शायद आप ने imagesbazaar का नाम सुना होगा लेकिन हम दावे के साथ कह सकते है जिन्हे जीवन में कुछ हासिल करना है या कामयाब होना है उन्होंने Sandeep Maheshwari जी का नाम जरूर सुना होगा
क्यों की ज्यादा तर लोगों ने उन्हें Youtube पर motivation speech देते समय देखा होगा या किसी News Interviews में देखा होगा लेकिन क्या आप को पता है Sandeep Maheshwari जी का Real Business क्या है और वे उस Business Model से कितनी revenue Generate करते है
यदि नहीं तो बने रहे हमारे साथ क्यों की आज हम imagesbazaar By Sandeep Maheshwari Real Motivation Story in Hindi के माध्यम से Sandeep Maheshwari के जीवन की वो कहानी बताने जा रहे है जिसे शायद आप ने कभी सुना हो या पढ़ा हो तो चले बिना देरी के आज के रोचक जानकारी की शुरवात करते है
आज के लेख में हम Sandeep Maheshwari Biography के बारे में नहीं जानेंगे क्यों की इनके Biography के बारे में सभी को पता है इसके अलावा YouTube पर भी Sandeep Maheshwari Biography in Hindi उपलब्ध है
इसीलिए आज हम उनके Business Model की बात करेंगे , नहीं YouTube से वे पैसे नहीं कमाते है YouTube उनका income Source नहीं है उनका मुख्य business imagesbazaar है जिसके बारे में आज हम विस्तार में जानेंगे
What is ImagesBazaar ? How does Sandeep Maheshwari earn money from it
लेख की शुरवात करने के पहले हम Sandeep Maheshwari के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे जैसे की Sandeep Maheshwari जी एक Successful Business man जो भारत की सब से बड़ी image Stock वेबसाइट imagesbazaar.com के Founder/CEO है
इसके अलावा Sandeep सर एक Motivational speaker भी जो लोगों को सही रास्ता दिखाने और जीवन में Successful Business कैसे करे इसपर Speech देते है
what is imagesbazaar
बेशक आप के मन में यह सवाल जरूर आएगा की imagesbazaar क्या है तो हमे आप को यह बताने में ख़ुशी होगी की imagesbazaar इंडिया की सब से बड़ी Online Photo library है जहा से कोई भी अपने पसंती images यह से Download कर सकते है
जिस तरह Shutterstock एक international Popular image Stock वेबसाइट है उसी तरह imagesbazaar Indian image Stock वेबसाइट है
जहा से Advertising Company, Solo proprietorship, या कोई ऐसा इंसान जिसे अपने brand के लिए या Printing के लिए high Resolution image की जरूरत है तो वे Direct imagesbazaar से उस images को Download कर सकते है
लेकिन उस के लिए उपभोक्ता को कंपनी को कुछ भुगतान करने की जरूरत है और यह Sandeep Maheshwari जी का एक Business Model है जिसे हम निचे Discuss करेंगे
imagesbazaar By Sandeep Maheshwari Motivation Story in Hindi
Sandeep Maheshwari जी का दिमाग बचपन से ही business Minded था जिसके वजह से उन्हें जॉब में रूचि नहीं थी ,वे बचपन से ही हमेशा अलग अलग business model के बारे में सोचते रहते थे और उन्हें अपने लाइफ में implement भी करते है लेकिन उन्हें उस समय वे कामयाबी प्राप्त नहीं हो रही थी
Sandeep सर का हमेशा यही कहना है की जो भी करो वो हटके करो, क्यों की लोग आप को झूंड में नहीं तो अकेले में पहचानते है बस इसी विचार के साथ Sandeep Maheshwari जी हमेशा कुछ Unique करने की कोशिश करते थे ,
