व्हाट्सएप पर फेक वीडियो कॉल कैसे करें : विडियो कॉल से हम अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ बात कर सकते है जिसमे आपकी शक्ल और आपके पीछे का बैकग्राउंड दिखाई देता है
वही हमारे दिमाग में आता है की क्या हम विडियो कॉल पे अपना बैकग्राउंड या अपना चेहरा या अपनी आवाज़ बदल सकते है अगर ऐसा हो पाता तो कितना अच्छा होगा
तो हां आज ऐसे बहुत से (AI) आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल है जिनकी सहायता से हम बहुत से ऐसे काम कर सकते है जो एक समय तक हमारी कल्पना में ही थे
कल्पना ही आविष्कार की जननी है, आज आप रिकॉर्ड करके विडियो भी विडियो कॉल पर प्ले कर सकते है और हम आपको बताना चाहते है की यह सब सुविधा हमें अलग से साईट और एक्सटेंशन की सहायता से ही प्राप्त होंगी
क्योंकि व्हाट्सप्प की तरफ से कोई ऐसा अपडेट या सुविधा नही प्रदान की गई है, आप व्हाट्सप्प में दिए गए फीचर का इस्तेमाल करके सिर्फ एक आम तरीके से विडियो कॉल कर सकते है
आजके इस आर्टिकल में हमारा उद्देश्य आपको यह बताना है की व्हाट्सप्प में हम और क्या क्या अलग से कर सकते है,
जिसमे फेक विडियो कॉल ऑडियो कॉल भी शामिल है हम कोशिश करेंगे की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी फेक विडियो कॉल कर पाए और इस तकनीक का आनंद उठाये
हम आशा करते है आप इस नॉलेज का फायदा गलत चीज़ों के लिए नही उठाएंगे हमारा उद्देश्य बस इस फीचर को जानना और अपने सही इस्तेमाल के लिए है
फेक वीडियो कॉल क्या है – Fake Video Call kya Hota Hai
अगर सरल भाषा में कहे तो Fake वीडियो कॉल का मतलब वो होता है जहा आप खुद किसी विक्टिम को वीडियो कॉल नहीं करते है आप वीडियो कॉल करने के लिए अन्य सॉफ्टवेयर की मदत लेते है और विक्टिम को वीडियो कॉल के जरिये वो वीडियो दिखाते है जो आप चाहते है
तो ऐसे मे हम यहाँ अभिनेता शाहरुख़ खान का एक फेक वीडियो डाउनलोड करेंगे और उसे Many came नामक सॉफ्टवेयर में में अपलोड कर के डिंपल को कंप्यूटर में मदत से कॉल करेंगे
अब जभी डिंपल वो व्हाट्सप्प कॉल उठाएगी तब उसे हमारे फेक अभिनेता शाहरुख़ खान का वीडियो दिखाई देगा लेकिन डिंपल को पता नहीं है वो फेक है तो इसे तकनीक को हम फेक कॉल कहते है
फेक विडियो कॉल से आप काफी चीज़े समझ सकते है, आप अपना बैकग्राउंड बदल के लोगो को ट्रिक कर सकते है की आप किसी और जगह है या आप घूमने गए है
आप अपनी विडियो बना के मीटिंग के समय उसको चला सकते है जिससे सामने वाले को पता ही नही चलेगा की आप मीटिंग में है या नही है
आप फेक विडियो में अपने वेबकैम को YouTube के विडियो से बदल सकते है जिसमे आपके विडियो कॉल पर आपकी शक्ल नही दिखाई जाएगी इसकी जगह पर कोई फेक विडियो चला दिया जायेगा
यह एक अच्छा प्रैंक कॉल जैसा है, फेक विडियो कॉल में आप अपनी शक्ल की जगह किसी और की शक्ल का भी इस्तेमाल कर सकते है पर आपको बता दे की यह तकनीक अभी ज्यादा प्रभावी रूप से नही लागू होती है
अभी इसमें बहुत से बदलाव करने बाकी है जिसके बाद आप पूरी तरह से अपने चहरे की जगह किसी और के चेहरे का इस्तेमाल कर सकेंगे, आप अपनी आवाज़ भी बदल सकते है जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी आवाज़ नही पहचान पायेगा
