नमस्कार दोस्तों हिंदी Computer और technology के blog में आप का स्वागत है तो में प्रिया आप की दोस्त आज आप को “Window में आनेवाले 5 Problem और उनके Solution ” के बारे में बताने जा रहे जिसे Follow कर के आप किसी भी computer में आने वाले Software related problem को आसानी से Solve कर सकते हो तो चले शुरू करते है
Computer Software Me Aane Wale Problem’s in Hindi
दोस्तों अगर computer के दुनिआ की बात करे तो हम सभी को पता है की Hardware को पूरा बनाने के पीछे Software का बड़ा role होता है अगर Software नहीं तो hardware भी नहीं और Computer को तब तक हम computer बोल नहीं सकते है जबतक उसमे कोई Software नहीं है और बिना software का computer केवल एक hardware है
- Facebook को Hack करने के 10 Popular तरीके in Hindi
- Computer के 2GB Ram को Hack कर के 4GB कैसे बनाये in Hindi
और जब hardware और Software के मिलन से एक System बनता है तो उसे हम Computer कहते है तो दोस्तों यहा एक बात clear होती है की Software के बिना computer किसी काम का नहीं है पर कही बार इन Software में आने वाले problem के वजह से हमारा Computer problem देना शुरू करता है तो दोस्तों आज हम उसी problem के बारे में बात करेंगे जो Computer के Software में अक्सर आते है “तो चले पता करे Computer के Software में आनेवाले Problem क्या है और उन्हें कैसे Solve करे “
1) Blue Screen of Death (BSoD)_Hindi
BSoD यह आपके सामने आने वाली सबसे डरावनी कंप्यूटर समस्याओं में से एक प्रतीत हो सकती है जिसे हम Blue Screen of Death कहते है जहा computer पर काम करते -करते suddenly आप के सामने एक नीले कलर की स्क्रीन दिखाई देती है जिस पर एक सफ़ेद कलर से एक बड़ा message लिखा होता है और आखिर में एक code होता है जिसे identify कर के हम इस problem से छुटकारा “पा सकते है पर देखा गया है की यह प्रॉब्लम कंप्यूटर में किसी भी reason से वजह से आ सकता है जैसे की
- failing hardware :- अगर कंप्यूटर में लगे Ram या Hard disk में किसी भी तरह की Problem हो तो आप को BSoD के दर्शन हो सकते है
- damaged software :-कही लोग कही तरह के फालतू के Software को अपने Computer में install कर के रख देते है जिस का कोई मकसद ही नहीं होता है और इसी software के वजह से processor पर heavy Load आता है जो हमारा operating system Support नहीं कर पाता है और ऐसे situation में हमारा operating system हमे BSoD के माध्यम से एक message और code देता है और Computer को restart कर देता है तो ऐसे में हमे उस Code को follow कर के BSoD को Solve करना पड़ता है
- corrupt DLL files :- हमारे द्वारा computer में install किये हर software में DLL files के packages होते है और उस packages में different -different तरह के DLL होते है तो उनमे से कोई भी DLL अगर हमारे operating system पर Direct effect डालता होगा और वे particular DLL हमारे computer से Delete या corrupt हुआ होगा तो भी कंप्यूटर में BSoD का problem आना लाज़मी है
- problems with drivers :-अगर आप को पता नहीं है Computer में driver क्या होता है तो आप यहा Click कर सकते हो | तो दोस्तों कही बार हम computer में गलत driver install कर देते है जिसके वजह से उस समय के लिए तो यह काम कर “जाता है पर उसका side effect हमे कुछ दिनों के बाद दिखाई देने लगता है जैसे की computer हैंग होना या Computer में Blue Dump Error आना
2) Missing DLL File_Hindi
DLL याने Dynamic-Link Library जो Computer के C: Drive में Window नाम के folder में होते है जिस में अलग -अलग तरह के बहोत सारे DLL Files होते है और इनका काम Computer में install किये Software और Games को सही तरह से चलाने का होता है और उनके साथ -साथ आप के Window को भी इन files की बहोत help होती है
DLL file को हम पढ़ नहीं सकते है क्यों की इसके programmers ने इन्हे इस तरह से design किया है की DLL केवल .EXE File ही read कर के उसका output दे सकते है | अगर सीधे -सीधे भाषा में कहे तो कंप्यूटर में Dll फाइल की library होती है और पूरा operating System अपने According उस library से Dll File को इस्तिमाल करते रहता है ,और library को control panel , desktop ,Software या Game भी इस्तिमाल करते है
तो Most of users की एक complaint होती है जो common है याने कोई भी game या Software open करने के बाद ” DLL was Not find ” ऐसा Error आता है