जहा उन्होंने एक सेमिनार में अपने पहले Loss के बारे में कहा था की उन्होंने एक ऐसी किताब लिखी थी जो उलटी खुलती थी
और उस किताब के लिए उन्होंने बहोत पैसे लगाए थे लेकिन कहते है ना कामयाब होने के लिए पहले नाकामयाब होना पड़ता है तो बस सर ने यहाँ invest किये सभी capital खो दिए थे, जिसके वजह से उन्हें कही तरह के Financial problems से गुजरना पड़ा था
Sandeep Maheshwari जी का Modeling में बहोत interest था, वे एक professional photographer भी है और वे उस समय Models लोगों के लिए portfolio shoot करते थे और portfolio Shoot करते करते उनके दिमाग में आईडिया आया जैसे की
Market में बहोत सारे ऐसे Ads Agency है जो अपने Ads campaign के लिए Models को Higher नहीं कर सकते थे और वे Ads Agency सामने से ऐसे कहते थे की हमे एक ऐसा images चाहिए जो हम डायरेक्ट हमारे Ads campaign के लिए इस्तिमाल कर सके
तो यहाँ से Sandeep Maheshwari जी के दिमाग में एक नया आईडिया आया जहा उन्होंने कुछ Models के photos Shoot कर के उसे एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए
जहा से जिन Ads Agency को जिस तरह के Photos चाहिए उस तरह के फोटोज वे उस वेबसाइट से download कर सके | तो दोस्तों इस तरह से imagesbazaar की शूरवात हुयी है जहा आगे जाकर कही परेशानी का सामना Sandeep Maheshwari जी को करना पड़ा है जिसके बारे में हम निचे Discuss करेंगे
शुरवात में कही सारे परेशानी से गुजरना पड़ा
जी हाँ दोस्तों imagesbazaar के शुरवात में Sandeep Maheshwari जी कों कही सरे परेशानी से गुजरना पड़ा था, IBM News के मुलखत में उन्होंने कहा की जीवन में उन्होंने जितना भी पैसे कमाए थे ,वे सभी इस business के लिए लगाए थे इसके अलावा उन्होंने और उनके टीम ने पुरे देढ़ साल के मेहनत के बाद इस वेबसाइट की Launching की थी
Launching के बाद 6 महीनो तक वेबसाइट से किसी भी तरह का Response नहीं दिखाई दे रहा था क्यों उनकी वेबसाइट सही तरह से काम ही नहीं कर रही थी जिसके वजह से images के Sales पर बहोत बड़ा Effect दिखाई दे रहा था
लेकिन समय के साथ Sandeep Maheshwari जी ने वेबसाइट में सुधार लाते चले गए और काम पर ध्यान देने लगे जिसके चलते वेबसाइट में धीरे-धीरे Growth होती गयी और आज imagesbazaar इंडिया की Number One image Stock की वेबसाइट बन चुकी है जिसके CEO, Sandeep Maheshwari है
Sandeep Maheshwari जी 25 से भी अधिक business में असफल रहे है जिसके बाद आज वे एक कामयाब इंसान है और उसके पीछे केवल एक ही कारन है जो है Never give Up याने कभी हार मत माने ,क्यों की अक्सर देखा गया है की जब हम कामयाबी के मुक्काम पर होते है तभी कोशिश करना छोड़ देते है
ImagesBazaar Business Model | Case Study | How Sandeep Maheshwari Earns | Annual Revenue | Hindi
ImagesBazaar का Business Model समझना एकदम आसान है जहा कंपनी अपने Modules के different – different Categories wise photos क्लिक कर के अपने वेबसाइट पर अपलोड करती है जिसके Return में जिन कंपनी को अपने Ads Promoting के लिए यह printing के लिए उन images की जरूरत होती है वे डायरेक्ट ImagesBazaar से खरीद लेती है
इसके अलावा यहाँ उन Photographers के भी images upload किये जाते है जो वाकही में अच्छे images क्लिक करते है तो अगर उनके फोटोज सेल होते है तो कंपनी उन में से कुछ percentage अपने पास रखती है और बाकि के पैसे उस Photographers को दिए जाते है तो इस तरह से यह वेबसाइट काम करती है
