1500 का Jio phone booking कैसे करे (Online) Jio Phone kaise Order kare

Jio phone booking 1500 – यदि आप भी 1500 का Jio phone booking करने की सोच रहे हो लेकिन यह Phone ऑनलाइन book कैसे करे यह समस्या आप के सामने है तो अब परीशान होने की कोई जरूरत नहीं है

क्यों की आज हम आप को jio phone booking 1500 का order कैसे करते है यह विस्तार में बताने वाले है जिसके बाद 1500 के जिओ फोन को लेकर आप के मन में कोई भी सवाल नहीं रहेंगे

यदि आप 1500 का Jio phone खरीदना चाहते हो तो आप को उस फ़ोन के बारे में configuration और Specification का पता होना बहोत जरूरी है ताकि आगे जाकर आप को अफ़सोस न हो |

वैसे तो शायद ऐसा कोई होगा जो 1500 का Jio phone खरीदने के बाद अफ़सोस करेगा क्यों की जहा तक हमे पता है वह तक 1500 का Jio phone इस्तिमाल कर के आप कोई नुकसान नहीं है

और हम ऐसा क्यों कह रहे है यह आप खुद निचे दिए jio के Details और specification पढ़ लीजिये

 

jio phone booking 1500 specification की जानकारी

Jio Phone बाजार में सबसे किफायती फोन में से एक है। यह एक फीचर फोन है जिसमें फिजिकल कीपैड है। इसमें टचस्क्रीन नहीं है। डिस्प्ले 2.4 इंच की इकाई है

जिसका रिज़ॉल्यूशन 320 x 240 पिक्सेल है। फोन में 2MP का रियर कैमरा और 0.3MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Jio Phone ड्यूल-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह KaiOS पर चलता है। इसमें 512MB रैम और 4GB स्टोरेज है

 

jio phone booking 1500

 

प्रदान की गई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से भंडारण और अधिक विस्तार योग्य है। बजट फीचर फोन होने के बावजूद, Jio Phone में VoLTE के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4 जी हैं।

डिवाइस में 2000mAh की बैटरी है, जिसे Jio 12 घंटे का टॉक टाइम देने का दावा करता है। latest Jio मोबाइल फ़ोन जिसे आप देखना चाहते हैं, वह Jio Phone 2 है जिसके बारे में हम बहोत ही जल्द आप के जानकारी शेयर करेंगे 

 

1500 का Jio phone booking कैसे करे

jio phone को आप दो तरीके से Booking कर सकते हो जैसे की Online और Offline | ऑनलाइन याने इंटरनेट के माध्यम से आप घर बैठे बैठे मोबाइल से या कंप्यूटर से 1500 का जिओ फोन बुक कर सकते हो

और Offline में आप नज़दीक के किसी भी Reliance jio के Gallery में जाकर १५०० रुपये का jio mobile खरीद सकते हो याने अगर आप को Jio phone Buy करना है तो आप के पास दो विकल्प है जिसके मदत से आप 1500 का jio phone booking कर सकते है

 

1500 का Jio phone offline कैसे order करते है

यदि आप का budget कम है और आप को कम budget में अच्छा Phone लेना है तो आप 1500 रुपये का jio 4G phone खरीद सकते हो जिसमे Multiple Feature है |

और केवल 49 रुपये के Recharge के साथ आप 1500 के Jio Phone में 30 दिन इंटरनेट और voice calling कर सकते हो

जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की Offline order करना याने नज़दीक के jio gallery से फोन खरेदी करना है लेकिन आप जभी भी jio gallery में 1500 का Jio phone Buy करने जाओगे तब आपने साथ आधार कार्ड लेकर जाये क्यों की बिना आधार कार्ड के आप को jio का Sim नहीं मिलेगा !