और यह एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदत से संभव है जिसका नाम ManyCam है
वैसे तो बहुत से प्लेटफार्म है जो आपको फेक विडियो कॉल करने में सहायता करेंगे पर हम इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे क्योंकि इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है
और आज हम इसी सॉफ्टवेयर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे और यह पता करेंगे की कैसे हम बिना Camera के Virtual fake camera के मदत से लोगों को Fake Video call कर सकते है
Manycam के इस्तेमाल से फेक विडियो कॉल कैसे करे
आजके समय में बहुत से सॉफ्टवेर और प्लेटफार्म है हमने जिनमे से अपने हिसाब से सबसे अच्छा प्लेटफार्म चुना है, जिसके इस्तेमाल से आप आराम से फेक विडियो कॉल कर सकते है और ऊपर हमने जितनी भी चीज़ें बताई है सब कर सकते है
हम आपको बता देना चाहते है की यह आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर ज्यादा अच्छे से और आसानी से फेक विडियो कॉल कर सकते है, फोन के लिए भी Manycam का वर्शन मौजूद है पर वह इतना सही से काम नही करता जितना डेस्कटॉप वर्शन करता है
इसलिए हम आपको डिटेल में डेस्कटॉप से फेक विडियो कॉल करने का तरीका बताएंगे, आखरी में हम आपको फोन से कैसे फेक कॉल करे उसके बारे में भी बताएँगे, पर हम आपको सलाह देंगे की आप लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर में ही इसका इस्तेमाल करे
व्हाट्सप्प FAKE वीडियो कॉल करने के लिए निचे दिए स्टेप को अपने कंप्यूटर एव लैपटॉप में फॉलो करे
STEP 1: माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से व्हाट्सप्प डाउनलोड करिए
आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में फेक विडियो कॉल करने के लिए विडियो कॉल या ऑडियो कॉल करने का विकल्प होना चाहिए,
कॉल या विडियो कॉल का विकल्प वेब व्हाट्सप्प में नही है जिसकी वजह से आपको इसकी एप Download करनी पड़ेगी
आपको माइक्रोसॉफ्ट एप स्टोर पर जाना है और Get App या Install के विकल्प पर Click करना है
STEP 2: व्हाट्सप्प का सेटअप कर लीजिये
आपको अपने मोबाइल व्हाट्सप्प को कंप्यूटर में इनस्टॉल व्हाट्सअप के साथ लिंक करना होगा उसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
- कंप्यूटर में व्हाट्सप्प इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करिये
- अपने फ़ोन से लैपटॉप पर दिया गया बार कोड स्कैन करिये
- फोन में लिंक डिवाइस पर क्लिक करिए
- एक बार और अपने फ़ोन से बार कोड स्कैन करना है और आपका Device आपके फ़ोन के व्हाट्सप्प से लिंक हो जायेगा
अब विक्टिम वीडियो कॉल करने के लिए डेस्कटॉप पर व्हाट्सप्प को शुरू कर के रखिये और निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
STEP 3: अपने लैपटॉप में Manycam सॉफ्टवेर को सेटअप करिए
- ऊपर दिए हुए लिंक से Manycam के सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लीजिये
- Download For Windows या Download For Mac का चुनाव अपने लैपटॉप के आधार पर करे
- Click करते ही आपके पास एक Executable File को सेव करने करने का आप्शन आएगा जिसे आपको अपने हिसाब से किसी फोल्डर में Save कर देना है
