Jio WiFi Calling-How to Enable Wi-Fi Calling in Hindi

How to Enable Jio WiFi Calling in Hindi : टेलीकॉम प्रमुख रिलायंस जियो ने बुधवार को वॉयस और वीडियो कॉलिंग सेवा शुरू करने की घोषणा की, जो पूरे देश में वाईफाई नेटवर्क पर चलेगी।

इस सेवा को VoWiFi सेवा कहा जाता है, जो सभी जिओ ग्राहकों के लिए मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉलिंग प्रदान करेगी और यह सेवा 150 से अधिक हैंडसेट पर उपलब्ध होगी

Jio Wifi calling के घोषणा के बाद यह कंपनी अपने कमर्चारी तथा कुछ ग्राहकों के साथ मिलकर Jio Wifi calling को परीक्षण कर रहे थे जो अब कामयाब हो चूका है

इसीलिए 8 जनवरी को Reliance ने अपने जिओ उपभोक्ता के लिए OFFICIALLY जिओ वाईफाई कालिंग सेवा को लांच कर दी है

एयरटेल वाईफाई कॉलिंग के बाद जिओ ने वाईफाई कॉलिंग की शूरवात की है और इस Jio WiFi Calling को Mobile में Enable कैसे करे यह पता करने के पहले WiFi calling Yane kya यह जानने की जरूरत है तो चले सब से पहले JIO WiFi Calling याने क्या है यह जानने की कोशिश करेंगे

 

Jio WiFi Calling Yane kya | Jio Wi-Fi Calling kaise Kare

2019 को छोड़ कर अब हम 2020 में आ चुके है लेकिन अभी भी कॉलिंग में हमे परेशानी देखने मिलती है जैसे की Call Drop, Network problem.etc

लेकिन इस नए टेक्नोलॉजी Wifi calling के वजह से हमे कॉलिंग प्रॉब्लम से हमेशा के छुटकारा मिलने वाला है जहा WiFi Network का इस्तिमाल कर के All over India में किसी के साथ भी Free में कॉल करने की सुविधा यह टेक्नोलॉजी हमे प्रदान करने वाली है जो वाकही में लाजवाब है

WiFi Calling एक मोबाइल फ़ीचर है जिसके जरिये उपभोक्ता ने अपने फ़ोन से लगाई कॉल WiFi में अपने आप रूपान्तरण होती है जिस से हमे Good Calling Experience के साथ Voice Quality भी बढ़िया मिलने वाली है

भारत में WiFi Calling का फ़ीचर पहले एयरटेल लेकर आया है लेकिन अब जिओ ने भी अपने ग्राहकों के लिए Jio WiFi calling की शुरवात की है |

जहा जिनके पास High Speed WiFi है वे इस फ़ीचर का इस्तिमाल कर सकते है और देश में किसी के साथ भी बिना नेटवर्क प्रॉब्लम के HD Calling कर सकते है

 

Jio Wifi Calling के मुख्य सेवा 

  1. आप Jio Wi-Fi- कॉलिंग के लिए किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं
  2. आप आपने अनुसार VoLTE और WiFi के बीच वॉयस और वीडियो कॉल स्विच कर सकते है
  3. Jio वाई-फाई कॉलिंग हैंडसेट के सबसे बड़े इकोसिस्टम पर काम करता है
  4. Jio ग्राहक WiFi Call पर भी वीडियो बना सकते हैं

 

WiFi Calling Compatible Handsets List 

क्यों की भारत में WiFi Calling का नया फीचर है इसीलिए जिओ ने कुछ ही ऐसे मोबाइल में इसे Activate किया है जिसकी लिस्ट हम ने निचे प्रदान की है |

अगर आप का मोबाइल इस लिस्ट में नहीं है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की बहोत ही जल्द अन्य मोबाइल पर भी यह सेवा शुरू की जायेगी

Apple, Coolpad, Google, infinix, intel, Lava, Mobiistar, Motorola,Samsung, TECNO, ViVo, Xiaomi

Jio Wi-Fi Calling

 

How to enable Wi-Fi Calling In Hindi 

यदि आप का मोबाइल Jio wifi calling compatible handset के भीतर आता है तो आप निचे दिए सिंपली सेटिंग को अप्लाई कर के अपने Jio handset पर Wifi Calling Activate कर सकते है

  • सब से पहले मोबाइल में WiFi Enable करे और किसी भी डिवाइस तथा मोबाइल के साथ उसे कनेक्ट करे
  • मोबाइल में WiFi Enable होने के बाद Setting में जाये जहा आप को connection का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे
  • connection पर क्लिक कर ने के बाद वह आप को WiFi calling का विकल्प दिखाई देगा उसे Enable कर दिजिये

याद रखे Wifi calling का विकल्प आप को अपने मोबाइल के Setting के अंदर ही प्राप्त होगा जिसके लिए आप को किसी भी अन्य एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं

 

Jio Wi Fi Calling Setting

 

मोबाइल में WiFi Calling Activate करने के बाद आप जभी किसी को Wi-Fi Calling के ज़रिये कॉल लगाओगे तब आप के अकाउंट से किसी भी तरह के पैसे नहीं कटेंगे लेकिन यहाँ Data जरूर ख़तम होगा जहा 5 मिनिट कॉलिंग के 5 MB डाटा लग सकता है

 

jio Wifi 2

 

Jio WiFI Calling FAQ ( Frequently Asked Questions)

Q.वाई-फाई कॉलिंग की पात्रता क्या है ?

वाईफाई कॉलिंग के लिए आप के पास Wi-Fi Calling capable Smartphone और Jio tariff plan Activate होना जरूरी है

Q.वाई-फाई कॉलिंग की लागत कितनी है ?

वाई-फाई कॉलिंग सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध है और यह आपके मौजूदा वॉयस प्लान के हिस्से के रूप में शामिल है

Q.वाई-फाई कॉलिंग कैसे सक्षम करें ?

Start WiFi→ Setting→ Connection→ Wi-Fi Calling→ Enable /Activate

Q.क्या हम रोमिंग के दौरान वाई-फाई कॉलिंग कर सकते है ?

जी हाँ आप रोमिंग में फ्री Wi-Fi Calling कर सकते है

Q.क्या हम Jio WiFi Calling की वीडियो देख सकते है 

जी हाँ आप निचे दिए वीडियो को प्ले कर के वाईफाई कॉलिंग के सेटिंग के बारे में पता कर सकते है

आज के लेख में हम ने मोबाइल फ़ोन में Jio Wifi calling kaise Enable kare यह बताने की कोशिश की है और उम्मीद है आप को यह पसंत आयी होगी तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे क्यों आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है…

Leave a Comment