Globfone | Free main unlimited Phone call kaise kare

Globfone : फ्री में इंटरनेट कॉल कैसे करे यह एक कॉमन सवाल है जिसका जवाब शायद सभी को चाहिए होता है | इस महंगाई के ज़माने में हमारे मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए भी हमे बार बार सोचना पड़ता है

क्यों की टेलिकॉम कंपनिया अपने हिसाब से जब चाहिए तब रिचार्ज के पैसे बढ़ाते है या कम करते है और इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते है

recharge के पैसे कम करे तो कोई बात नहीं है लेकिन जिस तरह महंगाई बढ़ रही है उस तरह से रिचार्ज के पैसे भी बढ़ते ही जा रहे है |

लेकिन शूकर है Reliance jio में अबतक इतनी बढ़ौती नहीं आई है लेकिन Market के हिसाब से देखेंगे तो वो दिन भी दूर नहीं है जहा reliance भी अपने ग्राहकों से अन्य टेलिकॉम कंपनी के बराबर पैसे लेंगे

तो इस आनेवाले प्रॉब्लम को देखते हुए आज हम आप के लिए एक ऐसा लेख लेकर आये है जिसके मदत से अगर आप के मोबाइल में केवल इंटरनेट की सुविधा है या कंप्यूटर में इंटरनेट उपलब्ध है तो आप वह से डायरेक्ट जिसे चाहिए उसे ऑनलाइन फ्री कॉल कर सकते है

 

Globfone | Free online phone, send text, call phone, call mobile

वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे कही सारे वेबसाइट है जो अपने उपभोक्ता को Online Free Calling की सेवा प्रदान करती है लेकिन वे सेवा कुछ ही समय के लिए होती है

जिसके बाद उपभोक्ता उस सेवा का इस्तिमाल नहीं कर सकता है और यदि उन्हें फिर से उस सेवा का इस्तिमाल करना है तो उन्हें उस वेबसाइट को भुगतान करना जरूरी होता है जिसके बाद आपने जितने रुपये भुगतान के रूप में दिए है उतना समय वे Online free call कर सकते है

लेकिन आज हम जिस वेबसाइट के बारे में बात करने जा रहे है वे पूरी तरह से फ्री है | याने आप को यहाँ किसी भी तरह का भुगतना करने की जरूरत नहीं है

आप इस (Globfone) वेबसाइट के मदत से Landline calling के अलावा दुनिआ के किसी भी कोने में phone call कर सकते है इसके अलावा यह वेबसाइट अपने उपभोक्ता को Free Text Sms की Service भी प्रदान करती है

और तो और यहाँ से आप Video calling और File Sharing भी कर सकते है | याने सोचो आप को बिना पैसे खर्च किये कितने सारे सेवाये फ्री में मिल रहे है

 

Globfone kya hai | Online Free calling in Hindi 

Globfone एक international वेबसाइट है जो उपभोक्ता Free online calling सेवा प्रदान करने का दावा करती है कंपनी के अनुसार इस प्लेटफॉर्म का इस्तिमाल कर के उपभोक्ता इंटरनेट के मदत से जहा चाहिए वहा Free Call कर सकते है

वैसे तो हमारे मोबाइल में इंटरनेट होता ही है लेकिन शायद हम Calling पर ज्यादा पैसे खर्च करते है | हा लेकिन यदि आप की Girlfriend या Boyfriend है तो आप को इस वेबसाइट का कोई फायदा नहीं है क्यों की हमे पता है की Couple को जिओ का Free calling भी काफी नहीं होता है तो यह Globfone बहोत दूर की बात है

लेकिन आप के पैसे Calling पर खर्च नहीं होते है तो आप वे पैसे बचाकर मोबाइल में केवल Data plan Activate कर सकते है

 

Globfone

 

Globfone Se Free Call kaise kare 

globfone से Free calling करना बहोत आसान है जहा आप इनके Mobile Application या Website के मदत से पुरे दुनिआ में किसी भी जगह कॉल कर सकते है

