नमस्कार दोस्तों Mobile technology के दुनिआ में Android का नाम आप ने सुना ही होगा की Android एक Os है जिसे Smartphone के लिए इस्तिमाल किया जाता है पर क्या दोस्तों आप को पता है Android कैसे और किसने बनाया है ? अगर आप को नहीं पता है तो यह post केवल आपके लिए है तो Android के बारे में पूरी जानकारी Hindi में पाने के लिए इस post को आखिर तक पढ़े और अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे
पता करे Android क्या है और कैसे बना | Android की पूरी जानकारी
Android एक Linux Based Operating System है ! जिसका विकास Google द्वारा किया गया है ! Android को मुख्य रूप से Touch Screen Mobile के लिए Develop किया है जिसे हम Smart phone भी कहते है
Android का इस्तिमाल Computer – Laptop- tablets में भी किया जाता है |बढ़ते Users को देख कर Company ने Android Based पर काम करने वाले Cars -TV – Watch भी Market में launch किये है ! इस Operating System में सब कुछ Touch -Screen द्वारा Access किया जाता है जैसे की
- Tapping
- Pinching
- Sweeping
- Virtual Keyboard
Android OS से हम Gaming ,Camera ,Editing के features को बड़े बखूबी से इस्तिमाल कर सकते है ! दुनिया में मोबाइल Installed Operating System के तुलना में Android का Number 1 लगता है 🙂
History of android – एंड्राइड का इतिहास
October 2003 में United States of America के California State के The towns of Palo Alto में नामक नगर में Andy Rubin (संस्थापक डेन्जर), Rich Miner (संस्थापक वाइल्ड फायर कम्युनिकेसन), Nick Sears तथा Chris White (डिजान तथा इन्टरफेस बिकास प्रमुख) इन्होने Android information की स्थापना की थी . Andy Rubin का कहना था की एक ऐसा smart Mobile बनाये जिस से Users बिना परिशानी के और मर्जी से जहा लेकर जाना चाहते है वहा लेकर जा सके
- Andy Rubin
- Rich Miner
- Nick Sears
- Chris White
17 August 2005 में Google द्वारा इसका Acquisitions कर के Google के Under जितने भी Company है उसमे ये Project रखा गया- और Main Company याने Android Info. के Andy Ruby ,Rich Miner ,Nick And Chris White यह इन Project में Worker के roop से कम करने लगे
Google ke द्वारा Market में आने के सोच ने के बाद Andy Rubin के Leadership के निचे Linux Kernel based पर Mobile equipment Platform develop किया गया
Google ने ऐसे platform की Marketing इस वादे के साथ किया की Handset Makers और Communication Company’s इस Platform को Flexible रखेगा और Upgrade करने की सुविधा available कर के देगा
23 September 2008 में android का first edition Launch किया उसके बाद अब तक Android के कही edition update होते गए है और हर बार इनके Update के नाम किसी sweet से related और Cake pastry से रखा जाने लगा |
1 Cupcake
2 Donut
3 Eclair
4 Froyo
5 Gingerbread
6 Honeycomb
7 Ice Cream Sandwich
8 Jelly Bean
9 KitKat
10 Lollipop
11 Marshmallow
12 Nougat
13 Oreo
14 Pie
15 References
company ने Hur Update को आपने पुराने updates के Mukabale बेहतर बना ने की कोशिश किया है |
Android का Latest Version जल्द ही Launch किया जाने वाला है जो References है
Android के बारे में interesting fact in Hindi
1) Android की पहचान बना Green Android Logo Famous Graphic designer Irina Blok द्वारा 2007 में बनाया गया है
2) Google हर 6 से 9 Month में Android के लिए New Update Provided करता है |
3) Android के Success के पीछे Sony -Samsung – HTC- Motorola जैसे company ka विशेष योगदान है
4) Android Operating System Java Programing Language से बनाया है
5) शुरवात में Android को digital cameras के लिए develop किया गया था पर ,आगे जाकर developer ने उसे Smartphone के लिए इस्तिमाल करना शुरू किया
6) एन्ड्रॉयड जैसे मुक्त प्लेट्फ़ार्म की रचना Open Handset Alliance नामक संगठन द्वारा की गई है
7) एन्ड्रॉयड सॉफ्टवेयर के पांच अवयव है जिसके आधार पर पूरा एन्ड्रॉयड प्लेटफार्म कार्य करता है
8) एन्ड्रॉयड Linux kernel पर आधारित प्रणाली है जो मोबाइल Hardware से सीधे जुडकर ड्राइवर को नियमित रूप से मेमोरी पावर, नेटवर्क तथा विभिन्न अन्य अनुप्रयोगों द्वारा आदेश देकर विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं को सुलभ कराता हैं
9) Android का पहिला Smartphone HTC Dream था
10) पुरे दुनिआ में 80% Mobile User Android का इस्तिमाल करते है
दोस्तों आप को Android की जानकारी कैसे लगी यह हमे जरूर बताये और इस post को आपने दोस्तों के साथ Share करना “ना भूले क्यों की Sharing is Caring naaaa ….
- 2,000 से भी ज्यादा WhatsApp Group की link in Hindi
- किसी भी WinZip या WinRar फाइल का Password को कैसे तोड़े
अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर , लैपटॉप ,हार्डवेयर ,चिपलेवेल ,हैकिंग ,टेक्नोलॉजी ,ट्रिक ,टिप्स , से जुड़े नए – नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है
good explanation to the android information thanks for the sharing this post
thank You Aman Singh