टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए | Tik Tok app Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम उस Popular Social platform के बारे में बात करेंगे जिसके नाम से कोई परे नहीं है ” याने Music.ly जिसे tik tok ने खरीद लिया है तो यह एक ऐसा app है जिसकी प्रियता बच्चो से लेकर बुजुर्गो में देखि जाते है और इसीलिए इस App की 500,000,000+ से भी ज्यादा Users है तो दोस्तों इन users से ही आप पता कर सकते हो की tik Tok दुनिया में कितना popular App बन चूका है

 

Tik Tok in Hindi

 

टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए | Tik Tok app Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

 

Tik Tok Kya Hai | टिक टॉक क्या है 

 

दोस्तों टिक-टॉक’ एक Social Media App है जिसके जरिए Smartphone यूज़र छोटे-छोटे Video (15 सेकेंड तक के) बना और Share कर सकते हैं.

bytedance‘ इसके स्वामित्व वाली कंपनी है जिसने चीन में सितंबर, 2016 में ‘टिक-टॉक’ लॉन्च किया था. साल 2018 में ‘टिक-टॉक’ की लोकप्रियता बहुत तेज़ी से बढ़ी और अक्टूबर 2018 में ये अमरीका में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया.

Google Play Store  पर टिक-टॉक का परिचय ‘Short videos for you‘ (आपके लिए छोटे वीडियो) कहकर दिया गया है. दोस्तों टिक-टॉक Mobile से छोटे-छोटे Video बनाने का कोई साधारण ज़रिया नहीं है.

इसमें कोई Artificiality नहीं है, ये Real है और इसकी कोई सीमाएं नहीं हैं. चाहे आप सुबह 7:45 बजे ब्रश कर रहे हों या नाश्ता बना रहे हों-आप जो भी कर रहे हों ,जहां भी हों, टिक-टॉक पर आइए और 15 सेकेंड में दुनिया को अपनी कहानी बताइए.

 

Tik Tok in Hindi

 

टिक-टॉक के साथ आपकी ज़िंदगी और मज़ेदार हो जाती है. आप ज़िंदगी का हर पल जीते हैं और हर वक़्त कुछ नया तलाशते हैं. आप अपने Video को स्पेशल इफ़ेक्ट फ़िल्टर, ब्यूटी इफ़ेक्ट, मज़ेदार इमोजी स्टिकर और म्यूज़िक के साथ एक नया रंग दे सकते हैं

दोस्तों Tik tok वाकही में एक fabulous app है जिसका इस्तिमाल हम भी करते है और इसकी सब से बड़ी बात यह है की आप Tik tok से घर बैठे -बैठे पैसे भी कमा सकते हो

 

टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए | Tik Tok se paise kaise kamaye

 

Method 1 | Tik tok se paise kaise kamaye

दोस्तों Tik Tok से पैसे कमाने के दो तरीके है जैसे की point Collect कर के और Trending पर आकर ? जैसे की मान लीजिये आप के Tik Tok पर लाखो Followers है और ऐसे में यह बात लाज़मी है की आप आपने Followers से मिलने के लिए कभी ना कभी Live आते रहोगे

! तो ऐसे situation में बहोत से Follower जो आप को पसंत करते है ! आप के Fans है वो उस वक्त आप से बात करने के लिए Live आते है तो ऐसे condition में Normally followers आप को Like, Emoji वगेरा कर सकते है

पर किसी को Sticker Send कर के आप को Impress करना चाहते है तो उन्हें उन extra Stickers को point में खरीदना पड़ता है जैसे की

 

Tik Tok Gift

 

मान लीजिये हम आप के Fan है और हम आप को Sticker भेजकर impress करना चाहते है तो सब से पहिला हम उन Sticker को खरीदना पड़ेगा

अब इन Sticker की different-different Price होती है जैसे की निचे दिए image आप देख सकते हो की

Panda के लिए 5 points तो Concert के लिए 500 coin आप को खरीदने पडेंगे

 

Tik Tok Coin

 

दोस्तों अब यहा हर Point के पैसे होते है जैसे की आप निचे देख सकते हो 100 Coin खरीदने के लिए मुझे Indian 65 रुपये देने होंगे तो 500 Coin के लिए हमे 500 रुपये देने होंगे

याने की जिस तरह से पैसे देंगे उस तरह से हमे Point मिलेंगे तो अब इस Point में से हम उन Sticker को खरीदेंगे और आप को को Send करेंगे

 

tik Tok Free point

 

अब आगे होगा क्या ? जैसे की हम ने आप को 500 point तो आप उस point को collect कर के किसी और को भी भेज सकते हो या उन Coin को आप Tik Tok को भेज सकते हो तो आप को return में उतना पैसा मिलेगा

जितने का वो Point था ! तो दोस्तों Tik tok के creator इसी तरह अपना Live Streaming कर के point collect करते है और Tik tok को भेजकर पैसे कमाते है

 

Method 2 | Tik tok se paise kaise kamaye

दोस्तों अगर आप Tik tok के Home page पर जाओगे तो वहा जो video Trending में होती है उन्हें Tik tok के और से बड़े -बड़े तोहफा मिलते है जैसे की →iPhoneCarBikeFlat  जैसे बड़े बड़े Gift आप को दिए जाते है

पर दोस्तों यह Gift पाने के लिए आप को अपना Fan Following बढ़ाना बहोत जरूरी है जिसके वजह से tik _tok वाले आप पर खुश होकर आप का Video trending में छोड़ देते है जिसके वजह से आप का Extra income हो जाता है

 

Tik Tok trending

 

तो दोस्तों इन दो तरीको से आप tik tok App से पैसे कमा सकते हो। और अगर आप की अच्छी fan following होगी तो आप Event वगेरा attend कर के वहा से भी पैसे कमा सकते हो

तो यह सब आप पर defend करता है की आप आपने Fan following का कैसे इस्तिमाल करते हो

“I Hope” आप को पता चला होगा की tik tok से पैसे कैसे कमाते है तो दोस्तों अगर आप को post पसंत आया तो इस आपने Dosto के साथ जरूर Share करे और Entertainment के लिए हमारे Rost YouTube channel को Subscribe करे और हसते रहे और हसाते रहे

4 thoughts on “टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए | Tik Tok app Se Paise Kaise Kamaye in Hindi”

Leave a Comment