PUBG गेम के बारे में 10 रोचक जानकारी जो आप को कोई नहीं बतायेगा !

PUBG | यह Game आजकल इतना trending में है की computer हो या laptop | Gaming console हो या Mobile Phone हर जगह लोग इस Game को सब से ज्यादा खेल रहे है दोस्तों PUBG* December 2017 में Computer और XBOX platform के लिए launch हुआ था और अब साल पूरा होने के पहिला ही इसने gaming से जुड़े कही record’s भी तोड़ दिए है

PUBG का Mobile Version February से March के बिच में launch हुआ था मात्र यह कुछ महीनो में ही Android play-store पर number 1 पर भी आ गया |

दोस्तों अब यह Game इतना popular हो चूका है की लोग हर वक्त इस game को लगातार खेल रहे है और जो लोग नहीं खेल रहे है वो लोग PUBG का नाम सुन-सुन कर ही परीशान हो रहे है

 

PUBG in Hindi

 

PUBG Game ithna popular Kyo Hai ?

PUBG गेम इतना popular होने की वजह है की इसका intense game play जहा किसी भी mode पर कुछ भी हो सकता है | अच्छे game skill के साथ साथ game में जितने के लिए अच्छे Luck का होना भी बहोत जरुरी है |

दोस्तों PUBG गेम का Craze इस कदर फ़ैल रहा है की जो लोग कभी आपने computer या mobile में game खेलना पसंत नहीं करते थे वो लोग भी आज इस PUBG को खेलने से खुद को नहीं रोक पा रहे है ,

दोस्तों अगर आप भी इस game के FAN हो तो इस Article को आखिर तक पढ़े क्यों की आज हम आप को PUBG गेम से जुड़े कुछ ऐसे बाते बतायेंगे जिसे शायद आपने कभी नहीं सुने होंगे जैसे की

  • PUBG Game Paise kaise kamata hai ?
  • PUBG Game banane wali company hur mahine kithne paise kamati hai
  • PUBG Game ke weapon se lekar Map ke interesting bathe
  • PUBG Game Abtak Kithne record tod Chuka hai aur Kithne Naye record banaye hai
  • Or More

 

  • Attitude Whatsapp Status In Hindi | ऍटिट्यूड व्हाट्सप्प स्टेटस
  • Romantic *Love* Whatsapp Status in Hindi | हिंदी व्हाट्सअप स्टेटस

 

PUBG Game Ki Puri Jankari Hindi me 

PUBG याने PLAYER UNKNOWN’S BATTLEGRUNDS यह गेम Inspire है battle royale जापानीस thriller Movie से जहा Island में कुछ Students को हथियार ,

खाना और नास्ते के साथ छोड़ दिया जाता है और आखिर तक survival करते हुए एक ही student जिंदा बचकर island से बहार आ” सकता हैं और दोस्तों PUBG में भी मिलने वाले कही weapons और जगह भी इस film में बताये गए weapons और जगह से हूबहुब मिलते है जैसे की

 

battleroyale movie

 

  • Pistols
  • Shotgun
  • Melee weapon
  • light house

और तो और MAP का size भी पुरे की पुरे battle royale movie से inspire है . दोस्तों क्या आप को पता है आज हम जो PUBG खेल रहे है वो शायद ऐसा बिलकुल नहीं होता अगर Game creator Brendan Greene यह जापानीस movie नहीं देखते

 

Brendan Greene ki Jankari hindi me 

Brendan Greene AKA Player Unknown | PUBG का full forum है PLAYER UNKNOWN’S BATTLEGRUNDS याने की Player Unknown की युद्धभूमि .दोस्तों क्या आप को पता है Player Unknown और कोई नहीं इस गेम के creator Brendan Greene ही है

 

Brendan Greene

 

Greene शुरू से ही battel royal और Shooting game के fan रहे है बाद में वो PUBG की तरह ही ARMA नाम का गेम खेला करते थे.

इस Game में by-default आप को player 1 नाम दिया जाता है जिसे बाद आप आप change कर सकते हो Brendan इस गेम के profile में अपना नाम player 1 से बदल कर PLAYER UNKNOWN रख लिया था क्यों की यह उन्हें ज्यादा Cool लगा

दोस्तों आप को जानकर हैरानी होगी PUBG जैसे Addicted game बनाने वाले Brendan खुद को hardcore gamer नहीं मानते है |

Brendan एक Irish व्यक्ति है जिन्होंने आपने college में fine Art सीखा और बाद में एक web designer बन गए और साथ में ही उन्होंने professional photography भी सिखी.

