Cyber Crime main Online Complaint kaise Register kare

cyber crime me Online complaint kaise kare : किसी भी क्राइम को करने के लिए जब इंटरनेट का इस्तिमाल किया जाता है तो वो cyber crime के अंदर आता है और उसपर IPC के Section के साथ साथ Information technology Act के Section भी लगते है

यदि आप को कोई Facebook, Whatsapp, Instagram, Tik Tok, Gmail या अन्य किसी भी ऑनलाइन सोशल मीडिया के द्वारा कोई धमकी देता है

तो उसपर IPC section 507 के साथ Section 66 A भी लगेगा तो यदि आप के साथ कोई cyber crime करने की कोशिश कर रहा है या किया है तो उसकी Online Complain करने के लिए आप को Police Station जाने की जरूरत नहीं है

क्यों की टेक्नोलॉजी का इतना विकास हुआ है जहा आप घर बैठकर ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन cyber crime की report Register कर सकते है

आज के लेख में हम यही जान ने की कोशिश करेंगे की कैसे हम Hacking की Online Complaint साइबर क्राइम ब्रांच में अपने मोबाइल से कर सकते है तो यदि आप को भी यह पता करना है तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले

 

Cyber Crime main Online Complaint kaise Register kare in Hindi

निचे हम ने Online Complaint कैसे करते है इसके बारे में अधिक जानकारी प्रदान की है | निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के आप किसी के भी खिलाप ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है

 

Cyber Crime main Online Complaint kaise Register kare
Cyber Crime main Online Complaint kaise Register kare

 

Online Complaint क्यों और कब करना चाहिए 

ऑनलाइन कंप्लेंट करने पीछे कही सारे कारन हो सकते है लेकिन ज्यादातर लोग ऑनलइन ठगी, अकाउंट हैकिंग या धमकी जैसे बातों से परेशान होकर ऑनलाइन कंप्लेंट करने की सोचते है |

लेकिन कही सारे लोगों को यह पता नहीं होता है की Online complaint kaise kare और इसी लिए वो इन सभी बातों से अज्ञान बनकर अपनों पर होने वाले ठगी या परेशानी को झेलते रहते है

हम हमारे सभी पाठको को यही सलाह देते है की यदि किसी ने आप के व्हाट्सप्प, फेसबुक, या फोन को हैक किया है या कोई आप को कॉल कर के परेशान करने के साथ आप के फोटोज या पासवर्ड लिक करने की धमकी दे रहे है तो आप बिना डरे साइबर क्राइम ब्रांच में उनके खिलाप कंप्लेंट रजिस्टर कर दीजिये वरना काफी देरी हो सकती है

 

साइबर क्राइम ब्रांच में ऑनलाइन कंप्लेंट कब करना चाहिए

यदि को शख्स इंटरनेट या टेक्नोलॉजी के मदत से आप के साथ ऑनलाइन फ्रॉड सिमित अन्य कोई गतिविधि को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है या आप के व्यक्तिगत डेटा को लिक करने की धमकी दे रहा है तो आप साइबर क्राइम के मदत से उस इंसान को सबक सीखा सकते है

निचे दिए सभी कारणों के वजह से आप साइबर क्राइम में ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते है

  • ऑनलाइन फ्रॉड
  • डाटा लिक
  • अकाउंट हैकिंग( FB, WP. etc)
  • अश्लील फोटोज और धमकी
  • डेबिट कार्ड एव ऑनलाइन चोरी
  • ऑनलाइन यातना और धमकी

 

साइबर क्राइम ब्रांच में ऑनलाइन कंप्लेंट क्यों करना चाहिए

यदि आप ने साइबर क्राइम के खिलाप आवाज़ नहीं उठाई तो हो सकता है आगे आप को उसका बुरा परिनाम झेलना पड़ सकता है |

आये दिन आप न्यूज़ चॅनेल के मार्फ़त कही सारे न्यूज़ देख सकते है या समाचार पढ़ सकते है जहा रोजाना कोई न कोई साइबर क्राइम का शिकार बनता है तो किसी की जान चली जाती है तो किसी के पर्सनल इमेज को वायरल किया जाता है

