Smartphone Vs Computer इन दोनों में Best कोनसा है यह आज हम पता करते है तो दोस्तों आज हम जिस Smart phone की बात कर रहे हैं वो हर किसी के जेब में होता है।
और आप उसमे ज्यादा तर काम करते हो वो आप Easily कर सकते हो जैसे की “वीडियो को देखना ” browsing करना Game खेलना याने वो सारे basic काम आप एक Smart phone में कर सकते हो
जो आप एक normal computer का इस्तिमाल कर के कर सकते हो तो अब आप कहोगे की अगर हम सारे काम फ़ोन में कर सकते है तो कंप्यूटर की जरूरत क्यों है
- किसी भी Android Mobile का Gallery lock कैसे तोडे
- किसी भी WinZip या WinRar फाइल का Password को कैसे तोड़े
और अगर यह बात पूरी तरह से सच होती तो Computer कब का बन ना बंद होते | लेकिन आज के तारीख में अगर आप किसी भी office में या collage, School में जाओगे तो वहा आप को laptop या desktop ही देखने को मिलेंगे
याने आज के date में computer भी market में बिक रहे है और लोग उसे खरीद भी रहे है याने देखा जाये तो mobile और Computer का comparison करना गलत है !
और यह बताना भी गलत है की दोनों में से Best कोनसा है.क्यों की दोनों भी आपने -आपने जगह सही है और यह आप के जरूरत के हिसाब से है की आप के लिए कोनसा Best है
और अगर हमे पूछे तो आज के तारीख में आप के पास दोनों भी होना बहोत जरूरी है याने की अच्छा Smart phone और computer और सब से बड़ी बात आप को यह दोनों device अच्छे से चलना भी आना चाहिए
वैसे Normally देखा जाये ना इस Smart phone की हमे ज्यादा जरूरत पड़ती है क्यों की जिस काम के लिए पहिला computer का use किया जाता था वो सारे काम mobile में आसानी से हो जाते है जैसे की
- Web browsing
- Gaming
- playing Song And videos
- charting And Sharing
और Mobile काफी Portable होता है जिस के वजह से हम उसे कही भी ले – जा सकते है लेकिन जो computer है वो mobile जैसा portable नहीं होता है ताकि की उसे जेब में ले जाये
लेकिन जो काम computer कर सकता है ना तो उसमे से कुछ काम आप का Mobile भी कर सकता है पर computer में आप Same उसी काम को ज्यादा efficient तरीके से कर सकते हो और कुछ तो ऐसे भी चीज़े है जिन के लिए सिर्फ computer की ही जरूरत पड़ती है
- Girlfriend के whatsapp पर कैसे नज़र रखे
- किसी के भी Mobile की Live Call Recording अपने Mobile पर कैसे सुने
Example : अगर आप एक collage Student हो या School में पढ़ते हो तो आप को एक mobile से ज्यादा computer Help करेगा क्यों की आप एक computer में आसानी से Word file को Open कर सकते हो उसे Edit कर सकते हो या presentation File बना सकते हो
वैसे तो mobile के लिए भी Apps है जिस के help से आप mobile में भी PPT / Word file बना सकते हो लेकिन दोस्तों एक बात बताना चाहते है यह Apps basically Design की गयी है
सिर्फ mobile में देखने के लिए याने इसमें आप PPT या Word file बस देख सकते हो पर अगर आप को mobile के अंदर कुछ create करना है तो यह possible तो है पर बहोत complicated हो जाती है ! और computer में वो ही चीज़ बहोत आसान तरीके से हो जाता है
Smartphone Vs Computer in Hindi
दोस्तों मान लीजिये अगर आप अब Mobile से काम चला रहे हो और आगे चलकर आप किसी job interview के लिए जाते हो या कोई business plan करने तो वहा पर presentation दिखने के लिए आप को एक computer की ही जरूरत पड़ेगी
क्यों की वहा पर laptop को presentation दिखने के लिए direct projector से Connect किया जाता है आप वहा mobile connect नहीं कर पाओगे तो दोस्तों यहा एक बात अच्छी है की अगर computer साथ आप पाहिले से ही familiar हो तो यह चीज़ आप को आगे जाकर बहोत help करेगी
और अगर आप को Advance तरीके से tool को इस्तिमाल करना है तो आप उसे mobile में कर भी नहीं सकते हो उसके लिए आप के पास dedicated Computer ही चाहिए और अगर आप को photo editing, Video editing करनी है तो उसके लिए Computer ही है क्यों जो professional होते है ना वो personally Computer का ही इस्तिमाल करते है
पर अगर आप Mobile से video या photo editing करना सोच रहे है तो दोस्तों वो आप basic level तक ही कर सकते हो क्यों की जो main editing के software है ना वो सिर्फ Computer’s के लिए ही design किये गए है |
और यहा तक की अगर आप को कोई graphic Designing जैसे Course करना हो तो उस के लिए computer ही best है
Mobile से यह सारे चीज़े करना possible तो है पर अगर आप को professionally तरीके से करना हो तो उसके लिए computer ही best है |
direct बोले तो अगर आप को काम चलाऊ काम करना है तो mobile का इस्तिमाल करे लेकिंग अगर आप को professionally तरीके से करना हो जैसे की professional’s करते है
तो उस चीज़ के लिए आप को computer की जरूरत ही पड़ेगी इसके शिवाय अगर आप को programing करनी है या अगला Facebook बनाना है यो अपना Android बनाना है तो यह सब काम आप केवल computer पर ही कर सकते हो
Gaming के लिए क्या बेहतर है | मोबाइल या कंप्यूटर
दोस्तों अब Gaming की बात करे जैसे की यहा एक चीज़ defend करती है की आप को कोनसे Game खेलना पसंत है और यहा पर mobile और computer दोनों भी gaming के लिए Best है
लेकिन अगर आप को gaming में Best graphic चाहिए है तो उसके लिए computer ही है बढ़िया है
दोस्तों best graphic experience के लिए आप को computer ही खरीदना पड़ेगा और अगर हम phone और Computer की comparison करेंगे तो definitely computer ज्यादा powerful है
और यह हमेशा ही phone के comparison ज्यादा ही powerful रहेगा लेकिन ज्यादा portability आप को एक Phone में ही मिलेगी
और यह portability computer में हमे कभी भी देखने में नहीं मिलेगी अगर computer में mobile जैसे portability हो गयी तो वो computer नहीं होगा वे एक Smart phone हो जायेगा
thnxxx sir but
me yeh jana chahta hu ki aap konsa mobile using karte ho or computer konsa wala hi
qki master log ache pc and mobile phone using karte hai jo smart or achha wark kare sir
thnxxx bro
humare Computer Me Gigabyte GA-H110M-S2ka Motherboard Hai jis par i5 7th Generation ka CPU hai With 16 Gb RAM hai aur mobile Ki Bat kare to filall to humara Samsung Galaxy J6 hai Jise hum jald hi change karane wale hai 🙂
thnxx bro
welcome