Agent Smith Virus ki Puri jankari – यदि आप को Agent Smith Virus के बारे में पता नहीं है तो जल्द से जल्द इसे पता करलो क्यों की यह एक Most Dangerous Android Virus है जिसने 2.5 करोड़ Android Users को infect कर के रखा है और उनमे से 1.5 करोड़ Users Indian है जिसके वजह से हम Indian एंड्राइड Users को इस नए Agent Smith Virus से बचकर रहना बहोत जरूरी है
Agent Smith Virus कैसे काम करता है
जब Agent Smith Virus किसी Phone या Mobile में जाता है तो वे आपने खुद का clone बनाना शुरू करता है याने की अगर यह Virus किसी Mobile में चला जाता है तो उस Mobile के किसी भी App को वो आपने जैसा बना देता है | जिसे Clone या Copy भी कहा जाता है और बात आती है Agent Smith नाम की तो 1999 में the matrix नाम की एक Agent Smith नाम के characters की Movie निकली थी जिस मे वो characters भी आपने आप की clone बनता था और यह Virus भी आपने आप का clone बनता है इसीलिए इस virus का नाम Agent Smith रखा गया
दोस्तों देखा जाये तो agent smith virus का जो main target है South Asian country है जैसे की India, Pakistan ,Indonesia इसके सिवाय UK ,USA के भी Mobile इस Virus से Infected है
Agent Smith Virus क्या करता है और उसके Problem क्या है
दोस्तों यह कोई Normal Virus नहीं है जिस से आप का Phone Slow हो जाये यह Virus Actually आप के Phone में Ads Show करता है याने की अगर आप Mobile में कोई App इस्तिमाल कर रहे हो तो उसपर जबरजस्ती Ads दिखाई देंगे अब आप सोचोगे की Agent Smith Virus से केवल Ads ही Show होंगे ना ?
तो नहीं दोस्तों केवल ads दिखाने के मकसद से इसे बनाया नहीं गया है यह Virus आपके Mobile में मौजूद Application को infect करती है और आप की personal banking Details चुरा सकती है और अगर ऐसा होता है तो सोचो Future में इस virus के वजह से कितना बडा Scam हो सकता है
अगर यह Virus आप के Mobile में आता है तो हम आप को यही Suggest करेंगे की ऐसे समय आप mobile से कोई banking translate ना करे ताकि आप की कोई details Miss-use ना हो
Agent Smith Virus मोबाइल में आता कैसे से है .
यदि आप third party App इस्तिमाल करते हो तो यह virus third party App से ही आ रहा है जैसे की → 9apps
दोस्तों 9 App एक mobile App Website है जहा से आप तमाम Application Mobile के लिए Free में Download कर सकते हो और अगर आप ने इस Website से App Download किया है तो आप के Mobile में Agent Smith वायरस होने का खतरा बढ़ जाता है
अगर अगर आप कोई Third party Application या website से कोई Application Download करते हो तो यह virus वहा से आप के Mobile में आता है और खुद को Automatic Extract कर लेता है फिर वे उन Application को आप के Mobile में डाउनलोड करती है जो आप को play store में देखने को नहीं मिलते है और वे उन app को Download करने के लिए आप को किसी Third party App manger को इस्तिमाल करने लिए Suggest करती है जैसे की 9apps जिसे Dropper Apps कहते है
और इन dropper Apps को वे आपने – आप को extract कर के आप के Mobile में खुद को install कर देता है | और इस तरह से आप के मोबाइल में Agent Smith Virus ENTER करता है जिसपर आप Doubt भी नहीं कर सकते हो
याने की अगर आप Mobile → Setting → App में Check करोगे तो वहा भी आप को Virus जैसे कोई File दिखाई नहीं देगी सारे Application Genuine दिखेंगे पर दोस्तों इसी collection में कही ना कही Agent Smith छुपा होगा जिसे Find करना मुश्किल होता है
इसके बाद यह Virus आप के Mobile के अंदर जितने भी Apps है उन्हें download करता है और उन सारे Apps को Step by Step impact करता है
Example – किसी First App को Download करेगा उसे extract करेगा फिर उस App के Apk को Access करेगा फिर उसमे Virus को inject करेगा फिर उस Apk File को फिर से Repack करेगा और आप को उस App का update दिखा कर उसे आप से download करवा कर आप के ही हाथ से उसे आपने Mobile में Download करवा देता है
और जैसे ही आप उस App को आपने Mobile में install करते हो तो आप को उस App में Ads दिखाई देते है और इस Virus के चलते अगर आप कोई money transaction करते हो या कोई charting करते हो तो आप के details को यह Virus बहार किसी Server पर भेजता रहेगा जिसके वजह से Agent Smith Virus को बहोत खतरनाक virus माना ‘ जा रहा है
Agent Smith Virus ने कौन कौन से कंपनी के फ़ोन को impact किया है
Report के अनुसार 26 % Mobile Samsung के है जिसके बाद 6.1% xiaomi और 5.5 Vivo और 4.4 oppo के Mobile इन List में शामिल है
और इस Virus creator का Main Focus Android lollipop और marshmello है जिसे इन्होने टारगेट किया है
पर इसका मतलब यह नहीं है की अगर आप के Android का latest Vision है तो आप के Mobile में यह virus नहीं आएगा | जरूर आएगा अगर आप third party application या Website से Whatsapp ,Facebook ,Jio app ,जैसे App Download करोगे तो
क्यों की हम ने पहले ही कहा था की Agent Smith Virus third party application या Website से आता है तो अगर आप भी किसी third party application को इन App को download करोगे तो आपके Mobile में भी Agent Smith virus Enter कर सकता है
दोस्तों Google play Store की बात करे तो play Store में भी total 16 apps infected मिले थे जिसे Google ने आपने play Store से remove कर दिया है और 16 Apps की list आप निचे देख सकते हो
- Ludo Master – New Ludo Game 2019 For Free
- Sky Warriors: General Attack
- Color Phone Flash – Call Screen Theme
- Bio Blast – Infinity Battle Shoot virus
- Shooting Jet
- Photo Projector
- Gun Hero – Gunman Game for Free
- Cooking Witch
- Blockman Go: Free Realms & Mini Games
- Crazy Juicer – Hot Knife Hit Game & Juice Blast
- Clash of Virus
- Angry Virus
- Rabbit Temple
- Star Range
- Kiss Game: Touch Her Heart
- Girl Cloth Xray Scan Simulator
कैसे पता चलेगा Agent Smith Virus मोबाइल है या नहीं ?
यदि आप के mobile में किसी भी App को open करते ही आप को unwanted Ads दिखाई दे तो हो सकता है आप का Mobile Agent Smith malware से infected है ! या अगर आप के mobile के Setting में App manages ने कोई Google के नाम से अजीब Application Run हो रहा है तो आप का mobile Agent Smith malware से infected है
Agent Smith Virus मोबाइल में होगा तो क्या करे
दोस्तों यदि आप को ऐसा लग रहा है की आप का मोबाइल Agent Smith malware से infected है तो आप को Mobile data backup लेकर application के साथ पुरे Mobile को reset करना होगा जिस से आप के Mobile से सारे infected Application Remove हो जायेंगे | जिसके बाद केवल Google play Store से ही official Application ही Download करे ताकि फिर से आपके Mobile पर Agent Smith malware का attack ना हो
Agent Smith Virus बहुत ही बढ़िया जानकारी।