एयरटेल थैंक्स ऐप क्या है – Airtel thanks app se Recharge kaise kare

एयरटेल थैंक्स ऐप : भारतीय एयरटेल वर्तमान में भारत की दूसरी सबसे बड़ी और दुनिया का चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास करोड़ों ग्राहकों का समूह है साथ ही यह भारत का सबसे पुरानी मोबाइल सिम कंपनी में से एक है जो यहाँ कई वर्षो से अपनी सेवा दे रही है।

यह सबसे विश्वसनीय में से एक है जिसपर लोगों का कई वर्षो से भरोसा रही है और अधिकतर लोग इसके साथ जुड़ना चाहते है क्योंकि एयरटेल का सर्विस भारत में सबसे अच्छी मानी जाती है और इसने भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र का बादशाह कई वर्षों तक रहा है और अभी भी है।

आजकल इस तरह के कंपनी अपने ग्राहक को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने की कोशिश करते है और उनको ऑनलाइन ही हर तरह की मदद करते है। Airtel के पास कई ऐसी मोबाइल एप है जो आपकी बहुत सारी मदद कर सकती है

लेकिन एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) इसका सबसे सफल मोबाइल एप में से एक रही है, जिसकी मदद से आप Mobile Recharge, DTH recharge, UPI banking, Scan & Pay, Pay bill, Gift Card, NECT FasTag, Book Cylinder, Loan इत्यादि का लाभ ले सकते है।

इस आर्टिकल में आप एयरटेल थैंक्स ऐप क्या है – Airtel Thanks App ki jankari जानने वालें है साथ ही आप एयरटेल थैंक्स एप से रीचार्ज कैसे करें ? की पूरी जानकारी और इससे संबन्धित सभी प्रमुख बातों को इस आर्टिकल में पढ़ने वालें है।

 

एयरटेल थैंक्स ऐप
Airtel thanks app se Recharge kaise kare

 

एयरटेल थैंक्स ऐप क्या है 

एयरटेल थैंक्स ऐप एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन मोबाइल एप है, जिसकी मदद से आप रीचार्ज, भीम यूपीआई का उपयोग करके मनी ट्रान्सफर, ऑनलाइन बिल का भुगतान और बहुत सारी अन्य सुविधा का लाभ ले सकते है। इसके जरिये आप कुछ ही समय में ऑनलाइन लोन ले सकते है

और साथ ही आप इसके जरिये यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल करके किसी को भी उसके यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर से तुरंत पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

आप एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ तुरंत एक बचत खाता भी खोल सकते हैं। एयरटेल थैंक्स ऐप आपके जीवन को आसान बनाने वाली असंख्य सुविधाएँ और सेवाएँ प्रदान करता है।

यह ऐप हर एयरटेल ग्राहक के फोन में इन्स्टाल आपको मिल जाएंगे, क्योंकि आप इस एक ऐप की मदद से कई सारी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते है। अब तक गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 करोड़ से अधिक लोगों ने इन्स्टाल कर रखा है।

 

Airtel thanks app
Airtel thanks app se Recharge kaise kare

 

इसका ऐप साइज़ 45MB है जो वर्तमान में 4.36.0.10 वर्शन के साथ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसको इन्स्टाल करने के लिए आपके मोबाइल फोन का एंड्रॉयड वर्शन 5.0 या उससे अधिक होनी चाहिए। इतनी अच्छी सर्विस देने के कारण इसे 5 में से 4.0 रेटिंग मिली हुई है।

 

Airtel Thanks App के फायदे

जब आप इसको अपने फोन में इन्स्टाल करते है तब आपको अपने मोबाइल में ही कई तरह की इंस्टेंट सुविधा मिलने लगती है, जिससे आपको उस काम को करवाने के लिए कही जाने की जरूरत भी नही पड़ती है और आप हर तरह के लाभ भी आसानी से ले सकते है।

