कंप्यूटर में free का Anti Virus इस्तिमाल करने के नुकसान

नमस्कार दोस्तों जिस तेज़ी से technology बढ़ती जा रही है उसी तेज़ी से उनके Problem’s भी बढ़ते जा रहे है और उन problem से छुटकारा पाने के लिए फिर से नयी technology update हो रही है

याने देखा जाये तो जहा technology है वहा problems है और जहा problems है वहा Solution है तो इसी technology के problem & solution के बिच में एक Common problem है जो computer technology से जुड़े हर User का आता है याने की virus problem

दोस्तों virus क्या होता है अब इसके बारे आप को बताने की जरूरत नहीं है क्यों की है Computer और mobile से जुड़े हर इंसान को virus के बारे में पता है फिर भी हम virus के बारे में एक basic information आप के साथ share करते है जैसे की

VIRUS का पूरा नाम Vital Information Resources Under Siege है जो छोटे -छोटे malicious code से बनाया जाते है जो अपने system में auto execute होते है और यह Virus इतने खतरनाक हो सकते है की जिस के वजह से हमारे पूरा operating System भी crash हो सकता है और यह बात पता होने के बावजूद भी बहोत से Users computer में Anti virus इस्तिमाल नहीं करते है

Microsoft के research के According दुनिआ में million of Computers ऐसे है जिस में Antivirus नहीं है और जिन में Anti virus है वे Up-To-Date नहीं है

 

Anti virus kaise disable kare

 

Computer में free का Anti Virus इस्तिमाल करने के नुकसान

 

दोस्तों हम इस बात से जरूर वाखिब है की अगर computer में Virus होते है तो हमे उसे एक अच्छे Antivirus Software से remove करना होता है और अगर computer Virus नहीं भी है

फिर भी हमारे Computer में एक Antivirus जरूर होना चाहिए क्यों की Anti virus एक ऐसा program है जो Viruses को Computer में आने से रोक सकता है और यह मालूम होने के बावजूद भी दुनिआ में ऐसे लाखो users है

जो अपने Computer में Antivirus इस्तिमाल नहीं करते है और जो Antivirus इस्तिमाल करते है उनमे से आधे users तो Free वाला Antivirus यूज़ करते है

 

kaise lock tode

 

 

और यहां बहोत से लोग अभी भी confuse है की free Antivirus और paid Anti virus में क्या फरक है तो दोस्तों हम आप को सीधे भाषा में बताने की कोशिश कर रहे है की Free Antivirus वो होता है

जिसे Company द्वारा बनाये उनके Antivirus को आप 30 Days के लिए As trial आपने Computer में Free में इस्तिमाल कर सकते हो जिस का मकसद आप को उनके Antivirus software के Service से introduction करवाना होता है

और अगर इस 30 day,s में आप को इन का Antivirus पसंत आता है तो आप उसे 1 साल या 3 साल के लिए खरीद सकते हो ,पर 30 days के बाद भी आप उस Anti virus को नहीं खरीद ते हो तो वो anti virus Expire हो जाता है याने काम करना बंद कर देता है

 

 बहोत सारे कंपनी free का antivirus क्यों देती है

बहोत से लोग यह सोचते है की अगर हमे free का Antivirus मिल रहा है तो हम पैसे क्यों दे ! तो दोस्तों यह गलत सोच है क्यों की अगर कोई company लाखो रुपये खर्च कर के कोई Software बना रही है

तो वे आप को free में क्यों देगी और अगर कोई company Free का Anti virus दे भी रही है तो सोचो उसका Free का देने का मकसद क्या है क्यों की आज के ज़माने में कोई किसी को Free में गाली भी नहीं देता है

तो यह तो Anti virus है जो हमारे Computer को Virus से free रखता है तो चले पता करे ” बहोत सारे कंपनी free का antivirus क्यों देती है

 

First Reason

free Antivirus sale करने के सब से बड़ा reason यह है की अपने Software को लोगो से introduction करवाए क्यों की जबतक लोगों को उनके company के software के बारे में पता नहीं चलेगा तबतक उनके Software Market में Sale नही होंगे तो इसीलिए आपने Software के बारे में लोगों को पता चले और वे उस Software का full version खरीद ले इसलिए बहोत सारे कंपनी आपने Software के trial version internet पर share कर देती है

 

Second Reason

अपने Antivirus को बेहतर Scanning program साबित करने के लिए बहोत सारे Software Company’s आपने Antivirus में ही virus Add कर के internet पर share कर देती है

और ऐसे में किसी User ने इनके Antivirus को download कर के आपने System Scan करता है तो वे Antivirus खुद के ही virus को found कर के Users को यह Show करवाता है

हम ने आप के computer से इतने virus निकले है जिस से Users को इन Antivirus software पर trust हो जाता है और उनके Software को खरीद लेते है !

