जी हाँ दोस्तों आज के post में हम “बोलने वाली फोटो कैसे बनाते है उसके बारे में जान ने की कोशिश करेंगे ” असल में यह एक popular trick है जिसे इस्तिमाल कर के हम किसी भी फोटो के एक 3D Animation इफ़ेक्ट दे सकते है पर ये कैसे करते है यह अभी भी बहोत से लोगों को नहीं पता है तो आज के Post में हम यही जान ने की कोशिश करेंगे की “बोलने वाले photo से किसी भी लड़की को impress कैसे करे “
- किसी भी Mobile पर किसी के भी Number से Call कैसे करे
- 1 Click में पता करे Computer की पूरी Configuration क्या है
अब आप बोलोगे इस photos से लड़की कैसे impress होगी तो दोस्तों सीधी बात है अगर आप खुद की इमेज को Animation दे कर किसी लड़की के birthday पर ” happy Birthday ” वाला गाना गाते हो तो आप imagine करो यह कितना cool और funny लगेगा और | Don’t forget लडकियों को Fun बहोत पसंत होता है उसके शिवाय आप आपने according किसी भी Actor,Friends, उस लड़की का ही फोटो को 3d इफ़ेक्ट देकर उस के expression और Voice change कर के उसे send कर सकते हो तो यह एक बहोत Funny Movement होगा जिसे वो लड़की कभी नहीं भूलेगी तो चले शुरू करते “बोलने वाले photo से किसी भी लड़की को impress कैसे करे “
बोलने वाले photo से किसी भी लड़की को impress कैसे करे
1) दोस्तों बोलने वाले photo बनाने के लिए आप को सब से पहिला Google play store से Talking photos from Meing नाम का android Application download करना होगा जिसे सिंपली download कर के अपने mobile में install कर दिजिये और उसे Open करे
2) Application ओपन करने बाद आप सामने एक privacy policy screen खुलेगी वहा Agree बटन पर click कर दीजिये
3) फिर आप को अपनी country selection के लिए पूछा जायेगा वहा अपनी country select करे और conform button पर click कर दीजिये
4) conform button पर click करते ही आप के सामने “choose photo“का option आएगा जिस पर click कर के आप आपने mobile gallery से कोई भी एक photo को select कर के Right verification button पर click कर दीजिये
- किसी भी WinZip या WinRar फाइल का Password को कैसे तोड़े
- Computer के 2GB Ram को Hack कर के 4GB कैसे बनाये in Hindi
6) दोस्तों जैसे ही आप Right button पर click करते हो वैसे ही आप की image बोलना शुरू कर देगी “हो सकता है इस process में थोड़ा समय लगे “क्यों की यह software उस image के eye ,lips को scan करती है और उसके According उसपर Animation Effect Apply करती है
7) दोस्तों इस Application में पाहिले से कुछ voice Clip Available होती है अगर चाहिए आप उसका इस्तिमाल कर सकते हो पर अगर आप अपने Voice के साथ image में voice देना है तो record button पर click कर दीजिये उसके बाद आप के सामने कुछ experience दिखाई देंगे उन character को select के Hold to record button पर click कर के अपना Voice record करे और recording ख़तम होने के बाद button को Relies कर दिजिये
8) button को Relies करते ही आप के सामने Voice flier का option दिखाई देगा जिसका इस्तिमाल कर के आप आपने Voice में Sound Effect दे सकते हो तो दोस्तों यह भी इस App का एक best feature है
तो दोस्तों इसी तरह आप किसी भी फोटो क मुँह से कुछ बुलवा सकते हो और आपने Friends को या girlfriend इसे share कर के उनपर थोड़ा impression झाड़ सकते हो | इस फोटो को share या Save करने के लिए ऊपर एक Up Arrow का बटन होगा उसपर click करे जिसके बाद आप के सामने Save Share का बटन show होगा बस अब उसपर click कर के आप इस फोटो को अपने mobile में Save कर सकते हो या अपने दोस्तों में Share कर सकते हो
i hope आप को यह post पसंत आया होगा तो इसे आपने दोस्तों में Share करना “ना भूले और हमारे technology blog को अभी free में subscribe करो क्यों की यहा हम रोजाना Computer से जुड़े interesting article share करते है:)
this is nyc post and thanks for the give me good suggestion how to impress girls
Thakur Aman Singh
nice information
thanks
Very urgent
Mareid plz