जी हाँ दोस्तो अगर आप को photoshop की जानकारी नही है तो कोई Problem नही है क्यों की आज हम आप को उस trick के बारे में बताने जा रहे है जिसके मदत से आप बिना फोटोशॉप के कही से भी आपने mobile से फोटो click कर के उसका background change कर सकते हो…
दोस्तो काफी दिनों से हमे ऐसे कही सारे Messages और Mail आते है जहा हमे Photoshop और Background से जुड़े सवाल पूंछे जाते है जैसे की
- मोबाइल से फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे
- Mobile से Photo का background कैसे हटाए
- बिना Photoshop के फोटो का background कैसे बदली करे
- photo ka Background Change karna hai kaise kare ?
तो इन message’s के reply के तोर पर आज हम आप के साथ एक post Share करने जा रहे है जिस में आप को पता चलेगा की किस तरह से आप “1 Click मे Mobile से किसी भी Photo का background change कर सकते हो ” तो दोस्तों अगर आप को भी यह पता करना है तो Post को आखिर तक पढे और आपने दोस्तों के साथ Share करना “ना” भूले क्यो की Sharing is Caring na…:)
- कंप्यूटर में free का Anti Virus इस्तिमाल करने के नुकसान
- Corrupt hard disk Repair Karane ka Asan Tarika | हिंदी
Mobile se Photo ka Background kaise change kare in Hindi
1) Mobile से photo का background change करने के लिए सब से पहिला mobile से google chrome browser मे Remove.bg Site को browse करे और उसपर click कर दिजिये
2) उसके बाद आप के सामने एक full Window Show होगी जहा ” Select photo ” नाम का एक button होगा उसपर click करे जिसके बाद वो Direct आप को आपके Mobile के gallery से redirect कर देगा, अब यहा से आप को जिस photo का background बदली करना है उस Photo को Select कर दिजिए
जैसे की आप निचे image में देख सकते हो हम ने एक Decent photo लिया है जिसका background Silver कलर का है जिसे हमे change कर के coloring करना है
3) जैसे ही आप फोटो Select करते हो वैसे ही Automatic उस photo background Erase हो जाता है याने वो photo मे PNG मे convert होती है अब Download बटन पर click कर के उस Photo को Download कर दिजिये
4) दोस्तो अब आप का 50 % काम हो चूका है अब Google play Store से PicsArt Photo Studio नाम का Application Download करे और उसे mobile मे install कर दिजिये
दोस्तों picsart एक popular photo editing App है जिस में हमे tools, effects, collage maker, camera, free clipart library, जैसे बहोत सारे future मिलते है और इस App के 100,000,000+ user है जिस से आप इस App के popularity के बारे में अंदाजा लगा सकते हो 🙂
5) Picsart को Mobile मे install करने के बाद उसे Open करे जिसके बाद आप के सामने एक सरल सा interface आएगा जहा ऊपर All photo button पर click करे जिस के बाद आप के mobile की gallery खुलेगी अब यहा से आपने photo के लिए जो background आप रखना चाहते हो उसे select करे
[ जैसे की हम ने एक nature photo को Select किया है ]
6) background Select करने के बाद photo के निचे आप देख सकते हो आप को बहोत सारे Tools दिखाए देंगे जहा से Add photo tool पर click करे और आपने Photo को Gallery से Select करे जिसका आप background erase किया है याने ” PNG” Image
दोस्तो ऊपर आप देख सकते हो कितने सही तरह से हमारे photo background change हो चूका है अब बस आप आपने हिसाब से photo को बडा -छोटा करे और Save button पर click कर दिजिये.. जिसके बाद आप का Photo मोबाइल के gallery में Save होगा
उम्मीद है दोस्तो “Mobile से Photo का background कैसे हटाए “और नया background कैसे लगाए यह आप को पता चला होगा और पसंत भी आया होगा ! और अगर यह post आप को पसंत आया हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और हमारे Hindi Blog को अभी Subscribe करे क्यों की हम रोजाना computer और Latest technology Related post यहा Share करते रहते है:)
PRIYA JI NAMASKAR
KYA AAP VIDEO MAI SOUND LAANE KA KOI TARIKA HAI JIS VIDEO MAI BEEH-2 MAI AWAJ NAHI HAI
AMIT JI Aap ka Sawal hume Samaz Nahi Aa raha hai ! aap kya kaana Chahat ho ?