आज के लेख में हम Nda Full Form क्या होता है और NDA कैसे करे संबंधित अधिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करने वाले है जहा उन सभी छात्रों को एक प्रकार की उपयोगी जानकारी प्राप्त होनेवाली है जो भविष्य में ARMY में भरती होने के सपने देख रहे है
NDA भारत के TOP POST में से एक है यदि आप को Indian air force, Army या Navy में भरती होना है तो आप को सर्वप्रथम NDA की Exam क्लियर करनी होती है
कहने का मतलब यह है की Movies या अख़बार पढ़कर हमारा बहोत बार दिल करता है की Indian Air force या Army ज्वाइन करना चाहिए लेकिन इन सभी की शुरवात NDA के एग्जाम से होती है
और यदि आप ने सोच लिया है की भविष्य में Indian air force ,Army या Navy में भरती होना है तो आप को NDA के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना जरूरी है क्यों की बिना जानकारी के NDA क्लियर करना संभव नहीं है
इसीलिए जभी आप NDA के लिए फॉर्म भरने का सोच रहे है तो इसके पहले NDA के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे जैसे की NDA क्या है, कैसे करे, उसकी education and physical Requirement क्या है.अदि
Nda Full Form | What is the full form of NDA in Hindi
जैसे की हम ने शुरवात में जाना की NDA Full Form ( National Defense Academy ) है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भी कहा जाता है | जहा भारत के 3 पॉपुलर सेवाएं जैसे की स्थल सेना,वायु सेना और नौसेना में जाने के पहले एक एग्जाम लिया जाता है जिसमे आप को पास होना होता है जिसे NDA कहा जाता है
हर साल NDA की 2 बार एग्जाम होती है और यह एग्जाम UPSC करवाती है लेकिन इस एग्जाम में बैठने के लिए कुछ शर्ते होते है जिसे हमने निचे शेयर करने की कोशिश की है
Nda Full Form को आप इस तरह भी समझ सकते है
N National
D Defense
A Academy
Nda Full Form in Hindi
N राष्ट्रीय
D रक्षा
A अकादमी
NDA Eligibility in Hindi
- आप अविवाहित होना चाहिए तभी आप NDA के एग्जाम के लिए पात्रता रहोगे
- यदि आप इंडियन आर्मी में भरती होना चाहते है तो आप की किसी भी विषय में 12 वि पास होना जरूरी है
- इंडियन एयर फाॅर्स और नेवी में भरती होने के लिए Physic और Math’s होना चाहिए
- physical fitness अच्छी होना चाहिए
- आप की उम्र 16.5 से 19 साल होना चाहिए | Age लिमिट के लिए आप UPSC के वेबसाइट को चैक कर सकते है
- आप की लंबाई (hight) कम से कम 157cm होना चाहिए
एनडीए (NDA) जॉइन कैसे करे | Indian Army, Air Force, Navy में भरती
एनडीए (NDA) जॉइन करने के पहले 12 वी पास करे वो भी साइंस (science) से | ध्यान में रखे जैसे ही आप 10th पास करते है वैसे ही 11वी Science में Math’s और Physic का चुनाव करे
अगर आप को फौज में भर्ती होना है तो आप किसी भी subject से 12 वी पास कर सकते है लेकिन यदि आप Air force या Navy में भरती होना चाहते है तो आप को Math’s & Physics ही लेना पड़ेगा और कोशिश करे एग्जाम में 60% से अधिक Percentage मिले !
NDA entrance exam क्लियर करना जरूरी है
कोई भी छात्र 12 वी पास होने के बाद या 12 वी की फ़ाइनल एग्जाम देने के पहले NDA के entrance exam का फॉर्म भर सकते है
और एग्जाम दे सकते है ,यह एग्जाम हर साल UPSC कंडक्ट करता है जो की साल में 2 बार होती है और यह अप्रैल और सितंबर में होती है और NDA entrance exam के फॉर्म जून और दिसंबर में निकलते है तो इस entrance forum को आप UPSC के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भर सकते है.
SSB Interview क्लियर करे
एनडीए (NDA) का entrance क्लियर करने के बाद आप को SSB Interview राउंड के लिए बुलाया जाता है | इसमें कही तरह के टेस्ट लिए जायेंगे जैसे की Physical Test, Group Discussion, Personal interview.etc इन सभी को आप को क्लियर करना है
यह सभी प्रकार के टेस्ट पुरे करने के बाद आप को आपके पोस्ट के हिसाब से आप ने जो पोस्ट सेलेक्ट की है उसके ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जिसके पास यदि आप इस ट्रेनिंग को पास करते है तो आगे NDA के किसी भी पोस्ट को आप जॉइन कर सकते है
- Girls Mobile Number List for Friendship | लड़कियों के फ़ोन नंबर लिस्ट
- etrain-Indian Railways Reservation Enquiry and etrain info App
आज के लेख में हमने Nda Full Form | What is the full form of NDA in Hindi इसके अलावा NDA की जानकारी हिंदी में शेयर करने की कोशिश की है और उम्मीद करते है की हमारी यह कोशिश आप को पसंत आई हो
यदि आप को यह Nda Full Form का लेख पसंत आया हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और NDA संबंधित किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए निचे कमेंट करे जिसका हम जरूर रिप्लाई करेंगे