जभी आप Jio के Shop में Phone खरीदी करने जाओगे तब दुकानदार आप का आधार कार्ड लेगा और आप के आधार नंबर के साथ आप का फोटो खीचेगा और यह सब jio के गैलरी में या मोबाइल दुकान में होगा |

जिसके बाद आप के नाम और फोटो के साथ दुकानदार आप का jio के portal में आप के Account को register करेगा वह आप के हाथो हाथ jio का Mobile दिया जायेगा

[ रजिस्टर के बाद आप का आधार कार्ड भी आप को return किया जायेगा ]

 

1500 का Jio phone Online कैसे Booking करते है

1500 का Jio phone online Booking करने के लिए आप के मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट का होना जरूरी है यदि आप के Device में इंटरनेट नहीं है तो आप किसी पास के साइबर कैफ़े में जाकर Jio phone booking 1500 Rs का कर सकते है

 

ऑनलाइन जिओ मोबाइल फोन कैसे मंगाए

यदि आप को इंटरनेट से 1500 का Jio phone booking करना है तो आप Amazon या Flipkart जैसे marketplace से jio phone को book कर सकते है

लेकिन हम आप को Jio का Phone खरीदने के लिए Jio का Official website jio.com को Suggest करेंगे क्यों की इसी Website के jio के phone distribute होते है और end user यहाँ से Phone buy कर के Amazon या flipkart जैसे market place पर Sale करते है

 

jio.com से jio का phone कैसे Booking करे

1) 1500 का Jio phone booking करना है तो सब से पहिला निचे दिए बटन पर क्लिक करे और jio phone के official Website पर Redirect हो जाये

online Jio Phone booking

 

2) जैसे ही आप jio के website पर Enter करते है वैसे ही आप के सामने 1500 का jio phone का image दिखाई देता है और ठीक उसके ऊपर BUY NOW का बटन होगा उसपर क्लिक करे

 

Jio Phone Booking 1500rs

 

3) buy now बटन पर click करने के बाद आप के सामने आप का Contact number के पूछेगा जहा आपने mobile का Number enter करे और निचे Generate OTP नाम के बटन पर click करे जिसके बाद आप के mobile में एक OTP नंबर आएगा

OTP Generate करने के लिए आप किसी का भी मोबाइल फोन इस्तिमाल कर सकते है जैसे ,friends ,relative

 

Jio phone 1500

 

4) मोबाइल में जो OTP आया होगा उसे verify करे जिसके बाद आप के सामने एक New Window ओपन होगी जैसे की आप निचे देख सकते है | उस Window में आप को अपनी डिटेल्स भरनी होगी याने

  • First Name
  • Last Name
  • Delivery Address

 

याद रखे आप को यह सारे डिटेल्स सही तरह से fill करने होगी अन्यथा आप के Address पर Jio phone booking नहीं होगा

 

jio 1500 phone booking

सारी Details Fill करने के बाद next बटन पर click करे जिसके बाद आप के यह site आपके Location को trace करेगी और आपके location के लिए delivery है या नहीं यह बताएगी अगर है. तो conform आप के Address पर mobile Deliver होगा

जिसके लिए आप को Online payment (भुगतान) करना है अब Online payment के लिए आप Debit card! net-banking जैसे banking Services का इस्तिमाल कर सकते है

 

1500 के Jio phone के फायदे

वैसे तो Reliance Jio ने 1500 का Jio phone launch कर के मानो इतिहास ही रचा दिया है क्यों की इसके पहिला बाजार में Jio जैसे Service और free calling वाला phone Available नहीं था

जिसके वजह से Users को मज़बूरी से Nokia या china के mobile लेने पड़ते थे लेकिन jio phone ने आपने Jio phon के साथ Free calling और unlimited इंटरनेट का plan दिया तब से आज तक लाखो लोगो ने Reliance jio को अपनाया है.

तो हमारे तरफ से Jio phone को खिलाप बोलना अच्छा नहीं है क्यों की जिस हाथ में mobile और net नहीं थे वह Jio अपने future phone और jio net को भेजा है जिसके वजह आज आप और हम जुड़े है

 

Google से 1500 का Jio phone booking कैसे करे

Google से 1500 का Jio phone booking करने के लिए आप को केवल Google पर Jio.com टाइप करना है जिसके बाद आप के समाने जो first Website होगी वे Jio की Official वेबसाइट जहा से आप Jio का Jio phone 2, Jio Phone 3 online Booking कर सकते है

इसके सिवाय आप google पर Jio phone booking 1500 Search करोगे फिर भी Jio.com की Official website दिखाई देगी जहा से आप आपने लिए jio phone Book कर सकते है

17 thoughts on “1500 का Jio phone booking कैसे करे (Online) Jio Phone kaise Order kare”

    • aap jio ke Service center ya Amazon ya flipkart jaise website se buy kar sakate hai

      Reply

Leave a Comment