Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale | एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें

Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale (2021) : भारती एयरटेल इंडिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी है जो यहाँ करोड़ों की आबादी वालें देश भारत को हर दिन एक अच्छा मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करवाती है।

कई कंपनी ने एयरटेल को टक्कर देने के लिए अलग-अलग तरह रणनीति पर काम किया, जिसमें सबसे प्रमुख रिलायंस जियो है जो अपने रीचार्ज प्लान और एक अच्छी सर्विस देने के कारण कुछ हद तक Airtel को टक्कर दी है, लेकिन अभी भी भारत का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क एयरटेल खुद है।

Statista के रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2021 में 321 मिलियन यूजर एयरटेल के है तो वही पूरे दुनिया में 470 मिलियन से अधिक लोग Airtel mobile network sim card का इस्तेमाल करते है, जो इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार कंपनी बनाता है।

Bharti Airtel जो भारत की एक टेलीकॉम कंपनी है, यह एशिया और अफ्रीका के 18 से अधिक देशों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाती है।

ग्राहकों के मामले में यह विश्वभर में तीन विख्यात कंपनी में से एक है। जो अपनी सबसे अच्छी सर्विस देने के लिए जानी जाती है।

भारत में भी अधिक लोग एयरटेल के साथ ही जुड़ना पसंद करते है, क्योंकि उनका मानना है कि यह सबसे पुरानी और सबसे बढ़िया कंपनी है

जिसपर लोगों का भरोसा पिछले कई वर्षों से है और यह सबसे अच्छी सर्विस देने के लिए भारत सहित दुनियाभर में जानी जाती है।

बहुत सारें ऐसे एयरटेल यूजर होते है जो हाल ही में इसके साथ जुड़े हुये होते है, और उनको Airtel ka number kaise nikale के बारें में पता नही होती है,

आप भी अगर इंटरनेट पर एयरटेल का नंबर कैसे निकालें ? के बारें में जानना चाहते है तब इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़ते रहें।

 

Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale
Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale

 

Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale (Hindi) 

वैसे तो एयरटेल सिम कार्ड का नंबर निकालना बहुत ही आसान होती है, कई लोग ऐसे भी होते है जो हाल ही में एक New Airtel SIM card लेते है और उसका नंबर जानना चाहते है। आप Airtel का Number पूरे 4 तरीका के जरिये जान सकते है,

जिसमें USSD Code, Miss call, Airtel Thanks App और call other number सबसे प्रमुख है,

इसके अलावा आप कस्टमर केयर प्रतिनिधि से बात करके भी अपना मोबाइल नंबर जान सकते है। इस आर्टिकल में आप उन सभी विधि के बारें में जानने वालें है, जिसकी मदद से एयरटेल का नंबर निकाला जा सकता है।

कई बार हमारे पास इतने सारे सिम कार्ड हो जाते हैं कि हमें नंबर याद नहीं रहता कि कौन सा सिम नंबर किसका है। इस इसके कारण हमें काफी परेशानी झेलना पड़ता है,

जब हमें नंबर की आवश्यकता होती है तब हमें उस नंबर का पता नहीं होता ऐसे मुश्किल समय पर हमको  USSD CODE का काम लेना पड़ता है।

 

Airtel सिम का Number कैसे निकाले (USSD code से)

हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए और उनका सिम कार्ड नंबर जानने के लिए USSD code यानि Unstructured Supplementary Service Data को जारी की हुई है।

एयरटेल भी अपने हर सर्विस के लिए अलग-अलग यूएसएसडी कोड को जारी की हुई है,

जिसमें एक ऐसा भी असंरचनात्मक पूरक सेवा डेटा कोड है जिसके जरिये उस सिम कार्ड का नंबर यानि अपने एयरटेल नंबर को जाना जा सकता है।

आप अगर अपना मोबाइल नंबर इस तरीका के जरिये जानना चाहते है, तब नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें: –

 

तरीका – 1

  1. अगर आपका एयरटेल सिम कार्ड मोबाइल में नही लगी हुई है तो सबसे पहले उसे किसी भी मोबाइल में इन्सर्ट करें।
  2. उसके बाद यह देखें कि इस सिम कार्ड को लगाने के बाद मोबाइल टावर शो कर रही है या नही?
  3. फिर अपने मोबाइल के डायल पैड में जाकर आपको *282# USSD code टाइप करके एयरटेल नंबर से कॉल बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक फ़्लैश मैसेज दिखाई देगा, इसमें आपका मोबाइल नंबर भी दिया रहेगा। जो 10 अंकों वाली संख्या होगी, वही आपकी एयरटेल सिम का नंबर है।
  5. आप चाहे तो उसे याद कर सकते है या फिर भविष्य की सुरक्षा के लिए उसे कहीं पर लिखकर भी रख सकते है।

