कंप्यूटर प्रॉब्लम को ट्रबलशूटिंग कैसे करे | Computer troubleshooting in hindi

कंप्यूटर प्रॉब्लम को ट्रबलशूटिंग कैसे करे : यदि आप कंप्यूटर इस्तिमाल करते हो तो जरूर आप के कंप्यूटर में कभी न कभी प्रॉब्लम आई होगी ! क्यों की हम सभी को पता है की कंप्यूटर एक Electronic machine है जो कभी भी ख़राब हो सकती है

और अगर उसे समय पर रिपेयर नहीं किया तो उसके प्रॉब्लम बढ़ते जाते है जिसके वजह से हमे भविष्य में computer को लेकर बहोत बडा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है

और यह नुकसान आप को न हो इसीलिए आज हम आप के साथ Computer troubleshooting पर एक लेख Share करने जा रहे है जिसके मदत से आप खुद अपना Computer Repair या Troubleshoot कर सकते है

 

कंप्यूटर प्रॉब्लम को ट्रबलशूटिंग कैसे करे

 

सब से पहिला हम कंप्यूटर ख़राब होने के कुछ Common कारन के बारे ने पता करेंगे, ताकि हमे समझ आये की हमारा कंप्यूटर ख़राब क्यों होता है जिस से हम भविष्य में precautions ले |

वैसे तो हम ने शुरवात में ही कहा था की कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हो जो कभी भी ख़राब हो सकती है तो हम अभी भी यही मानेंगे की कंप्यूटर या लैपटॉप कभी भी ख़राब हो सकते है

लेकिन हमारे 8 साल के अनुभव के हिसाब से ऐसे कुछ कारन है जिसे देख कर हम शुरवात में ही अनुमान लगा सकते है की यह कंप्यूटर कितने दिन चल सकता है

और हम चाहते है की आप भी इन बातो को समझ लीजिये ताकि यदि भविष्य में अगर आप कोई कंप्यूटर खरीद ते हो तो आप को उसके कंडीशन से एक अनुमान लगाना आना जरूरी है की यह कंप्यूटर कितने दिन तक चल सकता है और कितने दिनों के बाद इस कंप्यूटर में प्रॉब्लम आना शुरू होगी

 

कंप्यूटर प्रॉब्लम को ट्रबलशूटिंग कैसे करे | computer troubleshooting in hindi

 

कंप्यूटर ख़राब होने के कारन

1) यदि आप किसी सेलर के पास से पुराना याने Second hand कंप्यूटर खरीदते है तो उस Condition में आप का कंप्यूटर ख़राब हो सकता है अब इसका मुख्य कारन हम आप को बताते है

जैसे की सेलर जब आप को कंप्यूटर sale करता है तब वे old condition में होता है जिसके वजह से हमे सेलर के पास से कोई warranty नहीं मिलती है | यदि सेलर ने आप को 30 दिनों की या 60 दिनों की वारंटी दे भी दी फिर भी उन कंप्यूटर के hardware part ख़राब होने के 70 % Chances होते है

 

2) अगर आप Village साइट से हो | और वह बार-बार बिजली जाती है तो ऐसे में आप के कंप्यूटर का SMPS याने power Supply ख़राब होने के chances बढ़ते है

इसके सिवाय आप के कंप्यूटर का Operating System याने Window भी crash हो सकता है इसीलिए अगर आप के यहाँ बिजली का आना -जाना होता है तो कंप्यूटर के सुरक्षिता के लिए UPS लगावा लेना जरूरी है 

 

3) अगर आप ने CPU को ऐसे जगह रखा है जहा से Processor से निकलने वाली heat बहार जाने के लिए जगह नहीं है तो ऐसे Condition में आप का कंप्यूटर Overheating का problem देना शुरू करेगा याने काम करते-करते अचानक कंप्यूटर shut Down होना या Restart होना

 

4) कंप्यूटर जिसे हम डेस्कटॉप कहते है उसमे Total 5 important हार्डवेयर के चीज़े होती है जिसके कारन हमारा कंप्यूटर शुरू होता है जैसे की

  1. Motherboard
  2. processor
  3. SMPS (power Supply)
  4. Hard Disk
  5. Ram (Random Access Memory)

 

5) इन हार्डवेयर पार्ट के बिना कंप्यूटर शुरू नहीं हो सकता है इसीलिए अगर इन 5 hardware part में से कोई भी part ख़राब होता है तो आपके Computer में problem आना शुरू होता है अब यह सारे प्रॉब्लम उन hardware part पर निर्भय करता है जो आप के कंप्यूटर में से ख़राब हुए है जैसे की

 

Motherboard:यदि आप के कंप्यूटर का Motherboard ख़राब हो गया है तो Power button दबाने के बाद भी आप का कंप्यूटर शुरू नहीं होगा | अब यह motherboard 2 तरीके से ख़राब हो सकते है जैसे की

  • Motherboard Dead होना याने अगर आप के कंप्यूटर का motherboard Dead होता है तो Power button दबाने के बाद भी आप का कंप्यूटर शुरू नहीं होगा
  • Motherboard problem:अगर आप के PC के motherboard में प्रॉब्लम है और आप power button दबा रहे हो तो कंप्यूटर तो शुरू होगा लेकिन Display नहीं आएगा

यदि आप को motherboard कैसे Repair करते है यह पता करना है तो हमारा यह पोस्ट पढ़े → कंप्यूटर का Motherboard कैसे रिपेयर करे

 

Processor:- processor को हम CPU भी कहते है जिसका Full form Central processing unit है यह हमारे Computer के Motherboard पर लगता है.

