IMSI Catcher से Mobile Call को कैसे Hack किया जाता है

आप ने कभी ना कभी Man-in-the-middle attack के बारे मे सुना होगा जिस में एक hacker या Attacker किसी भी User के ID या Password को चुरा लेता है पर क्या आप ने कभी सुना है की Man-in-the-middle attack दो caller के बिच में भी हो सकता है

जिस के मदत से Hacker उन दो caller के बिच में क्या बातचीत हो रही है वो कही से भी सुन सकता है उसके साथ साथ वो किसी particular Area मे होने वाले किसी भी दो व्यक्ति के बिच में phone पर होने वाले communication को tap कर सकते है

तो नमस्कार दोस्तों में प्रिया आप की Blogger दोस्त जो आज आप को IMSI Catcher के बारे में पूरी details हिंदी में Share करने वाली हु

जिस के मदत से आप को यह पता चलेगा की hackers या पोलिस किस तरह से किसी का भी phone tap करते है और उनकी बाते सुनते है तो चले शुरू करे

 

Mobile Call को कैसे Hack kare In Hindi

 

What Is IMSI Catcher | IMSI Catcher क्या है ?

दोस्तों IMSI-catcher का पूरा नाम international mobile subscriber identity-catcher है जो mobile phone identify का Unique नंबर होता है जिस से mobile की पहचान की जा सकती है जैसे की IMEI नंबर मोबाइल के Sim का identity नंबर होता है

 

EX: अगर आसान भाषा में कहे तो अगर आप Car चलाते हो तो आप के पास उस Car की License proof होता है जिस से उस Car की पहचान होती है तो वो एक IMEI नंबर है और उस Car को चलाने वाले Driver का Driver License IMSI नंबर है तो यह एक सरल उदाहरण है जिस से आप सरल भाषा में IMEI नंबर और IMSI नंबर के बारे में समझ सकते हो

 

IMS एक 15 डिजिट का Unique identify नंबर है जो सभी cellular network से Connected होता है और इसी IMS नंबर के वजह से हमारा phone किसी भी tower से Connect हो पाता है और इसी IMS नंबर के वजह से phone की location और phone के user के बारे में जानकारी मिलती है

 

cellular network

 

IMS number 3 भागो में बाटा गया होता है जैसे की निचे दिए image में आप देख सकते हो| MCC से User के country के बारे में पता चलता है, MNC से Mobile Network Code के बारे में पता चलता है

जैसे की उस Network का code क्या है जैसे की Airtel, idea, Jio के आपने आपने unique code होते है फिर आता है MSIN जिस से mobile के Subscriber की information मिलती है और आखिर में आता है NMSI (national mobile subscriber identification ID )

 

mobile Call hack

 

दोस्तों IMSI नंबर का इस्तिमाल कर के Security Services ,intelligence agency किसी के भी Mobile को trace कर के उनकी Live Location के बारे में पता कर सकते है

और तो वे user का phone कोण से Area में है ,कौन से Network tower से connected है और किस को Call किया जा रहा है और किस का call receive हो रहा है

यह सब पता कर सकते है और यह सब केवल intelligence agency ही नहीं तो कोई भी black hat hacker IMSI नंबर का इस्तिमाल कर के किसी भी particular mobile को टारगेट कर के उनके phone को Tap कर सकता है

या तो उस Area में जितने भी mobile phone है उन सारे phone के Call को वो हैकर hack कर सकता है उसके लिए Hackers IMSI Catcher नाम का device का इस्तिमाल करते है तो चले अब पता करे की IMSI Catcher Device कैसे काम करता है 

 

IMSI Catcher Device कैसे काम करता है 

दोस्तों किसी के भी Call को tap करने के लिए hackers या police IMSI Catcher Device को किसी Laptop के साथ Connect कर देते है

जिस के Setup के images आप निचे देख सकते हो उसके बाद आप किसी के भी Call को सुन सकते हो

 

call ko kaise tap kare

 

IMSI Catcher Device के Work को समझने के लिए आप को mobile phone के Work को समझना पडेगा जैसे की अगर आप mobile से किसी को call करते हो तो वो सामने वाले को किस तरह से connect होता है ?

जैसे की मानलो आप अपने phone से किसी को भी Call करते हो तो उस समय आपका mobile आपने सबसे नज़दीक Network Tower को देखता है और उस Network से connect होता है

तो यहा जो IMSI Catcher Device है वो इसी चीज़ का फायदा उठाता है जैसे की अगर आप IMSI Catcher Device का इस्तिमाल करोगे तो यह device उसके Area के phone को ऐसा घुमरा करता है जैसे उन Phone को ऐसे लगता है की उनके सब से close जो network है वो यही device है

याने को वो फ़ोन IMSI Catcher Device को आपने सब से नजदीक का टॉवर समझ के उस से connect हो जायेगा

याने अब जभी कोई भी targeted user किसी को Call करेगा तो वो Call IMSI Catcher Device के जरिये आगे Forward होगी जिस से उस User के Phone को भी यह पता नही चलेगा की उसके phone को कोई और tap कर रहा है

तो इसी तरह IMSI Catcher Device के मदत से आप किसी के भी call को सुन सकते हो

 

IMSI Catcher का इस्तिमाल कोन करते है

IMSI Catcher का इस्तिमाल Military, police force और Border Petroleum Unit करते है  ताकि वो आपने target victim का Call trace कर सके दोस्तो अगर आप Movie में देखते होंगे

कोई police किसी अन्य व्यक्ति के call को police Station में बैठकर सुनते है तो यह सब IMSI Catcher device के मदत से ही possible है

 

What Is IMSI Catcher Explained In Hindi

 

पहले -पहले IMSI Catcher की Size बडी हुआ करती थी पर technology Update होने के बाद अब IMSI Catcherइतने छोटे Size में भी आने लगी है की जिसे आप किसी Drone पर लागकर किसी भी Area के phone call को Tap कर सकते हो

 

दोस्तो किसी के भी फोन की live call सुन ने के लिए आप के पास IMSI Catcher device ,Kali linux ,और laptop में Internet का होना बहोत जरूरी है

जिस जे बाद आप किसी के भी Network को tap कर सकते हो अब यह कैसे करते यह आप को पता करना है तो निचे comment करे जिस के बाद हम IMSI Catcher device को कैसे इस्तिमाल करते है

और kali Linux के सारे command आप के साथ Share कर देंगे 🙂 पर उसके पहीले हमारे Hindi blog को Subscribe जरूर करे और इस post को आपने दोस्तो के साथ भी Share करे क्यों की Sharing is Caring ना…

8 thoughts on “IMSI Catcher से Mobile Call को कैसे Hack किया जाता है”

    • not possible Without IMSI Catcher par ha kuch paid services hote hai jin ke help Se aap kuch hadh tak live calling Sun sakate ho

      Reply
      • Esme call nhi sun na hai keval mobile ko kya track kiya ja sakta hai without IMSI catcher ki help se. Only single laptop ya pc ki help se kya ye possible hai

        Reply
    • uske IMEI number Se Ya Uske Mobile Ke IP SE aap Uske Real Location Aur Contact Number Se pata Kar Sakate ho

      Reply

Leave a Comment