Facebook Ke Sansthapak Kaun Hai | फेसबुक के संस्थापक कौन हैं

Facebook Ke Sansthapak Kaun Hai – फेसबुक एक सोशल मीडिया साइट है, यह एक निशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जिसके माध्यम से आप अपने मित्रों, परिवार और अपने रिश्तेदारों या परिचित लोगों के साथ संपर्क में रह सकते हैं यह एक निजी कंपनी है

फेसबुक का आरंभ 2004  में हॉवर्ड विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी मार्क जुकरबर्ग ने किया था और यही हमारे सवाल Facebook Ki Sthapana Kisne Ki का जवाब भी है मार्क जुकरबर्ग के साथ और भी उनके कुछ सहपाठी थे जिन्होंने उनके साथ फेसबुक की स्थापना की

जब इसकी स्थापना हुई थी तब इसका नाम द फेसबुक था कॉलेज नेटवर्किंग के रूप में आरंभ हुआ यह नेटवर्क शीघ्र ही पूरे कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गयी धीरे-धीरे कुछ ही महीनों में ये साइट पूरे यूरोप में पहचाना जाया जाने लगा उसके बाद अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया

फेसबुक में आप अन्य कई भाषाओं के साथ हिंदी में भी काम कर सकते हैं, तथा हिंदी में इस पूरी ऐप को आसानी से चला सकते हैं साथ ही जिन लोगों को इंग्लिश नहीं आती उन लोगो के लिए हिंदी में काम करना काफी आसान रहेगा

फेसबुक के बारे में इतनी जानकारियां प्राप्त करने के बाद अब हम हमारे आज के सवाल Facebook Ke Sansthapak Kaun Hai को विस्तार से पढेंगे तथा फेसबुक के साथ-साथ इसके संस्थापक तथा वर्तमान में इसके CEO कौन हैं तथा इसके संस्थापक के बारे में भी आवश्यक जानकारियां हम आपको देंगे

 

Facebook के संस्थापक कौन हैं
FB के संस्थापक कौन हैं?

 

Facebook Ke Sansthapak Kaun Hai | फेसबुक के संस्थापक कौन हैं

फेसबुक जो कि एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है आज कल लगभग हर इंसान इसका इस्तेमाल करता है लेकिन क्या आप सबको पता है कि Facebook Ke Sansthapak Kaun Hai यदि आपका जवाब हाँ है, तो बहुत अच्छी बात है

परन्तु अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं होगा कि फेसबुक की स्थापना किसके द्वारा की गयी और कब की गयी? इस प्रकार की जानकारी के लिए वो लोग गूगल पर सर्च करते हैं तो ऐसे लोग जिन्हें Facebook Ki Sthapana Kisne Ki के बारे में नहीं पता है उनके लिए हमारा ये आर्टिकल काफी फायदेमंद होगा तो आईये शुरू करते हैं

फेसबुक की  स्थापना सन 2004 में कैम्ब्रिज, मासाचुसेट्स संयुक्त राज्य ( United States ) में हुई थी इसके संस्थापक मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग थे तथा इसके सह-संथापक एडुआर्दो सॅवेरिन, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़ तथा क्रिस ह्यूज़ेज थे

यूरोप, अफ्रीका और मध्य-पूर्व के लिए फेसबुक का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय डबलिन, कैलिफ़ोर्निया, पालो ऑल्टो और आयरलैंड में स्थित है तथा एशिया का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय सिओल, दक्षिण कोरिया में स्थित है

फेसबुक के संस्थापक कौन हैं के बारे में पढने के बाद अब हम फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के बारे में कुछ आवश्यक जानकारियां इकत्रित करेंगे


फेसबुक के संस्थापक के बारे में कुछ जानकारियां – Facebook Ke Sansthapak Ke Bare Me Kuch Jankariyan

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हैं इन्होने अपने हॉवर्ड छात्रालय के कमरे से 4 फरवरी, 2004 को फेसबुक का प्रारंभ किया था फेसबुक का विचार मार्क जुकरबर्ग को अपने फिलिप्स एक्सेटर अकादमी के दिनों से ही था इसके आरंभ के बाद ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक को अन्य स्कूलों में भी प्रसार करने का निश्चय किया

इसमें उन्हें अपने रूममेट डस्टिन मोस्कोवित्ज़ के मदद से समर्थन प्राप्त हुआ उन्होंने पहले फेसबुक का डार्टमाउथ कोलम्बिया, स्टानफोर्ड, कोर्नेल और येल में प्रसार किया, तथा हॉवर्ड के सामाजिक संपर्कों के साथ अन्य स्कूलों में भी इसका प्रसार किया

