5 संकेत जिस से पता करे आप का Computer Crash होगा

5 संकेत जिस से पता करे आप का Computer Crash होगा – यदि आप कंप्यूटर इस्तिमाल करते है तो आप का Window कभी भी crash हो सकता है क्यों की हम सभी को पता है की Computer operating System पर काम करता है जो Hard disk में install होता है और यह Hard Disk computer के Main board से connected रहता है जिसे हम Motherboard कहते है और System में अगर थोड़ी भी गड़बड़ी होती है तो सीधे हमारे Operating System पर Effect गिरता है याने Computer की Window Crash होने की संभवना बढ़ती है

Slow computer

Window crash होने का मतलब उपयोगकर्ता का नुकसान होना है | क्यों की यदि काम के समय Window Crash होता है तो उसे Reinstall करने में 3 से ज्यादा घंटे लग सकते है इसके अलावा अचानक से Window crash के वजह से उपयोगकर्ता का Data भी सुरक्षित नहीं रहता है जिसके वजह से उसका बहोत बडा नुकसान हो सकता है लेकिन अगर आप को पहले से ही वे संकेत पता हो जिस से आप अंदाजा लगा सकते हो की भविष्य में आप को computer crash होने वाला है तो कितना अच्छा होगा ना ! तो आज हम इसी संकेत के बारे में लेख लिखने जा रहे है जहा चेतावनी के रूप में दिए 5 ऐसे Signs के बारे में आप को जानकारी देने की कोशिश करेंगे जहा समय के चलते आप Window crash होने से बचा सकते है

 

5 संकेत जिस से पता करे आप का Computer Crash होगा

निचे उन 5 चेतवनी संकेत के बारे में लेख लिखा गया है जिसके बारे में आप को पता होना बहोत जरूरी है आप Technically Background से हो तो आप इन चेतवनी को जल्द ही समझ जाओगे लेकिन अगर आप की तकनीक जानकारी में रूचि कम है तो आप computerwali के लेख पढ़ कर तकनीक नॉलेज बढ़ा सकते है क्यों की हम यहाँ सरल भाषा में कंप्यूटर,लैपटॉप,हार्डवेयर,हैकिंग जैसे टेक्नीकली विषय पर लेख शेयर करते है जिसका आप को भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Hard Driveसे Noisy Sound आना 

Noisy Hard Drive का मतलब है शोर करने वाली हार्ड ड्राइव ! जहा कंप्यूटर शुरू करते ही कंप्यूटर से एक अलग तरह की आवाज़ निकलती हो अब यह किसी भी तरह की हो सकती है जैसे की बहोत बार कंप्यूटर के heating Fan के अंदर SMPS के Cable फस जाती है जहा से फैन से आवाज़ आना शुरू होता है | अब यह प्रॉब्लम कॉमन है जहा किसी के भी कंप्यूटर की वायर फंखे के बिच में आकर आवाज़ कर सकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप का कंप्यूटर ख़राब हुआ है तो नहीं ऐसे में आप उस केबल को फंखे से निकाल कर किसी और जगह क्लिप कर सकते है.

 

hdd-noise

 

लेकिन जब Hard Disk से आवाज़ आना शुरू हुआ तो समझ जाये की बहोत ही जल्द आप के कंप्यूटर की Hard disk ख़राब होने वाली है या Crash होने वाली है क्यों की hard Disk के अंदर moving parts होते है जो Voltage मिलने के बाद काम करना शुरू करते है.

लेकिन एक समय के बाद यह Part कमजोर होते है और Hard disk के अंदर सही तरह से Move नहीं कर पाते है इसीलिए Hard disk से Noisy Sound आना शुरू होता है जो हमारे लिए संकेत है की आगे जाकर कंप्यूटर crash होने वाला है इसके पहिला आप आपने data का backup लीजिये

 

बार बार Boot Errors आना

यदि आप के System में Pirated Window है तो उपयोगकर्ता को कंप्यूटर में Booting Related बहोत Issue Face करने पड़ते है | क्यों की pirated Window के लिए हमे किसी भी तरह का Update नहीं मिलता है लेकिन System में License Version antivirus होगा तो उपयोगकर्ता को कम परिशानी झेलनी पड़ सकती है

 

window Boot Manager Fail

 

लेकिन antivirus होने के बावजूद भी कंप्यूटर में बार-बार Booting Errors का Problem आ रहा है तो हो सकता आप के Window की explorer.exe नाम की file किसी कारन Effected हुयी है जिसके कारन Window सही तरह से System में Load नहीं हो रहा है और यही मुख्य कारन है जिसके वजह से कंप्यूटर में बार बार Booting का error आ रहा है

ऐसे Condition में antivirus से पुरे कंप्यूटर को Scan करने की कोशिश करे जिस से Effected File free हो जाये अन्यथा डाटा बैकअप लेकर कंप्यूटर को Format करे.. दोस्तों समय चलते अगर आप ने यह काम नहीं किया तो भविष्य में आप का Computer crash हो सकता है

 