अच्छे exposer के तलाश के दौरान Brendan काफी समय घर में game खेलने में बिताया करते थे और यही से उनका gaming और Programming में impress जागा | जिस के बाद उन्होंने game coding सीखना शुरू कर दिया

 

2013 में उन्होंने ARMA3 के साथ काम करना शुरू कर दिया जो PUBG के तरह ही high graphic गेम है इसके बाद इन्हे Sony के game में काम करने का offer आया और उन्होंने Sony के साथ काम भी किया लेकिन इनके किस्मत और carrier में full speed तब पकड़ी

 

best top GAME PUBG 1

 

 

जब इन्हे blue hole studio के CTO Jonh hunk का mail आया जो पिछले 10 साल से अपना खुद का एक battle royal game बनाना चाहते थे

और Brendan के पिछले ARMA 3 और KING OF THE KILL के काम से वे काफी impress थे फिर अच्छे opportunity को देखते हुए तीन हफ्तों के बाद ही Brendan ने हमेशा के लिए south korea जाने का निर्णय ले लिया और फिर शुरवात हुयी PUBG गेम बनाने की पहले भी battle royale game के साथ काम कर चुके Brendan |

Online shooting से जुडी सारी कमजोरी को बहोत अच्छे से जानते थे इसीलिए PUBG में उन्होंने सभी Mistake और कमियों को दूर कर के बहोत सारी नयी और interesting चीज़े को Add किया 🙂

 

ERANGLE MAP | PUBG

PUBG GAME का ERANGLE MAP Brendan Greene ने ही Design किया है दोस्तों Erangle का नाम irish word erinn से लिया है जिसका मतलब Ireland होता है और Brendan के बेटी का नाम भी Erin है |

Game का आकर्षण बढाने के लिए battle Ground low में जुडी कहानी भी बनाई गयी है जैसे की उस island पर word war 2 के आखरी समय में सेना ने कब्जा किया था

 

ERANGLE MAP

 

जहा वो लोग अपनी ख़ुफ़िया रिसर्च के चलते Chemical और biological experiments किया करते थे बाद में यहाँ के लोगो ने सोवियत सेना पर हमला किया तब ये पूरी तरह एक खँडहर की तरह बन गई इस्सलिये गेम play के दौरान हमें इस island पर बंद bus, गाड़िया, टूटे घर मसिने, मिलिट्री बेस और फैक्ट्री दिखाई देती है

 

BLUE ZONE | PUBG

PUBG गेम का blue ZONE जो धिरे धिरे छोटा होकर सभी लोगो को पास लेके आता है शुरुआत में इसे गोल की जगह चौकोन [square] रखा जानेवाला था

लेकिन चौकोन आकार ज्यादा आसान होता प्लेयर को समझने और सवाल करने को और चौकोन ZONE की programing में भी कभी problem आने की वजह से इससे Finally गोल रखा गया

 

BLUE ZONE

 

कई लोगो को लगता है की ये कोई जहरीली गैस या Energy Force है लेकिन असल में यह एक electric fill है जब सोवियत सेना का इस island पर कब्ज़ा था तब घुस बैठकिया को भगाने के लिए वो बड़ी machine के जरिये बिजली का तेज करंट पुरे जमीन में फैलाया किया करते थे | Blue zone वो ही बिजली का करंट है जो धीरे धीरे पुरे map में फैलता जाता है

 

UNDERGROUND AREA | PUBG

शुरवात में PUBG में underground कोई जगह नहीं हुआ कराती थी पर Launch होने के कुछ ही महीनो पहिला इन्हे Map में add किया गया तो दोस्तों यह idea भी Brendan का ही था ,

पुराने जमाने में वो delta force और black howk down के लिए काम करते थे तब उन games में भी वो इस तरह के panel game के लिए बनाये करते थे ,panel के अंदर जाते ही game और interesting बन जाता है इसीलिए उन्होंने PUBG में भी panel को add कर दिया

 

UNDERGROUND AREA

 

winner winner chicken dinner | PUBG

winner winner chicken dinner Battle round का victory Message है जिसे सुनाने और देखने के लिए player बहूत बार गेम खेलते रहते है .