  • एयरटेल रीचार्ज के जरिये आप अपने प्रीपेड नंबर का खुद से ही ऑनलाइन रीचार्ज कर सकते है और हर रीचार्ज पर 6GB तक का इंटरनेट डाटा मुफ्त में पा सकते है साथ ही आप जब इसके जरिये अपने मोबाइल नंबर का 28 दिन से ऊपर का रीचार्ज करते है तब आपको हर रीचार्ज पर 50 रुपया की छुट मिल जाती है।
  • एयरटेल मनी के जरिये आप बड़ी बचत करके प्रीपेड रीचार्ज, DTH रीचार्ज, एक्सस्ट्रीम फाइबर बिल भुगतान, पोस्टपेड भुगतान इत्यादि कर सकते है।
  • इसके जरिये आप live TV प्रोग्राम्स का आनंद 200+ चैनल्स के साथ मूवीस और वैनक म्यूजिक का लाभ ले सकते है।
  • एयरटेल थैंक्स के जरिये अपना Real-time balance, देख सकते है यानि आपके नंबर पर इस वक्त कितना डाटा दिन का बची हुई है और कितने का रीचार्ज एक्टिव है और उसका वैलिडटी कितने दिनों तक है वह सारी चीजें आप यहाँ देख सकते है।
  • यहाँ से आप अपने नंबर पर चल रहें ऑफर को बिना *121# का इस्तेमाल किए बिना ही देख सकते है।
  • हर तरह के रीचार्ज करने के लिए आप इसके पेमेंट के लिए अन्य यूपीआई एप Google Pay, Phone Pe, PayTM इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसमें आप इंस्टेंट एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिये अपना एक नया बैंक अकाउंट ओपेन कर सकते है, जिसमें आपको हर तरह की ट्रैंज़ैक्शन की सुविधा मिल जाती है।
  • एयरटेल थैंक्स ऐप ग्राहकों के लिए फ्री में मोबाइल एंटीवायरस मिल जाती है।
  • अपने इस अकाउंट में केवाईसी कराने पर वोलेट को बदलकर पेमेंट बैंक में बदल सकते है जो सेविंग अकाउंट के जैसे काम करेगी, जिसमें आप 1 लाख तक रुपया को रख सकते है।
  • अगर आपको किसी भी तरह की असुविधा हुई है, तब आप इसी के जरिये एयरटेल ग्राहक प्रतिनिधि से डायरेक्ट कॉल या चैट करके सुविधा ले सकते है।

 

Airtel Thanks App Download कैसे करें

अन्य विश्वसनीय ऐप की तरह एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड  करना भी काफी आसान है। अगर आपके पास Android मोबाइल है तब आप इसे गूगल प्ले स्टोर से और अगर आपके पास iPhone है तब आप ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा आप गूगल पर इसे सर्च करके भी प्राप्त कर सकते है, अगर आप चाहे तो नीचे दिया गया लिंक से डायरेक्ट एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इन्स्टाल कर सकते है।

Download Now

 

Airtel Thanks App में Account कैसे बनाएँ

इस एप का इस्तेमाल करने के लिए और तरह के सुविधा लेने के लिए आपको अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से इसमें अपने नाम से अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद आप इसके सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से पा सकते है। नीचे एयरटेल थैंक्स ऐप में अकाउंट बनाने का तरीका दी गई है: –

