15 Free File Uploading (Hosting) Website in Hindi

File uploading Website : जैसे की हम सभी को पता है आज का युग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का है जिसके कारन ज्यादातर लोग टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल कर के मुश्किल कामों को आसान तरीके से करने की कोशिश करते है |

और बड़े बड़े कंपनिया भी इसी बढ़ते टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल कर के अपने ग्राहकों तक नए सेवाएं पोहचाने की कोशिश करते है

आज हम उन्हीमें से एक ऐसे सेवा की बात करेंगे जिसकी जरूरत हम सभी को होती है लेकिन इसके बारे में सभी को पता नहीं होता है |

जैसे की File Uploading and sharing जी हाँ दोस्तों आम तौर पर हम Gmail या whatsapp जैसे लोकप्रिय social media platform का इस्तिमाल डाटा शेयर करने के लिए करते है लेकिन हम सभी को पता है इन platform की एक अपनी सिमा है जिसके ऊपर हम Data transfer नहीं कर सकते है

फिर भी Movies या Software जैसे बड़े साइज वाले डाटा ट्रांसफर करना है तो वे कैसे करे यह सवाल बहोत से बार हमे पूछा गया है जिसका जवाब आज हम इस लेख के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे

 

यह एक GUST POST है जिसे Trendsduniya के एडमिन रोहन सिंग के जरीये प्रदान किया है

 

What is File Uploading and sharing website 

File Uploading and sharing वेबसाइट जो हमे Unlimited cloud storage प्रदान करता है जहा पर हम किसी भी File »images »Movies »Song »Document जैसे सभी तरह का डाटा उपलोड कर सकते है

और उसकी Downloading Link सामने वाले को प्रदान कर सकते है जिसके बाद वे उस डाटा को अपने जगह से आसानी से Download कर सकता है

 

15 Free File Uploading (Hosting) Website in Hindi

निचे हम ने 15 Free File Uploading Website की जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है जिसे इस्तिमाल करते आप किसी भी डाटा को सुरक्षित तरह से क्लाउड पर स्टोर कर के रख सकते है जिसे आप अपने अनुसार जब चाहिए तब डाउनलोड भी कर सकते है या उस डाटा को किसी और के साथ भी शेयर कर सकते है

 

1. Google Drive

Google Drive को File Uploading के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट मानते है । यह आपको किसी भी फ़ाइल को तुरंत Upload और Share करने मे मदद करता है। आप Documents, PDF, Photo, Video आदि से लेकर किसी भी तरह की फाइल अपलोड कर सकते हैं

और किसी भी व्यक्ति को लिंक भेज सकते हैं। Google Drive आपको फ्री मे 15GB तक Space देता है। और आप कुछ शुल्क दे कर इसे कई गुना तक इस Space को बढ़ा सकते है

 

File Uploading website 
File Uploading website

 

  • Storage: 15GB
  • Maximum file size: None
  • Download limit: None
  • File expiration: Never
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

 

2. Mega

File Uploading के लिए  MEGA भी बहोत अच्छी वेबसाइट है यह आपको 50GB तक फ्री Space देता है। इसी के साथ आप इस वेबसाइट पर भरोसा कर सकते है यह आपके निजी जानकारियों की ऐसी की तैसी नहीं करेगा। आप यहाँ पर काफी तेजी से फ़ाइल Upload और Download कर पायेंगे।

File Uploading website 
File Uploading website

 

  • Storage: 15-50GB
  • Maximum file size: None
  • Download limit: 10GB every 30 minutes
  • File expiration: Never
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

 

3. DropBox

DropBox बहुत ही प्रचलित File Uploading Website है। ऐसा इस लिए है क्योंकि DropBox विज्ञापन पर बहुत अधिक पैसा खर्च करता है। यहाँ पर आपको 2GB तक फ्री Storage मिलता है। आप इसे Best Safest File Uploading Site कह सकते है।

Dropbox2
File Uploading website

 

4. FireFox Send

FireFox Send को Mozilla Firefox के द्वारा बाजार मे उतारा गया है। आप यहाँ पर बिना अकाउंट बनाये 1GB तक File को Upload कर पायेंगे । और यदि आप इस अकाउंट बना लेते है तो आप 2.5GB तक File को upload और Send कर पाएंगे

यह पूरी तरह से safe, private है और इसका लिंक encrypted होगा। जो इसे दूसरे File Uploading Site से बेहतर बनाती है।

