बिना OTP और PIN के किसी के भी Debit card से पैसे कैसे निकालते है ?

नमस्कार दोस्तो आप ने fraud call के बारे में कही ना कही सुना होगा या शायद आप को किसी bank के नाम से Fraud Call भी आया होगा

जहा आप को या Victim को उसके Debits card के बारे मे पूछकर उसके bank से सारे पैसे निकाल कर उसे कंगाल किया जाता है जिसके बाद victim सर पर हाथ रखकर रोने के शिवाय कुछ भी नही कर सकता है

तो हमे अक्सर पूछा जाता है की यह fraud लोग बिना OTP और PIN के किसी के भी Debit card से पैसे कैसे निकालते है ? जब की पैसे निकालते समय हमे OTP और PIN receive होना चाहिए पर ऐसे होता क्यों नही है ?

 

fraude call In Hindi

 

दोस्तो bank से पैसे कट होने के बाद भी OTP और PIN मोबाइल में receive “ना ” होने का सब से बडा कारन ” international banking या Shopping ” है

जी हाँ दोस्तो अगर आप आपने Debit card से international Shopping Website से कोई भी product Order करते हो तो वे Site आप को केवल आप Debit card नंबर और CVV Number के साथ Basic information पूछेंगे

और जैसे ही आप उस Product को Buy करते हो तो बिना OTP और PIN के आप का product Verify होकर आप के बैंक से पैसे reduce होंगे ! याने यहा आप को किसी भी OTP और PIN की जरूरत नही होती है

 

Ali Express in Hindi

 

बिना OTP और PIN के किसी के भी Debit card से पैसे कैसे निकालते है ?

दोस्तो अब यहा जो fraud लोग होते है उन्हे यह सारी बाते पता होती है जिसके वजह से वे Logon को call कर के उन से उनके card के Details पूछते है !

भले यहा Smart और Educated लोग नही फसते है पर गरीब या कम पढे लोग इन fraud लोगों के बातो में आकर उन्हे आपने Debits card की details बता देते है जिसके बाद उनके bank से पैसे निकले जाते है

 

Real Story By Arati
22/2/2019 को शाम के 5 और 6 के बिच में मुझे एक fraud Call आया था ! जहा उन्होंने मुझे इस बात से डरा या की मेरा debit card जल्द ही ब्लॉक होने वाला है क्यों की बैंक ने आपने policy को change किया है जहा आप को अपना पुराण number सबमिट कर के नया नंबर लेना पड़ेगा ! और उनके बातो में आकर मेने उन्हें अपना Debit number दे दिया ! जिसके बाद सामने से call cut किया गया और देखते ही देखते मेरे Account से 25,000 उड गए

फिर हम ने Bank और police की मदत लेने की सोची पर अफ़सोस वहा से हमे “ना कामयाबी ही मिली !

 

दोस्तो दुनिआ में ऐसे बहोत सारे cases हुए है जहा लोग इन Fraud call के शिकार बने है !और उम्मीद करते है की इनमे तुम्हारा Number “ना लगे इसीलिए किसी को भी आपने Debit card के बारे मे “ना बताये !

और अगर आप Net banking करते हो तो international transaction को disable कर दिजिये जिस से कोई भी इंसान आप के card को इस्तिमाल कर के international Website से कोई भी product order नही कर सकता है !

दोस्तों अगर आप को international transaction कैसे disable करते है यह पता करना है तो आप आपने bank से Direct बात कर सकते हो वे आप की जरूर सहायता करेंगे …

 

Common Method

 

Debit card से पैसे कैसे चोरी करते है | DEBIT CARD SE PAISE KAISE CHORI KARATE HAI

दोस्तो Example के तोर पर हमे अगर आप के Debit card से पैसे चोरी करने है तो हमे आप के Debit card का Details और जब हम आप के card से transaction करेंगे तो आप के Mobile पर receive हुयी OTP की जरूरत होगी जिस से हम national Site से Shopping भी कर सकते है या transaction भी कर सकते है

तो ऐसे situation मे हम एक online Shopping Website बनाएंगे और उसपर 75 % _80% Discount में किसी भी product को Sale करेंगे तो ज्यादा Discount के लालच मे आकर बहोत से लोग उन Website में Register होकर किसी भी product को Order करते है

जिसके लिए उन्हें आप ने Debit card की पूरी Details fill करने होती है ! जिस से उन fraud लोगो को आप के Card की Details तो मिल जाती है

अब बचता है ! OTP नंबर और OTP प्राप्त करने का उनके पास दो तरीके होते है जैसे की

  • Fraud Call
  • Trojan APK

 

Fraud Call मे वे इंसान आप को Call करेगा और कहेगा की “सर bank के और से Number verification चल रहा है आप के mobile पर 6 नंबर का डिजिट आया होगा उसे verify करवाना होगा ” और अगर दोस्तो आप ने OTP को verify करवाया तो आप का Bank खाली हो सकता है .

 

fraud call

Trojan APK Trojan एक Virus है जिसे आप के Mobile में install करने के बाद आप के Mobile की पूरी information हैकर के पास Forward होती है

तो दोस्तो यह एक Pro तरीका है जिसे हैकर बड़े चालाकी से आप के mobile में छोड देता है जिस के बाद आप के Mobile में आया OTP भी Message Hacker के पास Forward होती है जिसके बाद हैकर बडे आसानी से आप के bank को खाली कर देता है

उम्मीद है आप को पता चला होगा की “fraud call से fraud लोग ! Victim के bank से पैसे कैसे ठग लेते है” और किस तरह से उसे online खर्च करते है !

तो दोस्तों हम आशा करते है की आप को “बिना OTP और PIN के किसी के भी Debit card से पैसे कैसे निकालते है” यह पता चला होगा तो इसे आपने दोस्तो के साथ Share करना “ना भूले क्यों की आप के एक Share से किसी की मेहनत की कमाई बच सकती है 🙂

22 thoughts on “बिना OTP और PIN के किसी के भी Debit card से पैसे कैसे निकालते है ?”

    • Free VPN se Accha paid VPN ke Madat Se Aap yah sab kar Sakate ho Coz free VPN Me slow net or low privacy ka Khatra bana rahata hai

      Reply
  1. Hamare debit card ka OTP number galat hai Hamen Apne debit card ka OTP number Sahi Karana hai please Kripa kar Hamare OTP number Sahi kar den

    Reply
    • Aap ke pass Jis bank Ka card hai Us bank me inform kare we aap ki Problem Solve kar dene !

      Reply

Leave a Comment