरक्षित महसूस करवाता है

 

HD VIDEO CALLS

जिओ के अनुसार आप इस एप्लीकेशन के मदत से अपने परिजनों या दोस्तों के साथ crystal clear HD video calls कर सकते है | यदि आप के मोबाइल में Jiochat ऍप है और आप जिसे कॉल करना चाहते है उनके फ़ोन में भी यह एप्प उपलब्ध है तो वीडियो कॉल का बटन दबाते दुनिआ के किसी भी कोने में उपलब्ध आप अपने जान-पहचान वालों को सुपर HD Qulity में वीडियो कॉल कर सकते है

यह बिलकुल निशुल्क है लेकिन आप को बतादे यह सभी वीडियो कालिंग एप्प या लाइव स्ट्रीमिंग फीचर्स इस्तिमाल करने के लिए कंपनी को थर्ड पार्टी प्रोवाइडर को भारी रक्कम देनी पड़ती है जो इन एप्लीकेशन को अपना API प्रदान करती है

 

STORIES

आपने व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टोरी को इस्तिमाल किया होगा जहा हम खुद एक स्टोरी क्रिएट करते है और सार्वजनिक रूप से पब्लिश करते है लेकिन Jiochat स्टोरीज कुछ अलग है जहा हमे कुछ नहीं करना होता है

जिओ से जुड़े संस्था, ब्रांड, विज्ञापन या कोई अन्य प्रभावशाली व्यक्ति जिसे हम influencers के नाम से भी जानते है | उनके ADS या वीडियोस यहाँ रोजाना दिखाई देते है

यह कुछ Features है जिसे जिओ उपभोक्ता को सोशल न्यूज़ से अपडेट रखने के लिए जोड़ा है लेकिन यह Features हमे पर्सनली अच्छा नहीं लगा है लेकिन कही सारे लोगों को इसका फायदा हुआ है क्यों की उन्हें सभी सोशल मीडिया अपडेट के लिए यहाँ वह जाना नहीं पड़ता है

 

BRANDED CHANNELS 

यह कुछ ब्रांडेड चैनल उपलब्ध है जिसे जिओ के और से प्रमोट किया जाता है | यह उपलब्ध सभी ब्रांडों, व्यवसायों, संगठनों और सरकारों के साथ जुड़ें और ऑफ़र, समाचार अपडेट, फीडबैक प्रदान किया जाता है

यह उपलब्ध अपने मनपसंती चैनल को आप फॉलो कर उनके द्वारा साझा किये अपडेट रोजाना अपने मोबाइल फ़ोन पर पा ‘ सकते है, यदि आप भी अपने ब्रांड या व्यवसाय को यहाँ चैनल के रूप में दिखाना चाहते है तो आप को जिओ से संपर्क करना होगा निचे हम ने एक Email Address साझा किया है यहाँ पर जिओचाट से संपर्क कर सकते है

 

VIDEO CONFERENCE ROOM

Zoom, Whatsapp, Facebook जैसे सभी सोशल मीडिया वीडियो कालिंग और Video Conference के वजह से अधिक लोकप्रिय हूए है | क्यों की हर कोई फ्री समय में अपने दोस्तों, परिवार के साथ बाते करना चाहता है

अपने मन की बात एक दूसरे के साथ साझा करना चाहता है तो वही एक -दूसरे को लाइव देखना चाहते है तो ऐसे में हमारे सामने वीडियो कालिंग से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है

इसीलिए सभी बड़ी कंपनिया वीडियो कॉल को अपने एप्लीकेशन में इंटीग्रेटेड करते है ताकि उनके उपभोक्ता को वीडियो कालिंग के लिए अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत न पड़े

इसीलिए जिओ ने भी अपने एप्लीकेशन में Video Conference room सेवा जोड़ी है जिसके मदत से जिओ के उपभोक्ता अपने कांटेक्ट में उपलब्ध सभी लोगों से 1-to-1 या ग्रुप वीडियो कालिंग कर सकते है जिसके लिए हमे कोई भी भुगतान देने की जरूरत नहीं है

 

500 MEMBER GROUP

व्हाट्सप्प में उपलब्ध Group Chat काफी लोकप्रिय है और हर एक व्हाट्सप्प उपभोक्ता आज किसी न किसी व्हाट्सप्प ग्रुप में ADD है | व्हाट्सप्प ग्रुप में जभी कोई एडमिन एक ग्रूप क्रिएट करता है तो वे उस ग्रुप में 256 participants याने मेंबर को ऐड कर सकता है

