jio phone me hotspot kaise chalayen : जिओ फ़ोन संबंधित हमे कही सारे ईमेल और मैसेज आते रहते है जिस में जिओ फोन के हॉटस्पॉट को लेकर बहोत सारे सवाल पूछे जाते है तो हम ने सोचा की क्यों न इस टॉपिक पर एक लेख शेयर किया जाये जिस से हमारे सभी पाठकों को पता चले की jio phone me hotspot kaise chalayen
आज हम जिओ फोन में Hotspot Connect करने के जिन मेथड के बारे में बताने की कोशिश करेंगे उन में से शायद आप कुछ पता हो या ! ना हो पर यह सभी मेथड हम ने खुद ने इस्तिमाल कर के देखे है
इसीलिए हम यह दावे से कह सकते है की अगर आप भी इसे सही तरह से फॉलो करोगे तो आप के जिओ फोन में भी हॉटस्पॉट शुरू हो सकता है
वैसे तो इंटरनेट पर Jio phone के Hotspot को लेकर बहोत सारे Fake News के साथ Fake Hindi tutorial उपलब्ध है जिसे फॉलो करना बस अपने समय को गवाना है
क्यों की वह Views पाने के लिए कुछ भी शेयर किया जाता है लेकिन आज हम जिन मेथड के बारे में आप को बताएँगे उनमे से कोई भी मेथड अगर आपने Successfully crack कर दिया तो बेशक आप को यह भी पता चलेगा की jio phone mein hotspot kaise connect kare
jio phone me hotspot kaise chalayen
निचे हम ने जिओ फ़ोन में Hotspot कैसे शुरू करे इसपर अधिक जानकारी देने की कोशिश की है यदि आप जिओ फोन के उपभोक्ता है तो यह लेख आप के लिए बहोत उपयोगी साबित होने वाला है
इसीलिए इसे अंत तक पढ़े और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले क्यों की शेयरिंग इस केयरिंग ना…
निचे दिए 3 तरीकों से जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट शुरू कर सकते है जैसे की
- Enable USB Tethering Mode
- OmniSD
- Jio Official
1 Enable USB Tethering Mode se Jio phone hotspot kaise Shuru kare
USB Tethering के मदत से हम किसी भी Smartphone के इंटरनेट को कंप्यूटर तथा लैपटॉप में इस्तिमाल कर सकते है जहा हमे मोबाइल को USB Cable के द्वारा कंप्यूटर से Connect करना होता है जिसके बाद मोबाइल में Setting > Other wireless connection > Enable USB Tethering को शुरू करना पड़ता है
जिसके बाद हम उस मोबाइल के इंटरनेट को उस कंप्यूटर में चला सकते है जहा हमारा मोबाइल एक USB राऊटर के तरह काम करेगा
लेकिन यह USB Tethering का विकल्प Feature phone में उपलब्ध नहीं है और जिओ भी एक 4G feature phone है जिसमे कंपनी ने USB Tethering का विकल्प नहीं दिया है
लेकिन आज हम आप के साथ जो तरीका शेयर करने वाले है उसके मदत से आप जिओ फ़ोन के इंटरनेट को कंप्यूटर में इस्तिमाल कर सकते है और उसके बाद उसे हॉटस्पॉट में Convert कर सकते है जो आप के जिओ फ़ोन के इंटरनेट को indirectly Hotspot में Convert कर देगा
How to connect jio phone internet to pc using usb cable
1) जिओ फ़ोन में USB Tethering शुरू करने के लिए सब से पाहिले QUD.WIN.1.1 नामक कंप्यूटर ड्राइवर डाउनलोड करे और उसे इनस्टॉल कर दिजिये
कंप्यूटर में ड्राइवर इनस्टॉल करने की प्रक्रिया अतिशय आसान है जहा आप को केवल Setup.Exe फाइल पर डबल क्लिक करना है जिसके बाद installation Wizard ओपन होगा जहा Next-Next करते सेटअप को फिनिश करना है
2) कंप्यूटर में ड्राइवर इनस्टॉल होने के बाद आप को मोबाइल के सेटिंग में कुछ changes करना होगा जैसे की
