Mobile phone hang hone ke karan : आज हम आप के साथ मोबाइल फ़ोन हैंग होने के उन कारन के बारे में बताने वाले है जिस के कारन सभी स्मार्ट फोन हैंग होते है |
यदि आप को भी Mobile phone Hang हो रहा है तो आप निचे दिए लेख को पढ़कर उसके समाधान के बारे में जान सकते है
Mobile Kyo Hang Hota hai | Phone Hang ho raha hai kya kare
अगर आप ने नया Mobile लिया है जिस में Latest processor लगा हुआ है लेकिन कुछ समय बात आप को उस mobile को इस्तिमाल करते-करते एक या दो साल हुए है
तो हो सकता है आप को उस Mobile में Hanging या Lagging की परिशानी दिखाई देती हो या Mobile heating related problem आप को face करना पड़ सकता है
याने कहेना का मतलब बस इतना ही है की 1 या 2 साल के बाद आपके Mobile की Performance वैसे नहीं रहती है जैसे day 1 पर होती है तो अब आप सोचते होंगे की इसका reason क्या है और Solution क्या है तो चले दोस्तों पता करे Mobile hanging के reason & solution in Hindi me

दोस्तों Mobile Slow होने का सब से बड़ा Reason आपके Mobile का hardware हो सकता है जो out date है याने की आपके Mobile का hardware पुराना हो चूका है
जो Android के नए version के साथ Compatible नहीं है जिस के वजह से वे Software आपके पुराने hardware को सही तरह से इस्तिमाल नही कर पा रहा है इसीलिए आप का Mobile समय के चलते hang होना शुरू करता है
पर अगर Software को optimize कर दिया तो इस problem का Solution निकाला “जा सकता है और इस problem का और एक Solution हो सकता है
याने जब आप एक नया Mobile लो तो उसमे इस बात का ध्यान दो की उसके अंदर आप को latest Hardware (64-bit qualcomm® snapdragontm) मिले ताकि जो Android के नए Software आने वाले है उनके साथ आपका mobile अच्छे तरीके से compatible हो सके

Mobile Hang और Lag होने का दूसरा Reason बहोत सारे Apps Mobile में install करना है !
याने आपने आपके mobile में इतने सारे Apps install कर के रखे हो जिसमे से आधे तो आप इस्तिमाल भी नहीं करते हो और आप को पता भी नहीं है की इनमे से कोण -कोण सी Apps Mobile के background में चल रही है जो आप के Ram को खा रही है और यहा तक तो आप के Mobile Storage को भी full कर रही है
दोस्तों ऐसे situation में आप को सब से पहिला आपने Mobile से उस App को uninstall करना होगा जिसे आप लंबे समय से इस्तिमाल नहीं कर रहे हो इसके साथ आपने Mobile के Storage पर भी थोड़ा ध्यान दो
और उसमे आपने जरूरत के हिसाब से ही Data store करो और unwanted data को delete कर दो ! क्यों की जभी mobile में Storage धीरे -धीरे भरने शुरू होती है तो वैसे ही आप का mobile भी धीरे -धीरे Slow होना शुरू होता है

दोस्तों अगर आपने mobile में Speed booster, battery booster, game Booster जैसे Speed related कोई भी App install कर रखे है जिस पर touch करने से mobile के Screen पर पंखा घूमना शुरू होता है।
जिस से आप को लगता है की आपके mobile की Speed boost हो रही है तो दोस्तों यह सब गलत है क्यों की यह app किसी काम की नहीं होती है इनका काम बस आप के mobile के ram में जो app है उन्हें हटाना है
और mobile से cache file को clear करना होता है अब यहा overall देखा जाये तो इन काम का कुछ मतलब नहीं बनता है क्यों की जभी आप किसी App को mobile में दोबारा खोलोगे तो Mobile के processor को दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी
उस Application को task-manager में run कराने में और फिर से उसे cache file को build करवाना पड़ेगा जिस से ज्यादा power जाएगी और आपके Mobile के processor को ज्यादा मेहनत करनी पडेगी
दोस्तों देखा जाये तो यह सब उलटा ही काम करते है जैसे की जो Speed booster है वो आपके mobile को Speed को Slow कर देती है और जो battery booster है वो आपके Mobile के battery को fast de-charge करती है