 

तरीका – 2

एयरटेल ने अपने ग्राहक की सुविधा के लिए कई यूएसएसडी कोड जारी की हुई है, जिसके जरिये आप अपना मोबाइल नंबर भी जान सकते है, उसके में से एक और कोड है जिसके जरिये Airtel number pata कर सकते है: –

  1. जिस तरह से पहले तरीका में सिम कार्ड किसी भी मोबाइल में इन्सर्ट करने के बारें में बताई गई थी, ठीक उसी तरह इस तरीका में भी करें।
  2. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर को जाँच करें कि सिग्नल प्राप्त हुई या नही?
  3. अगर हाँ फिर अपने मोबाइल के डायल पैड में जाकर *121*1# को टाइप करें।
  4. कुछ सेकंड बाद एक फ़्लैश मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर भी होगा।

 

Airtel SIM का Number कैसे पता करें ?

आप चाहे तो नीचे बताई गई अलग-अलग यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके एयरटेल मोबाइल नंबर पता कर सकते है,

जिसमें आपको पहले बताई गई दोनों तरीका के जैसे ही सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके उपरांत यह मोबाइल नंबर दिखाने लग जाती है।

  • *1#
  • *282#
  • *121*9#
  • *121*1#
  • *140*175#
  • *141*123#
  • *140*1600#
  • *400*2*1*10#

 

kisi bhi SIM Ka number kaise nikale | Jio, VI, Airtel, BSNL का Number कैसे निकाले?

देखिये पहले भारत में कई टेलीकॉम कंपनी अपनी सर्विस यहाँ देती थी, लेकिन अब सिर्फ चार कंपनी Airtel, Jio, BSNL और VI ही सेवा दे रही है।

अगर आपके पास इनमें से किसी एक कंपनी का भी सिम कार्ड है और उसका मोबाइल नंबर आपको नही पता है, तब आप आसानी से इसे जान सकते है।

SIM number निकालने का सबसे आसान तरीका USSD कोड ही है, क्योंकि इसके मदद से बस कुछ ही सेकंड में नंबर का पता लगा सकते है।

आपको यह बात ध्यान में रखना होगा कि भारत के हर राज्य में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का एक ही यूएसएसडी कोड काम नही करती है।

इसलिए आप अलग-अलग USSD code के जरिये SIM Number जानने के लिए कोशिश कर सकते है,

जिससे भी पता चल जाये, तब यह समझ जाना चाहिए कि आपके राज्य में इस कोड के जरिये नंबर का पता लगाया जा सकता है।

 

Jio SIM का Number कैसे पता करें

बेहतरीन तकनीक के साथ आने वाली जियो सिम कार्ड का नंबर पता करने के लिए आप इसका नीचे दिया गया USSD कोड और इसके मोबाइल एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। जहाँ से Jio SIM का Number पता किया जा सकता है।

  • *1#
  • My Jio App

 

BSNL SIM का Number कैसे पता करें

जैसा कि आपको पता होगा बीएसएनएल भारत की एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जिस पर सरकार का नियंत्रण होती है। इसके भी करोड़ों यूजर भारत में है

और वह इंटरनेट पर BSNL का नंबर कैसे पता करें के बारें में सर्च करते है, वह सभी लोग नीचे दिया गया कोड के जरिये अपना मोबाइल नंबर जान सकते है।

  • *99#
  • *1#
  • *222#

 

VI SIM का Number कैसे पता करें

VI जो दो टेलीकॉम कंपनी Vodafone और Idea से मिलकर बना है, जिसे संछिप्त में VI के नाम से जाना जाता है। जब से यह दोनों कंपनी एक दूसरे में मर्ज कर ली है, तब से इसके सारें USSD कोड और अन्य सेवा देने का प्रकार बदल चुका है।

आपके पास भी Vodafone Idea का सिम कार्ड है और उसका मोबाइल नंबर जानना चाहते है तब नीचे दिया गया यूएसएसडी कोड और इसके मोबाइल एप्प के जरिये जाना जा सकता है।

  • *199*2*1#
  • *199#
  • *111*2#
  • VI App

 