तो जैसा कि आप जान ही गए होंगे कि Facebook Ki Sthapana Kisne Ki तो अब इसके संस्थापक के जीवन के बारे में भी कुछ जानकारियां इकट्ठी करेंगे

मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 में हुआ था इनका पूरा नाम मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग (Mark Elliot Zuckerburg) है मार्क जुकरबर्ग एक अमेरिकन उद्यमी है जो कि सामाजिक नेटवर्किंग साईट फेसबुक की स्थापना के लिए प्रसिद्ध हैं

जुकरबर्ग का जन्म विएत प्लेन्स, न्यूयोर्क में हुआ वे एक यहूदी परिवार से थे, जुकरबर्ग ने प्रोग्रामिंग तभी शुरू कर दी थी जब वह मिडिल स्कूल में थे पहले से ही ज़ुकरबर्ग कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित करने में मज़ा ले रहे थे, उनकी रूचि विशेष रूप से संचार उपकरण और खेलों में थी

उन्होंने ग्रीक रोमनिय भाषा साहित्य का अध्ययन Ardsley हाई स्कूल से किया था हाई स्कूल में उन्होंने शास्त्रीय संगीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और बाद में माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए मार्क जुकरबर्ग को फिलिप्स एक्सेटर अकादमी, हैम्पशायर भेज दिया गया

वहां पर विज्ञान और साहित्यिक अभ्यास क्षेत्र में उन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए, एक कॉलेज पत्र में जुकेरबर्ग ने बताया था कि वे अच्छी तरह से फ्रेंच, हिब्रू, लैटिन और प्राचीन ग्रीक लिख और पढ़ सकते है हाई स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाने का फैसला किया

वहां पर जुकरबर्ग एक यहूदी बिरादरी अल्फा एप्सिलोन में भर्ति हुए, वह कॉलेज में महान कविता जैसे “द लिअड” से पंक्तियों को पढ़ने के लिए जाने जाते थे

एडुआर्डो लुइज़ सेवरिन का जन्म 1 9 मार्च, 1982 में ब्राजील में हुआ था सेवरिन फेसबुक के सह-संस्थापकों में से एक है वर्ष 2012 में उनके पास 53 मिलियन फेसबुक शेयर था, जिसकी कीमत उस समय लगभग $ 2 बिलियन थी

इसके अलावा फेसबुक के सह-संस्थापक डस्टिन मॉस्कोविट्ज़भी थे इनका जन्म मई 22, 1984 में हुआ था यह एक अमेरिकी इंटरनेट उद्यमी हैं जिन्होंने मार्क ज़ुकेरबर्ग, एडुआर्डो सवेरिन और क्रिस हुग्हेस के साथ फेसबुक की स्थापना की थी परन्तु  2008 में जस्टिन रॉसेंस्टीन के साथ असना नामक सोफ़्टवेयर पर काम करने के लिए इन्होने फेसबुक को छोड़ दिया

क्रिस्टोफर ह्यूज का जन्म 26 नवंबर, 1983 में हुआ यह एक अमेरिकी उद्यमी है, जिन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अपने रूममेट्स मार्क ज़ुकरबर्ग, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़, एडुआर्दो सॅवेरिन और एंड्रयू मैकोलम के साथ ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की सह-स्थापना की थी

अब यदि यहाँ तक आपने हमारा पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़ा है तो आपको फेसबुक का मालिक कौन है? इसके बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा फेसबुक के बारे में और भी जानने के लिए हमने आपको इसके कुछ रोचक तथ्यों के बारे में नीचे बताया है उन्हें भी ज़रूर पढ़ें


फेसबुक के बारे में कुछ अन्य रोचक तथ्य – Facebook Ke Bare Me Kuch Anya Rochak Tathya

