Mobile के Location को Real time Main कैसे Track करे

Mobile के Location को Real time Main कैसे Track करे: नमस्कार दोस्तों अगर आप internet चलाते हो, Online Website विजिट करते हो या Youtube पर free में videos का मजा लेते हो तो आप की जो IP है वे जा चुकी है

इन सब के पास लेकिन रुको रुको क्या आप को पता है इन IP के मदत से आप के घर तक पोहचा जा सकता है या आप के Real Time Location का पता लगा सकते है तो अगर नहीं तो पढ़ते रहे “किसी भी Mobile या Computer के Location को Real time कैसे track करते है

हम आप को बतादे की किसी और की IP कैसे trace की जाती है इसके पहिला हम समज़ते है की यह IP ADDRESS  क्या होता है तो मानलो की आप एक Car खरीद ते हो या कोई Bike खरीद ते हो तो आप को उसके साथ एक Number मिलता है

क्यों की जभी उस गाड़ी से किसी को ठोकते हो या उस गाड़ी का इस्तिमाल कर के किसी से गलत काम करवाते हो तो उस नंबर से आप के घर तक पोहचा जा सकता है

 

kisi bhi car ka number kaise pata kare

 

उसी तरह आप Mobile फोन इस्तिमाल करते हो तो उसमे एक Number मिलता है और यह Mobile Number आप को तभी मिलता है

जब आप अपना ID proof देते हो ताकि आप अगर उस number से कोई गलत काम करते हो तो उस ID से आप तक पोहचा जाये और उसी तरह अगर आप Online इंटरनेट से Connect हो तो आप को एक unique ip address Allocate किया जाता है

और आप जब -जब जो-जो Website इंटरनेट पर Visit करते हो तब हर website के पास आप की information Save होती है की आप कोण हो -कोन से browser से हो -और आप का ip address क्या है

दोस्तों घुमा -फिरा कर बोले तो यह जो IP ADDRESS है इसे technical language में Internet Protocol कहा जाता है जिस का मतलब है Network में जितने भी computer Connect है

और उनके बिच में जभी communication होता है तो वे IP ADDRESS के द्वारा होता है | यहा किसी को यह नही पता होता है की आपके Computer का नाम क्या है  या आप के Mobile का नाम क्या है

उसे केवल IP ADDRESS पता होता है So इंटरनेट से जितने भी device Connected है जैसे की Mobile Phone, Laptop, computer, इन सबको एक IP ADDRESS दिया जाता है

और यह जो IP ADDRESS है वे उसी से ही Provide किया जाता है जिस ने आप को internet connection दिया है

ip Address kaise kam karta hai

 

मानलो की आप को Airtel ने Internet Connection दिया है तो यह लोग आप को IP ADDRESS देंगे पर एक बात ध्यान में लो की इनकी Company आप को खुद IP ADDRESS नहीं देती है

एक authority है जो इन Company ‘s को ip address allocated करती है और उस authority का नाम है iana (Internet Assigned Numbers Authority) और इसके पास पूरी authority है और word में जितने भी ip address है यह iana ने ही अलॉट किये है

location kaise pata kare

 

दोस्तों IANA पूरा Manage कर के चल रही है की किस को कोनसा IP ADDRESS दिया है अगर आप IANA ( Internet Assigned Numbers Authority ) के Website पर जाओगे

तो वहा पर एक option आता है की Number Resources जहा उन्होंने different – different reason से पुरे Word को Device किया है जैसे की Asia के अंदर India आता है तो उसके लिए उन्होंने पूरा एक reason बनाकर रखा है जो APNIC के अंदर आता है

 

Ip Address kaise trace kare

 

दोस्तों जितने भी ISP ( internet Service Provider ) है जैसे की Airtel ,idea ,Jio ,hathway इन्हे IP Address IANA के द्वारा ही मिली है

और यह IP Address अगर उन्हें पुरे बंच में मिली है जैसे की लाखो में या करोड़ो में  तो वे इन IP’s अलग -अलग लोगो में बाट देते है जैसे की अगर आप को अपना IP Address पता करना है

तो Direct Google पर जाये और Search करे What is My IP  फिर आप को आपका Public IP Address पता चल जायेगा  तो यह आप के IP Address की Real information होती है

जिसे और Website Copy कर के आप को दिखाती है तो internet पर जितने भी सारे website या blog है जो आप को किसी भी IP Address की Details दिखा रही है वे पूरा डाटा IANA से उठा रही है

 

khud ka Ip Address kaise pata kare

 

दोस्तों यह Address इस वक्त केवल आप के नाम पर ही होगा अगर आप internet पर कुछ भी गलत काम करते हो तो आप को इस Address से trace किया जा सकता है

अब आप सोचोगे की Computerwali ने अपना IP Address दिखाया है चलो उसे trace करते है तो दोस्तों अगर आप के पास किसी का भी IP Address है तो आप उसका Real Location पता नहीं कर सकते हो

वैसे Google पर बहुत सारे ऐसे Website है जो आप को दावा करती है की हम आप को किसी के भी IP Address से उसका location पता कर के देंगे

पर असल में ऐसा कुछ नहीं होता है यह सब Website बस Adsense से पैसे कमाने के लिए बैठे है और यह Website जो Record ला रही है वे IANA से ला रही है

 

Mobile Tracking ki Jankari Hindi me

 

जैसे की india में APNIC ने ISP को Address provide की है और ISP ने हमे तो अगर आप APNIC website पर Visit करोगे तो ऊपर WHOES & WEBSITE नाम का Search बार होगा

वहा अपना या आपने दोस्त का IP Address डाले और search बटन पर click करे जैसे ही आप search बटन पर click करोगे वैसे ही आप के सामने उस IP Address की पूरी information Show होगी