- जिसके बाद आपको अपने फाइल्स में जाके इस Executable file पर डबल Click करना है
- जिसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसपे आपसे परमिशन माँगा जायेगा की क्या आप Manycam को अपने लैपटॉप में बदलाव करने के राईट देते है जिसपे आप बिना संकोच के Click करके परमिशन दे सकते है
- उसके बाद आपके समाने कंडीशन रखी जाएँगी जिसपे आपको Agree करना है
- उसके बाद यह सॉफ्टवेर इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा
- पूरा डाउनलोड होने के बाद Finish का विकल्प दिखेगा जिसपे आपको Click करके पूरा प्रोसेस Complete कर देना है
STEP 5 : Manycam का प्रीसेट बनाइये और फेक विडियो अपलोड करे
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे दिए इमेज में देख सकते है की यह सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर में कुछ इस तरह से दिखाई देगा
- फेक वीडियो अपलोड करने के लिए सब से पहले Manycam को खोलिए
- सॉफ्टवेयर ओपन करने के बाद आप को वह प्लस (+) का बटन दिखाई देगा
- उस बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप के सामने कही सारे विकल्प दिखाई देंगे जैसे की आप निचे दिए इमेज में देख सकते है
जैसे की आप उप्पर दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है की कही सारे विकल्प मौजूद है लेकिन अब यह आप पर निर्भय करता है की विक्टिम के व्हाट्सप्प पर आप को कौनसे सोर्स का इस्तिमाल कर के फेक वीडियो कॉल करना है
निचे हम ने उन विकल्प के बारे में संक्षेप जानकारी में बताने की कोशिश की जिसके मदत से ज्यादातर लोग ऑनलाइन Whatsapp, Omegle, Ometv जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फेक वीडियो कॉल करते है जैसे की
- Image & Videos : यदि आप चाहते है की सामने वाले को आप अपने कंप्यूटर में सेव कोई वीडियो या इमेज व्हाट्सप्प वीडियो कॉल के जरिये दिखाए तब आप इस विकल्प के मदत से वैसे कर सकते है ज्यादतर लोग इसी विकल्प के मदत से फेक कॉल करते है
- You tube Video : यदि आप चाहते है की सामने वाले को डायरेक्ट यूट्यूब का कोई वीडियो दिखाए तब आप इस विकल्प का इस्तिमाल कर के यूट्यूब के उस वीडियो का लिंक यहाँ प्रदान करोगे जिसके बाद जभी विक्टिम आप का वीडियो कॉल उठाएगा तब उसे डायरेक्ट आप के द्वारा दिखाया यूट्यूब वीडियो दिखाई देगा
- Web source URL : इस विकल्प का इस्तिमाल व्हाट्सप्प वीडियो कालिंग के लिए ना के बराबर होता है याने यदि आप को किसी वेबसाइट का लुक या इंटरफ़ेस विक्टिम को दिखाना है तो आप इस विकल्प के मदत से वे वेबसाइट अपने विक्टिम को व्हाट्सप्प वीडियो कॉल के जरिये दिखा सकते है
- Desktop : यदि आप अपने कंप्यूटर का Live Desktop विक्टिम को वीडियो कॉल के जरिए दिखाना चाहते है तब आप इस विकल्प का सहारा ले सकते है जहा आप अपने कंप्यूटर एव लैपटॉप पर जो भी वर्क कर रहे है वो आप के विक्टिम को वीडियो कॉल के जरिये दिखाई देगा
हमारे अनुसार यदि आप को किसी को भी Fake Video कॉल करना है तब आप Vidoe Source विकल्प का इस्तिमाल करे और कंप्यूटर में उपलब्ध कोई भी वीडियो चलाये जो आप के विक्टिम को व्हाट्सप्प कॉल रिसीव करने के बाद दिखाई देगा