- जिओ फ़ोन के Setting में जाकर DATA को Off कर दिजिये
- उसके बाद जिओ फ़ोन के Setting में Media storage नाम का एक विकल्प होगा उसे भी आप को Disable करना है
बस यह 2 सेटिंग करने के बाद USB Cable को जिओ फ़ोन में कनेक्ट कर के कंप्यूटर के साथ जोड़ दिजिये जिसके बाद Automatic आप के कंप्यूटर में कुछ मिनिटों के बाद Jio 4G(LTE) का इंटरनेट शुरू होगा
लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो आप को Manually APN सेट करना होगा उसके लिए
- Window 10 Setting >
- Network & Wireless >
- Cellular settings >
- Advanced Option >
- ADD APN >
में जाकर (jionet) टाइप करे और Save कर दिजिये
सेटिंग सेव करने के बाद 5 मिनिट इंतजार करे जिसके बाद आटोमेटिक जिओ फोन का इंटरनेट आप के कंप्यूटर में शुरू होगा
(opens in a new tab)
अब जिओ फोन का इंटनेट कंप्यूटर में शुरू होने के बाद | Virtual Router Plus नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे और उसे कंप्यूटर में इनस्टॉल कर दिजिये जो आप के कंप्यूटर के इंटरनेट को WiFi Hotspot में Convert करेगा
Virtual Router सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे और Drop-down menu में Jio 4G(LTE) को सेलेक्ट करे और Start Virtual Router बटन पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद कंप्यूटर का इंटरनेट हॉटस्पॉट के जरिये अन्य Devices में शेयर होगा
याने सब से पहले हम Jio Phone का इंटरनेट USB के मदत से कंप्यूटर में कनेक्ट करेंगे उसके बाद उस इंटरनेट को Virtual Router Plus के मदत से Hotspot में Convert करेंगे फिर हम जिओ फ़ोन के इंटरनेट को अन्य कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ Wireless तरीके से शेयर करेंगे
2 OmniSD se jio phone me hotspot kaise chalaye in Hindi
OmniSD KaiOS Devices का Third-party application है जिसके मदत से हम Jio phone me hotspot, Instagram, tiktok जैसे सभी सोशल मीडिया के एप्लीकेशन को इस्तिमाल कर सकते है
लेकिन उसके लिए आप को पता होना चाहिए की OmniSD को jio phone me kaise install karate hai ,क्यों की जिओ फोन में हम ऐसे भी कुछ भी इनस्टॉल नहीं कर सकते है
OmniSD को Jio phone में इनस्टॉल करने का एक ही सब से बेस्ट तरीका है वो है कंप्यूटर ,जी हाँ आप कंप्यूटर के मदत से Jio Phone me OmniSD आसानी से install कर सकते है
जिओ फ़ोन में OmniSD इनस्टॉल करने के लिए आप को कुछ चीज़ो की जरूरत है उसकी सूचि हम ने निचे प्रदान की है जैसे की
- Jiophone & Pc
- Omnisd zip file
- Qfil Tool & Drivers
- Working USB data cable
- Basic pc knowledge
यदि आप के पास Omnisd zip file & Qfil Tool & Drivers नहीं है तो आप Download बटन पर क्लिक कर के उसे डाउनलोड कर सकते है
WARNING : OmniSD की प्रोसेस हम Unofficial तरीके से फॉलो कर रहे है याने जिओ के तरह से यह अपडेट नहीं है लेकिन हम इसे डेवलपर के तकनीक से फ़ोन में इनस्टॉल कर रहे है और बेशक या मेथड 100% Working है
पर यदि किसी कारन यह मेथड आप के मोबाइल पर काम नहीं करती है तो अफ़सोस आप के मोबाइल का OS ब्रेक हो सकता है जिसके बाद आप को उसमे फिर से सॉफ्टवेयर मार के लेना पड़ेगा इसीलिए इसे आप अपने जिम्मेदारी पर करे