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टाल करना होगा।
  2. एप्लिकेशन को ओपेन करने के बाद अपना उसमें अपना एयरटेल मोबाइल नंबर को दर्ज करें और ओटीपी के जरिये नंबर को वेरीफ़ाई करें।
  3. उसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होगा। इसे सेलेक्ट करके के बाद Get Started बटन पर क्लिक करें।
  4. फिर आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप अपने नंबर से UPI आईडी बनाना चाहते है तब आपको फिलहाल के लिए ऊपर राइट साइड में दी गई ऑप्शन Not Now पर क्लिक कर आगे बढ़े।
  5. यह सब करने के बाद आपके एयरटेल नंबर का डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगी। जिसके फ्रंट पेज पर सभी प्लान और फीचर का ऑप्शन दी गई रहती है।
  6. आप चाहे तो एयरटेल बैंक के साथ इसमें अपना खाता चालू कर सकते है, इसके लिए आपको Banking वाला सेक्शन पर क्ल्कि कर अपना नाम, जन्मतिथि और आईडी प्रूफ की जानकारी देकर कंटिन्यू करें।
  7. फिर अपना PIN Set करने का ऑप्शन आयेगी, जिसमें आपको अपने अनुसार कोई सा भी 4 डिजिट को सेट कर सकते है और इसे ओटीपी के जरिये वेरीफ़ाई कर कन्फ़र्म कर सकते है और इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए अब आप रैडि है।

 

एयरटेल थैंक्स ऐप से रीचार्ज कैसे करे

अगर आप अपना या फिर दूसरे का मोबाइल रीचार्ज करना चाहते है तब आप बड़ी ही आसानी से इस एप्लिकेशन की मदद से कर सकते है इसके लिए आपको बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है, जिसके बारें में नीचे बताई गई है: –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपेन कर Service वाली सेक्शन में दी गई Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब आपसे पूछा जा रहा है कि आप Mobile, DTH या Data Card रीचार्ज करना चाहते है आप जिसे भी करना चाहते है उसपर क्लिक करें। अगर आप अपना एयरटेल मोबाइल नंबर रीचार्ज करना चाहते है तब आपको Mobile Rrecharge पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर आपको वहाँ उस मोबाइल नंबर को टाइप करना होगा, जिस पर रीचार्ज करना चाहते है। इसे करने के बाद उस नंबर पर चल रही ऑफर पैक को देखने के लिए All Packs पर क्लिक करें।
  4. यहाँ पर एयरटेल के सभी रीचार्ज प्लांस ओपेन होकर आ जायेगी, आपको जिस पैक का रीचार्ज करना है उस पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने पेमेंट पेज खुलकर आ जायेगी, जिसमें आपको हर तरह के पेमेंट करने का ऑप्शन दी हुई रहती है, अगर आप यूपीआई के जरिये पेमेंट करते है तब आपको कैशबैक ऑफर मिल जाती है। आप चाहे तो इसमें से किसी एक पर क्लिक कर सकते है।
  6. उसके बाद आप वहाँ से अपने UPI App, Net Banking, Card, Wallets से पेमेंट कर सकते है। कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद यह खुद पेज को रिडायरेक्ट करके रीचार्ज कर देती है जिसका आप बिल भी डाउनलोड वहाँ से कर सकते है।

 

एयरटेल थैंक्स ऐप में बैंक Account कैसे जोड़े

आप इसमें अपना UPI ID बनाकर कही से पेमेंट अपने Airtel Wallet में प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा KYC कराने के बाद उस पैसा को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –

  1. सबसे पहले इस एप्लिकेशन में Banking वालें ऑप्शन पर क्लिक कर Bhim UPI पर जाने के बाद सब चीजों का permission allow करना है।
  2. अब आपको अपना एयरटेल सिम को सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर अपना बैंक अकाउंट सर्च करें या फिर अकाउंट एड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद ओटीपी जेनेरेट करें और उसे वेरीफ़ाई करके आगे बढ़े। तब आपका बैंक अकाउंट इसके साथ जुड़ जायेगी।

 

एयरटेल थैंक्स ऐप से लोन कैसे लें

अगर आपको लोन की जरूरत है तब आप इसके मदद से काफी आसानी से लोन भी ले सकते है इसके लिए नीचे दिया गया तरीका को फॉलो करके एयरटेल लोन के लिए अप्लाई करें: –

