Hindi Blogging से Daily 10$ कैसे कमाए यह सवाल हर New Blogger के दिल मे आता है और उसका जवाब ढूंढने के लिए वो Google और YouTube का सहारा भी लेते है और वहा उन्हें Daily 10$ कमाने की जानकारी भी मिलती है
पर क्या तुम उस जानकारी से सहमत हो ? क्यों की हमारे अनुसार हम पिछले 5 सालो से Blogging से जुड़े है और जहा तक हमे पता है
वहा तक Google पर Blogging Earning Related Share की जानेवाली जानकारी 50 % सच और 50 % झूट होती है क्यों की हर जानकारी हर Blog पर काम करेगी ऐसा नही होता है और अगर ऐसा होता तो दुनिआ के सभी ब्लॉगर आज आमिर होते
- हैकिंग के लिए Mobile में Kali Linux कैसे install करे
- किसी भी Computer का password 1 मिनिट में कैसे तोड़े in Hindi
Hindi Blogging Se Daily 10$ kaise kamaye in Hindi
आपने सुना होगा की अगर “Blogging से Daily 10 $ से 100 $ कमाने है” तो Keyword, Long Niche, Short Niche , Title के उपर काम करो
SEO को सीखो Ad-sense पर Experiment करो और Low CPC Ads को Block करो ताकि आप के Blog (Website) पर Low CPC वाली ads Show ना हो और यह सारे स्टेप Follow करने के बाद भी आप की दिन की Earning 5 $ के उपर नही जा रही है तो आप समझ जाये कुछ तो गलत हो रहा है !
हम यह नही कह रहे है की ऊपर दिए तरीके काम नही करते है बेशक वो बहोत जरूरी क्यों कि SEO के बिना Blog को google पर Rank करवाना बहोत मुश्किल है
पर अगर बात Hindi Blogging की आती है तो Hindi Blogging में SEO से ज्यादा दिमाग की जरूरत होती है क्यो की उपर दिए सारे तरीके Follow कर के भी अगर आप की Site Google के first page पर index नही हो रही है
तो आप Topic गलत Choose कर रहे हो क्यों की Hindi Blog के लिए Keyword से ज्यादा Topic और Word का सही इस्तिमाल करना आना जरूरी है
Ex :- अगर आप किसी Tech blog पर Article Share कर रहे हो तो ” Hindi blog के लिए ” कुछ चुनिंदा ही keywords है जिसे ज्यादा तर सभी Blogger इस्तिमाल करते है जैसे की
- kaise kare
- kya kare
- nahi kare
- chalaye
- hataye
- pataye
- kamaye
- pata kare
- janiye
- In Hindi
- Rochak
- jankari
- bate
- Yojana
- top
- best
अब इन Keywords को हर ब्लॉगर अपने Article में इस्तिमाल करता है और बेशक हमेशा उस blogger का ब्लॉग google के top पर रहेगा जिस का domain authority सब से ज्यादा हो याने domain name पुराना हो !
और ऐसे में अगर आप भी इन Keyword को लेकर Article लिखना शुरू करोगे तो आप को बहोत समय देना होगा जिस के बाद आप का एकात Page Google के 2nd या 3rd पेज पर दिखाई देगा जिस से 10$ तो दूर की बात 1$ भी कमाते-कमाते भी आप को पसीने आ जायेंगे
Hindi Blog से Daily 10 $ कमाने के लिए क्या करे तो दोस्तों हम ने कुछ ऐसे Point Share किये है जिसे Follow कर के आप आसानी से आपने hindi Blog के Earning को 10$ के उपर लेकर जा सकते हो तो चले पता करे “Hindi Blogging से Daily 10$ कैसे कमाए ”
Choose Unique Topic and Subeject :
New Blogger हमेशा उन Blogger को Follow कर के अपना New Blog बनाते है जिस से वे Blogger अच्छा खासा पैसे कमाते है
याने मेरा एक दोस्त Motivation और Life Story पर Article Share कर के पैसे कमा रहा है तो मे भी उसी Topic पर Article Share कर के पैसे कमाऊंगा
तो दोस्तो यह सोच आप को change करना होगा क्यों की आप का दोस्त उस Motivation और Life Story का ज्यादा ज्ञान रखता है और हमेशा कुछ नया post share करता है इ
सीलिए वो उस topic से पैसे कमा रहा है और सब से बडी बात उसकी Domain authority High है जिसके वजह से वो हमेशा ऊपर ही रहेगा
और अगर आप को भी इस Topic से पैसे कामना होगा तो आराम से 6 से 8 महीने Regular Motivation और Life story पर Unique Article Share करना होगा
Choose Unique Topic : Unique topic par Blog banaye
Blog topic को लेकर भी बहोत लोग confuse रहते है और उसी topic पर अपना नया Blog बनाते है जिस पर पहले से ही ढेर सारे Blog बने रहते है
हमेशा एक बात याद रखो भले आप Google पर Search कर के या किसी बड़े You-tuber की suggestion को follow कर के Tech या fashion blog बना रहे हो पर उन Topic पर Blog बनाने के पहिला 100 बार उसके competitor और उनके Article लिखने की Style के बारे में आप पता करो !
