Mahila Helpline Number : महिलाओं की मदद के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन पर कॉल करके भारत के किसी भी राज्य के महिलाए तुरंत मदद पाई जा सकती है
यहाँ प्रदान किये Women helpline Number पूरे देश के लिए है। भारत के सभी राज्यों ने अपने स्तर पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं | जिन पर आपातकालीन कॉल कर के तुरंत मदद पाई जा सकती है
सरकार ने यह नंबर जारी किये है जिस से महिलाओ को सुरक्षा दी जाती है | यदि किसी भी महिला को परेशान किया जाता है या किसी भी महिला के साथ घरेलु हिंसा (Domestic violence) किया जाता है तो वे महिला ‘1090/1091’ पर कॉल कर के सीधे पुलिस में ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकती है
Mahila Helpline Number – महिला हेल्पलाइन नंबर
ऑनलाइन कंप्लेंट लिए किसी भी महिला को पुलिस स्टेशन जाना नहीं पड़ता है नाही किसी महिला को ज्यादा पूछ-ताछ की जाती है | अगर किसी महिला को कोई परेशान कर रहा है जैसे की :
- घरेलु हिंसा
- पीछा करना | धमकी देना
- फोन के जरिए छेड़खानी
- सोशल मीडिया जैसे फेसबुक आदि के माध्यम से छेड़खानी
- छेड़खानी के हॉटस्पॉट उन जगहों के करीब जहां लड़कियां, महिलाय आमतौर पर जाती हैं जैसे बाजार, कॉलेज आदि
इसके अलावा किसी भी शारीरिक या मानसिक परेशानी के लिए महिलाये निचे दिए महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर तुरंत मदत पा सकती है
सरकार ने बढ़ते अपराध और हिंसा को देखते महिलाओं को कुछ अधिकार प्रदान किये है जिसे उनसे कोई भी नहीं छीन सकता है और सभी महिलाओं को उन अधिकार के बारे में पता होना जरूरी है
कही सारे महिलाओं या लड़कियों को अभी भी यह पता नहीं है की सरकार ने उनके पक्ष में कही सारे हेल्पलाइन नंबर जारी किये है जिसके मदत से वे किसी भी परिस्थिति एंव जगह से उन नंबर को डाइल कर के तुरंत मदत ले सकते है
महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से क्यों कतराती है
सरकार द्वारा महिलाओ के पक्ष में इतने सारे कानून, सेवाएं होने के बावजूद भी महिला ये यहा कॉल करने से क्यों कतराती है इसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे
यह सामान्य अनुभव है कि हमारे समाज में अक्सर छेड़खानी की सामाजिक बुराई की अनदेखी की जाती है। लिंग संबंधों के बारे में रूढ़िवादी विचार, पीड़ितों को खराब संस्थागत समर्थन और महिलाओं में आत्मविश्वास की कमी कुछ प्रमुख कारण हैं कि क्यों सार्वजनिक और निजी स्थानों में महिलाओं को छेड़ना अभी भी जारी है।
छेड़खानी को जब अनदेखा किया जाता है, तो समाज में आपराधिकता को बढ़ावा मिलता है और अपराधियों में दण्ड से मुक्ति की भावना पैदा होती है।
कई बार, इस तरह की मानसिकता के वजह से महिलाओं के खिलाफ अपराध होने के संभवना बढ़ जाते है | लेकिन अभी भी महिलाएं मुख्य रूप से पुलिस में संपर्क करने से हिचकिचाती हैं
विशेष रूप से संवेदनशील मामले जैसे छेड़खानी के बारे में। लड़कियां भी ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आती हैं
क्योंकि उन्हें लगता है की यदि उन्होंने किसी के खिलाप कंप्लेंट की तो उनकी अपनी पहचान भी सार्वजनिक रूप से एक्सप्लोर होगी और शायद उन्हें सामाजिक या पारिवारिक निंदा का सामना पड़ सकता है इसी सामाजिक डर के वजह महिलाएं कंप्लेंट करने से कतराती है
वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर – Women Power Line 1090
महिलाएं जिस कारन कंप्लेंट करने से कतराती है उसे गंभीरता से लेते सरकार ने महिलाओं के पक्ष में और एक अलग से संस्था जारी किया जिसे Women Power Line से जाना जाता है
इस संस्था के बारे में जानना हर महिलाओं के लिए काफी जरूरी है क्यों की इसी विभाग के मदत से महिलाय आपातकालीन समय में तुरंत मदत पा सकती है |
इसके अलावा यह शिकायत करनेवाली की जानकारी काफी गोपनीय तरह से रखी जाती है | इसलिए किसी भी महिला को अपने गोपनीय के बारे चिंता करने की जरूरत नहीं है
Mahila Helpline Number पर कॉल करने के बाद क्या होगा
यदि कोई महिला किसी परेशानी से पीड़ित है तो वे 1090 या 1091 महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी परेशानी साझा कर सकती है |
जभी कोई महिला शिकायत के लिए इस नंबर पर कॉल करेगी तब सब से पहिला एक महिला कांस्टेबल उनका कॉल रिसीव करेगी और उनके परेशानी को सही तरह से सुन कर अपनी तरह से एक शिकायत दर्ज करेगी,
और यह सभी कार्य गोपनीय तरह से किया जाता है | जिसमे पीड़ित महिला की कोई डिटेल सार्वजानिक नहीं की जाती है,
शिकायत दर्ज करने के बाद उस विभाग से जिसके खिलाफ शिकायत है उन्हें कॉल किया जाता है और उन्हें अपनी बात रखने मोका दिया जाता है
यदि सामने वाले ने यह प्रूफ किया की लड़की द्वारा की शिकायत झूटी है तो वे केस वही रूक जाएगी | लेकिन यदि सामने वाला किसी गुनाह में दोषी पाया जाता है
तो उसे उस महिला या लड़की को परेशान करने की वजह पूछी जाती है और इस केस में उनके परिवार को शामिल कर दोषी को पहली दफा चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है
लेकिन यदि उस व्यक्ति के खिलाप फिर से कोई शिकायत दर्ज होती है तो उनके खिलाप शिकायत दर्ज कर उनपर कड़ी एक्शन ली जाती है और इस सभी में महिला या लड़की की गोपनीय पूरी तरह से सुरक्षित रहती है
Mahila aayog helpline number (NCW) National Commission for Women
राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना का मुख्य उद्देश्य संवैधानिक संशोधन और उनके पक्ष में कानून बनाकर महिलाओं के लिए समान आजीविका सुनिश्चित करना है महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा या शोषण को रोकने के लिए आयोग का गठन किया गया है ।
महिलाएं असुरक्षित हैं और उनके सामने आने वाली समस्याएं असंख्य हैं और उनके अधिकारों से संबंधित ऐसे मुद्दों को हल करने के लिए इस तरह के एक आयोग की स्थापना की गई ।
देश में महिलाओं की शिकायतों को दूर करने के लिए ऐसे आयोगों का गठन करना राज्य की आवश्यकता है। सभी राष्ट्रीय महिला आयोग के हितों को ध्यान में रखते हुए 1990 का विधेयक लोकसभा में पेश किया गया जो 31 जनवरी 1992 में लागु हूआ
यदि कोई महिला अपने Privancy को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करना नहीं चाहती है तो वे राष्ट्रीय महिला आयोग संस्था की मदत ले सकती है
महिला आयोग (NCW) में यह शिकायतें दर्ज की जा सकती है
- बलात्कार/बलात्कार का प्रयास
- एसिड अटैक
- यौन हमला
- यौन उत्पीड़न
- पीछा करना / दृश्यरतिकता
- महिलाओं की तस्करी/वेश्यावृत्ति
- महिलाओं की लज्जा का हनन/छेड़छाड़
- महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध
- महिलाओं के प्रति पुलिस की उदासीनता
- विवाहित महिलाओं का उत्पीड़न/दहेज प्रताड़ना
