1 Click कर के Facebook से Blog के Visitor कैसे बढाये

नमस्कार दोस्तों Hindi Computer और Technology के Blog में आप का स्वागत है तो आज हम उन blogger के लिए Article लिखने जा रहे है जिन्होंने Recently आपने Blog को शुरू किया है

पर उनके blog पर traffic Generate नही हो रहा है ! तो दोस्तों हर new blogger एक सपना लेकर आपने blog को शुरू करता है पर internet पर competition के वजह से यह सपना हर blogger का पूरा नही होता है

और इसी वजह से बहोत से New blogger कुछ ही महीनो में उम्मीद हार जाते है !तो दोस्तों अगर आपके dictionary में हार नाम का कोई Word नही है तो हम आपके साथ है

पर अगर आप ही ummid छोड देते हो तो हम आपके साथ होकर भी “ना” होने जैसे है तो दोस्तों अब traffic का Tension छोड दो और आज का Post आराम से पढो क्यों की आज हम आप को जो तरीका बताने जा रहे है

उसके मदत से आप facebook से हजारो Visitor आपने New blog या Website पर ला सकते हो और एक अच्छा traffic generate कर सकते हो तो चले शुरू करते है

 

Facebook se Website (Blog) ka Traffic kaise badhaye in hindi

दोस्तो हम सभी को पता है की Facebook एक Most Popular Social Networking Website है जिस पर रोजाना मिलियन लोग Active रहते है तो अगर हमे उन मिलियन से रोजाना हजार भी लोग मिल जाते है तो सोचो तुम्हारे Website की Repo कहा से कहा चली जाएगी

क्यों की Facebook एक ऐसा platform है जहा कोई भी content आसानी से Viral हो जाता है बस आप के content में दम होना चाहिए फिर देखो Facebook आप को कहा से कहा लेकर जायेगा

 

दोस्तों हम हमारे सारे blog को promote करने के लिए 80 % priority Facebook को देते है और उसके बाद Whatsapp और Youtube को

अब आप कहोगे की Website को Facebook पर Promote करने के लिए paid campaigns चलना पडता है तो दोस्तों यह हम बात जरूर मानते है

पर अगर आप एक Secret Extension का इस्तिमाल करते हो तो बिना पैसे लगाए आप आपने Blog या URL को आसानी से हजारो लोगों के साथ Share कर सकते हो तो यह एक हमारा fabulous तरीका है जिसके मदत से हम हमारे सारे Website को Facebook पर Share करते है और उसका Result भी Awesome है

जिसे का इस्तिमाल करने के बाद आप भी हमे कहोगे की ” Dude Your awesome ” 🙂

 

Free में Facebook से Webiste का traffic कैसे बढाये

1) दोस्तो सब से पहिला Facebook पर minimum 50 Group में join हो जाओ और याद रखे वो group आप के Website के related होना जरूरी है “Group different Topic का होगा फिर भी चलेगा पर different Group से आप को अच्छा result नही मिलेगा

2) फिर Google chrome open करीये और Facebook tool Kit नाम का Extension को Download करे और उसे chrome में Add कर दिजिये

 

facebook tool kit

 

3) दोस्तो जैसे ही आप Extension को Add कर दोगे वैसे ही ऊपर toolbar पर Facebook toolkit का एक icon Show होगा अब उस icon पर click कर दिजिये

और जैसे ही आप उस tool kit पर click करोगे वैसे आप के सामने एक New Window ओपन होगी जिसे आप निचे image में देख सकते हो

 

Post Multiple group

 

अब यहा Scroll Down करे और Post on multiple / all Facebook groups के निचे जो Start tool button है उस पर click कर दिजिये

[ पर दोस्तों एक बात याद रखे tool को Start करने के पहिला Site Tab में आपने Facebook Account में Login जरूर करे ]

 

4)दोस्तो Start tool button पर click करते ही यह tool आपके Facebook से verified हो कर आप के सामने एक New Window Open कर देगी जहा आप को आपने Website की Link या जिस Article पर ज्यादा Traffic लाना है उसका URL Copy कर के Enter Status Box में Past कर देना है

 

5) उसके बाद Scroll Down कर के Select All button पर click कर दिजिये

[ दोस्तों इसका मतलब यह है की अगर आप आपने Facebook Account से १०० Group को join किया है तो आप एक Click से उन 100 Group में आपने link को Share कर सकते हो और यहा आप अपने According group को Deselect भी कर सकते हो ]

 

facebook se traffic kaise laye

 

आखिर में Start Posting button पर click कर दिजिये जिसके बाद देखते ही देखते आप की Website पर Facebook से unlimited traffic आना शुरू होगा !

दोस्तो यहा एक बात याद रखे जितने ज्यादा आप का group होगा उतने आप के visitor increase होंगे तो free में Facebook से website का traffic बढाने का यह एक Best तरीका है

जिसे आप एक बार जरूर इस्तिमाल कर के देखे और आपने दोस्तों के साथ Share करना “ना भूले क्यों की Sharing is Caring ना…

 

Start Posting

 

3 thoughts on “1 Click कर के Facebook से Blog के Visitor कैसे बढाये”

  1. आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है,,, मुझे आपसे एक और जानकारी चाहिए मेरी समस्या यह है कि फेसबुक ने मेरी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है तो आप मुझे बताएं कि मैं उसे कैसे अनब्लॉक करवाuu

    Reply
  2. सुल्तान अंसारी हूं मैं बहुत गरीब घर से हूं इसलिए

    Reply

Leave a Comment