jio phone me OmniSD kaise install kare
जिओ फ़ोन में OmniSD इनस्टॉल करने की पूरी प्रक्रिया हम ने निचे प्रदान की है जहा आप को हर स्टेप को पहले समझ लेना है फिर उसपर काम करना है जैसे जैसे की Market में अलग अलग मॉडल के जिओ फोन उपलब्ध है तो उनके लिए डाउनलोड फाइल भी अलग अलग है जिसे आप अपने मोबाइल के अनुसार डाउनलोड कर सकते है
पोस्ट के आखिर में हम ने सभी मॉडल के Download लिंक को प्रदान किया है जिसे आप अपने मोबाइल के अनुसार डाउनलोड करे
- जिओ फ़ोन में OmniSD इनस्टॉल करने के लिए सब से पहले Qfil Tool को कंप्यूटर में इनस्टॉल करे जिसकी डाउनलोड लिंक हम ने ऊपर शेयर की है
- फिर सॉफ्टवेयर Flat build नाम के विकल्प पर क्लिक करे
- उसके बाद Programmer path बटन पर क्लिक करे जिसके बाद डाउनलोड किये Firmware फोल्डर से ddr_debug.mbn पर क्लीक करे उसे यहाँ ओपन करे
- फाइल को यह ओपन करने के बाद आप के सामने Load XML का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक दिजिये
- Load XML बटन पर क्लिक करते ही आप के सामने एक विंडो ओपन होगा जहा से आप को ” rawprogram_unsparse फाइल को सेलेक्ट कर के ओपन करना है
- जैसे ही आप rawprogram_unsparse फाइल को ओपन करोगे वैसे ही आप के सामने एक Popup Window ओपन होगा जहा से आप को patch0 नाम के फाइल को सेलेक्ट कर के ओपन करना है
- उसके बाद जिओ फ़ोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करे और उसे Switch Off कर के Switch On करे लेकिन Switch On करते समय निचे दिए Jio Phone Module के हिसाब से उसे बूट करवाए जैसे की निचे Example दिया है उसे ध्यान से पढ़े
Example : यदि आप JiophoneF10Q इस्तिमाल कर रहे है तो उसे Switch On करते समय Volume up button and power key प्रेस करे जिस से वे मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट होगा
याद रखे जभी आप मोबाइल को Off कर के Boot Keys के इस्तिमाल से ON करोगे तब मोबाइल एक बार ब्लिंक होगा याने वे कंप्यूटर से कनेक्ट हो चूका है
Boot Keys For All Jio Phone Models
-
- JiophoneF30C : Volume up button and volume down button
- JiophoneF30Y : Volume up button and volume down button with power key
- JiophoneF41T : Press 1
- JiophoneF50Y : Volume up button and volume down button with power key
- JiophoneF61F : Jio key
- JiophoneF81E : Press 5
- JiophoneF90M : Volume up button and volume down button with power key
- JiophoneF101K : Press 3
- JiophoneF120 : Press * and #
- Jiophone2403 : press * and #
- Jiophone2403n : press * and #
- जैसे ही मोबाइल कंप्यूटर से Connect होगा वैसे ही Qfil tool में एक Popup Window Open होगा जिसमे COM5, COM11 या COM 3 जैसे पोर्ट दिखाई देगी जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है हमारे Tool में COM 3 से मोबाइल कनेक्ट हुआ है उसी तरह आप को मोबाइल भी किसी न किसी पोर्ट से कनेक्ट होगा तो वह उसपर क्लिक कर के OK बटन पर क्लिक करे
- OK बटन पर क्लिक करने के बाद Download बटन पर क्लिक करे [याद रखे आप के कंप्यूटर में इंटरनेट का होना बहोत जरूरी है क्यों की इंटरनेट से Flashing Files Download होगी]