- दहेज मौत
- द्विविवाह / बहुविवाह
- घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा
- बच्चों की अभिरक्षा का महिलाओं का अधिकार / तलाक
- विवाह में चुनाव का अधिकार / सम्मान अपराध
- सम्मान के साथ जीने का अधिकार
- कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न
- महिलाओं को मातृत्व लाभ से वंचित
- शिक्षा और काम के समान अधिकार सहित लैंगिक भेदभाव
- महिलाओं का अशोभनीय प्रतिनिधित्व
- सेक् चयनात्मक गर्भपात; कन्या भ्रूण हत्या / एमनियोसेंटेसिस
- सती प्रथा, देवदासी प्रथा और विच हंटिंग जैसी पारंपरिक प्रथाएं महिलाओं के अधिकारों के लिए अपमानजनक हैं
- महिलाओं को मुफ्त कानूनी सहायता
महिला आयोग (Mahila Aayog) से शिकायत कैसे करे
महिला आयोग में शिकायत कैसे करे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हम साझा करने वाले है लेकिन उसके पहले यह जान लीजिये की इस संस्था में शिकायत करने के कुछ नियम है जिसे आप को फॉलो करना जरूरी है जैसे :
यदि किसी भी महिला उप्पर दिए किसी भी परेशानी से पीड़ित है तो वे 1090 नंबर पर कॉल कर सकती है | यह महिला आयोग शिकायत नंबर है जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल से कॉल कर अपनी परेशानी साझा कर सकते है ( आप के द्वारा किया पहला कॉल सामने से महिला शिपाई ही उठाएगी )
लेकिन कॉल करने के पहले आप को जिसकी शिकायत करनी है उनके बारे में बेसिक जानकारी पता होना जरूरी है |
जैसे की उनका Contact number, Email address उनके द्वारा किये Call History अगर Recording होगी तो और भी बेहतर, अगर परेशान करनेवाला आप के एरिया का है तो उस एरिया का एड्रेस, नाम जैसे डिटेल शेयर कर आप अपने शिकायत को और भी मजबूत कर सकते है
आप के शिकायत के बाद NCW जिस एरिया का यह केस है उस थाने में आप के और से शिकायत रजिस्टर करेगी फिर उस थाने के द्वारा कारवाई शुरू की जाएगी
बेफिकर रहे शिकायत करनेवाली महिला का नाम सार्वजानिक नहीं किया जाता है यह सब जानकारी गुप्त होती है | शिकायत करने के 24 घंटो के बाद कारवाई शुरू की जाती है
और उसके 1 हफ्ते के बाद Mahila Aayog से उस महिला को फिर से कॉल किया जाता है और उन्हें उनके समस्या का समाधान हूआ या नहीं पूछा जाता है
यदि आप के समस्या का समाधान होता है तो उस केस को वही समाप्त किया जाता है लेकिन यदि 1 हफ्ते के बाद भी आप का समस्या का समाधान नहीं हूआ है तो Mahila Aayog से फिर से आप को कॉल किया जायेगा और यह तब तक आते रहेगा जबतक आप की समस्या का समाधान पूरी तरह से नहीं होता है
आप के बैकएंड में Mahila Aayog संस्था पुलिस प्रशंसान के मदत से लगातार आप के केस पर कार्य कर रही होती है और यह प्रक्रिया तब तक शुरू रहती है जबतक आप के समस्या का समाधान पूरी तरह से नहीं होता है
Mahila aayog helpline Contact Details
- National Commission for Women
Plot-21, Jasola Institutional Area,
New Delhi – 110025 - EPABX NO. – 011 – 26942369, 26944740, 26944754, 26944805
- ALL India Number : 1090
- Website : http://ncw.nic.in/
Mahila aayog Complaints Registration Form – National Commission for Women
यदि आप (NCW) National Commission for Women में कॉल के जरिये शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते है तो आप उनके वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भर कर सबमिट कर सकते है