Software Performance की गति कम होना

हमेशा Hardware के वजह से ही कंप्यूटर Crash होता है ऐसा नहीं है कही बार सॉफ्टवेयर के वजह से भी कंप्यूटर crash हो सकते है | क्यों की हमारा कंप्यूटर Hardware और Software के मिलन से Work करता है इसके वजह से इन दोनों में से कुछ भी Defective रहता है तो आप के कंप्यूटर में प्रॉब्लम आना शुरू होता है

 

Window Crash kaise kare

 

Software में बहोत तरीके के Software उपलब्ध है जिन्हे खास कामो के लिए भी डिज़ाइन किये जाते है जैसे की corel draw,Photoshop जैसे multimedia Software चलाने के लिए हमारे कंप्यूटर का Configuration High level का होना जरूरी जिसके बिना यह सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम नहीं करते है.. तो यदि आप के कंप्यूटर में Low configuration है और आप high Configuration वाले Software उसमे चलते है तो hanging और lacking के वजह से आप का कंप्यूटर क्रैश हो सकता है जिसका सब से बड़ा संकेत Slow computer है

याने जभी आप का कंप्यूटर किसी Software install करने के बाद लगातर Slow Processes में चल रहा है तो वे Software को System से निकालना ही बेहतर है वरना उस सॉफ्टवेयर के वजह से आप का Window crash हो सकता है

 

(BSOD) के वजह से होगा कंप्यूटर क्रैश 

Blue Screen of Death के वजह से बहोत से कंप्यूटर crash होते है BSOD एक कॉमन प्रॉब्लम है जो Window 7,8 और 10 में देखा जाता है जिसमे अचानक आप के सामने नीले कलर की स्क्रीन दिखाई देती है और कंप्यूटर बंद या रीस्टार्ट होता है | Most of case में यह problem चलते हुये भी कंप्यूटर सही तरह से काम करते रहता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप के कंप्यूटर में प्रॉब्लम नहीं है | Blue Screen of Death एक संकेत है जो आप को चेतवानी दे रहा है की आपने Data बचा लीजिये वरना Data loss हो सकता है

 

How To Fix blue screen Error

 

BSOD एक बहोत common problem है जो hard Disk या Memory के वजह से कंप्यूटर में आते है जहा हमे सब से पहिला Window के Heath को check करना होता है क्यों की First step Window से ही शूरवात होती है जहा Window reinstall होने के बाद problem Solve होगी लेकिन फिर भी System में problem है तो हमे Ram और hard disk पर काम करना होता है

 

Trial version antivirus इस्तिमाल न करे 

इंटरनेट पर Avasta,Avira जैसे हजारो Trial version antivirus उपलब्ध है जिसका इस्तिमाल उपयोगकर्ता यह सोच कर करते है की यह antivirus हमारे कंप्यूटर को सुरक्षित रखेंगे लेकिन अक्सर इसका उलटा होता है याने Free antivirus के वजह से आप का कंप्यूटर के प्रोग्राम की गति धीमी होती है क्यों की यह Free antivirus नाम के Virus Remover Tool है लेकिन इस से कोई वायरस जाता नहीं है लेकिन आता जरूर है

 

download free antivirus

 

क्यों की अक्सर ऐसा पाया गया है की यह free antivirus कंपनी आपने Software में ही virus बिल्ड कर के इंटरनेट पर software को Upload करते है जिसके वजह से यदि कोई उपयोगकर्ता Free के लालच में इस antivirus को अपने कंप्यूटर में install करता है तो वे Viruses आपने-आप Computer में install होते है और कंपनी के ही बनाये virus को यह Free antivirus पकड़ता है जिस से उपयोगकर्ता को ऐसा लगता है की उनके कंप्यूटर में पाहिले से बहोत virus थे जिसे इस Free antivirus ने catch कर लिया जिसके वजह से भविष्य में उस उपयोगकर्ता के जरिये उस कंपनी का antivirus खरीदने के chances बढ़ जाते है…लेकिन इसके वजह से हमारे कंप्यूटर की पूरी बेंड बज जाती है

 

जहा पाहिले संकेत में आप का कंप्यूटर बहोत Slow होगा और उसके कुछ दिन बाद computer,Browser,internet सब hang होने लगेंगे और एक दिन अचानक से आप के कंप्यूटर का Window crash होगा जिसका मुख्य कारन केवल Free Anti Virus होगा… 

 

Disclaimer

आज हम ने Computer Crash होने के पहिला कौनसे उन संकेत से आप जान सकते है की आप का computer crash होने वाला है इस पर लेख लिखा है जो आप के बहोत काम का साबित हो सकता है यदि आप को अभी भी Window crash को को लेकर कोई परिशानी है तो निचे Comment कर सकते है जिसका reply हम जरूर देंगे और computerwali को subscribe करना न भूले क्यों की यहाँ हम hardware,repairing,hacking और latest Technology Related Article रोजाना Share करते रहते है

 

इन्हे भी पढ़े

5 thoughts on “5 संकेत जिस से पता करे आप का Computer Crash होगा”

Leave a Comment