क्यों की मुँह से Topic suggest करना अलग होता है और उसपर काम करना अलग होता है
Post Regularly : Hindi Blog par Regular post share kare
जी हाँ दोस्तों शुरवात में आप को regular post को blog पर Share करना होगा क्यों की आप के Most off post जल्द से जल्द Google में Index हो जाये
और logon को आप के blog के बारे में पता चले और हमेशा एक बात याद रखे अगर आप के Blog की design सब से हटके है और topic Unique है तो definitely एक बार Visit किया visitor फिर से आप के blog को Visit करेगा और वो आप के Blog का Subscriber बन जायेगा ! बस शुरवात में आप को Regular post Share करना है
किस Topic पर Hindi Blog बनाये | Best topic for Hindi Blogging
इस सवाल का जवाब आप को आप के सिवाय और कोई भी नहीं दे सकता है क्यों की आप को पता है की आप के अंदर किस तरह की प्रतिभा है और उसे आप के सिवाय और कोई भी नहीं बता सकता है !
अगर आप Google को पूछोगे की “Best topic for Hindi Blogger” तो वो आप को 100 ऐसे topic लाकर देगा जिस में शायद आप को रूचि हो पर जिस में आप को रूचि है उसका तो वहा कोई लेखा-जोखा नही होगा
तो दोस्तों इस बात पर गौर करो और सोचो और आपने Talent के According Topic को choose करो और लिखना शुरू करो फिर आगे देखो क्या चमत्कार होता है…
Don’t be nervous : Blogging main success hona hai to nirash mat hona
हम आपने हर Student और follower‘s को कहते है की Blogging में बहोत पैसा है | बहोत कमाई है | पर तब तक जब तक तुम में कुछ कर दिखाने का साहस हो जूनून हो , पागल पन हो “
और अगर इन मे से आप मे कुछ भी नही है तो भाई blogging से Quit कर लो क्यों की Blogging तुम्हारे बस की नही है
अब आप सोचेंगे की हम ऐसा क्यों बोल रहे है तो दोस्तो हम ने ऐसे कही सारे Blogger देखे है जिन्होंने सिर्फ उन लोगों की कामयाबी देख कर Blogging को शुरू किया है जो Blogging में एक अच्छे स्तर पर है !
पर वे लोग उनके कामयाबी के पीछे के वो दिन नही देखते है जिसे पाने के लिए उन्होंने ने दिन रात एक किये है और अगर आप भी आपने Blog को लेकर इतने ही passion it हो तो जरूर blog पर काम करे
भले कितने भी बुरे दिन आये Visitor कम हो जाये Ad-sense ने Block कर दिए website crash हो गई फिर भी New website बनाकर उस काम करो पर लेकिन Nervous ( निराश) बिलकुल “ना ” हो
- डाटा एंट्री फ्रॉड कैसे करते है | Data Entry Fraud Explained in Hindi
- कैसे जाने अपने Area मे Fast इंटरनेट कौन दे रहा है | Jio, Airtel, Idea
Hindi blogging se paise kaise kamaye | Hindi Blog ko Google par Rank kaise kare
जैसे की हम ने कहा Hindi Blogging हो या English Blogging हो | मेहनत तो करना ही पड़ता है, blogging में कामयाब होने का कोई शॉर्टकट नहीं है लेकिन अगर आप दिमाग से काम करते है तो बेशक आप कम समय और कम लेख पब्लिश कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते है
उदाहर के नाम पर आप को हम बताते है : 2015 में हम ने Hindi blogging की शुरवात की लेकिन उस hindi blog से पैसे कमाने के लिए हमे 3 साल लगे क्यों की उस समय हमे ब्लॉग्गिंग कैसे करते है यह पता नहीं था | याने SEO FREE ब्लॉग कैसे होता है |
ब्लॉग डोमेन और SEO संबंधित अन्य जानकारी की नॉलेज नहीं थी और सब से महत्वपूर्ण याने उस समय हम Keyword रिसर्च कभी करते नहीं थे |
और हमारे मन से कोई भी आर्टिकल हिंदी ब्लॉग पर शेयर करते थे इस उम्मीद से की आज न कल रैंक हो जायेगा | लेकिन ब्लॉग के कुछ गिने चुने लेख रैंक होने के लिए 3 साल लग गए
और आखिर 3 साल के बाद हम ने हमारे हिंदी ब्लॉग से 100$ की Earning की और आज हम ने फिर से नए टॉपिक पर एक ब्लॉग बनाया है
और उस पर केवल 10 आर्टिकल है लेकिन आज हम उस ब्लॉग से महीना 150 से 180$ की Earning करते है
तो यहाँ हमे एक बाद समझ आती है की ब्लॉग्गिंग के लिए केवल मेहनत नहीं तो SEO, Keyword रिसर्च और सटीक टॉपिक का ज्ञान होना जरूरी है वरना आप 10 क्या 1000 लेख भी शेयर करोगे तो वह से आप की कोई Earning नहीं होगी
Thanks For Share ,
Low CPC ads ko kaise block Kare iska koi solution
Low CPC Ko Block kar ke Koe fayda Nahi Hai Kyo Ki US Se tumhari Earning low Hogi ! Wait karo ! Site ki Rank badhao automatic CPC me Badhvati Hogi
nyc information
thanks
thanks
ye cpm wale add kaise enable honge