निचे हम ने एक बटन प्रदान किया है उस बटन पर क्लिक कर आप सीधे Complaints Registration Form पर Redirect होंगे जहा से फॉर्म को ध्यान से पढ़कर उसे सबमिट कर दीजिये
फॉर्म सबमिट करने के बाद आप के शिकायत का स्टेटस आप यही से चेक कर सकते है | अपने शिकायत का स्टेटस चेक करने के लिए निचे प्रदान किये लिंक पर क्लिक करे
शिकायत की स्टेटस आप तभी चेक कर सकते जब आप के द्वारा की शिकायत को NCW द्वारा स्वीकार की गई हो
आप देश के किसी भी राज्य से 1090 या 1091 महिला हेल्पलाइन नंबर कॉल कर अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है या आपातकालीन इस नंबर पर कॉल कर तुरंत मदत पा सकते है : | |
Andhra Pradesh (Amaravati) | Manipur (Imphal) |
Arunachal Pradesh (Itanagar) | Meghalaya (Shillong) |
Assam Dispur) | Mizoram (Aizawl) |
Bihar (Patna) | Nagaland (Kohima) |
Chhattisgarh (Raipur) | Odisha (Bhubaneshwar) |
Goa( Panaji) | Punjab (Chandigarh) |
Gujarat (Gandhinagar) | Rajasthan (Jaipur) |
Andhra Pradesh (Amaravati) | Sikkim (Gangtok) |
Arunachal Pradesh (Itanagar) | Tamil Nadu (Chennai) |
Assam (Dispur) | Telangana (Hyderabad) |
Bihar (Patna) | Tripura (Agartala) |
Chhattisgarh (Raipur) | Uttarakhand (Dehradun) |
Goa (Panaji) | Uttar Pradesh (Lucknow) |
UP/ DELHI /MP (ALL INDIA) | West Bengal (Kolkata) |
FAQ’s – Women Helpline No (Hindi)
Q. महिला हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
सरकार ने बढ़ते अपराध और हिंसा को देखते महिलाओं के पक्ष में एक बिल पास किया है | जिसका कार्य महिलाओं को सुरक्षता देना और आपातकालीन तुरंत उन्हें मदत करना है और इसी सेवा को पाने के लिए एक नंबर जारी किया है उसी नंबर को महिला हेल्पलाइन नंबर कहा जाता है
Q. महिला हेल्पलाइन नंबर कौन सा है ?
पूरे देश के लिए है सरकार ने दो नंबर जारी किये है जैसे की : 1091/ 1090 इस पर कॉल कर आप भारत के किसी भी राज्य से तुरंत मदत पा सकते है
Q. महिला आयोग में शिकायत कैसे करे ?
महिला आयोग में शिकायत के लिए आप 1090 नंबर पर संपर्क कर सकते है या Mahila aayog Complaints Formभर के सबमिट कर सकते है
Q. शिकायत का परिणाम (Result) कितने दिन में आता है
शिकायत के बाद 24 घंटो के बाद आप के केस पर काम शुरू होता है ऐसे में केस सॉल्व होने में 1 दिन /1 हफ्ता या ज्यादा से ज्यादा 1 महीना लग सकता है
Q. NCW की शिकायत स्थिति कैसे देखें ?
शिकायत की स्थिति आप शिकायत करने के बाद सामने दिए लिक पर क्लिक कर के देख सकते है : स्टेटस चेक करे
Q. वुमन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से हमारी गोपनीयता बनी रहेगी
आप बेफिकर रहकर 1091/ 1090 इन नंबर पर कॉल कर सकते है आप को अपने गोपनीयता की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है
conclusion
आज के लेख में हम ने Mahila Helpline Number की जानकारी प्रदान की है और आज के तारीख में इन महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में पता होना जरूरी है
भारत सरकार के द्वारा जारी किये इन नंबर को आप ने अभी देखा है तो कृपया इसे अपने महिला दोस्तों के साथ जरूर साझा करे क्यों की यह लेख उनके सुरक्षता के प्रति काफी महत्वपूर्ण और जरूरी है