लेकिन हम आप को इसे Web Application इस्तिमाल करने की सलाह देंगे क्यों की हमारे Experience के अनुसार Globfone का App सही तरह से काम नहीं करता है इसीलिए Free call करने के लिए आप Globfone.com का इस्तिमाल करे

Step 1: इंटरनेट से मोबाइल फ़ोन पर फ्री कॉल करने के लिए सब से पहले Globfone.com वेबसाइट पर विजिट करे

Step 2: वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप के सामने एक सिंपल सा interface ओपन होगा जिसे आप निचे दिए इमेज में देख सकते है | वहा Call बटन पर क्लिक करे

 

Free main unlimited Phone call kaise kare

 

Step 3: कॉल बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने Globfone का Free calling Mobile Application खुलेगा जहा आप अपना country Code सेट कर के जिसे कॉल करना है उसका नंबर टाइप कर के निचे Call Button पर क्लिक कर दिजिए

 

Free Mobile phone call

 

जैसे ही आप Call बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही सामने वाले को Call लगेगा | याने इस तरीके से आप किसी को भी Free में call कर सकते है

Globfone के अनुसार उपभोक्ता इस वेबसाइट के मदत से किसी को भी Free calling कर सकते है लेकिन हमारे अनुसार यहाँ एक लिमिटेशन है जिसे आप 24 घंटो के अंदर इस्तिमाल कर सकते है

याने यदि आप अभी किसी एक नंबर पर कॉल कर रहे है और उसकी बात करने की सिमा ख़तम होती है तो आप को 24 घंटा इंतजार करना पड़ेगा जिसके बाद आप फिर से उस सिमित तक उस व्यक्ति से बात कर सकते है |

याने यहाँ एक लिमिटेशन है लेकिन वे लिमिट फिर से 24 घंटो के बाद रिसेट होती है | अन्य वेबसाइट की तरह नहीं जो एक बार ख़तम होने के बाद फिर से Activate करने के लिए आप को भुगतान करना पड़ेगा

 

अन्य वेबसाइट की तरह जभी भी आप इस Web Application का इस्तिमाल करोगे तब सामने वालों को आप का रियल नंबर दिखाई नहीं देगा

जहा आप का Real number Hide होकर अन्य कोई नंबर दिखाई देगा और यदि सामने वाला उस नंबर पर फिर से Call करने की कोशिश करेगा तो बेशक उस नंबर पर आप को call नहीं लगेगा , तो यह एक बढ़िया feature है जिस से आप अपना रियल नंबर छुपाकर किसी को भी कॉल कर सकते है  

 

Poptox Se Free Phone Call kaise kare 

Globfone के बाद और एक वेबसाइट है जो इस Consent पर काफी सालो से काम कर रही है और इसनका mission है की पूरी दुनिआ भर के उपभोक्ता इंटरनेट के जरिये एक दूसरे को फ्री में कॉल कर सके

और उसके अनुसार वे समय के रहते अपने इस Web Application के अंदर अलग अलग country Add करते जा रहे है

 

poptox free calling

 

दोस्तों आप को बता दे की Poptox भी एक Free Calling App है जिसके मदत से आप दुनिआ के किसी भी कोने में internet calling कर सकते है | जिसके लिए आप को किसी भी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है

लेकिन यहाँ आप को free Sms और video calling का विकल्प नहीं मिलता है क्यों की कंपनी के अनुसार Whatsapp का जमाना चल रहा है जहा पर हर किसी के मोबाइल में Whatsapp है इसीलिए लोगों को अभी पहले जैसे Text Sms की जरूरत नहीं है

और वही Whatsapp और Facebook के मदत से लोग Video Calling भी बड़े आसानी से करते है इसीलिए उन्होंने इन चीज़ो पर ध्यान नहीं दिया और अपने mission पर पूरा फोकस किया जो हम ने आप को शायद पहले ही बताया है \

