Apple Company के बारे 11 interesting Fact In Hindi

नमस्कार दोस्तों Hindi blogging और technology के website में आप का स्वागत है तो जैसे की आप को पता ही होगा की अगर हम revenue और total searches की बात करे तो Apple Company दुनिआ की सब से बड़ी IT company है और दुनिआ की तीसरी सबसे बड़ी mobile Phone manufacturing कंपनी है और अगर हम Apple के Earning के बारे में बात करे तो apple company 3 लाख डॉलर हर मिनिट कमाती है और इसीलिए Apple दुनिआ की Most valuable brand है ! तो चले दोस्तों पता करे “Apple Company के बारे में कुछ interesting Fact “

 

iphone x

 

Apple Company के बारे में कुछ interesting Fact in Hindi

 

1 ) दोस्तों Apple के phone में जो Siri आता है ना ,उस से अगर आप बात करते हो तो वे siri आपके voice को record करता है और उसे आपके phone में store किया जाता है जिसे बाद उसे फिर से analysis किया जाता है

2) दोस्तों अगर आप ने Notice किया होगा तो जितने भी Apple के नए Mobile होते है उसके Screen में default टाइम 9:41am ही रहता है क्यों की जनवरी 2007 में Steve Jobs ने जब iphone का announcement किया था तब घडी में 9:41am हो रहे थे इसीलिए हर iphone के video में या Add में आप को phone के display पर 9:41am ही दिखाई देगा

 

Apple display

 

3) दोस्तों क्या आप को पता है ipod के जो creator थे वो आपने ipod को सब से पाहिले philips के पास लेकर गए थे पर उन Company को ipod का idea पसंत नही आया फिर यह creator आपने ipod को लेकर apple के पास चले गए और apple को ipod का idea बहोत पसंत आया और Apple ने पूरी तरह से ipod बना दिया और जब Apple ने अपना पहिला ipod बनाया था और उसे जब Steve Jobs को दिखाया था तब वे Steve Jobs को पसंत नही आया क्यों की उनके according ipod बहोत बडा device था और यह बात आपने इंजिनीअर को समझाने के लिए ने उस ipod को उन्होंने water tank में डाल दिया

 

Apple mobile ki Jankari Hindi me

 

इसका मतलब यह था की जब Steve Jobs ने ipod को पानी के अंदर डाला था तब उसमे से Air bubble निकलने लगे और तब उन्होंने आपने इंजीनियर को यह दिखाकर बोले की इस ipod में space है और इस space को मिटाकर ipod को और छोटा बनाया जा सकता है

4) क्या दोस्तों आप को पता है Apple में नौकरी पाने से आसान howard university में admission लेना है

5) Apple के जो लैपटॉप होते है उनमे bulletproof battery होती है इसका मतलब यह है की वे बैटरी बंदूक के गोली को भी झेल सकती है

6) Google play Store के बाद Apple का जो app store है उसमे 60% ऐसे application है जिन्हे अबतक कभी download नही किया गया है

7) Apple का Siri यह apple का original invention नहीं था यह एक दूसरे कंपनी का invention था जो Android और black berry जैसे mobile के लिए एक virtual Assistant को बना रही थी लेकिन 2010 में Apple ने उसे खरीद लिया और 2011 में उसे iphon 4S के साथ Launch कर दिया  🙂

 

siri

 

8) दोस्तों अगर आप Apple का macBook या imac जैसे कोई Computer को इस्तिमाल करते हो तो आप से एक ही request होगी उसके आस -पास Smoke ना करे ,या आप का कोई दोस्त Smoke कर रहा है तो उसे भी computer से दूर रखे क्यों की ऐसा करने से उस computer की warranty पूरी तरह से ख़तम हो सकती है

9) iphone 6 market में आया भी नही था और उसे खरीदने के लिए एक ग्राहक पुरे 7 महीने पहिला ही store के बहार आकर बैठा था

10) किसी भी device के चारो बाजु में जो गोलाकार shape होता है उसका patent apple के पास है

 

iphone camera patent

 

11) शुरवात में Apple के जो पिछले CEO Steve Jobs थे वे साल के केवल 1 डॉलर सेलरी लेते थे

दोस्तों यह थे Apple Company के बारे 11 interesting Fact “तो अगर आप यह Fact पसंत आये हो तो इस post को आपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और इस Blog को Subscribe करना “ना भूले क्यों की यहा आप को रोजाना Computer और Technology related latest जानकारी मिलती रहेगी

5 thoughts on “Apple Company के बारे 11 interesting Fact In Hindi”

Leave a Comment