यह सब घटनाएं हमारे वजह से ही होता है क्यों की अगर हम सही समय पर बिना डरे किसी की Online complaint करने की हिम्मत करते है तो यह सारे घटनाएं हमे कभी दिखाई नहीं देते है

  • ऑनलाइन कंप्लेंट करने से आप पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ती है है आप घर बैठे कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है
  • यदि आप कंप्लेंट करते है तो साइबर क्राइम ब्रांच ऑफिसर् अपने हिसाब से उस शख्स पर नज़र गड़ाए रहते है और अगर आप की कंप्लेंट सही होती है तो उस पर एक्शन लिया जाता है
  • अगर आप ऑनलाइन कंप्लेंट करते है तो आप को सामने वाले शख्स से खतरा नहीं रहता है
  • इस तरह से कही सारे फायदे ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर करने से होते है

 

kisi ki bhi Online Complaint kaise Register kare

1) किसी भी साइबर क्राइम की ऑनलाइन कंप्लेंट करने के लिए सब से पहले cybercrime.gov.in वेबसाइट पर विजिट करे जहा आप के सामने National Cyber Crime Reporting Portal Show होगा जहा से आप अपने Cyber Crime की Online complaint कर सकते है

यहाँ कुछ ऑडियो क्लिप भी दिए गए है जिसे प्ले कर के जरूर सुने जहा सरकार ने बताया है की किस तरह से विक्टिम के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है और हमे उस से बचने के लिए क्या करना जरूरी है

 

cyber crime me complaint kaise kare
cyber crime me complaint kaise kare

 

2) Audio सुन ने के बाद यदि आप को Filing a Complaint करनी है तो वेबसाइट के Home page पर आप को File a Complaint का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिये | जैसे की निचे दिए इमेज में दिखाया गया है

 

Cyber Crime main Online Complaint Register kaise kare
Cyber Crime Complaint Register kaise kare

 

3) File a Complaint बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने नई विंडो ओपन होगी जहा आप को 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की

  1. Report Cyber Crime Related to Women/Child / Report
  2. Other Cyber Crime

जहा यदि Women/Child रिलेटेड कोई कंप्लेंट होगी तो आप पहले विकल्प का इस्तिमाल कर सकते है और यदि

Social media या online Fraud जैसे कोई अन्य साइबर क्राइम की कंप्लेंट करनी है दूसरे विकल्प को चुन सकते है

यदि आप Woman and Child संबंधित Complaint Report करना चाहते है और खुद की पहचान छुपाना चाहते है तो वह Report Anonymously का विकल्प है

जिसका इस्तिमाल कर के आप खुद की पहचान छुपा सकते है अन्यथा आप Report and Track विकल्प का इस्तिमाल कर सकते है जहा आप को अपनी पहचान देनी पड़ेगी

अगर आप Report Other Cyber Crime section के द्वारा Social Account or Online fraud संबंधित complaint करना चाहते है तो बेशक वह आप को अपनी पहचान देनी लाज़मी है

 

Cyber Crime Report kaise kare

 

4) अब हम Hacking की Complaint कैसे करते है यह जान ने की कोशिश कर रहे है इसीलिए Report Other Cyber Crime बटन पर क्लिक कर दिजिये जहा से हम Facebook, Whatsapp, Olx जैसे सभी Social media संबंधित क्राइम की कंप्लेंट कर सकते है

Report Other Cyber Crime बटन पर क्लिक कर करने के बाद आप के सामने एक Form ओपन होगा जिसे हमे भरना होगा जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है

 

hacking Ki Online complaint kaise kare
hacking Ki Online complaint kaise kare

 

  • Select State : Drop Down में अपना State सेलेक्ट करे
  • User Name : अपना नाम डाले
  • Mobile No : अपना मोबाइल नंबर दिजिये
  • OTP : फ़ोन नंबर देने के बाद जब Get OTP पर क्लिक करोगे तब आप को एक OTP आएगा वह यहाँ डालो
  • Captcha : जवाब दिजिये

 

5) OTP सबमिट करने के बाद आप के सामने Next Window ओपन होगी जहा आप को Hacking type और उसके बारे में जानकारी Fill करनी है जैसे की