- जैसे आप Download बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही मोबाइल Flash होना शुरू होगा | Flashing के समय मोबाइल को Disconnect न करे उस से आप का डाटा Loss हो सकता है
- Download पूरा होने के बाद Qfil tool को Exit करे
- जिओ फ़ोन को Disconnect करे
- अब फ़ोन को Switch On कर दिजिये
अगर Switch On करने के बाद भी मोबाइल शुरू नहीं हो रहा है तो मोबाइल की बैटरी निकाल कर फिर से डाले और फोन शुरू करे
यह सब स्टेप पुरे करने के बाद आप के Jio phone में Successfully Omnisd app इनस्टॉल होगा जिसके बाद जिओ फ़ोन में Third party Application इस्तिमाल कर सकते है
एक बार आप के जिओ फ़ोन में Application इनस्टॉल हो जाता है तो आप उसके मदत अपने जिओ फ़ोन में JBHOTSPOT डाउनलोड कर सकते है जो आप के जिओ फ़ोन के Wifi Hotspot के विकल्प को Enable करेगा
उसी तरह OmniSD के मदत से आप तमाम एप्लीकेशन जिओ फोन में इनस्टॉल कर सकते है
- 3 Smart Ways to Use Hotspot in JioPhone
Download Links for All the JioPhone
JIO PHONE MODELS NUMBER & DOWNLOAD LINK | PASSOWRD |
Jio F90M | t24timelyff90m |
Jio F120B | t24timelyff120b |
Jio F220B | t24timelyff220b |
Jio F2403N | NoPassword |
Jio F10Q | t24timelyff10q |
Jio F30C | t24timelyff30c |
Jio F50Y | t24timelyff50y |
Jio F300B | t24timelyff300b |
अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए Video Tutorial बटन पर क्लिक कर के हिंदी में वीडियो देख सकते है
3 jio Phone ke Latest Update me WiFi Hotspot ho Sakta hai
2019 में जिओ ने अपने कुछ मोबाइल में Officially जिओ हॉटस्पॉट लांच किया था तो उस समय जिन जिओ उपभोक्ता को यह अपडेट मिला उनके मोबाइल हॉटस्पॉट Enable हो चूका था
लेकिन कुछ समय बाद जिओ ने यह उपडते फिर से Downgrade कर दिया फिर जिन्हे जिन्हे WiFi हॉटस्पॉट मिला था वो भी निकल गया |
याने जिओ यह टेस्ट कर रहा था की क्या जिओ फ़ोन में WiFi Hotspot Support कर सकता है या नहीं | तो इसका रिजल्ट क्या मिला यह हम तो नहीं बता सकते है लेकिन एक बात बोल सकते है की भविष्य में जिओ शायद आप ने जिओ फ़ोन ग्राहकों के लिए Jio Hotspot ला सकता है इसीलिए धीरज रखे और इंतजार करे
Disclaimer
जैसे की हम सभी को पता है जिओ के फ़ोन में हॉटस्पॉट शुरू करना संभव नहीं है लेकिन आज हम ने जो तरीका बताया है जिस से एक सिमित तक यह संभव है
क्यों की हम KaiOs के Third party Application को जिओ फ़ोन में इनस्टॉल करते है और जिओ फ़ोन में KaiOs का ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है जिस के कारन OmniSD जिओ फ़ोन में सपोर्ट करना संभव है
यदि आप को तकनीकी नॉलेज की कमी है तो OmniSD इनस्टॉल करते समय जिओ फोन damage भी हो सकता है इसीलिए अगर आप को जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट चलना है तो पहले इसके बारे में पुरे जानकारी हासिल करे उसके बाद आपने मोबाइल पर इसे TRY करे
हम ने आज हमने आप के साथ jio phone me Hotspot kaise chalayen यह लेख शेयर करने की कोशिश की है अगर आप को इसमें किसी भी तरह की परीशानी हो तो आप निचे हमे कमेंट में बता सकते है जहा आप के परीशानी का योग्य समाधान देने की हम पूरा प्रयास करेंगे