चाइना में Google ,Facebook ,Whatsapp क्यों Ban है

क्या दोस्तों आप को पता है “चाइना में Google ,Facebook ,Whatsapp क्यों ban है ” तो चाइना में google ही नहीं तो google के सारे Services है ban है जैसे की Google play Store →gmail →Youtube जैसे popular Social networking Sites भी Ban है अरे यहा तक तो ठीक है पर जो Facebook है और उसका messenger, Whatsapp , twitter ,Instagram यह सभी china के अंदर Ban है  लेकिन दोस्तों यहा कुछ ऐसे भी companies है जो china के अंदर Ban नहीं है जैसे की Microsoft के tools और उसका Window operating System चाइना में चलता है और उसके साथ Apple के iPhone भी china में बिकते है लेकिन फिर भी ऐसा क्या है जिसके वजह से ज्यादातर companies चाइना में ban है ?

 

google ban in china

 

तो दोस्तों china में यह product ban होने के multiple reason है जिस में पहिला reason तो यह है की china के अंदर हर चीज़ का alternative पहीले से ही मौजूद है जैसे की

  • Whatsapp के बदले Wechat
  • Youtube के बदले YouKu
  • Amazon के बदले Alibaba & taobao

 

लेकिन इन सब के अंदर Account बनाने के लिए Logon को अपनी personal ID देनी होती है ! जिस तरह से India में लोगों के पास आधार कार्ड होता याने आधार अपना ID है उसी तरह china में किसी Social Site पर Account create करने के लिए उनकी personal ID Submit करनी होती है

अब इस System को अपने भाषा में समझे तो अगर हमे India में Facebook पर Account create करना है तो हमे अपना आधार नंबर देना होगा जिस के बाद अपना facebook Account create होगा तो इस तरह की system चाइना में चलती है और ऐसा इसलिए किया जा रहा है की वहा की government यह System चाहती है क्यों की वहा की जो सरकार है वो केवल एक ही पार्टी की है जो बिना election लढे ही china की सरकार बन गयी है

 

aadhaar card kaise banaye

 

और वो सरकार वहा के सारे लोगों को control करना चाहती है अगर किसी ने उनके खिलाप आवाज उठाने की कोशिश की तो उसे वही पर दबाया जाता हैं और इसीलिए china government का जो Control है वो सारे Data पर है और वे वहा के सारे chines Site को भी control करती है और सब से बड़ी बात यह है की china government इस control पर पूरा ध्यान देती है की लोग internet पर वो ही चीज़ देखे जो वे दिखाना चाहती है

और इसीलिए china का जो internet है वो बाकि सारे दुनिआ के internet से बहोत different है क्यों की वहा पर आप सब कुछ देख नहीं सकते हो जैसे की India में देख सकते हो याने की वहा पर आप internet पर सिर्फ वो ही देख सकते हो जो वहा सरकार दिखाना चाहती है

 

cybercafe in china

 

दोस्तों हम सभी को पता है की जो google है वो open तरीके से काम करता है जहा Publicly जो available उसे आप easily देख सकते हो और data आपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हो पर Google US की company है और China को डर है की US की जो company है google वो अमेरिका के साथ अपना सारा Data Share कर सकती है और अगर china का Data अमेरिका के पास चला जाये तो उसका गलत तरीके से इस्तिमाल हो सकता है या तो अमेरिका china का डाटा use कर के china खिलाप ही इस्तिमाल कर सकता है और इसीलिए अपने और से Safety के लिए China के government ने google को china में पुरे तरीके से Ban कर दिया है

चाइना में Google ,Facebook ,Whatsapp  बंद करने का दूसरा reason यह है की जभी कोई new IT Company जब china के अंदर जाती है जैसे की twitter ,Facebook ,ebay या uber तो उस दिनों उन्हें वहा कोई competition नही मिलता है लेकिन china में Entry कर ने कुछ समय बाद ही वहा इन्हे competition देने वाले company शुरू हो जाती है जो बिलकुल इन कंपनी जैसे ही same होती है और same method पर काम करती है पर जो Chines Company होती है ना उनके पास एक advantage होता है की china की government उन्हें पूरा Support करती है | और बाद में जो original US की company है उनके लिए जानबुज़ कर कुछ rule Apply किये जाते है जिस के वजह से original Company को वहा business करना बहोत ही मुश्किल हो जाता है तो final यही होता है की china में original company बंद हो जाती है या तो अगर इन company ने china के rule follow नहीं किये तो china इन Company को Ban कर देती है

 

Microsoft |China क्यों में ban नही है Microsoft |China क्यों में ban नही है

 

अब बात करते है बड़ी company’s की जैसे Microsoft ! अब आप बोलोगे की china में Microsoft क्यों ban नहीं है तो दोस्तों यहा Microsoft एक बहोत बड़ी company है और उनके लिए भी china में business करना बहोत मुश्किल है लेकिन बड़ी company होने के कारन वे इतने मुश्किलों का सामना कर के आपने product को china के अंदर भेज रही है

 

Windows 10

 

और अगर china में Microsoft के लिए rule की बात करे तो china में जितने भी laptop ,desktop आते है उनमे Window की chines Version install किया होता है और उसमे आप langues change नहीं कर सकते हो और दोस्तों Windows को जो chines Version वो specially china के लिए Design किया गया है और उसमे कही सारे feature अलग है जो केवल china के लोगों के लिए दिए गए है उसके सिवाय Windows के chines Version में ऐसे कही सारे feature को हटा भी दिए है जिसे हम normally इस्तिमाल करते है और तो और Microsoft का bing नाम जो search engine है वो भी पूरी तरह से Censer है और chines Government उसी Bing Search engine को control करती है याने की china में bing search engine पर आप जो भी search करोगे तो उसके return में आप को क्या दिखाना है यह वहा की government deiced करती है

 

iPhone mobile के बारे में

 

दोस्तों Apple का जो latest phone 10S है वो china के अंदर dual Sim Support करता है याने 2 अलग – अलग सिम अब ऐसे इसीलिए क्यों की China में Apple को esim का implementation करने के लिए permission नहीं मिली इसीलिए आपको Dual Sim Iphone केवल china में  देख ने को मिलेंगे

 

real vs fake iphone

 

जैसे की हम सभी को पता है chine का अंदर बहोत सारे duplicate iPhone बिकते है तो apple चाहकर भी इन्हे रोक नही पाता है अब यह Apple इन duplicate फ़ोन को इसलिए रोक नहीं पाता है क्यों की वहा की government china company को full support करती है इसलिए यह चाइनावाले Apple को as etc copy करती है और duplicate iPhone market में sale करती है और यही कारन है की दूसरे बड़े -बड़े companies china में काम करना पसंत नहीं करती है

और अगर काम शुरू भी कर दिया जाये तो आखिर में चाइना की सरकार उनपर फालतू के Rule लागु कर देती है और अगर इन rule को follow नही किया तो वहा की सरकार इन companies को china में Ban कर देती है

 

दोस्तों उम्मीद है की आप को पता चला होगा की ” चाइना में Google ,Facebook ,Whatsapp क्यों ban है ” तो अगर यह post आप को पसंत आया हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे blog को अभी free में Subscribe करे क्यों की हम रोजाना computer and technology related unique post यहा share करते रहते है

7 thoughts on “चाइना में Google ,Facebook ,Whatsapp क्यों Ban है”

  1. Waah yah bahut hi important & wonderful information hai. Shayad bahut se log hain jinko iske bare me malum nahi hai. So, aaj aapki post se pata chal gaya thanks !?

    Reply

Leave a Comment