कंप्यूटर में सब से ज्यादा heat होने वाले part processor ही होता है जिसके वजह से इसपर एक Fan लगा रहता है ताकि processor ठंडा रहे लेकिन कभी कभी processor ख़राब होने के वजह से वे ज्यादा गरम होता है या तो ठंडा ही रहता है तो processor के यह दोनों situation में आप के कंप्यूटर पर Display नहीं आएगा

 

SMPS (power Supply):- कंप्यूटर को power देने का काम SMPS का होता है याने अगर कंप्यूटर में SMPS रिलेटेड कोई भी issue आता है तो आप का कंप्यूटर On नहीं होगा

क्यों की अगर power supply ही ख़राब है तो कंप्यूटर को पावर मिलेगी कैसे और अगर power नहीं है तो computer Start कैसे होगा ?

तो दोस्तों यदि Power on का बटन Press करने के बावजूद भी कंप्यूटर Start नहीं हो रहा है तो सब से पहिला SMPS चेक करे

power Supply कैसे check करते है यह पता करना है तो निचे दिए hardware के post को पढ़े जहा आप को SMPS की जानकारी प्राप्त होगी

 

Hard Disk:हार्ड डिस्क को हम हार्ड ड्राइव भी कहते है जो कंप्यूटर में Data Storage करने का काम करता इसे आप मोबाइल के मेमोरी कार्ड के उदाहरण के साथ समझ सकते है

जैसे की मोबाइल में हम मेमोरी कार्ड का इस्तिमाल Data Storage करते है उसी तरह कंप्यूटर में हम hard disk का इस्तिमाल करते है

यदि किसी कारन कंप्यूटर में लगा हार्ड डिस्क ख़राब होता है तो ऐसे Condition में आप का कंप्यूटर तो Start होगा लेकिन Boot नहीं होगा !

याने Window Load नहीं होगा क्यों की जभी हम कंप्यूटर में Window install करते है तब वे hard disk में install होता है और ऐसे में अगर hard Disk ख़राब होगी तो आप का Window भी Start नहीं होगा और आप के सामने hard disk related Error आएंगे जैसे की → Boot Device Not found

 

Ram (Random Access Memory):- यदि कंप्यूटर में Ram related कोई प्रॉब्लम है तो आप का कंप्यूटर शुरू होगा लेकिन डिस्प्ले नहीं आएगा |

और यह आप कैसे पता कर सकते है की कंप्यूटर में Ram ख़राब है या नहीं तो जभी आप कंप्यूटर शुरू करोगे वैसे ही अगर कंप्यूटर से continue beep जैसे Sound आ रहा है तो समझ जाये कंप्यूटर में Ram related कोई issue है ऐसे में आप को केवल Ram Section पर काम करना होता है जिसके बाद आप का कंप्यूटर शुरू हो जायेगा

 

Computer problem ko Troubleshoot kaise kare In Hindi

Ummid hai aap ko computer ke un hardware part ke bare me pata chala hoga Jo computer Start karane me bahot important Role play karate hai lekin ab pata kaise kare ki computer me in 5 Hardware me Se kounsa part kharab hai aur hume kya Change karna hoga Jis se humara Computer fir Se Start ho jaye

 

कंप्यूटर प्रॉब्लम को स्टेप बाय स्टेप ट्रबलशूट कैसे करे

दोस्तों हम सवाल -जवाब से आप के कंप्यूटर Troubleshoot रिलेटेड सारे Question के Answer देंगे जिस से आप को समझने में आसानी होगी

कंप्यूटर में power नहीं आ रही है क्या करे 

यदि आप के कंप्यूटर में Power on नहीं हो रहा है तो सब से पहिला power cable check करे अगर power cable सही है तो power Supply को चेक करे ! कंप्यूटर के इस प्रॉब्लम में most of time पावर सप्लाई या Motherboard ख़राब होने के chances होते है

कंप्यूटर शुरू हो रहा है लेकिन डिस्प्ले नहीं आ रहा है 

यदि Power button press करने के बाद कंप्यूटर शुरू हो रहा है लेकिन Display नहीं आ रहा है तो सब से पहिला Ram को check करे क्यों की इस प्रॉब्लम के पीछे सब से ज्यादा chances Ram ख़राब होने के होते है लेकिन अगर Ram सही है तो तो Processor को चेक करे और अगर प्रोसेसर भी सही है तो लास्ट Motherboard को चेक करे याद रखे हर condition में Last step motherboard होगा

कंप्यूटर आटोमेटिक रीस्टार्ट हो रहा है

अगर कंप्यूटर आटोमेटिक रीस्टार्ट हो रहा है तो उसमे सब से पहिला power Supply check करे क्यों की Power supply के वजह से कंप्यूटर में यह प्रॉब्लम बहोत आती है|अगर power Supply सही है तो check करे processor तो ज्यादा गरम नहीं हो रहा है ना क्यों की SMPS के बाद हमे processor को चेक करना होता है

कंप्यूटर का Window restart हो रहा है 

अगर आप के कंप्यूटर का Window बार बार restart हो रहा है तो आप के कंप्यूटर का operating System crash हुआ होगा | तो दोस्तों ऐसे में Operating System replace करे जिस से आप का Problem Solve हो जायेगा

 

कंप्यूटर प्रॉब्लम रिलेटेड अन्य जानकारी पाने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

Leave a Comment