Cyber Cafe का business कैसे शुरू करे |और उसकी requirement क्या है

दोस्तो internet cafe जिसे हम cyaber cafe भी कहते है जो आजकल youngsters मे काफी popular होते जा रहा है जहा लोग internet Surfing, gaming, chatting वगेरा करने के लिए आते है

पर दोस्तों क्या आप को पता Cyber Cafe शुरु करने के पाहिले हमे किन -किन चीज़ो की जरूरत लगती है और किन -किन चीज़ो पर हमे ध्यान रखना पडता है तो दोस्तो अगर आप को यह पता नही है

तो tension लेने की कोई जरूरत नही है क्यों की आज के Post में हम cyber Related उन सारे सवालो पर ध्यान देंगे जो आम तौर पर हर किसी के दिमाग में आते रहते है तो चले शुरू करते है

 

Cyber Related पूछे जाने वाले Question

  • Cyber से हम पैसे कमा सकते है या नही
  • साइबर कैफ़े खोलने के लिए किन -किन चीज़ो की जरूरत लगती है
  • साइबर के marketing strategies क्या होगी
  • cyber Cafe की शुरवात करने के पहिला हमे किस तरह की planning करना जरूरी है
  • क्या हम Cyber Cafe से पैसे कमा सकते है या नही ?

 

Cyber Cafe का business कैसे शुरू करे |और उसकी requirement क्या है

दोस्तो जहा लोग आते है वहा Computer आता है ,जहा computer आता है वहा internet आता है ,और जहा internet आता है वह अलग-अलग किसम के लोग आते है

और इस प्रकार के लोग जब आपने illegal कामो को अंजाम देने के लिए internet से मदत लेकर computer के दुनिआ मे हडबडी मचाना चाहते है और उन्हें रोखने के लिए Cyber Security की स्थापना की गयी है जिसे चलते Hacking और Cracking वाले Logon में एक डर से बैठ गया है

 

cyber cafe in Hindi

 

फिर भी इनमे से कुछ ऐसे नमूने है जो आपने Identity को छुपाने के लिए Cyber cafe के मदत से आपने पापी कामो को अंजाम देने के लिए internet cafe मे पोहच जाते है

तो इन लोगों को रोकने के लिए Government ने cyber चलाने वालों को कुछ rule दिये है जिसे उन्हें Apply करना Compulsory है और उन Rule के बारे मे आप को भी पता होना जरूरी है क्यों की क्या पता आप को इन Rule की जरूरत लग जाये

 

1) Identification of user

 

Cyber Ki Jankari Hindi Me

 

“Every member Will have Give An Identification ” साइबर मे आने वाले हर Customer के पास अपना ID Proof होना जरूरी है ” उसके बिना Cyber मे internet Access करने की अनुमति किसे भी नही है ,

अगर customer बिना ID के साइबर में आता है तो Webcam के मदत से उसका photo और New Registration करने का काम cyber owner का होता है और इन customer का data owner के computer में Save होना जरूरी है

और दोस्तो Data की बात निकली है तो केवल Without proof वाले customer की नही तो owner को cyber में आनेवाले हर customer का Data collect करना compulsory है

और अगर कोई इंसान अपना ID या info देने से इंकार करता है तो cyber owner का पूरा अधिकार है की वो उस इंसान को अपने cyber मे आने से पाबंदी लगाए

 

2) Log Register [Customer]

 

Cyber Ke Liye Book

 

Every Cyber Cafe Will Have a Date -Wise Log Register ” याने हर साइबर मालक को Date-Wise Log Register रखना जरूरी है, जिसके वजह से Cyber की सुरक्षिता बढती है

अगर कोई customer Advance में आने वाले पूरी Month के लिए Register करना चाहता है तो मालक को उस customer से ID और Document की Hard या Soft Copy लेना जरूरी है ताकि आगे जाकर उन्हें किसी problem को Face “ना करना पडे

 

3) Log Register [Owner]

Cyber owner को जिस तरह से आपने Customer का Log register करना जरूरी है उसी तरह उन्हें आपने business का भी Log Maintain करना जरूरी है जैसे की

 

  • History Of website Accessed Using By Visitor
  • Logs Of proxy Server installed Cyber Cafe
  • Mail Server log
  • Log of network Devices Such As router,Switch  or more
  • Logs Of Firewall /Prevention Detection 

 

4) Ponography Content Access

 

post

 

Pon Movie या Adult content को cyber मे चलना और उसे Download कर के दोस्तो मे Share करना illegal है और इसी लिए pon Addicted लोग cyber मे आकर Pon तो नही देख रहे है

ना इसका खास ध्यान cyber owner को रखना पडता है ” उसके लिए Owner आपने network में Hardware firewall या Site Blocker जैसे Software का इस्तिमाल कर सकता है

[ जिस तरह से India में crime के News बढते जा रहा है उस तरह से Porn Movie के खिलाप भी Security high होती जा रही है ]

 

5) Register your business

 

d

 

दोस्तो अगर आप Cyber Cafe खोलना चाहते हो आप को Business permit license बनाना जरूरी है जिसमे तुम्हारे Tax, Employment, Return जैसे Document की listing होती है

क्यों की आप intent का इस्तिमाल कर के Public Space पर Public के लिए एक तरह की Facility Provide कर रहे हो तो यह Facility Provide करने के लिए तुम्हारे पास business की Register Copy होना जरूरी है

जिसमे मे तुम्हारा TAX, Type जैसे बाते mention होती है और इस वजह से आप TAX Holder हो जाते हो और इस तरह से आप के पास Cyber चलाने का legally proof बन जाता है

 

Cyber Cafe को Successful कैसे बनाये ?