 

hacking complaint kaise kare

 

  • Category of complain : आप के साथ किस तरह से Hacking या fraud हुई है
  • Sub-Category of complaint : हैकिंग का जरीया 
  • Approximate date & time : लमसम यह घटना कब हुई है उसके तारीख और समय
  • Reason for delay in reporting :अगर आप ने कम्प्लेंट करने में समय लगाया है तो उसका कारन क्या है
  • Where did the incident occur : यह हैकिंग कौनसे प्लेटफॉर्म पर की गई है जैसे की Facebook , Whatsapp , Gmail, Olx के अलावा अन्य किसी सोशल प्लेटफॉर्म जैसे की वेबसाइट या कालिंग के जरीये इत्यादि

 

जभी आप किसी Platform के खिलाप कंप्लेंट कर रहे है तब आप के पास उसका कोई भी डॉक्यूमेंट, स्क्रीनशोर्ट होना जरूरी है जैसे Hacker द्वारा किया Message या आपके अकाउंट में हुई हलचल जैसे जो भी आप को लगे की कोई आप का Account hack करने की कोशिश कर रहा है या आप के साथ online fraud हुआ है तो उसके सम्बंधित जो भी Evidence है उसे यहाँ अपलोड कर दिजिए

 

6) सभी जानकारी और Evidence सबमिट करने के बाद Save & Next बटन पर क्लिक कर दिजिए |

जिसके बाद आप के सामने और एक Window ओपन होगी जहा आप को Suspect Details के बारे में जानकारी प्रदान करना है

 

hacking Complaint

 

यहाँ आप को उस हैकर की जानकारी प्रदान करनी है जैसे की कुछ भी जो आप को पता है याने

  • Bank Account Number
  • Email
  • Adhar card, Pan Card
  • Mobile Number
  • Voter card
  • Photos
  • SMS/ Whatsapp Message
  • Other

 

7) सभी जानकारी देने के बाद Save & Next बटन पर क्लीक कर दिजिए जिसके बाद Complainant Details की जानकारी देनी है

याने जो Complainant कर रहा है उनकी जानकारी बेशक हम Complainant Register कर रहे है इसीलिए यहाँ हमारी जानकारी देनी है

यहाँ आप से कुछ बेसिक जानकारी प्रदान करनी होगी जैसे की:-

  • आप का नाम
  • Gender
  • DOB
  • Father name
  • victim Name
  • Address
  • etc

 

cyber crime Contact Number In Hindi

 

यह सभी जानकारी देने के बाद निचे Save & preview बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप के फॉर्म का Preview आप को दिखाई देगा उसे एक बार सही तरह से चेक करे और निचे Agree बटन पर क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर दिजिए

जैसे ही आप Form Submit करते है वैसे ही आप Complaint Register होगी जिसके बाद आप को एक रेफ़्रेन्स नंबर दिया जायेगा जिसके मदत आप अपने Complaint को Track कर सकते है |

यही reference number आप के रजिस्टर ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर भी सेंड किया जायेगा

 

online complaint

 

इस पोर्टल पर आप किसी भी तरह के cyber crime संबंधित Report कर सकते है और इसकी सब से अच्छी बात यह है की ये अन्य Portal की तरह नहीं है की आपने Complaint की और उसपर कोई Action नहीं लिया बल्कि इस Portal पर आप जो भी रिपोर्ट करते है उसपर Action जरूर लिया जायेगा

 

Indian Cyber crime Help Line Contact Number 

 

conclusion

आज के लेख में हम ने जाना “Cyber Crime main Online Complaint Register kaise kare ” और ऑनलाइन कंप्लेंट करना क्यों जरूरी होता है |

इसक अलवा online complaint करने के तरीके और फायदे भी साझा करने की कोशिश की है और उम्मीद करते है आप को ऑनलाइन कंप्लेंट करने की प्रक्रिया पता चली हो |

लेकिन अगर अभी भी लेख को लेकर कोई डाउट आप के मन में है तो आप निचे कमेंट में हमे पूछ सकते है जिसका जवाब देने का हम जरूर कोशिश करेंगे

3 thoughts on “Cyber Crime main Online Complaint kaise Register kare”

Leave a Comment