बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करे | bijli ka bill jyada aane par kya kare

अगर अधिक बिजली का बिल आये तो आप क्या कर सकते हैं ? ज्यादा से ज्यादा बिजली विभाग में जाकर शिकायत करोगे जिस पर बिजली विभाग से कोई electrician आकर केवल आप के मीटर को चेक कर के आपको बोलेगा की भाई यहा कोई Problem नहीं है

ऐसा बोलकर आप के हाथ में एक परसि थमा देगा और वो निकल जायेगा या तो वो आप को कहेगा की बिजली ऑफिस में आकर फिर से Complain करो !

 

bijali ka bil jyada Aa raha hai kya kare

 

तो दोस्तों ऐसे Condition में बहोत से लोग बिजली ऑफिस में जाने का टाल देते है और दिल को तसल्ली देते है की शायद इस महीने बिजली का बिल ज्यादा आया होगा अगले महीने देख लेंगे !

पर दोस्तों अगर अगले महीने भी बिजली का बिल पिछले कुछ महीनो से ज्यादा आ रहा है तो आप को जरूर बिजली के बिल को लेकर कोई उपाय करना होगा वरना बिजली कोई और इस्तिमाल करेगा और बिल आप को देना पड़ेगा

तो पिछले कुछ दिनों से हमारे Blog पर Electricity Bill को लेकर बहोत सारे Mail आ रहे है जिसमे एक Common सवाल घुमा -फिरा कर पूछा जा रहा है जैसे की

  • बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे दर्ज करे
  • बिजली का बिल गलत आने पर क्या करें
  • बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
  • बिजली बिल की शिकायत कैसे करे

 

दोस्तों आज हम उन सारे सवालो का जवाब इस Post में लेकर आये है जिसका आप को इंतजार था याने की “ बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करे ” तो चले दोस्तों पता करे bijli ka bill jyada aane par kya kare in Hindi

 

Bijli ka bill jyada aane par kya kare in Hindi

 

STEP 1 बिजली विभाग में Complain करे

अगर आप का बिजली का बिल अचानक से ज्यादा आने लगा तो उन सारे बिल को संभाल कर रखो जैसे की मान लीजिये अबतक आप का Monthly बिजली का Bill 2000 रुपये आ रहा था

और इस महीने से direct 4000 या 5000 हजार रुपये आने लगा तो पिछले बिल और इस महीने के बिल को संभाल कर रखो और उसे आपने Area के बिजली विभाग (Power department) में लेकर जाओ

और वहा Accountant या Reception को बताओ की भाई यह मेरे पिछले महीने के Bill है और यह इस महीने के Bill है. तो ऐसा क्या हो रहा है

जिसके वजह से मेरा Electricity Bill डबल हो गया है तो ऐसे condition अगर possible है तो आप को problem वही के वही Solve हो जायेगा पर अगर ऐसा नहीं होता है तो आप को Next Step Follow करना पड़ेगा

[  आप के पास पिछले 3 या 4 Month होने जरूरी है जिस से आप के कहने पर वो यकीन करे ]

 

STEP 2 –  मीटर टेस्टिंग की 35 रुपये की परची काटे

अगर Power department में आप का Problem Solve नहीं हो रहा है तो वही से meter testing की 35 रुपये की परची काटे जिसमे आप के Meter के number और आपका नाम लिखा जाता है

जिसके बाद Power department से एक team आएगी और आपके मीटर को replace कर देगी पर दोस्तों यहा जो नया मीटर लगाया जायेगा उसका आप को 350 रुपये से 400 रुपये देना पड़ेगा

जिसके बाद ” हो सकता है आप का problem Solve हो जाये पर फिर भी आप का Problem Solve नहीं हो रहा है तो आप को Next Step Follow करना पड़ेगा जो है Submit Consumer Forum

 

Vidyut Vitaran

 

STEP 4 – Consumer Court | Consumer forum Fill Kare

अगर मीटर change करने के बाद भी Problem Solve नहीं हो रही है तो Consumer court में शिकायत करो और उसके लिए आप को Consumer Form लेना होगा

और उसे भरना होगा और वहा जाकर आप को यह भी बताना होगा की आप ने Power department में Complain भी की थी और वहा proof के बदले अपने जमा किये मीटर टेस्टिंग की परची और बिल दिखाए

 

consumer Court

 

You can call to register your grievance 1800-11-4000 or 14404Timing: All Days Except National Holidays (09:30 AM To 05:30 PM)

 

दोस्तों इस सारे process के लिए आप को किसी Advocate (वकील) की मदत लेनी होगी क्यों की यह आप केस court में जाएगी जिस पर वकील आप के परिशानी और proof को court में Submit करेगा

जिसके बाद आप को एक तारीख मिलेगी उसके अंदर court Power department को एक Notice भेजेगी की आप के खिलाप एक केस आयी है आप को इस तारीख court में आना पड़ेगा उसके बाद Power department का वकील court आएगा

जिसके बाद एक मुकदमा चलाये जायेगा और इसके अंतर आप का Minimum 6 महीना मुकदमा चलेगा जिसके बाद अगर आप जित जाते हो तो आप के सारे पैसे आप को return दिए जायेंगे जो आप ने बिजली के बिल भरने में लगाए है

 

ADVOCATE kaise bane

 

उसके बाद अगर आप जित जाते हो तो आप को मानसिक पडतालानी के रूप से जो मानसिक पीड़ा हूई है उसके भी पैसे दिए जाते है

दोस्तों इसके सिवाय बिजली ऑफिस के वकील को ऐसा लगता है की Office की गलती है तो वे आप को compromise करने के लिए भी कह सकते है

जैसे की अगर हर महीने आप के 2000 बिल आ रहा और इस महीने 5000 RS आया है तो वे उस बिल में कुछ रक्कम कम कर सकते है

और Sure Next Month से आप का बिजली का बिल 2000 Rs ही आएगा पर अगर आप को compromise नहीं करना है तो आप आखिर तक Fight कर सकते हो पर याद रखो यहा advocate (वकील) की मदत जरूर लेने पड़ेगी

 

conclusion

आज के लेख में हम ने जाना बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करे और उम्मीद करते है आप को हमारे द्वारा शेयर किया bijli ka bill jyada aane par kya kare इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हूई होंगे

यदि आप के मन में अभी भी लेख संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट में साझा कर सकते है जिसका हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे | हमारे इस आर्टिकल को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया

6 thoughts on “बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करे | bijli ka bill jyada aane par kya kare”

    • Sakeel agar Aap ko Lagta hai Ki Bill badh ke Aa raha hai to Aap Office me Ja kar Complain kare Jaise Hum ne Yaha Step bataye hai thik Use follow kare

      Reply
  1. कोर्ट मे जायेंगे तो कोर्ट बढे हुए रूपये वापस दिलाएगा वो वकील अपनी फीस ले लेगा तो उपभोक्ता को क्या फायदा मिला वो तो ठगा का ठगा ही रह जायेगा

    Reply
    • फोरम के द्वारा पूरे मुकदमे का खर्च भी दिलवाया जाता है और अन्य खर्चा भी

      Reply

Leave a Comment