 

kis Bhi IP Ki Information Kaise Nikale

 

दोस्तों यहा पर एक बात गौर करने जैसे है की जभी आप आपने Modem को On -Off करते हो या mobile का flight Mode On-Off करते हो तो आप की IP Address चेंज होती है

क्यों की India में ज्यादा तर लोगों को dynamic IP Address मिलती है याने की वो Change होती रहती है और एक होता है वे Static IP Address जो Change नहीं होता है

याने की आप जबतक internet इस्तिमाल कर रहे हो तब-तक आप का IP Address change नहीं होगा

 

Air plane Mode

 

तो यहा पे जो IANA है उसने सबको IP Address अलॉट किया है और यह IP Address पैसे से मिलती है तो मानलो की Airtel के पास 200 customer है

और उसे आपने सारे 200 customer को IP प्रोवाइड करना है पर उनके पास केवल 100 IP Address है तो Airtel को यह पता है की यह 200 customer एक समय internet पर नहीं रहेंगे तो Airtel वाले क्या करते है IP Address बचा लेते है

याने की जब आप आपने internet बंद करते हो या Modem बंद करते हो तो उस समय तक आप की जो IP Address थी वो कुछ समय के लिए किसी और को अलॉट हो जायेगी

और जब आप फिर से internet शुरू करोगे तब तुम्हे किसी और का IP Address आपको अलॉट हो जायेगा पर दोस्तों यहा पर problem तब होगी की जब सारे User एक समय पर online आएंगे तो क्या होगा तो ऐसे समय कुछ समय के लिए आप का Server Down हो जायेगा

और उस समय कुछ user इंटरनेट बंद कर देंगे फिर उस से होगा क्या की वे 100 IP Address फिर से एक दूसरे के साथ अलॉट हो जायेंगे  जिस से  आपके Computer या Mobile में फिर से  इंटरनेट शुरू हो जायेगा

तो अब सब से important बात आती है की क्या हम घर बैठे बैठे पता लगा सकते है क्या यह किस की IP Address है और वो इंसान अब real time में कहा है ?

तो जैसे की दोस्तों हम ने आप को बताया की IANA से आप किसी भी IP Address की country और ISP के बारे में पता लगा सकते है पर किसी की भी Real Time location आप पता नहीं लगा सकते है

 

Real time Location kaise pata kare

क्यों की वे IP Address particular किसी को अलॉट नहीं हुयी है वो हर समय घूम रही है याने same IP Address अलग -अलग इंसान को अलॉट की जा सकती है

जैसे की हम मुंबई से है तो Mumbai जिस भी Area में जिस भी distributor के पास IP Address का बंच है तो वो IP Address पुरे Area में अलग -अलग लोगों को अलॉट करवा सकता है

और इसीलिए आप किसी का भी Real Time location पता नहीं लगा सकते हो पर “हा ” आप यह पता लगा सकते हो की वे IP Address किस State की है या किस City की है

पर City के अंदर उसकी Real Time Location आप किसी भी Website पर जाकर पता नहीं लगा सकते हो even जिस ने IP Address अलॉट किये है वो भी किसी की real time location पता नहीं कर सकते है

क्यों की IANA ने IP,s Airtel को दे दी अब यह Airtel आपने Level पर एक Log मैंटेन करता है जिस में यह लिखा होता की यह IP Address इस समय से इस समय तक इस User को अलॉट हुआ था

तो Airtel के पास एक list बन जाती है की कितने लोगो के पास एक IP Address गयी थी और वे पता लगा सकती है की यह IP Address उस date को उस Time में किस को अलॉट हुयी थी |

उस से यह पता चल जायेगा की उस User के Sim card का नंबर क्या है अगर उसने WiFi या broadband लगवाया है तो उसने घर के document तो दिए होंगे तो उस से उसे User को trace किया जा सकता है

 

Aadhar card kaise banaye

 

पर हमारे हाथ में या किसी Website के हाथ में यह पूरा Database नहीं है तो अगर Court से Order आता है और ISP का involvement आता है तो ISP आपने लेवल पर Log मेंटेन कर के चलती है

जहा पर उन्हें यह पता चलता है की यह particulate IP Address उस particular Timeऔर Date में किस के पास थी और उस IP Address को  वे trace कर के  आप के घर तक पोहच सकती है

क्यों की घर में internet लगवाने के पहिला या Mobile में Sim card लेने के पहिला आपने सारे document कंपनी submit को  किये होते है

और internet पर जितने भी website है जो clam कराती है की हम आप को किसी का real time location trace कर के देंगे तो वे fake है

क्यों की अगर ऐसा होता तो किसी की privacy नहीं होती हर इंसान किसी को भी इंटरनेट से trace कर के उस तक पोहच जाता तो यह सब fake है पर ISP के पास आप की पूरी details होती है

वे चाहिए तो आप को आसानी से trace कर सकती है पर जब तक आप कोई crime नहीं करोगे तब तक ISP भी आप को कुछ नहीं करेगी

कहने का मतलब बस इतना है की Government ने पूरी tracking तो बिछाकर रखी है पर जब तक आप कोई गलत काम नहीं करते हो तब तक आप को trace नहीं किया जायेगा पर अगर आप कोई गलत काम करते हो तो आप कही भी चले जाओ आप पकड़े जरूर जाओगे

“आने वाले post में हम जानेंगे की कैसे हम किसी का भी IP ADDRESS पता कर सकते है “

दोस्तों आप को यह Article कैसे लगा यह हमे comment में जरूर बताये और यह post अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले क्यों की sharing is caring ना 🙂

अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, चिपलेवेल, हैकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रिक, टिप्स, से जुड़े नए–नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है

2 thoughts on “Mobile के Location को Real time Main कैसे Track करे”

Leave a Comment