 

ievaphone se Free internet call kaise kare 

Globfone की तरह ievaphone भी एक फ्री Web Application है जो हर 24 घंटो के बाद रीसेट होता है याने आप हर 24 घंटो के बाद किसी को भी Free calling कर सकते है

ievaphone के अनुसार आप 24 घंटो के भीतर United States, India, Pakistan, UK. जैसे देशो में 1 से 2 मिनिट तक Free call कर सकते है जिसमे Free phone call और landline number भी उपलब्ध है

दुनिआ में कुछ ऐसे भी देश है जहा phone calling के हर मिनिट के 2-3 US cents से अधिक पैसे लिए जाते है तो उन देशो केउपभोक्ता को छोड़कर अन्य सभी देशो के लिए यह Free calling की सेवा प्रदान करते है

 

free me phone kaise kare

 

Globfone, Poptox, ievaphone Free phone call क्यों प्रदान करती है  

यह सभी कंपनिया हमे free call करने की सेवा प्रदान करती है लेकिन वे हम से ही पैसे कमाते है | जैसे की आप ने इन Free calling App या वेबसाइट पर देखा होगा अक्सर इन वेबसाइट पर भर भर के Ads होते है

और यह कंपनिया इन्ही Ads के जरीये पैसे कमाती है और यह सभी Ads Google Adsense के होते है और Adsense के Policy के अनुसार यदि कोई विजिटर किसी वेबसाइट के Ads पर एक ही ip address से बार बार क्लिक करता है तो उसे invalid clicks समझकर डेवलपर को suspend कर देता है

इसीलिए डेवलपर हमेशा particular ip address के लिए अपने Service को 24 घंटो के बाद रीसेट कर देते है ताकि किसी उपभोक्ता ने एक बार उनके Free calling का इस्तिमाल किया तो वे फिर से 24 घंटो तक उस वेबसाइट पर नहीं आये क्यों की उपभोक्ता को अब पता है की अब वे free call नहीं कर सकते है

और इसी वजह डेवलपर के वेबसाइट पर भी invalid clicks नहीं होते है और वे 24 घंटो के बाद फिर से उस उपभोक्ता को Free calling की service देकर Ads network से पैसे कमाते है

 

Online Earning Report 

आप अगर इन वेबसाइट की Online Earning की report देखोगे तो सोचोगे की शायद वे इन सर्विस के बदले भुगतान पाकर इतना नहीं कमाते जितना वे Free calling देकर Ads networks से पैसे कमा रहे है

निचे हमने इन तीनो पॉपुलर वेबसाइट की Monthly Report देने की कोशिश की है जिसे आप एक बार जरूर देखे

Globfone

  • Daily Visitors: 13,000
  • Daily Pageviews : 21,000
  • Daily AD Revenue : $148 USD ( 11271.31 Rs )

 

Poptox

  • Daily Visitors: 5000
  • Daily Pageviews : 13000
  • Daily AD Revenue : $70 .USD ( 5331.02 Rs )

 

ievaphone

  • Daily Visitors: 4,600
  • Daily Pageviews : 1200
  • Daily AD Revenue : $70.USD Approx  ( 5331.02 Rs )

 

इंटरनेट पर जितने बह Free phone calling वेबसाइट और Free calling App है उन सभी का income Source Ads network है लेकिन इन ads के वजह से हमारे System को किसी भी तरह का नुकसान नहीं है इसीलिए आप इन ऑनलाइन Service का इस्तिमाल कर सकते है

लेकिन यह ध्यान देने की बात यह है की जभी आप इसी तरह के किसी भी वेबसाइट या मोबाइल application का free phone call के लिए इस्तिमाल करते है तो वहा देखे के ads network किस कंपनी के है

जैसे की यदि वह Google Adsense या Amazon के Ads होंगे और HTTPS enable होगा तो आप उस प्लेटफॉर्म का इस्तिमाल कर सकते है और इन दोनों में से वहा कुछ भी नहीं है तो उनके Service का इस्तिमाल ना करे क्यों की वह आप का call Record हो सकता है

5 thoughts on “Globfone | Free main unlimited Phone call kaise kare”

Leave a Comment