यह फेक कॉल आप केवल व्हाट्सप्प ही नहीं तो इस ट्रिक का इस्तिमाल आप Google videos, Omegle, Ometv, instagram जैसे अन्य Streaming प्लेटफॉर्म के लिए भी कर सकते है
STEP 6 : व्हाट्सप्प फेक विडियो कॉल कैसे करे
- आपको अपने व्हाट्सप्प डेस्कटॉप को खोलना है जिस भी व्यक्ति को आप कॉल करना चाहते है उस व्यक्ति का चाट ओपन करे
- वही ऊपर आप को 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Video और Voice आप को वीडियो कॉल को चुनांना है
- जैसे ही आप वीडियो कॉल के बटन पर क्लिक करते है वैसे ही सामने वाले व्यक्ति के व्हाट्सप्प पर आप के कंप्यूटर से कॉल जाएगी
इसी तरह से हम किसी को भी आसानी से अपने कंप्यूटर के जरिए फेक विडियो कॉल कर सकते है
NOTE : फेक कॉल करने के पहले आप को कंप्यूटर में ManyCame सॉफ्टवेयर को शुर करना जरूरी है वरना सामने वाले व्यक्ति को कॉल नहीं जाएगी
मोबाइल फ़ोन से फेक Video Call कैसे करे
मोबाइल फोन में बहुत सी सीमाएं है जिनके कारन हम फेक विडियो कॉल नही कर पाते है, प्ले स्टोर पर फेक विडियो कॉल सर्च करने में आपको बहुत सारी एप मिल जाएँगी
जोकि सही से काम करना तो छोडो वो आपको फेक विडियो कॉल करवा भी नही पाएंगी वह आपको बस सीधा किसी और से बात करने पर ही सेट कर सकती है, मोबाइल फोन की सिक्यूरिटी और सीमाओं के कारन अभी तक तो मोबाइल फोन से सही से फेक विडियो कॉल करना सम्भव नही हो पाया है
ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जो यह दावा करते है की उनकी सहायता से फ़ोन से भी फेक विडियो कॉल हो सकता है पर विश्वाश मानिए अभी तक फोन के लिए कोई परफेक्ट सॉफ्टवेर नही बना है
Fake Video कॉल करने के फायदे
- फेक वीडियो को तकनीकी भाषा में Virtual Camera या Virtual call कहते है तो आप बिना अपना फेस दिखाए किसी के साथ भी प्रैंक या मजाक कर सकते है
- यदि आप Omegle, Ometv जैसे स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म के दीवाने है तो वह 30 % Users Fake video कॉल कर के आप को बेवकूफ बनाते है इसका मतलब वह वे लड़कियों के वीडियो अपलोड करते है और आप के साथ चाट करते है और आप उसे रियल लड़की समझकर चाट करते है तो यह सब Fake video के जरिये ही संभव हो सकता है
- एजुकेशन में भी वर्चुअल कैमरा का फायदा हो सकता है जैसे यदि आप को अपने स्टूडेंट को या किसी रिलेटव एव फ्रैंड को कोई टुटोरिअल दिखाना है तब आप उसे टुटोरिअल को भी ManyCames पर प्ले कर के सामने दिखा सकते है
इसके अलावा अन्य भी कही सारे फायदे फेक वीडियो कॉल के है यदि आप समज़दार हो तो आप इस ट्रिक का कहा और कैसे इस्तिमाल करना है यह समझ गया होगा (LOL)
Fake Video कॉल करने के नुकसान
- यदि आप किसी गलत कामों के लिए इस तकनीक का इस्तिमाल करते है तो साइबर साइबर क्राइम के अनुसार आप को 3 साल की जेल या 2 लाख का जुरमाना देना पड़ सकता है
- यदि आप के कंप्यूटर का हार्डवेयर Configuration कम है तो आप को वीडियो कॉल में लग्गिंग की समस्या देखने में मिल सकती है
विडियो कॉल फेक है या रियल कैसे जाने
इस प्रांक को करने से ज्यादा ज़रूरी इस प्रांक से बचना है, इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लोगो को बेवकूफ बनाने के लिए ही किया गया है, यह टेक्नोलॉजी बनी ही इसीलिए है