Sandeep Maheshwari Annual Revenue From ImagesBazaar
SimilarWeb Website Analysis के According Images Bazaar पर monthly 190.60K का traffic आता है जिन में से अगर Average Yearly की बात करे तो ImagesBazaar के वेबसाइट पर Search Engines से Unique 907,025 का traffic आता है अब मान लेते है इस traffic में से 2% conversation rate होगा तो 1.5 लाख ग्राहक यहाँ से इमेजेज खरीदी करेंगे |
दोस्तों निचे दिए price rate में आप देख सकते है Price में बढ़ौती हो चुकी है जिसके अनुसार आप Calculate कर सकते है
- price rate अक्सर ऊपर -निचे होती रहती है जिसे आप अपने अनुसार calculate कर सकते है
total Traffic = 2% conversation x Subscription Price := Profit
जहा Images के Price की बात करे तो 3,100 से 32,000 हजार रूपये तक है अब हम मान लेते है की इन 1.5 लाख ग्राहकों ने 10 हजार के images ख़रीदे तो उस 2% conversation को 10 हजार से multiply करेंगे तो हमारी value 30 करोड़ आएगी जिन में से सभी प्रकार के खर्चा निकाल के जैसे की
- Photographers
- Editors
- Shooting
- Stages,camera,Internet
- advertising, PPC campaign
- employees, Salary, Offices, Bills
- or More
यही सभी Revenue के 4 करोड़ हम expenses को लेते है जहा से 26 करोड़ का profit कंपनी generate करती है | तो दोस्तों इसमें ऊप-निचे भी हो सकता है लेकिन हमारे अनुसार ऊपर ही पकड़ लो क्यों की हमने केवल 2% conversation rate रखा है जो 5% या 10 % भी हो सकता है
यहाँ शेयर किये ImagesBazaar Revenue,expenses,Profit सब Estimated है याने यह Revenue ऊपर भी हो सकती है या निचे भी लेकिन जैसे जैसे यह industry Grow हो रही है
वैसे वैसे इस कंपनी की Revenue Grow हो रही है और हम भी यही चाहते है की Sandeep Maheshwari जी की वेबसाइट दुनिआ की Number one Stock images साइट बने क्यों की वे एक Great personality जिनके वीडियो आप YouTube पर देख सकते है
Download Sample images From imagesbazaar.com
निचे दिए Sample Link पर क्लिक कर के आप इस वेबसाइट के images की Quality को चेक कर सकते है यहाँ Resolution के अनुसार images Sale होते है जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कंपनी से डायरेक्ट बात कर सकते है
- All India Toll Free: 1800-11-6869
Image Type | Dimension (Pixels) | Size (Inches) | Resolution | Download Size | File Format | Download Sample |
---|---|---|---|---|---|---|
WEB | 1200 X 800 | For Web Use only | 72 dpi | 205 KB | JPEG | Sample |
SMALL | 2250 X 1500 | 5″ X 7.5″ | 300 dpi | 1.2 MB | JPEG | Sample |
MEDIUM | 5400 X 3600 | 12″ X 18 “ | 300 dpi | 55.6 MB | TIFF | Sample |
LARGE | 8100 X 5400 | 18″ X 27 “ | 300 dpi | 125.1 MB | TIFF | Sample |
Last Word
उम्मीद है आप को imagesbazaar क्या है और इसे इंडिया की सब से बड़ी images Stock वेबसाइट बनाने के लिए Sandeep Maheshwari जी ने कितनी मेहनत की है यह आप को पता चला हो, तो यदि हमे भी Sandeep Maheshwari जी जैसे जीवन में कामयाब होना है तो हरने के बाद भी कोशिश करते रहना है क्यों जिस तरह रात के बाद सबेरा आता है उसी तरह नाकामयाब के बाद कामयाबी जरूर आती है