JIO Phone Me PUBG kaise khele in Hindi

jio phone me pubg kaise khele :- यदि आप Gaming के शौकीन है तो बेशक आप को PUBG और FREE FIRE गेम के बारे में पता होगा

क्यों की यह वे दो Games है जिन्होंने दुनिआ के हर बच्चों और गेमर के दिल में जगा बना ली है इसीलिए हर Games Lover मोबाइल खरीदते ही अपने मोबाइल में सब से पहले PUBG या Free fire Game को install करना पसंत करते है

यदि आप को पता ना हो तो हम आप को बता दे की हम ने PUBG गेम पर इसके पहले भी एक Article लिखा है जिसमे PUBG Game के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने की कोशिश की है यदि आप को PUBG के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप ऊपर दिए लिंक पर क्लीक कर के उस लेख को पढ़ सकते है

 

JIO Phone Me PUBG kaise khele

Smartphone की बात करे तो यदि आप को Android में PUBG गेम खेलना है तो उस की एक Requirement है जिसे आप निचे देख सकते है |

यदि आप के मोबाइल में यह Requirement है तो आप Android phone में PUBG Game खेल सकते है

  • Mobile OS – Android, iOS
  • Version- Android 5.1 or higher, iOS 9.0 or Higher
  • Processor – 480 or higher
  • Frequency – 2 GHz
  • RAM – 4 GB RAM
  • Free Storage for Game – 5 GB space
  • Internet Speed – Any 4G Connection

लेकिन यह Requirement यदि किसी Smartphone में नहीं है फिर भी Android होने के बावजूद भी PUBG Game उस मोबाइल में RUN नहीं होगा

और यदि आप ने Game को भी किसी तरह से मोबाइल में install कर भी दिया फिर भी PUBG Game उसमे सही तरह से काम नहीं करेगा

क्यों की यह Game एक High Graphic को Support करता है जिसके वजह से जिस मोबाइल में आप इसे चलना चाहते है उस मोबाइल में RAM और CPU Powerful होना चाहिए जो उस Game को Support कर पाए

 

How to install pubg game in jio phone in Hindi 

अब सवाल आता है की JIO Phone Me PUBG kaise khele तो यह एक Common सवाल है जिसका जवाब कही सारे लोग जानना चाहते है तो आज के लेख में हम इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे

यदि आप ने YouTube पर जिओ में PUBG गेम खेलने संबंधित कोई भी टॉपिक सर्च किया है तो इस Topic Related कही सारे वीडियो आप के सामने दिखाई देंगे जो आप को जिओ फ़ोन में PUBG गेम चलाने के Different-Different Method बताने की कोशिश करेंगे

और हद तो तब पार होती है जब कोई Youtuber जिओ फोन में PUBG Game खेल कर दिखाते है

 

jio phone me pubg kaise khele
jio phone me pubg kaise khele

 

खैर आज हम आप को Technically language में यह बताने की कोशिश करेंगे की हम Jio Phone me Pubg Game क्यों खेल नहीं सकते है

और Youtube पर जो Trick बताई जा रही है क्या वह Real है या Fake है इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे तो यदि आप को भी यह पता करना है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े और अपने दोस्तों को भी शेयर करे |||

 

JIO Phone Me PUBG kaise khele | Fake or Real

जिओ फोन की बात करे तो Jio एक 4G KaiOS Based मोबाइल फ़ोन है जिस में HTML5 applications सपोर्ट करता है

और यदि आप को KaiOS के बारे में कुछ पता ना हो तो हम आप को उसके बारे में एक बेसिक जानकारी देने की कोशिश करते है जैसे की

KaiOS Feature keypad वाले phone के लिए application बनाने वाली कंपनी है जो Normal Phone में Smartphone के Application चलाने की सुविधा देती है

जिसमे Developer ने world’s most popular apps, like Facebook, Whatsapp,Twitter, and several from Google (Google Maps, Google Search, and the Google Assistant) जैसे App की listing है

और आनेवाले दिनों में Developer ने इस KaiOS Store में Gaming, streaming entertainment, Travel, social media, and health related App लाने की भी घोषणा की है जिसका मतलब आप Jio phone में भी Smartphone जैसे Game खेल सकते हो जिसे आप Direct KaiOS Store से download कर सकते हो

 

Kaios ki Jankari Hindi me

लेकिन याद रखे Kaios Android नहीं है यह HTML5 में बनाया गया JAVA Supported Operating System है जिस पर JAVA App Support करते है

जिसके वजह से अगर आप Android App इसमें Download करोगे तो वे Open नहीं होंगे इसके अलावा Android HD Game भी इसमें कभी शुरू नहीं होंगे

क्यों की जिओ फ़ोन में इस्तिमाल किया Hardware एक बेसिक Feature के अनुसार डिज़ाइन किया है जिसमे केवल 1.2GHz dual-core और 512MB RAM है और Android के किसी भी Games के लिए मोबाइल में Minimum 2GB के उप्पर Ram होना जरूरी है

 

How to install pubg game in jio phone in Hindi 
Jio phone me PUBG Game

 

जिसके बाद वे Game उस मोबाइल में सही तरह से काम कर सकता है और यदि HD Game की बात करे तो मोबाइल में Minimum 4GB RAM के साथ एक अच्छा Display, Processor और मोबाइल में Free Space होना जरूरी है और Graphic तो अनिर्वाय है जिसके बाद आप उस मोबाइल में HD Game चला सकते है

और अगर PUBG और FREE FIRE जैसे HD Game की बात करे तो वे Game तो कही सारे Smartphone में भी RUN नहीं होते है तो वे JIO Phone में कैसे RUN होंगे इसके बारे में एक बार जरूर सोचे

 

jio phone mein PUBG kaise khelte hain (Youtubers)

आप सोचते होंगे की यह Youtubers वीडियो में Jio Phone main PUBG खेलते हुए कैसे दिखाते है तो हम आप को बताते है की वे Real Game play नहीं होता है

वे लोग मोबाइल में PUBG Game play का वीडियो चलाते है जिस से देखने वाले को ऐसे लगता है की वे जिओ फ़ोन में PUBG खेल रहे है |

यहाँ एक बात Technically और Practically क्लियर है की जिओ फ़ोन में PUBG गेम खेलना संभव नहीं है और आप जो यूट्यूब पर वीडियो देख रहे है या कोई Article पढ़ रहे है वे सब Fake है

उसपर विश्वास ना रखे और थोड़ा Practically सोचे | क्यों की Views बढ़ाने के लालच में YouTube पर किसी भी तरह के वीडियोस शेयर होते है

उम्मीद है आप को JIO Phone Me PUBG kaise khele (not possible)यह समझ आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और उन्हें भी बताने की कोशिश करे की Jio phone में PUBG और Free Fire जैसे गेम खेलना Possible नहीं है, और यदि कोई बता रहा है तो वे Fake है उनके बातो पर यकींन ना करे

Leave a Comment