दोस्तों आप का Mobile (phone) Slow हो रहा है तो उसका reason मोबाइल Application हो सकता है क्यों की आप के द्वारा phone में install किया कोई तो App आपके Mobile के साथ compatible नहीं है
तो इस problem का Solution यह है की आप आपने सारे Apps को update रखे और Mobile Apps को Google play-store से ही download करे क्यों की अगर आप play-store के बहार से कोई भी Apps Download करते हो तो हो सकता है malware का Attack आपके Mobile को crash कर दे
और Google play-store एक trusted platform है जहा malware का डर नही रहता है और अगर आप आपने Mobile के सारे apps update रखते हो तो हो सकता है आप के mobile में सारे Apps सही तरह से काम कर जाये

अगर हम Mobile इस्तिमाल कर रहे है तो उनके update को कैसे भूल सकते है तो दोस्तों हम आप को बताना चाहते है की update 2 तरह की होती है जैसे की bug fix update और Android Version Update
bug Fix update का मतलब यह है की mobile में अब जो problem आ रहे है उन्हें एक नए Update के साथ Solve किया जा सकता है
यह Update बहोत Useful है क्यों की इन से Device की performance Speed होती है ! कही बार Mobile का camera अच्छा हो जाता है याने की कही सारे problem का Solution यह bug update लेकर आता है
Android Version Update याने Android version का update होना जैसे की अगर किसी Mobile में android Oreo है
और उसमे Android Pie का update आया और user ने जैसे ही आपने mobile को Oreo से Pie में update किया तो उसका mobile hang होने लगा या उसके Mobile में Heating Problem शुरू हो गयी तो दोस्तों यह common problem है जहा Android के version को update करने से mobile में Problem आना शुरू होते है
क्यों की Mobile में दोबारा Android Os install हो रहा होता है तब वे clean install नहीं होता है याने Mobile में सारे data वैसे के वैसे ही पड़ा रहता है बस उसपर new Android version overwrite हो रहा होता है अब Technically यह काम work करना चाहिए पर practically यह काम सही तरह नही होता है इसीलिए Mobile में hanging और lagging की problem आना शुरू हो जाती है !
दोस्तों यह एक common problem है जिसका Solution बस यह है की आप अपने Data का पूरा backup लो और Mobile को hard reset मार दो फिर देखो आप का mobile कितने अच्छे तरह से चलता है 🙂

दोस्तों अगर आप को एक अंदर की बात बताये तो कही बार Company जानबूझ कर ऐसी update provide करती है जिस से आप का mobile phone Slow हो जाता है
अब कंपनी यह जानबूझ कर इसलिए करती है क्यों की Mobile के अंदर के Electronic components धीरे -धीरे पुराने होने लगते है जिस से वे downgrade होना शुरू होते है
और mobile में सब से fast downgrade होनेवाली चीज़ battery है याने की उसकी capacity समय के चलते धीरे धीरे कम होते जाती है अब आगे जाकर आपके mobile phone के अंदर कोई Serious issue ना आये इसीलिए कंपनी जानबूझ कर ऐसे update निकालती है जिस से Mobile की Speed Slow हो जाये
इसके सिवाय और एक reason हो सकता है जो हमे लगता है याने की कंपनी आप को Slow update देकर आप को नए Mobile लेने पर मजबूर कर सके
और आप काफी सालो से एक ही कंपनी का mobile इस्तिमाल कर रहे हो तो नया mobile भी आप उसी कंपनी का लोगे इस बात को guess कर के कंपनी आप को जानबूझ कर ऐसे अपडेट देती है जिस से आप का Mobile Slow हो जाये
दोस्तों अब इन चीज़ो का बस यही Solution है की आप आपने android version को new Version के साथ Update “ना करे और अगर आप का mobile slow हो गया है
तो उसे आप ने पुराने version पर downgrade कर दिजिये | या फिर mobile की Speed बढाने का सब से Best तरीका phone का costume flashing करना शुरू कर दिजिये जिस से आप के phone की life ज्यादा बढ़ जाती है
this is good information thanks for the sharing this post
thank you Aaman
Nice post. Mobile hacking ke bare me good article likha hai apne.
Good post with good information .
thank you
bhut hi badhiya post likha hai aapne
thank you Bajrang Lal
nice information bro only koustubh
thank you ! yaar