तो दोस्तों यह प्रॉब्लम तब आती है जब आप के computer से कोई Particular [ .DLL ] फाइल miss हो जाती है या delete हो जाती है तो आप के सामने DLL related Error आना शुरू हो जाते है तो दोस्तों ऐसे situation में आप को सिंपली जिस का नाम का DLL आप के computer से Missing है उस नाम के Dll को Computer में install करना होगा जिस से आप का problem Solve हो जायेगा
3) Applications That Won’t Install_Hindi
“Computer में Applications install नहीं हो रहे है” तो दोस्तों इसके पीछे 2 reason हो सकते है सब से पहिला आप जिस Software को Computer में install करना चाहते हो उस Software के Setup File में कोई problem होगी जिस के वजह से Computer में Software install नहीं हो रहा है तो “हो सके तो Software को Change कर के फिर से एक बार Try करे आप का Software computer में Install हो जायेगा और अगर फिर भी Same problem है तो My Computer में जाकर C:drive के Partition को चेक करे क्यों की most of time Software require Space C:drive में “ना” होने के कारन आप का Software कंप्यूटर में install नहीं हो रहा है तो ऐसे situation में computer में मौजूद temporary files, duplicate files और extra unwanted Software को uninstall कर दिजिये जिस से आप के Hard disk का Space बढ़ेगा और अगर computer में Space Related problem होगा तो वो Solve हो जायेगा
4) Computer Run Slowly_Hindi
अगर आप का computer slow काम कर रहा है या Window Start होने में बहोत समय ले रहा है तो दोस्तों उसके पीछे कुछ reason हो सकते हैं जैसे की | Window or Software update problem | Virus Problem | Hard Disk Heath problem or Junk Files
याने अगर आप का window up to date नहीं है तो computer धीरे चलने का problem आ सकता है उसके सिवाय Computer को Slow करने का सब से बड़ा काम Virus करते है जो आपने computers में बिन -बुलाये आते है तो दोस्तों अगर आप के computer में Anti Virus नही है तो अब नहीं पर आगे जाकर आप का Computer जरूर Slow होगा
उसके बात यहा हम Hard drive को भी ignore नहीं कर सकते है क्यों की हमारा windows operating System Hard drive के अंदर ही install होता है और ऐसे condition अगर हमारे hard drive health Low हो जाती है तो बेशक हमारा का computer Slow हो जायेगा तो दोस्तों hard disk की health कम होने से बचाना है तो hard drive को weekly एक बार तो proper Scan करना जरूरी है
अब बात करे junk Files की क्यों की computer में बहोत सारे application and program एक समय में काम कर रहे होते है और उन्हें close कर ने के बाद उनके background में भी उनके ,Duplicate या temp file रह जाती है जिसे Junk files भी कहते है जो समय के चलते बढ़ते -बढ़ते जाते है और अगर इन्हे समय के पहले delete “ना करे तो आगे जाकर computer में hanging या slowing का problem आना शुरू हो जाता है |
तो दोस्तों हो सके उतना computer को इन junk Files से दूर रखने की कोशिश करे और computer में unwanted software install ” ना ” करे
5) Your Connection Is not Private _ Hindi
एक समय के बाद हर computer में यह problem आता है जहा internet browse करने जाये तो एक message Show होता है जैसे की “Your Connection Is not Private” याने अगर हम Google या Mozilla खोलते है और उसमे कोई भी website search करते है तो कोई भी website load नही होती है तो दोस्तों यह problem | computer में Set किये गलत time और Year के वजह से आती है जिसे हम manually Change कर के इस Problem से छुटकारा पा सकते है
पर दोस्तों कही बार इस time को हमे बार -बार Set करना पड़ता है याने की जितने भी बार हम computer को restart करते है उतने बार computer का time change हो जाता है तो ऐसे situation में हमे Computer में लगे CMOS सेल को change करना होता है जिसके बाद यह problem permanently Solve हो जाती है
- CD या DVD Disk को Password कैसे लगाए | in hindi
- 1 Click में पता करे Computer की पूरी Configuration क्या है
उम्मीद है की आप को आप को “Computer Software में आनेवाले 5 Problem और उनके Solution” के बारे में पता चला हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ Share करना “ना भूले और post related कोई भी परिशानी हो निचे Comment करे हम आप के comment का जरूर Replay देंगे
अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर , लैपटॉप ,हार्डवेयर ,चिपलेवेल ,हैकिंग ,टेक्नोलॉजी ,ट्रिक ,टिप्स , से जुड़े नए – नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है
nice post
hum apne blog ki post me comment box ka acha templete kse use kre
thank you ! Aapne blog ka Nam batao
Good information
thank you gyanendra
बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है आपने
thank you