  1. इसके लिए इसमें आपको अपना पहले सेविंग अकाउंट ऊपर बताये गए तरीका के जरिये खोल लेनी है और Banking ऑप्शन में जान के बाद More पर क्लिक कर financial service पर क्लिक कर Get Loan वाली ऑप्शन के साथ आगे बढ़े।
  2. आप जिस तरह के लोन लेना चाहते है उस पर क्लिक करें, फिर जितना रुपया लोन चाहिए उस राशि को दर्ज करें साथ ही कितने समय के लिए इसे लेना चाहते है उसे सिलैक्ट कर annual income में अपना income दर्ज करें और अपना एरिया पिनकोड टाइप करें।
  3. यह सब करने के बाद आपको View Loan पर क्लिक करना है जहाँ Amount, interest Rate, Loan time, EMI सहित अन्य विवरण देखने को मिल जाती है।
  4. अब आपको सेलेक्ट पर क्ल्किक करने के बाद चेक बॉक्स को टिक मार्क करें और Proceed बटन पर क्लिक करें। जिसके तुरंत समय बाद ही आपकी लोन स्वकृत कर आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है या फिर एरिया स्टाफ वेरिफिकेशन के लिए आपसे सम्पर्क कर सकते है।

 

Airtel Thanks app से पैसे कैसे कमाए 

इसके मदद से आप पैसे भी कमाकर अपना पॉकेट मनी निकाल सकते है जिसमें आपको छोटे-छोटे काम करनी होती है। जब आप इस ऐप को किसी के साथ Referral करते है और वह उसमें अकाउंट बना लेता है तब आपको 50 रुपया मिल जाती है।

इसके अलावा थैंक्स ऐप के जरिये रीचार्ज करके 4% तक कमीशन प्राप्त कर पैसे कमा सकते है इसका अर्थ यह हुआ कि आप जीतने रुपया का रीचार्ज करेंगे, उसका 4% आपको मिल जाती है। आप चाहे तो इसमें मिलने वाली coupons के जरिये भी आसानी से पैसा कमा सकते है।

 

FAQ’s – Airtel thanks app in hindi

Q. एयरटेल थैंक्स ऐप कस्टमर केयर नंबर
अगर आपके सर्विस में किसी तरह का समस्या आ रही है तब आप 121 या 9933099330 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते है। DTH हेल्पलाइन के लिए 12150 या 1800-103-4444 पर कॉल करें या इस एप्लिकेशन के हेल्प सेंटर में जाकर मदद ले सकते है।

Q. Airtel coupon कैसे Redeem करते हैं?
अगर आपको रीचार्ज के दौरान कूपन मिली है तब आप इस ऐप के My Coupon वाली ऑप्शन में जाकर कूपन के सामने दिख रही Redeem बटन पर क्लिक करें। उसके बाद उसी समय जिस चीज का वह गिफ्ट थी वह आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगी।

Q. एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करे
इसके लिए आप थैंक्स ऐप में जाकर रीचार्ज फलाँस में इसे देख सकते है साथ ही आप अपने मोबाइल के डायल पैड में 1212# दर्ज करके अपने नंबर पर चल रही ऑफर को देखा जा सकता है।

Q. Airtel Thanks app downloads 2022
इसके लिए आप मोबाइल में पहले से मौजूद गूगल प्ले स्टोर को ओपेन कर उसमें इसके नाम को सर्च करने के बाद डायरेक्ट वहाँ से इन्स्टाल कर सकते है।

 Q. एयरटेल थैंक्स ऐप पर कैसे चेक करें बैलेंस
इस एप  को ओपेन करने के बाद सर्विस वाली सेक्शन में जाएँ। जहाँ पर आपको सबसे ऊपर में ही दिख जायेगी कि प्रतिदिन डाटा कोटा से आज आपने कितना डाटा यूज कर लिया है और कितना बचा हुआ है साथ ही आपकी प्लान का वैध्यता क्या है वह सभी चीजों को यहाँ देख सकते है।

 

Conclusion

इस लेख में आपने What is Airtel thanks app in hindi और इससे रीचार्ज कैसे करें के बारें में जाना। आशा करते है आप एयरटेल थैंक्स ऐप क्या है – Airtel Thanks App ki jankari  की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment