Computer के 2GB Ram को Hack कर के 4GB कैसे बनाये in Hindi

नमस्कार दोस्तों अगर आप हिंदुस्तान से हो तो “झोल ” क्या होता है इसके बारे में आप को बताने की जरूरत नहीं है ,क्यों की हमारे देश के लोग “झोल ” या ” जुगाड़ ” करने में जो दिमाग लगाते है

वो दिमाग शायद किसी देश में इस्तिमाल होता होगा उसका एक Example आज हम आप के सामने पेश करने वाले है

जिस से पढ़कर आपके पैरो तले जमीन खिचक जाएगी क्यों की आज के Article में हम आप को ” Computer के 2GB Ram को Hack कर के 4GB कैसे बनाये in Hindi ” में बताने की कोशिश करेंगे

दोस्तों जहा Hardware है वहा software का भी होना जरूरी है क्यों की computer technology में program के बिना कोई hardware काम नहीं करता है

जैसे की मानलो हम human को सुनाई देता है, बोलना आता है, हम किसी भी चीज़ को देख कर पता लगा सकते है की यह चीज़ किस के लिए बनी है पर कंप्यूटर को कोई भी चीज़ Read कर के उसपर प्रक्रिया करने के लिए binary code ( 0101010 ) या Programing language की जरूरत होती है

सीधे भाषा में कहे तो software और program के बिना computer या computer में लगने वाली कोई भी हार्डवेयर चीज़ किसी काम की नहीं है

तो भले वे Ram (Random-access memory) हो Hard disk हो या Motherboard board हो हर चीज़ को programing कर के ही establish किया जाता है

तो आज के Article में हम आप को वे तरीका बताने जा रहे है जिसके help से आप Ram (Random-access memory) के Programing को Modify कर के उसकी value कैसे बढ़ा सकते है तो अगर आप भी यह तरीका जान ना चाहते है तो post को आखिर तक पढ़े और आपने दोस्तों के साथ share करे…

 

ram ko hack kaise kare

 

Computer ke 2GB Ram ko Hack kar ke  4GB kaise banaye in Hindi

दोस्तों सब से पहले यह जान ले की यह तरीका कैसे काम करता है और इस के लिए आप के पास क्या -क्या होना जरूरी है | जैसे की हम ने पहिला ही आप को बताया था की हर hardware किसी programing language से Connect होता है

और वे Program उसे Hardware को command देने का काम करती है और वे hardware उस program के command को follow कर के आपके सामने एक Result दिखाती है

तो Ram के मामले में भी यह तरीका लागु होता है जैसे की आप किसी भी Ram को देखोगे तो उसपर एक 8 pin का IC लगी होती है जिसे Computer langues में BIOS IC कहते है और Ram को Command देने का Program उसी IC में होता है

 

Ram Ki Jankari Hindi me

तो Computer hacker या Computer Expert क्या करते है उस IC में Stored Programing को modify कर के उस Ram के value को change कर देते है

जैसे की मानलो 2GB की Ram है तो वे उसे 4 GB की बना देते है पर सब से important बात यह है की वे भले आप को RAM 4 GB की दिखाई दे पर वो असल में होती है 2GB की

| याने की जभी आप Computer को Start करोगे तो Bios में या computer के properties में 2GB की Ram 4 GB ही दिखाई देगी पर performance wise वो Ram केवल 2GB का ही काम करेगी..

Computer Market ज्यादा competition के वजह से बहुत से shopkeeper कम budget में ज्यादा मुनाफा निकाल ने के लिए इस technique का इस्तिमाल कर के लोगों को बेवकूफ बनाते है

इस से सावध रहने की हमे जरूरत है पर क्या करे कोई ” मायका लाल ” भी इस changes को find कर नहीं पायेगा की भाई यह Ram 2 GB की है या 4 GB की है. तो चलो दोस्तों अभी पता करे यह सब होता कैसे है

 

2GB Ram को Hack कर के 4GB कैसे बनाते है  ?

RAM के Programing में changes करने के लिए तुम्हारे पास DIMM SPD programming machine का होना जरूरी है यह एक Hardware device है

जिस के मदत से हम किसी भी ram के value को change कर सकते है जैसे की laptop or Desktop

Market में इसकी price 2,000 से 3,500 रुपये तक है पर Mumbai के lamington road में यह Device १,५०० रुपये तक मिल जायेंगे

 

ram ki size kaise badhaye In Hindi

1 ) जभी आप यह programmer खरीदो गे तब आप को इसके साथ एक Software मिलेगा जिसका नाम है SPD Doctor तो इस Software को Computer में install करे |

Software को कंप्यूटर में install करने की प्रक्रिया बहुत आसान है जहा आप को केवल Setup फाइल पर दो बार click कर के Next -Next करना है

 

SPD Doctor

 

2) दोस्तों अब DIMM SPD programming machine पर आप Ram के 2 Slot देख सकते है क्यों की हमारे पास Laptop SPD programming machine है इसीलिए हम Laptop Ram के बारे में बताने जा रहे है

पर आप को desktop के लिए भी Same process Follow करना है

तो आप को आपने 2GB के Ram को 4GB का बनाने का है तो आप के पास 4GB की एक Ram होना जरूरी है | तो मान लेते है की आप के पास 2 Ram है 2GB और 4GB तो आप को पहिला 4GB के RAM को DIMM SPD programming machine में connect करना है

 

Ram ke bare me

3) अब DIMM SPD programming machine को USB Cable के मदत से Computer में connect करना है | machine को computer में connect करने के बाद उस Software को open करे जो आप को machine के साथ मिला है याने की SPD Doctor

 

4) SPD Doctor सॉफ्टवेयर को Open करते ही आप के सामने कुछ Option शो होंगे जिसके मदत से हम उस 4GB Ram के अंदर Stored Programing का Backup आपने कंप्यूटर में ले सकते है  जैसे की

  • Open File
  • Save File
  • Write SPD
  • Auto write SPD

 

5) अब यहा सब से पहिला Open File बटन पर click करे जैसे ही आप Open बटन पर click करोगे वैसे ही आप के सामने एक Window Open खुलगी जहा .bin नाम से एक File होगी उसे select करे और Save बटन पर click कर के Computer में कहा भी save कर दीजिये

 

Spd programmer kaise use kare

 

6) अब उस 4GB के Ram को DIMM SPD programming machine से निकाले और वहा 2GB का Ram लगाए और फिर से Open बटन पर click करे और

जहा आपने 4GB के .bin File को Save किया है उसे Open करे और Write SPD बटन पर click कर दीजिये जैसे ही आप Write SPD बटन पर click करोगे वैसे आप की वे 4GB Ram का program इस 2GB Ram पर Write होगा और आप को यह 2GB की Ram 4GB की दिखाई देगी

तो दोस्तों यही एक तरीका है जिसके मदत से लोग 2GB के Ram को 4GB या 4GB के Ram को 8GB बनाकर भेजते है

तो अगर आप भी इस तरीके का इस्तिमाल कर के लोगो को Ram भेजने की सोच रहे हो तो बेशक ऐसा कर सकते हो पर हम आप को ऐसा सलहा कभी नहीं देंगे की सीधे साधे लोगों को बेवकूफ बनाओ

क्यों की हर किसी का पैसा मेहनत का होता है और हमे हराम का पैसा कमाना नही है अब आगे आप की मर्जी …

4 thoughts on “Computer के 2GB Ram को Hack कर के 4GB कैसे बनाये in Hindi”

Leave a Comment