1) दोस्तो Cyber Cafe से अच्छा income करना होगा तो आप को Cyber cafe के लिए इस तरह से Area choose करना होगा जहा Public और Students का आना -जाना होता है जैसे की

 

  • Colleges
  • Classes
  • Market
  • Mall
  • Station
  • or more

 

क्यों की बिना (Area) देखे आप कही पर भी cyber खोलोगे तो आप को केवल Loss ही मिलेगा

2) अपने Cyber Cafe का नाम इतना Unique रखो की वे लोगों दिमाग मे बैठ जाये ! और बहोत से Shop केवल Unique नाम से ही popular होते है इसीलिए आपने cyber का नाम सब से हटके रखने का कोशिश करो

3) Cyber की जितनी हो सके उतनी Marketing करो याने Online Marketing करो Offline करो ! जहा लोग दिखेंगे वहा Marketing करो जहा लोग नहीं है वहा भी आपने Banner लगा दो ! क्यों की उसे तो Marketing कहते है

“हो सके तो शुरवाती दिनों में Customer को Attract करने के लिए कोई Offer चलाओ, Collage Students को उनके Collage ID पर 20 % Discount दो जिस से तुम्हारे Cyber का नाम एरिया मे जल्द से जल्द popular होगा और आप भी आपने cyber से पैसे कमाने में सफल होंगे

4) “First impression is last impression” इस बात को ध्यान में रख कर आपने business की शुरवात करो और शुरवाती दिनों में आये हुए customer को भगवान का रूप दे कर उन्हें आपने Service के बारे में बताओ “और फिर देखो वो customer बहार जा कर आपके cyber को कहा से कहा लेकर जायेगा [ Mouth Publicity are Trusted Publicity ]

5) दोस्तो Cyber में जिस तरह Computer का जाला होता है उसी तरह public का भी एक Network होता है और जब आप आपने cyber मे आये client के साथ बुरा व्यवहार करते हो तो समझो वो client तो गया ही और उसके साथ तुम्हारे और 10 से 12 Client गए क्यों की तुम्हारे व्यवहार की बाते लोगों में फैलने में ज्यादा वक्त नही लगता है

6) अपने हर customer के साथ हसकर बात करे क्यों की हसता चेहरा Active होने की निशानी दिखाती है और यह निशानी देखना हर लोग पसंत करते है

7) आपने regular customer के लिए week या Month मे अच्छा offer रखो जिस से तुम्हारे customer खुश होंगे और वे regular आप के cyber मे आते रहेंगे

8) जाहिर सी बात है आपने cyber खोलने का सपना देखा हो तो वे पैसे कमाने के लिए ही होगा पर cyber खोलने के पहले आप को आपने budget और Marketing को देख कर Computer और broadband पर पैसे लगाना होंगे क्यो की ऐसा “ना हो सारा पैसे Computer और internet पर खर्चा कर दिए और आगे marketing या System maintenance के लिए कुछ भी नही बचा …

10) अगर आप का budget अच्छा हो तो आप आपने cyber का interior customer के mentality के हिसाब से Design कर सकते हो जैसे की अगर आप Gaming के लिए Cyber खोल रहे

हो तो आप उसे Gaming के poster से Attractive बनाने की कोशिश करो और अगर आप एक decent cyber खोलना चाहते हो जहा office के लोग या Pro लोग आये तो आप आपने cyber का look एक Decent और Simple सा रख सकते हो

 

क्या हम Cyber Cafe से पैसे कमा सकते है या नही ?

देखो दोस्तो अगर देखा जाये तो Cyber मे पैसा है भी और नही भी क्यों की जो कमा रहा है वो बहोत सारा कमा रहा है और जो नही वो कुछ नही कमा रहा है |

क्यों की Internet लोगों की जिंदगी बन चुकी है और बिना internet के रहना तो दूर की बात यह हम सोच भी नही सकते है और इस बात के वजह से हर लोग अपने घरो मे personal internet का connection लगा लेते है

जिसके वजह से Cyber के business मे थोड़ी मंदी चल रही है पर अगर आप cyber के साथ Printer, xerox, Scanner जैसे Service भी प्रोवाइड करोगे तो “हो सकता है आप भी और की तरह से cyber से बहोत सारे पैसे कमा लो 🙂

2 thoughts on “Cyber Cafe का business कैसे शुरू करे |और उसकी requirement क्या है”

  1. Thanks for this information I want open a new cyber cafe for public service I am ias aspirant and now my pre-pration going on….😊😊

    Reply

Leave a Comment