internet से Delete किये History को फिर से कैसे देखे

नमस्कार दोस्तों “आज हम internet से Delete किये History या bookmark को फिर से कैसे रिकवर कैसे करे यह पता करेंगे ! वैसे तो हमे इस topic को लेकर बहोत सारे Messages आते रहते है

जहा लोगों का कहना है की इस तरह का Article internet पर मौजूद ही नहीं है जहा हमे कोई बताये की इंटेरनेट से डिलीट किये history या Bookmark को फिर से कैसे देखा जाये !

तो हम ने सोचा क्यों “ना इस Topic पर एक POST लिखा जाये जिसका फायदा उन सारे visitor को हो जो Delete किये History को फिर से देखना चाहते है:)

 

History Kaise Recover kare

 

Mozilla-Chrome se Delete Kiye History ko Fir se Kaise Dekhe

दोस्तो अगर आप ने हमारा ” खराब Hard disk से data कैसे recover करे ” यह POST पढा होगा तो आप को DATA RECOVERY का पूरा Process पता चला होगा

जहा हम ने पुरे Details में बताया है की Computer से Data Delete होने के बावजूद भी किस तरह से Hard disk में Save रहता है तो इसी तरह Browsing History भी एक तरह का Data होता है

जो पूरी तरह Computer से Delete नही होता है तो ऐसे Condition में हम उसे भी Recover कर सकते है ” जी हाँ दोस्तों हम इंटरनेट से Delete किये History या Bookmark को फिर से Recover कर सकते है

और अगर आप को भी यह पता करना है तो निचे दिए Method को Step by Step Follow करे और किसी के भी Computer से उस ने Delete किये History को देखे

 

How to recover deleted internet history easily In Hindi

 

Mozilla Firefox se History kaise Recover kare

1) Mozilla Firefox से History Recover कर ने के लिए सब से पहिला आपने Computer का Hidden Files को Show करना जरूरी है उसके लिए

  • My Computer
  • View
  • Option
  • View
  • Show Hidden Files,folder and drive

जिस से आप के Computer के hidden files Show होंगे | आप निचे दिए Image में देख सकते हो

 

Delete History Kaise Recover kare

 

2) Hidden Files Show होने के बाद आप को internet से “SysTools Sqlite Database Recovery” नाम का Software download करना होगा

जिसका Link हम ने post के अंत में दिया है वहा से आप यह Software free Download कर सकते है उसके बाद software को step by step by install करे

3)अब आप के Computer मे hide Files Show हो गई है और “SysTools Sqlite”नाम का Software भी install हुआ है अब Next Step में आप को →User APP DATA ROAMING →MOZILLAFIREFOX PROFILE l3mbactx.default places.sqlite नाम के File को Copy करना है और उसे Desktop पर Past करना है

(User में APP DATA नाम का Folder तभी Show होगा जब आप Hidden File को Show करते हो वरना यह File आप को नही मिलेगी)

 

delete history Kaise Recover Kare

 

4) दोस्तो अब computer में install किये “SysTools Sqlite Database” नाम के Software को Open करे और Software में उपर के और एक Open नाम button होगा उसपर click करो

 

Hack Mozilla

5) Open button पर click करने के बाद आप के सामने Explorer खुलेगा जहा से आप को places.sqlite file को Select कर के Open नाम के button पर click करना है

 

Bookmark kaise Save kare

 

6) जिसके बाद यह Software पुरे File को Scan करेगा और उसके अंदर के सारा Data आप के सामने लाकर रख देगा जैसे की आप निचे image में देख सकते हो हमारी File100% Scan हो चुकी है

 

File Scan

 

अब Close button पर click करे और left Side के Option bar से tables button पर click करे फिर एक drop down Menu खुलेगा जहा से Moz_Originis button पर click करे |

जैसे ही आप इस Button पर click करते हो वैसे ही delete किया या हुआ सारा History आप के सामने दिख जायेगा

 

Delete History Kaise Recover Kare in hindi

 

Google chrome se Delete History kaise Recover kare

दोस्तो Google chrome के लिए भी आप को सारे Step उसी तरह Follow करने है जैसे Mozilla के लिए किये थे बस यहा sqlite File का Location different होगा जैसे की

  • User
  • app Data
  • Local
  • Google
  • chrome
  • User Data
  • Default
  • History

 

Chrome Se history Kaise Recover Kare

 

जहा से आप को History नाम के file को Desktop पर Copy करना है और उसका extension change करना है

जैसे की Right click कर के उसे Rename कर दिजिये →History.sqlite और इस File को SysTools Sqlite नाम के Software में open कर दिजिये जिसके बाद आप का Delete हुआ History और Bookmark सब दिख जायेगा

उम्मीद है आप को यह Post Interesting और Useful लगा हो तो इसे आप ने दोस्तों के Share करना ना भूले और post Related कोई भी परिशानी हो तो निचे Comment करे हम आप के comment replay जरूर करेंगे

Download Sqlite

 

2 thoughts on “internet से Delete किये History को फिर से कैसे देखे”

Leave a Comment