तो आपने Software को market में popular करने के लालच से बहोत से company Anti virus को free में भेजती है

 

Third Reason

इंटरनेट से billions लोग जुड़े है और इन Billions लोगों का Account hack करने के लिए hackers ने पाहिले से जाले बिछाकर रखे हुए है जिसमे fake Anti virus का भी इस्तिमाल किया जाता है

याने की अगर आप free का कोई Anti virus डाउनलोड करते हो और उसे आपने Computer में install करते हो और baldly वे Antivirus किसी hackers ने Design कर के internet पर share किया है तो 100% आप का computer hack होगा

क्यों की Hackers आपने प्रोग्राम इस तरह से डिज़ाइन करते है की जिसे Original Anti virus के साथ रख दे तो यह पेहचान ना मुश्किल हो जाता है की real Anti virus कोनसा है

और fake Anti virus कोनसा है तो बस दोस्तों अगर आप गलती से Free के लालच में आकर fake Antivirus अपने Computer में install करते हो तो आप का Computer hack हो जाता है

और इसी वजह से बहोत सारे hacking ORG internet पर Free का Anti virus भेजती है ताकि वो आप का computer Hack कर सके

 

फ्री के एंटी वायरस इस्तिमाल करने के नुकसान

 

antivirus

 

1 ) दोस्तों अगर आप Free का Anti virus इस्तिमाल कर रहे हो तो वे पुरे तरीके से आप के कंप्यूटर को Secure नहीं रखता है उसके बहोत सारे Disadvantages होते है जो आप के computer के लिए harmful साबित हो सकता है

2) free Anti virus के वजह से हमारे Computer की Speed आधी हो जाती है क्यों की उनके Setup जो होते है उनकी Size बड़ी होती है |

और computer शुरू होते हैं इनके Files computer के Startup में load होने शुरू होते है जिस के वजह से System की अच्छी Configuration होने के बावजूद भी आप का computer slow हो जाता है

3) free Anti Virus में आप को किसी भी तरह का Company Support नहीं मिलता है याने अगर आप आपने कंप्यूटर में किसी Company का free Antivirus इस्तिमाल कर रहे हो और फिर भी आप के Computer में Virus आ रहे है

तो आप company से किसी भी तरह के Help के लिए request नहीं कर सकते हो या उनसे बात नहीं कर सकते हो

4) free का Antivirus इस्तिमाल करने से आप का computer हैक भी हो सकता है अब यह कैसे हो सकता है यह उप्पर जाकर पढ़ लीजिये

5) अगर आप कंप्यूटर में फ्री का एंटी वायरस इस्तिमाल कर रहे हो तो possible है की आप के सामने बार -बार उनके कंपनी की advertising दिखाई दे |

जिस से कंप्यूटर के स्पीड पर तो Effect गिरेगा ही even उन advertising को बार बार Close कर ने में ही हमारा आधा समय चला जायेगा

6) कही बार हम 30 Days के लिए कंप्यूटर में trial version का इस्तिमाल करते है पर वे 30 Days ख़तम होने के बावजूद भी वो Anti virus हमारे Computer में पडा रहता है

जो किसी काम का नहीं होता है फिर भी हमारे कंप्यूटर में होता है जिस के वजह से कंप्यूटर धीमा तो होता है उसके साथ वे हमारे बहोत सारे Files को भी block कर के रख देता है

7) Free के antivirus में हमे किसी भी तरह का latest update नहीं मिलता है

8) ” मानो या ना मानो ” पर फ्री का Antivirus इस्तिमाल कर ने से आप का विंडो क्रैश भी हो सकता है ! जिसे recovery कर ने के लिए हम किसी इंजिनीअर को जितने पैसे दे उतने पैसे में हमारा license Antivirus आ सकता है

जिस से 1 साल के भीतर computer में किसी भी तरह का virus आता है तो आप कंपनी पर clam कर सकते हो तो जो आप free के Antivirus में नहीं कर सकते हो

 

i hope आप को ” कंप्यूटर में free का Anti Virus इस्तिमाल करने के नुकसान ” के बारे में पता चला हो तो इसे आप ने दोस्तों के साथ भी share करे ताकि उनको भी पता चले की “कंप्यूटर में free का Anti Virus इस्तिमाल करने से कितने प्रॉब्लम आ सकते है ” और इस post related किसी भी परिशानी के समाधान के लिए निचे comment करे हम आप के comment का जरूर reply देंगे

2 thoughts on “कंप्यूटर में free का Anti Virus इस्तिमाल करने के नुकसान”

Leave a Comment