Jio Work From home Offer (2020): कोरोनावायरस महामारी के दौरान जहां देश 17 मई तक लॉकडाउन के तीसरे चरण के तहत है तब तक रिलायंस जियो जैसे टेलीकॉम दिग्गज अपने उपयोगकर्ताओं को घर पर सामाजिक रूप से दूर करने का अभ्यास करने के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
लॉक डाउन के चलते हर कोई अपने घर में कैद है और इस वजह वे इंटरनेट डाटा का इस्तिमाल भी ज्यादा कर रहे है
इसके अलावा सभी कंपनी ने अपने Employees को Work from home दिया है जिसके कारन सभी Employees भी घर बैठ कर काम कर रहे है, ऐसे में लोगों की इंटरनेट की ज्यादा जरूरत लगेगी यह जान कर रिलायंस जियो ने Work From Home नाम से एक नया प्लान जारी किया है जो शायद 10 /5 /2020 से सभी के लिए लागू होगा
4 New Reliance Jio Work From Home Call Details in Hindi
इस प्लान का उपयोग उन सभी उपभोक्ता होगा जो घर बैठ कर अपने मोबाइल के नेट के सहारे Office का काम कर रहे है या ऑनलाइन वीडियो या गेमिंग कर रहे है | तो Reliance Jio Work From Home में कंपनी ने 4 प्लान दिये है जिसे आप निचे देख सकते है
- 2399.Rs
- 251.Rs
- 240.Rs
- 251.Rs
Rs.2399 | Jio Work From home offer details
इस प्लान के चलते आप को 365 दिनों की वैधता मिलेगी याने इसे आप पुरे एक साल तक इस्तिमाल कर सकते है | जहा आप रोजाना 2 GB का Data मिलेगा
और अगर हम इसे Regular Reliance Jio के साथ ही compare करते है तो वह हमे 2121 रुपये के प्लान में 1.5GB का डाटा 336 दिनों की वैधता के साथ प्राप्त होता है
जो पूरा एक साल भी नहीं होता है और उसके Daily Limitation भी 1.5GB है जिस से आप यह अंदाजा लगा सकते है की 2399 Rs वाला | Jio Work From home offer आप को कितना फायदे मंद साबित हो सकता है
अगर आप Airtel के उपभोक्ता है और आप reliance Jio lock Down offer को Airtel के साथ compare करोगे तो वह भी फरक दिखाई देगा जैसे की Airtel : 2398 रुपये में रोजाना 1.5 GB डाटा के साथ 1 साल की वैधता देती है
वही Vodafone / Idea भी अपने उपभोक्ता को 2399 रुपये में रोजाना 1.5 GB डाटा के साथ 1 साल की वैधता देती है जो एयरटेल के बराबर है
Rs.251 | Jio Work From home offer Plans
जैसे की हम सभी को पता ही है की Reliance Jio में 251 रुपये का क्रिकेट प्लान उपलब्ध था जहा 51 दिनों के लिए उपभोक्ता के लिए रोजाना 2 GB का केवल डाटा प्रदान किया जाता था
लेकिन उस प्लान को बंद कर के Jio ने 251 रुपये का 50 GB वाल प्लान दिया है जहा आप को यहाँ कोई लिमिट नहीं है आप इस 50 GB को कभी इस्तिमाल करो लेकिन यह 50 GB ख़तम होने के बाद आप को फिर से Recharge करना होगा
Rs.240 | Jio Work From home offer Plans in Hindi
उसी तरह इस लॉक डाउन के चलते आप 201 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज कर के 40 GB का डाटा इस्तिमाल कर सकते है इस की भी कोई limitation नहीं है आप जब चाहिए तब इसका इस्तिमाल कर सकते है
|याने यदि आप कोई Movies download कर रहे है और वे Movie 2 GB की है तो आप वैसे चाहिए उतने Movies एक दिन में डाउनलोड कर सकते है लेकिन 40 GB तक और जैसे ही यह 40 GB ख़तम होता है
वैसे ही आप को फिर से Recharge करना होगा लेकिन जबतक यह 40 GB आप के मोबाइल में है तबकत आप जितने दिन चाहिए उतने दिन इसे इस्तिमाल कर सकते है
Rs.151 | Reliance Jio Work From home Recharge
यदि आप 151 रुपये का प्लान Buy करते है तो आप को इसमें 30 GB का डाटा मिलेगा जिसके वैधता कुछ नहीं बस जबतक यह 30 GB आप के मोबाइल में है तबतक आप इसे जब चाहिए तब इस्तिमाल कर सकते है
तो यह थे आज के 4 New Reliance Jio Work From Home recharge के details जिसे आप Jio के Official Website से Buy कर सकते है |
आने वाले दिनों में Jio और भी Dhamaka Offers, plans और Recharge लाने वाले है जिसके बारे में सबसे पहले जान ने के लिए इस वेबसाइट को अभी के अभी के Subscribe कर लीजिए क्यों की यहाँ हम computer और technology संबंधित सभी जानकारी फ्री में शेयर करते है