वही जिओ ने भी अपने उपभोक्ता के लिए अपने JioChat में यह Features ऐड किया है जिसके मदत से उपभोक्ता अपने फ़ोन में Jiogroup create कर के उसमे 500 participants Add कर सकता है

याने व्हाट्सप्प से अधिक मेंबर हम जिओचाट में ग्रुप बनाकर जोड़ सकते है जिसकी संख्या 500 मेंबर की है

 

FILE SHARING 

इस एप्लीकेशन के मदत से हम हमारे मोबाइल में उपलब्ध कांटेक्ट नंबर पर ऑनलाइन 100 Mb याने 102400Kb की फाइल मुफ्त में ट्रांसफर कर सकते है | अगर हम File Sharing की बात करे तो उसमे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट. इत्यादि शामिल है

ऑनलाइन फाइल शेयरिंग के लिए आप के मोबाइल में इंटरनेट का होना जरूरी है | जिसके मदत से आप अनलिमिटेड फाइल एक दूसरे के साथ ऑनलाइन साझा कर सकते है

 

REGIONAL LANGUAGES

यदि आप इंग्लिश / हिंदी जैसे भाषा को सही तरह से समझ नहीं सकते है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों इस भारतीय APP ने अपने उपभोक्ता के बेहतर अनुभव के लिए JioCHAT एप्प में 10 Indian languages add किये है

जिसके मदत से भारत का कोई भी व्यक्ति अपने मातृभाषा में इस एप्लीकेशन को इस्तिमाल कर सकता है | और यह फीचर व्हाट्सप्प में आप को देखने के लिए नहीं मिलेगा

 

FUN STICKER

अपने बातों को मज़ेदार ढंग से पेश करने के लिए हम स्टीकर का इस्तिमाल करते है और आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमोजी के बाद स्टीकर का समय चल रहा है |

हर कोई अपने सामने वाले व्यक्ति को आकर्षित करने के लिए मज़ेदार स्टीकर का सहारा लेते है तो ऐसे में उन्हें Playstore से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उनमे से स्टीकर बना -बना कर सामने शेयर करना पड़ता है

लेकिन जिओ ने अपने उपभोक्ता के लिए JIOCHAT एप्प में पहले से ही इस Feature को जोड़ कर रखा है ताकि उपभोक्ता को स्टीकर के लिए यहाँ वह जाना न पड़े |

जिओ के अनुसार उपभोक्ता इस एप्लीकेशन को इस्तिमाल कर 1000+ से भी अधिक फनी स्टीकर एक दूसरे को फ्री में शेयर कर सकते है

 

जियो चैट के सेटिंग में कौनसे विकल्प उपलब्ध है

जिओ ने अपने उपभोक्ता को कुछ विकल्प प्रदान किये है जिसके मदत से वे अपने एप्लीकेशन में कुछ मॉडिफिकेशन कर सकते है और अभी हम उसी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे

जैसे की निचे इमेज में आप देख सकते है की कही सारे विकल्प उपलब्ध है उन्हें हम स्टेप बाई स्टेप समझ ने की कोशिश करेंगे

 

Jio setting

 

  • invite Friends : इस विकल्प के मदत से आप अपने किसी भी दोस्त को इस अप्प को डाउनलोड करने के लिए Invite कर सकते है याने उन्हें Download Link साझा कर सकते है
  • Scan Qr code : प्रत्येक JioChat उपयोगकर्ता के लिए एक QR कोड स्वचालित रूप से उत्पन्न होता है। यह आपके प्रोफाइल पेज पर उपलब्ध है। ‘चैट’ टैब में ‘स्कैन क्यूआर कोड’ विकल्प पर क्लिक करने से जियोचैट क्यूआर कोड रीडर सक्रिय हो जाता है।फिर आप क्यूआर कोड निर्दिष्ट करके किसी अन्य उपयोगकर्ता के विवरण को स्कैन कर सकते हैं और फिर दूसरे उपयोगकर्ता को अपनी फोन एड्रेस बुक में और बाद में JioChat संपर्कों में जोड़ना चुन सकते हैं। इसके बाद, आप उस उपयोगकर्ता के साथ स्वतंत्र रूप से चैट या कॉल कर सकते हैं।
  • Sticker Store : स्टीकर स्टोर विकल्प में से आप जितने चाहिए उतने फ्री स्टिकर डाउनलोड कर अपने दोस्तों के साझा कर सकते है
  • Chat Setting : इस विकल्प के मदत से आप जिओचाट के नोटिफिकेशन, साउंड, वाइब्रेशन, थीम, चाट बैकग्राउंड, भाषा, फॉण्ट साइज, क्लियर हिस्ट्री जैसे सभी तरह की सेटिंग मोबाइल में आसानी से कर सकते है
  • Media Setting : मीडिया सेटिंग में फिलाल आप को एक विकल्प दिखाई देता है जैसे की : Clear cache from stories याने आप इस विकल्प पर क्लिक कर के Stores के कैश को क्लियर कर सकते है
  • Account and Privancy : इस विकल्प में आप को Read Receipt,Show last seen, blocked contact, Do not disturb और Log out जैसे बटन दिखाई देंगे
  • Help : यहाँ से आप जियो चैट के अपडेट सिमित सवाल जवाब देख सकते है | जो आप को इस एप्लीकेशन को समझने में और Help करेगा
  • Voice Assistant : यह आपके लिए ध्वनि का उपयोग करके संपर्क नामों की खोज करने के लिए Google की ध्वनि खोज की मदद लेता है। यह उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो contact list को स्क्रॉल करने में अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहते।