Airtel number check code 2021

एयरटेल ने ऐसे बहुत सारे यूएसएसडी कोड की सुविधा दे रखी है, जिसकी मदद से मोबाइल नंबर को जाना जा सकता है। नीचे हम Airtel number check code list दे रहें है।

जिसमें से आप किसी एक कोड के जरिये अपना एयरटेल सिम कार्ड नंबर को जान सकते है।

  • *1#
  • *282#
  • *121*9#
  • *121*1#
  • *140*175#
  • *141*123#
  • *140*1600#
  • *400*2*1*10#

 

Airtel sim ka number pata karne ke tarike

अपना Airtel सिम का नंबर चेक करने के लिए के लिए आपको एक अन्य तरीका का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें आपको इसके नंबर पर कॉल कर सिम नंबर को पता करना होगा।

जिसका हर स्टेप्स का तरीका नीचे दिया गया है: – customer care se baat kar ke airtel ka number kaise nikale

  1. अपने मोबाइल के डायल पैड में जाकर 121 या 198 पर उस एयरटेल नंबर से कॉल करें, जिसका सिम नंबर आपको पता करना है।
  2. कॉल लगने के बाद आपको अलग अलग ऑप्शन चुनने के लिए कहा जायेगा। यहाँ Mobile Services के लिए 1 सेलेक्ट करें।
  3. IRV सिस्टम आपके मोबाइल नंबर के साथ बैलेंस, डाटा बैलेंस एवं वैलिडिटी की जानकारी बताएगा।
  4. अगर यहाँ पर आपका नंबर नही बताता है तब आपको ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के लिए एक अलग ऑप्शन दिया जाएगा।
  5. जहाँ आप उनसे अपना एयरटेल नंबर के बारें में पूछ सकते है।

 

How to Find Your Airtel Mobile Number Online

एयरटेल आपको एयरटेल थैंक्स एप्लिकेशन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर जांचने की सुविधा भी देता है। आपको बस इतना करना है कि इन स्टेप्स का पालन  करना होगा: –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Thanks एप्प को इन्स्टाल करें।
  2. उसके बाद उसमें अपना एयरटेल नंबर डायल कर ओटीपी के जरिये नंबर को सत्यापित करें।
  3. फिर आप अपने Airtel account के डैशबोर्ड में आ जायेंगे, जहाँ हर सर्विस का लिंक दिया हुआ रहता है।
  4. आपको बस इतना करना है कि सबसे टॉप में जो प्रीपैड नंबर दिख रही है, वही आपकी एयरटेल नंबर है।

 

Smartphone par apna number kaise Jane

आप पास जो भी कीपैड फोन या स्मार्टफोन है उन सभी में बड़े ही आसानी से सिम नंबर का पता लगाया जा सकता है।

आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल नंबर जानना चाहते है आपको ऊपर में बताई गई USSD code या फिर 121 पर फोन करना होगा।

बस इन्ही दो तरीका के जरिये आप अपना नंबर को जान सकते है। आप चाहे तो संबन्धित सिम कार्ड कंपनी का मोबाइल एप्प जैसे Airtel Thanks, My Jio, VI App का इस्तेमाल कर इसे देख सकते है।

 

Dusare ke mobile par call kar ke apne airtel ka number kaise nikale

किसी दूसरे के मोबाइल नंबर पर कॉल करके भी आप अपने एयरटेल के साथ सभी कंपनी के सिम नंबर का पता कर सकते है।

यह भी एक आसान तरीका है, क्योंकि इसमें किसी भी यूएसएसडी कोड और कंपनी के नंबर की आवश्यकता नही पड़ती है।

दूसरे के मोबाइल पर कॉल करके अपने एयरटेल का नंबर निकालने के लिए नीचे दिया गया, सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल पैड में जाएँ और उसमें अपने किसी दोस्त या घर के किसी सदस्य के मोबाइल नंबर को टाइप करके अपने उस एयरटेल नंबर से कॉल करें।
  2. जब दूसरे नंबर पर रिंग चली जायेगी, तब आपको कॉल कट कर देनी है।
  3. अब अपना एयरटेल का नंबर जानने के लिए उस मोबाइल का डायल पैड ओपेंन करें।
  4. जहाँ पर आपके एयरटेल सिम कार्ड का नंबर दिया हुआ होगा।

 

Airtel customer care number

  • 121 :- इस नंबर पर कॉल करके आप बैलेंस, डाटा बैलेंस एवं वैलिडिटी के साथ अन्य सुविधा के बारें में जान सकते है।
  • 198 : – इस नंबर पर कॉल करके आप कम्प्लेंट कर सकते है साथ ही कस्टमर केयर अधिकारी से फोन पर बात किया जा सकता है।
  • 12150 : – अगर आपके पास एयरटेल का डीटीएच है और उसमें कोई सेवा एड या डिलीट करवानी है या इससे संबन्धित कोई शिकायत है तब इस नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