Firefox Send
File Uploading website

 

  • Storage: 2.5GB
  • Maximum file size: 2.5GB
  • Download limit: None
  • File expiration: 7
  • Direct download links: No
  • Premium accounts: No

 

5. MediaFire

MediaFire हमारे लिस्ट मे पांचवें स्थान पर है। भारत के बहुत से लोग इस वेबसाइट से परिचित होंगे। यह वेबसाइट आपको 10GB तक फ्री Space देता है

आप इसमे फ्री Space भी Earn कर पाएंगे। जिस की लिमिट 40GB से भी अधिक हो सकती है । यह वेबसाइट आपके Privacy का भी ध्यान रखता है। यह आपके File को Cloud मे Store करता है। जिससे इसकी Uploading और Download काफी तेज़ है। और यह फ्री Users Download, Upload Speed को लेकर किसी तरह की पाबंदी भी नहीं लगता है।

MediaFire 1
File Uploading website

 

 

  • Storage: 10-50GB
  • Maximum file size: 4GB
  • Download limit: None
  • File expiration: 8+ months after last login
  • Direct download links: No
  • Premium accounts: Yes

 

6. WeTransfer

WeTransfer लोगो के बीच काफी तेजी से Popular हो रहा है। इसका मूल कारण इसका बहुत ही साधारण User Interface, User Friendly है

आप इसमे बिना अकाउंट बनाए 2GB तक File Upload कर सकते है। और उसका Shareable लिंक ले सकते है। इसी के साथ आपका Upload किया गया File 7 दिन के बाद डिलीट हो जायगा।

Wetransfer
File Uploading website

 

  • Storage: No storage
  • Maximum file size: 2GB
  • Download limit: None
  • File expiration: 7
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

7. Gofile

Gofile Website के बारे मे काफी कम लोग जानते है। इसे हमने कही बार इस्तिमाल किया। इसमे आपको बहुत से Premium Features फ्री मे उपयोग करने को मिलेंगे । इस पर आप Anonymously File को Upload और Share कर पायेंगे।

Gofile
File Uploading website – Free hosting

 

इसमे Downloading, uploading Speed पर किसी भी तरह  की पाबंदी नहीं है । साथ ही यह वेबसाइट आपको Privacy का ख्याल रखता है। साथ ही इस वेबसाइट पर किसी भी तरह की File Size को Upload और Download करने की लिमिट नहीं है। इस वेबसाइट का उपयोग आप बिना अकाउंट बनाए भी कर सकते है।

 

8. Zippyshare

आपको जान हैरानी होगी यह वेबसाइट काफी पुरानी है लगभग 13 साल पुराना (2006) फिर भी इस वेबसाइट ने कभी भी Premium Account जैसे Features कभी लॉंच नहीं की है।

इस वेबसाइट पर 500MB तक File को Upload कर पाएंगे। साथ ही यह आपको Account बनाने के लिए मजबूर नहीं करता है।

आप बिना अकाउंट बनाए ही File को High Speed मे Download और Upload कर पायेंगे। यह आपको Private Upload की सुविधा भी देता है।

Zippyshare
File Uploading website – Free hosting

 

  • Storage: Unlimited
  • Maximum file size: 500MB
  • Download limit: None
  • File expiration: 30 days of inactivity
  • Direct links: No
  • Premium accounts: No

 

9. File Dropper

File Dropper का उपयोग करना आसान है। इस वेबसाइट का User Interface काफी Simple है। File Droppe आपको 5GB तक फ्री Space देता है

जिसे आप Upgrade कर के बढ़ा भी सकते है। File Dropper मे आप किसी File को Upload करने साथ ही इसे आप अपने वेबसाइट पर लगा सकते साथ ही इसके लिंक को Share भी कर सकते है।

Free hosting
File Uploading website

 

 

  • Storage: 5GB
  • Maximum file size: 5GB
  • Download limit: None
  • File expiration: None
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

 

10. Mail Big File

यह भी आपके लिए अच्छा File Uploading वेबसाइट हो सकता है। इसमे ऐसे काफी सारे Features है जो बहुत से लोगो को पसंद आयेगा।

यह आपको 2GB तक Free Space देता है। लेकिन आप एक बार मे केवल 5 File ही भेज सकते है। जो की ठीक नहीं है। लेकिन यह आपके File को 10 दिन तक सर्वर मे स्टोर रखता है जिससे आप दूसरे और फ़ाइल को Upload कर के Download कर सकते है

ShareFiles
File uploading Website

 

  • Storage: 2GB
  • Maximum file size: 2GB
  • Download limit: 20 Downloads Per File
  • File expiration: 10 days
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

 

11. JumboMail

JumboMail आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह आपको 2GB तक फ्री Space देता है, जिसका उपयोग आप बिना अकाउंट बनाए कर सकते है। यदि Invitation Link लोगो को भेजते है

यदि वे आपके लिंक से अकाउंट बनाते है तो यह 2GB से बढ़ कर 5GB  तक हो जायगा।और आपकी Downloading और Uploading Speed भी बढ़ जाएगी

 

Jumb mail 2
File uploading Website

 

 

  • Storage: 2GB
  • Maximum file size: 2GB
  • Download limit: None
  • File expiration: 7 days
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

 

12. Sharefile

Sharefile आपको Unlimited Storage देता है। और Maximum File Size 100GB तक है। यहा पर आपको अकाउंट बनाना होगा। यहाँ पर 30 Day Free Trial मिलेगा ।

आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं लगेगा। इसी के साथ आपको Encrypted transfer देखने को मिलेगा। और इसमे File Uploading और Downloading Speed भी काफी तेज़ मिलेगा।

CITRIX
File uploading Website

 

  • Encrypted transfer and storage
  • Unlimited client users
  • Custom Branding
  • Desktop Sync

 

13. SecurelySend

यह वेबसाइट आपको 2GB तक File Upload करने की सुविधा देती है। इसी के साथ आप एक महीने मे दो बार ही File Upload और किसी को Share कर सकते है

इसके अलावा 6 Views के बाद आपका Message Delete हो जायगा। इस वेबसाइट की खास बात यह है की आपको Download और Upload Speed Maximum मिलेगी।

securely send
File uploading Website

 

  • Storage: 2GB
  • Maximum file size: None
  • Download limit: None
  • File expiration: 30 days OR 5 Views
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

 

14. TitanFile

TitanFile आपको 15 दिन का Free Trial देता है जिसके कारण आपको वो सभी सुविधा दी जाती है जो एक Premium User को मिलता है

इसमे आपको बहुत बड़े – बड़े फ़ाइल आसानी से Share कर पायेंगे। इसी के साथ इसमे आपको Download और Upload Speed Maximum मिलेगी। Maximum file size की किसी तरह की पाबंदी नहीं है।

titanfile 1
File uploading Website

 

 

  • Storage: Unlimited
  • Maximum file size: None
  • Download limit: None
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

 

15. Files To Friend

यह वेबसाइट भी आप Files को Upload करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको 1GB तक की लीमीट देता है जिसमे आप 10 Files तक को Upload कर सकते है।

4 दिन के बाद आपका File Delete हो जायगा। यह आपको Public Link भी देगा जिससे दूसरे लोग भी उस File को Access और Download कर पाएगा।

Filetofriends
File uploading Website

 

  • Storage: 1GB
  • Maximum file size: 1GB
  • Download limit: None
  • File expiration: 4 days
  • Direct links: No
  • Premium accounts: Yes

 

Conclusion

दोस्तों हमे आशा है की आपको यह पोस्ट Top 15 Free File Uploading Website in Hindi यह पोस्ट पसंद आया होगा। यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट कर के ज़रूर बताये

यदि आप को यह पोस्ट पसंत आया हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और computerwali को जरूर subscribe करे क्यों की यहाँ हम रोजाना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी शेयर करते है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Gust Post details 
  • Name : Ronak Singh
  • Website : Trendsduniya
  • Site Title : Tech Tips & Tricks Hindi Me !!

4 thoughts on “15 Free File Uploading (Hosting) Website in Hindi”

  1. मुझे आपके साथ जुड़ कर बेहद ख़ुशी हुयी। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
    आशा करता हुं Computerwali.com रीडर्स को यह लेख पसंद आय।

    Reply
    • Ji ronak ji [ Ummid karate hai Aap ne Humare Website Ko Subscribe kiya ho ] Thank you

      Reply
  2. आपकी वेबसाइट पर दिया गया कॉन्टेंट मुझे बहुत अच्छा लगा।

    Reply

Leave a Comment