 

Jio phone se Video call kaise kare in Hindi 

ख़ुशी की बात यह है की जिओचाट अब जिओ के फीचर मोबाइल Jiophone में भी सपोर्ट करने लगा है और यह न्यूज़ जिओ ने अपने वेबसाइट पर साझा की है जिसे आप निचे इमेज के रूप में देख सकते है

 

JIO news

 

यदि आप 1500 रुपये का जिओ फोन इस्तिमाल करते है तो आज ही उसमे Jiochat app डाउनलोड करे और अपने रिश्तेदारो से HD वीडियो कॉल पर बातें करे

जिओ उपभोक्ता की कीपैड वाले जिओ फ़ोन को लेकर हमेशा शिकायत रहती थी की जिओ फ़ोन में सभी सुविधा उपलब्ध है लेकिन विडिओ कॉल के लिए कोई विकल्प नहीं है

उसी शिकायत को कंपनी ने गंभीरता से लेकर Jiochat नामक एप्प को प्रकाशित किया जिसके मदत से आज जिओ के keypad मोबाइल में भी आप वीडियो कालिंग का अनुभव ले सकते है

 

JioCHAT FAQ’s 

Q. जियो चैट के माध्यम से वीडियो कॉल का उपयोग कैसे शुरू कर सकता हूं ?
एक नया वीडियो कॉल शुरू करने के लिए, ऐप पर कॉल करें ‘Chat ‘ टैब पर ‘+’ मेनू पर साधारण क्लिक करें। फिर ‘Video call ‘ आइकन पर क्लिक करें। यह आपको तत्काल ऑनलाइन वीडियो चैट के लिए उपलब्ध सभी JioChat संपर्कों को दिखाएगा। अपने संपर्कों के साथ कॉल शुरू करने के लिए उनके दाईं ओर वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करें।

Q. जियो चैट चैनल क्या हैं ?
JioChat चैनल चैट इंटरफेस के माध्यम से अपने पसंदीदा ब्रांडों और मशहूर हस्तियों से जुड़ने का एक अच्छा नया तरीका है। आप चैनल पर साझा की गई सामग्री प्राप्त करने और उनके साथ चैट करने के लिए JioChat चैनल का अनुसरण कर सकते हैं

Q. मैं अपडेट की जांच कैसे कर सकता हूं ?
आप 3-डॉट वाले मेनू पर क्लिक करे वह > Settings > About > Check for Updates के लिए जांच से अपडेट की जांच कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आपका संबंधित ऐप स्टोर भी आपको अपडेट की सूचना देगा।

 

Conclusion

आज हम ने जियो चैट ऐप क्या है और JioChat पर अकाउंट कैसे बनाये जैसे विषय पर विस्तार में चर्चा की है | इसके अलावा हम ने जाना की जियो चैट को डाउनलोड और इनस्टॉल करे | और JioChat को इस्तिमाल करने का तरीका सिमित जिओ से जुड़े सभी अन्य चीज़ो के बारे में भी जानकारी साझा करने की कोशिश की है

और उम्मीद करते है की आप को हमारी यह कोशिश अच्छी लगी हो | यदि आप के मन में जिओचाट को लेकर कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे | लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया

Leave a Comment