 

Airtel USSD Codes List to Check Usage and Benefits

USSD code को कभी-कभी Quick Code के नाम से भी जाना जाता है। जो एक मोबाइल फोन और एक एप्लिकेशन प्रोग्राम नेटवर्क टू नेटवर्क के बीच टेक्स्ट भेजने का काम करता है।

हर किसी टेलीकॉम कंपनी का पाना अलग-अलग यूएसएसडी कोड लिस्ट होती है। नीचे Airtel USSD code list दिया गया है: –

Check (Find) Details Airtel USSD Codes
Balance Check USSD Code *123#
Number Check USSD Code *282#
4G Data Balance Check Code *121*2# & Reply With ‘1’
Airtel Customer Care Number 198
Complain Number 121
Check Airtel Unlimited Packs *121*1#
Offers Check Code *121#
Plan Validity Check Code *123#
Data Charges Check Code *121*7*5#
Postpaid Current Bill Plan Check SMS “BP” To 121
Postpaid Due/Pending Amount Check SMS “OT” To 121
Airtel Postpaid Bill Payment Check SMS “PMT” To 121
Postpaid Current Plan Usage Check SMS “UNB” To 121
Find Airtel SIM Phone Number *121# | *282# | *121*9#
Airtel Data Balance Check Code *121*2# and Proceed on ‘1’
Airtel Balance Deduction Summary Check Code *121*7# and Proceed on ‘1’
Airtel Last Recharge Detail Check Code *121*7# and Proceed on ‘2’

 

Airtel Postpaid SIM Text Message Short USSD Codes

USSD Detail Short Code
Airtel Postpaid Due Amount Check Send an SMS ”OT”  To 121
Airtel Postpaid Current Usage Check Send an SMS ”UNB” To 121
Airtel Postpaid Bill Payment Check Send an SMS ”PMT” To 121
Airtel Postpaid Bill Summary Check Send an SMS ”BILL” To 121
Airtel Postpaid Current Bill plan Send an SMS ”BP” To 121
Stop Airtel Postpaid  E-bill Send an SMS ”EBILL” To 121

 

Airtel Most Common Used USSD Codes List

USSD Detail Short Code
Airtel Self Care Menu *121#
Airtel Balance & Validity Check *123#
Airtel Number Best Offer Check *121*1#
Find Airtel SIM Phone Number *121# | *282# | *121*9#
Airtel Data Balance Check Code *121*2# and Proceed on ‘1’
Airtel Missed Call Alert Service *888#
Airtel Credit & Data Loan Code Dial *141# OR Call on 52141
Airtel GPRS Internet Settings Send an SMS “MO” To 54321
Airtel Caller Tune Service *678#
Airtel Customer Care Number Call on 198 | 121
Airtel Talktime Balance Transfer Dial *141# and Select Talk time Option

 

FAQ’s about mobile number

सवाल – अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने?

आप किस ऑपरेटर का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहें है यह उस बात का निर्भर करता है, क्योंकि हर ऑपरेटर का यूएसएसडी कोड अलग-अलग होती है, अगर आप एयरटेल का नंबर जानना चाहते है तब 282#, जियो का 1#, वोडाफोन आइडिया का 199# और बीएसएनएल के लिए 99# USSD कोड का इस्तेमाल करें।

सवाल – सिम का नंबर कैसे निकले?

अपने सिम से किसी दूसरे के सिम यानि मोबाइल नंबर पर कॉल करें, जिसके बाद आपका सिम कार्ड नंबर क्या है वह दिख जायेगा, जो कि सबसे आसान तरीका में से एक है। इसके अलावा आप ऊपर में दिया गया संबन्धित ऑपरेटर के यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल कर सकते है।

सवाल – अपना मोबाइल नंबर कैस जाने Jio

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के डायल पैड में जाकर *1# पर जियो सिम से कॉल करना होगा। कुछ सेकंड का इस्तेजार करने के बाद वहाँ पर जियो का मोबाइल नंबर दिखने लग जायेगी।

 

Conclusion

इस लेख में आपने Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale | Jio, VI, Airtel, BSNL का Number कैसे निकाले?  के बारें में जाना। आशा करते है आप Airtel का Number कैसे निकाले का तरीका की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी साझा करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment