Kotak Net banking | Online Banking, Internet Banking Registration

यदि आप ने Kotak Bank में Account खोले है तो आप Kotak Net banking के बारे में जरूर जान ना चाहोगे क्यों की बैंक आप को Net banking की सुविधा प्रदान करती है

लेकिन वे आप को Net banking शुरू कर के नहीं देती है ऐसे में यदि आप Kotak Bank के अकॉउंट को लैपटॉप या कंप्यूटर में Open करना चाहते है तो आप को खुद को Kotak Net banking को Activate करना आना जरूरी है | क्यों की यहाँ कोई भी बैंक आप को Net banking के लिए Online Account Create कर के नहीं देगी यह Account ग्राहक को स्वंय बनाना पड़ता है

 

Kotak Net Banking

 

Kotak Net banking | Online Banking, Internet Banking Registration

Kotak Net banking एक्टिवेट करना आसान है जिसकी प्रक्रिया हम ने निचे प्रदान की है यह Information उन उपयोगकर्ता के लिए उपयोगी है जिन्होंने kotak Mahindra bank में अपना खाता खोल रखा है और अब उन्हें NetBanking जरूरत है तो ऐसे ग्राहक इस लेख अंत तक पढ़कर Kotak Net banking को Activate कर सकते है

 

Kotak Net banking Registration process

 

1) यदि आप कोटक नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते है तो सब से पहिला अपना Kotak NetBanking अकॉउंट रजिस्टर करना अनिर्वाय है जिसके लिए Register Kotak Net Banking पर क्लिक करे | जिसके बाद आप के सामने Kotak Bank का Net banking का Home page open होगा जिसका Image हम ने निचे प्रदान किया है

 

Kotak netbanking

 

2) Home page पर आकर Scroll Down करे जहा आप को Register For Net banking का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

 

Register For Net Banking

 

यह क्लिक करने के बाद आप के सामने Online Net Banking Registration & Password Generation का विंडो ओपन होगा जहा आप को 4 स्टेप फॉलो करने है जिसके बाद आप भी Kotak net Banking की सेवा प्राप्त कर सकते है

तो चले शुरवात से स्टार्ट करे जैसे की आप जब Register For Net banking लिंक पर क्लिक करते है तो आप के सामने Password Generation का विंडो ओपन होगा जहा आप को Username Generate करने के लिए प्रदान किये विकल्पों का सही जवाब देना जरूरी है जैसे की आप निचे image में देख सकते है की First विकल्प में हमे CRN Customer ID OR Nickname OR Forex Card Number एंटर करना है जहा आप इन 3 में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते है

Kotak Net banking details 

  • Customer ID – यह नंबर आप को आपके चेक बुक तथा डेबिट कार्ड पर दिखाई देगा
  • Nickname -जब आप बैंक में account खोलते है तब आप को Form भरना होता है जहा Nickname के विकल्प के वह आप ने जो नाम सबमिट किया है वे आप यहाँ दे सकते है
  • Forex Card Number – यदि आप foreign currency में डील करते है तो आप को बैंक के और से Forex Card मिला होगा जिसपर ग्राहक नंबर होता है तो यदि आप Forex Card के उपयोगकर्ता हो तो आप यहाँ अपना Forex Card नंबर प्रदान कर सकते है

 

kotak mahindra net banking

 

यहाँ आप को केवल CRN / Customer ID और captcha फील करना जिसके बाद निचे agreement Accept करे और Continue बटन पर क्लिक कर दीजिये

 

3) Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आप को कुछ Questions के Answer देना अनिर्वाय है जिस में आप को 4 सवाल पूछे जायेंगे जिनमे से आप किसी भी 2 सवालो का जवाब दे सकते है | यहाँ अपने अनुसार योग्य जवाब देने के बाद निचे Continue बटन पर क्लिक कर दिजिये

 

kotak bank login

 

4) Next page में आप को password Generate करने के लिए Method पूछा जायेगा जहा आप Debit card select कर सकते है | जिसके बाद आप Debit card का details Fill करे जैसे की card number, expiry date and CVV number & Debit card PIN फिर Continue बटन पर क्लिक करे

 

kotak bank Registration

 

5) उसके बाद लास्ट स्टेप में आप को 6 character का Password create करना होगा यह आप के Online kotak Bank Netbanking का पासवर्ड होगा जिसके बाद निचे Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये | जिसके बाद आप Kotak Bank के Net banking सेवा का लाभ उठा सकते है

 

kotak credit card login

 

पासवर्ड सबमिट करने के बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Message आएगा जिसमे 6 नंबर का पासवर्ड रहेगा याने आपने जो 6 अंको का पासवर्ड बनाया है वे अलग और बैंक ने आप को 6 अंको का पासवर्ड सेंड किया है वे अलग याने Kotak Bank Net banking में फर्स्ट टाइम Login लेते समय आप को password के जगह 12 अंको का पासवर्ड टाइप करना है

 

kotak-net-banking-login

 

kotak Bank के Netbanking account में Login लेने के लिए Customer ID और 12 अंको का पासवर्ड टाइप करे और Secure Register बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे Next Page में आप को सबमिट करना होगा जिसके बाद आप डायरेक्ट kotak Bank के Online Net banking के Portal पर Visit करोगे जहा से आप kotak bank के सारे ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते है

 

kotak bank Online

 

ऊपर दिए सारे स्टेप 100% Genuine है यदि आप को इनमे किसी भी तरह की परिशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप निचे comment कर सकते है जिसका जवाब हम जरूर देंगे

इसके अलावा आप Kotak Net banking संबंधित डायरेक्ट बैंक में भी संपर्क कर सकते है जिसका सपोर्ट वे आप को जरूर प्रदान करेंगे

Leave a Comment