हाली की PUBG ऐसा पहला गेम नही हैं जिसे जितने पर ऐसा मैसेज नजर आता हो Brendan पहले जिन गेम के साथ काम कर चुके है उन game में भी ऐसा Message देखने को मिलता है हाला की ईस फेस का इस्तिमाल विदेश में पुराने टाइम से किया जाता आ रहा है वह पर लोग जब शतरंज और अलीक्राप नामक पैसे से खेले जाने वाले Game जित जाते थे तो उन पैसे से वो लोग चिकन खाया करते थे

 

PAN | PUBG

PUBG का सबसे iconic वेपन न ही कोई gun है न ही कोई राइफल बल्कि ये है pan शुरुआत में जब पैन गेम में रखा गया था तो इस्सके केवल एक ही hit से ही आदमी मर जाता था चाहे वो हेलमेट लेवाल ३ पहना हो या अरमार क्यू न पहना हो

लेकिन बाद में उसे बदल दिया गया लेकिन Game में PAN बहुत जरुरी है खाश कर situation में जब एनिमि बहुत पास हो या ऐसी इसस्थिति में जब समज नहीं आ रहा हो क्या किया जाये ब्रैंडान इसे लगातार इसे और useful बनाने में लगे रहते है क्यू कि PUBG में उनका ये सबसे favorite Weapons है.

 

PAN

 

PAN कई बार पीछे से आने वाली गोलिवो से आपकी जान बचा सकता है खाश कर तब जब आप अपने टीम मेट को reviving कर रहे हो इसके आलावा आपके तरफ गोली आ रही हो तो आप सही टाइम पर पैन स्वीन से करके उस से बच भी सकते है हाला की ऐसा करना बहोत मुश्किल है पर कुछ लोग अपने आप को खुद को काफी माहिर बना लेते है

 

CROSSBOW | PUBG

शुरुआत में जब PUBG में CROSSBOW डाला गया था तब उसका वो काम नहीं था जो अभी है हाला की CROSSBOW अभी भी एक पावरफुल वेपन है जिसके एक अटेक से ही एनिमि मारा जा सकता है लेकिन इसके पहले इसका काम कुछ और था

शुरुआत में जब हम CROSSBOW से किसी को मारते तो वो उसके तीर के power से उसके साथ ही  पीछे या दिवार में पेड़ पर या दूसरी कोई चीज़ जो CROSSBOW लगने वाले के पीछे हो उसे जाके चिपक जाता था.

मानो तीर शरीर को भेद कर दीवार में चला गया हो लेकिन ईस के Programing और feature को Add करना अपने आप में एक बहुत बड़ा काम था और साथ ही ये Concept उस स्थिति में इतनी अच्छी तरह फिट भी नहीं हो रहा था इसलिए इस आईडिया को ड्राप करना पड़ा

 

How to crossbow PUBG

 

PUBG RECORDS 

PUBG जब लॉन्च हुआ था तब शुरुआत के 2 महीनो के अंदर ही इस्की 20 लाख कॉपी बिक गयी थी और शुरुआत के 3 दिन में ही PUBG ने 70 करोड़ रुपये कमा लिया थे PUBG मात्र एक साल के अंदर की दुनिया के टॉप 5 Selling Game में अपनी जगह बना चूका है

क्यू की ये इतना तेजी से बड रहा है आने वाले कुछ सालो में ही ये नंबर 1 पर आसानी से आ सकता है पर जब से इसका मोबाईल वर्जन आया है तब से android ply store से हमेशा से नंबर 1 पर PUBG ही नजर आता है

सितम्बर 2017में PUBG ने MOST CONCURRENT PLAYERS ON STREAM Game का नया record बनाया जी लोगो को पता नही उने बाता दे जैसे हम मोबाईल के लिए APPLE STORE या ANDROID STORE से हम Game download करते है उसी तरह PC पर download करने के लिए STEAM PLY STORE का इस्तेमाल करना पड़ता है

 

steam records

 

PUBG मात्र ऐसा गेम है जिसमे सबसे ज्यादा लोग एक साथ Online आकर एकसाथ गेम खेल सकते है इसके पास 1.34 MILLION PLAYERS का एकसाथ खेलने का record है PUBG गेम में काम करने वाली team लगातार बडती जा रही है

जहा शुरुआत में 30 लोग के एक टीम से हुई थी और आज इसके लिए 150 लोगो की टीम काम कर रहे है और धिरे धिरे इनकी संख्या बढ़ती जा रही है


EARNING AND REVENUE

अब देखते है PUBG पैसे कैसे और कीतने कमाता है जहा तक मोबाईल वर्जन का सवाल है PUBG मोबाईल वर्जन के लिए पूरी तरह फ्री है लेकिन PC और Gaming console  के लिए आपको PUBG खरीदना ही पड़ेगा PUBG में अपने Notice किया होगा इसमें दूसरे Game की तरह Ads नहीं आते है.

