Pendrive से write protected Error हटाने का नया तरीका

नमस्कार दोस्तों Hindi computer और Blogging में आपका स्वागत है तो कही दिनों से हमारे blog पर एक Common question बार-बार पूछा जा रहा है |

याने “अगर pen-drive में Write write protected आ रहा है तो उसे कैसे Remove करे” तो दोस्तों यह एक Common Problem है जो हर 10 में 7 Users के USB में दिखाई देते है

और इसीलिए हम ने इसके पहिला भी “pendrive से Write Protected Error कैसे हटाए” इस पर एक post share किया था ! पर शायद उस method से हमारे बहोत सारे Users satisfied नहीं है

और इसीलिए हम ने इस Problem के Solution पर एक नया तरीका लेकर आये है जिसका इस्तिमाल कर के 100 % आप के Pendrive से Write Protected error निकल जायेगा तो अगर आप भी इस तरीके को जान ना चाहते हो तो Scroll Down करे और इस post को आखिर तक पढ़े

क्यों की यह तरीका आप के Pendrive के लिए जरूर काम करेगा

 

77

 

Pendrive से Write write protected Error हटाने का नया तरीका

दोस्तों वैसे तो internet पर ऐसे बहोत तरीके मौजूद है जिसे इस्तिमाल कर के आप किसी भी pendrive से Write write protected remove कर सकते हो पर उनमे बहोत से तरीके किसी काम के नहीं है

बस Site पर traffic बढ़ाने के लालच से content को यहां वहा से Copy कर के Share किया गया है जिसे Follow कर के आप का केवल time pass ही हो सकता है और कुछ नहीं खेर सबकी अपनी-अपनी सोच और आपने अपने तरीके होते है जिसमे हम कुछ नहीं कह सकता है

 

Pendrive Se Write protected kaise remove kare in Hindi

1 ) Pendrive से Write Protected Error remove करने के लिए सब से पहिला निचे दिए button पर click कर के USB MPALL नाम का software Download करे

Download USB MPALL

 

2) Software Zip Format में होगा उसे Desktop पर Extract कर दीजिये | सॉफ्टवेयर को Extract करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह के folder दिखाई देंगे जिसे आप निचे image में देख सकते हो

 

MPALL

 

3) दोस्तों अब इन में से “MPALL_F1_7F00_DL07_v503_0A” नाम के software पर दो बार click करे जिस के बाद आप के सामने USB MPALL का interface खुल जायेगा

 

write protected pendrive

 

4) अब यहा आप को कुछ Setting करना होगा जिसे आप निचे पढ़ सकते हो पर उसके पहिला computer में pendrive को connect कर दीजिये

 

5) USB MPALL में Setting Apply करने के लिए Right Side में Setting नाम का बटन होगा उस पर click कर दिजिये

 

gt

 

6) दोस्तों  फिर आप के सामने एक popup आएगा वहा Ok बटन पर click करे | Ok बटन पर click करते ही आपके सामने और एक Window खुलेगी जहा हमे Pendrive से Related पूरी Setting Apply करना है

जिसे आप निचे पढ़कर Step by Step follow कर सकते हो

 

pendrive kaise repair Kare

 

  • सब से पहिला controller बटन पर click करे जहा एक drop down मेनू खुलेगा वहा PS2251-07 Select करे
  • फिर host port बटन पर click कर के 2.0 Select करे
  • फिर निचे frimware में DO ISP और Erase code block पर टिक कर दिजिये
  • DO ISP और Erase code block को check करते ही आप को burner file और Frimware File के लिए पूछा जायेगा अब यह दोनों] फाइल अपने desktop Extract किये USB MPALL के folder में .BIN के format में होते है जिन्हे आप को upload करना है जैसे की burner file में BN07V502TAW.BIN और Frimware File में FW07V50253TW.BIN

 

format kaise kare

 

  • दोस्तों अब right site में auto detect का option होगा उसके सामने से टिक को निकाल दिजिये और उसके निचे VID के सामने 0930 और PID के सामने 1400 value सेट करे

 

value kaise Set kare

 

दोस्तों आपके सारे Setting पुरे हो चुके है अब Finally Save बटन पर click करे और Window को close कर दिजिये

 

oe

 

Window Close करने के बाद आप के सामने USB MPALL का main interface show होगा जहा पहिला update button पर click करे

जैसे ही आप update button पर click करते हो तो आप का pendrive की information Software में दिखाई देती है फिर Right site में Start का button होगा उसपर Click कर दिजिये

जैसे ही आप Start button पर click करोगे वैसे आपका defective pendrive low level format होकर उसमे new Firmware install हो जायेगा

 

aw

 

दोस्तों Actually होता क्या है हर pendrive में एक bios chip होती है जिसमे company का information store होता है जैसे की pendrive का Serial number, Storage, manufacture Code और more तो कही बार यह Program corrupt हो जाता है

याने इन information से कोई information Remove हो जाती है तो ऐसे situation हमे उस chip में new program install करना पड़ता है जिस के बाद आप का Pendrive नए pendrive जैसा काम करना शुरू कर देता है

और हम इस USB MPALL Software के मदत से इन defective pendrive में new program install कर सकते है . और उसकी पूरी process हम ने ऊपर दी है

जिसे Follow कर के आप किसी भी Pendrive से Write write protected Error हटा सकते हो

उम्मीद है आप को यह post पसंत आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना “ना भूले और post related कोई भी परिशानी हो तो निचे comment करे जिस का हम जरूर replay देंगे 🙂

4 thoughts on “Pendrive से write protected Error हटाने का नया तरीका”

Leave a Comment