तो क्या आप भी फेक विडियो कॉल के झांसे में आना चाहते है या आप जानना चाहते है की हम कैसे पता कर सकते है की कोई विडियो कॉल फेक है या नही
1) आपको फेक विडियो के साइज़ में बदलाव दिखेंगे
इतना तो आपने ध्यान दिया ही होगा की यदि कोई फोन से विडियो कॉल करता है तो वह पूरी स्क्रीन पर दिखाई देता है, और यदि कोई डेस्कटॉप से विडियो कालिंग करता है तो वह रेक्टेंगल शेप में दीखता है
जिससे हम देख कर ही बता पाते है की व्यक्ति ने फोन से विडियो कॉल किया है या लैपटॉप से, उसी तरह यदि इन दोनों साइज़ के इलावा किसी और साइज़ का विडियो आपको दिख रहा है तो आप समझ सकते है की यह फेक है
2) विडियो की क्वालिटी से पता करना
व्हाट्सप्प पर विडियो कालिंग के लिए एक स्टैण्डर्ड क्वालिटी है, जब भी हमारा नेटवर्क नही पकड़ता है, सिर्फ तब Reconnecting लिख के आता है और विडियो क्वालिटी खराब हो जाती है
पर यदि विडियो खराब क्वालिटी में ही चले और उसकी क्वालिटी सही न हो रही हो तो भी हम समझ सकते है की आपकी विडियो कालिंग पर चल रही विडियो फेक है
3) विडियो का बार बार लूप में चलना
विडियो बार बार लूप में चलती है या विडियो में बीच बीच में कट होती है जो की एक फेक विडियो की निशानी है
4) असमान चीज़ को नोटिस करना
यदि जिस व्यक्ति ने आपको कॉल किया है वह आपकी कंटेंट लिस्ट में नही है और उसका नाम भी आपको अलग सा लग रहा है तो यह भी फेक विडियो कॉल की निशानी है
यदि जिस व्यक्ति ने आपको कॉल किया है वह आपका जानने वाला हो और उसकी आवाज़ या शक्ल थोड़ी सी भी असमान्य रूप से दिख रही हो तो यह भी फेक विडियो कॉल के साइन है
FAQs : फेक वीडियो कॉल कैसे करते है
Q 1 : फेक विडियो कॉल कैसे करे?
Manycam का इस्तेमाल करके आप फेक विडियो कॉल कर सकते है
Q 2 : फोन से फेक विडियो कॉल किया जा सकता है?
नही, फोन से फेक विडियो कॉल नही होता है
Q 3 : फोटो वायरल करने की सजा?
यदि कोई किसी की फोटो वायरल करता है या करने की धमकी देता है तो उसको धारा 320, 34, 170, 465, 468, 469, 120, 425 के हिसाब से उसपे कार्यवाही होती है
Q 4 : कोई ब्लैकमेल करे तो क्या करना चाहिए?
यदि यह सब इंटरनेट द्वारा किया जा रहा है तो आप साइबर सिक्यूरिटी के तहर साइबर क्राइम के तहर रिपोर्ट करवा सकते है और यदि कोई जान पहचान वाला या कोई सामने से धमकी दे रहा है तो पुलिस को संपर्क करिए
Q4 : ManyCam सॉफ्टवेयर को कोई Alternative सॉफ्टवेयर उपलब्ध है
जी हाँ ManyCam के Alternative सॉफ्टवेयर में OBS नामक सॉफ्टवेयर का नाम आता है जो फ्री है
Q5: फेक वीडियो कॉल का इस्तिमाल हम कहा कहा कर सकते है
Omegle, Ometv, Whatsapp, Instagram, facebook, Google Call.etc
Conclusion
हमें आशा है की आपको हमारा आर्टिकल फेक वीडियो कॉल कैसे करें समझ आया होगा और आप भी अब फेक विडियो कॉल करने में या फेक विडियो कॉल जानने मे सक्षम हो गए होंगे
किसी भी आशंका के होने पर हमें कमेंट करे, हम ज़ल्द से ज़ल्द आपके कमेंट का रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे, हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए दिल से धन्यवाद