 

EARNING PUBG

 

PUBG अपना सारी कमाई अपनी gaming Unite  बेच कर और in game of purchases और Royal part बेच कर कमाता है हाला की देखने में ऐसा लगता है की इन सभी आइटम को सभी लोग बहुत काम लोग खरीदते होंगे क्यू की इसे खरीदने से गेमिंग Skill पर कोई भी फरक नहीं पड़ता है

लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है क्यूकी जब एक व्यक्ति इस गेम पर अपना काफी time बीतता है तो गेम के लगाव के चलते कभी न कभी इन आइटम को खरीदने का मन बना ही लेता है PUBG के करंट इनकाम के बारे में कोई Data रिलीज नहीं हुआ है लेकिन फेब्रुवारी 2018 में PUBG के 1 महीने की इनकम लगभग 721 करोड़ थी इससे आप अंदाजा लगा सकते है gaming industry  का business कितने तेज़ी से grow कर सकता है

तो यह थी आप के सब से favorite game PUBG से जुडी रोचक जानकारी जो आप को कैसे लगी यह हमे निचे comment में जरूर बताये और post को आपने दोस्तों के साथ share करना “ना भूले क्यों की हम और computer और Latest technology Related new update रोजाना आपके लिए लेकर आते है

21 thoughts on “PUBG गेम के बारे में 10 रोचक जानकारी जो आप को कोई नहीं बतायेगा !”

  1. hello sir pls help me maine bhi aapki trha newspaper paper theme me social counter plugin install kiya hua hai. or us facebook developer ki site pr jaker app create bhi kiya or uska app id bhi plugin me enter kiya leking phir bhi facebook page ke like count nhi ho rhe hai.

    mere facebook app account me fb page add nhi ho rha hai only new page create karne ka option aa rha hai. exeting page ko add krne ka nhi.

    pls help me sir aapne kaise kiya. pls thoda detail se bata do.

    Reply
  2. pls sir bta do ki aapne kaise add kiya? pls thoda detail me batana. aapne developer acount me apne app me fb page ko add kiya hai ya nhi.

    Reply
    • Sab se Pahila Appearance par mouse lekar jao jaha Aap ko Customizeka option dikhae dega uspar click karo then Aap ke Samane ek Window open hogi jaha Left Site Me ek tool bar nazar Aayega jis me widgets par click karo then Aap ke Samane Newspaper default dikhai Dega ab uspar click kar dijiye fir Add widgets button par click kar ke [tag DIV] Social counter select kare ….aur use open Kar ke Usmme Aap ko jo jo social profile Add karane hai vaise kar do

      par ek bat Yadd Rakho Yah Social counter Enable tab hoga jab Aap newspaper ke plugin me Jakar *tagDiv Social Counter* ko Active karate ho

      Reply
  3. sir wo sab activate hai. or waki saare social media accounts ke likes count ho rhe hai. but only facebook ke nhi ho rhe.

    facebook id bhi daal di or app id bhi daal de. lekin phir bhi likes count nhi ho rhe hai.

    aap pls batao aapne kaise kiya? thoda detail me bata do sir.

    developer account app account me facebook page add nhi ho rha.

    Reply
    • facebook link ke yaha aapne facebook ka pura Address mat dalo jaise ki >https://www.facebook.com/computerwali/ < Aap ko keval Aap ne facebook page ka nam hi dalna hai jaise ki https://www.facebook.com/computerwali/ baki ki puri link wo wo Plugin Automatic lega …..

      Reply
  4. sir maine only facebook pae ka username he dala hai like computerwali.
    lekin phir bhi likes count nhi ho rhe hai.
    aap pls vatao ki aapne app id banate time app account me page ko kaise add kiya? ya phir nhi kiya?

    Reply
  5. This is such a great resource that you are providing user and you give it away for free. I love seeing blog that understand the value.

    Reply

Leave a Comment