  • फेसबुक पेज को आप 70 अलग-अलग भाषाओं में भी पढ़ सकते हैं
  • फेसबुक की पहली महिला कंप्यूटर इंजीनियर रूचि सांघवी रही हैं
  • आज आप फेसबुक पर अरबों चेहरों को देख सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि फेसबुक पर पहला चेहरा किसका था? तो हम आपको बताना चाहेंगे कि फेसबुक पर पहला चेहरा Al Pacino का था
  • क्या आप जानते हैं कि फेसबुक हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ फेसबुक की होस्टिंग (Hosting) पर ही खर्च करता है
  • आपको यह जानकार हैरानी होगी कि फेसबुक पर लगभग 30 मिलियन मृत लोगों के अकाउंट बने हुए हैं
  • क्या आपको पता है कि फेसबुक पर प्रतिदिन 6,00,000 अकाउंट को हैक करने का प्रयास होता है
  • आप में से बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हें पता होगा कि फेसबुक पर एक ऐसा अकाउंट भी है जिसे आप कभी भी ब्लाक नहीं कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा सच में है तो जी हाँ, ये सच है और वो प्रोफाइल जिसे आप कभी भी ब्लाक नहीं कर सकते है वो प्रोफाइल खुद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की है
  • एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में लगभग 1.44 अरब लोगों द्वारा फेसबुक का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें भारत में ही फेसबुक के कुल 11.2 करोड़ यूजर्स हैं जो कि अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा है इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5.5 करोड़ लोग प्रतिदिन फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं
  • फेसबुक पर हर 15 मिनट में 4.9 करोड़ से ज्यादा फेसबुक पोस्ट्स की जाती हैं, हर 10 मिनट में 1,00000 फ्रेंड रिकवेस्ट्स, इसके साथ ही हर एक मिनट में 5,00000 लाइक और हर दिन लगभग 3.5 करोड़ फोटो अपलोड की जाती हैं
  • यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका ( U.S.A ) में इंटरनेट प्रयोग करने वालों में से 71.2% फेसबुक के सदस्य हैं
  • आज आप फेसबुक पर जिस लाइक (Like) बटन को देखते हैं उसे हमेशा से लाइक नहीं बोलते थे 2007 से पहले इसे Awesome बोला जाता था

 Facebook Ke Sansthapak Kaun Hai तथा इसके संस्थापक के बारे में आवश्यक जानकारियां, एवं फेसबुक के बारे में कुछ अन्य रोचक तथ्यों के बारे में विस्तारपूर्वक सारी जानकारियां आपने हमारे इस आर्टिकल के मदद से प्राप्त की


FAQ’ s- Facebook Ke Sansthapak Kaun Hai in Hindi 

Q: फेसबुक का दूसरा नाम क्या है?

अब से फेसबुक को ‘मेटा’ के नाम से जाना जायेगा, गुरुवार को फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान ये ऐलान किया कि लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने पर चर्चा चल रही थी और अब उस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और फेसबुक को एक नया नाम मेटा दिया गया है

Q फेसबुक का मतलब क्या होता है?

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यह हमें एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ हम अपने दोस्तों से, रिश्तेदारों से, और कुछ नए लोगों से भी जुड़ सकते हैं
उनसे बातें कर सकते हैं, इसके अलावा आप फेसबुक के माध्यम से उनकी ज़िंदगी की कुछ झलकियाँ देख सकते हैं फेसबुक हमें उन लोगों से भी वापस जुड़ने का अवसर देता है, जिनसे शायद हम सालों से मिले भी न हों 

Q : फेसबुक से हमें क्या लाभ है?

फेसबुक पर आप किसी भी टॉपिक की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यहां आपको अलग-अलग कैटेगिरी के ग्रुप भी मिल जाएंगे जहां आप अपने हिसाब से, न्यूज, ब्लॉग तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Q : फेसबुक की शुरुआत कब हुई?

फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी, 2004 को हुई

Q : फेसबुक के संस्थापक कौन हैं? 

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हैं तथा उनके सह-संस्थापक एडुआर्दो सॅवेरिन, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़, एंड्रयू मैकोलम तथा क्रिस ह्यूज़ेज थे


Conclusion

आईये अब हम देख लेते हैं कि हमने आज क्या-क्या पढ़ा, आज के अपने आर्टिकल में हमने Facebook Ke Sansthapak Kaun Hai, फेसबुक के संस्थापक के बारे में कुछ जानकारियां तथा इसके साथ ही हमने फेसबुक के बारे में कुछ अन्य रोचक तथ्यों को भी पढ़ा

अब यदि हम आपसे पूछें कि फेसबुक का मालिक कौन है? तो आपका सीधा जवाब होना चाहिए मार्क जुकरबर्ग, यही वर्तमान में फेसबुक के सीइओ (CEO) भी हैं

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी सारी जानकारियां पसंद आई होंगी तथा यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी समस्या हो या फिर आपका कोई भी सुझाव हो तो हमे Comment Box में अवश्य बताएं, धन्यवाद

Leave a Comment