Tik Tok par apne views kaise badhaye यह एक कॉमन सवाल है जहा अक्सर टिक टोक उपभोक्ता के मन में यह सवाल आता है की टिक टोक के व्यूज कैसे बढ़ाये जाते है ! तो दोस्तों आज के लेख में हम यही जानने की कोशिश करेंगे की आप Tik tok पर अपलोड किये किसी भी वीडियो के व्यूज कैसे बढ़ा सकते है
यदि आप को भी यह पता करना है की Tik Tok par apne views kaise badhaye तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्यों की इसे एक बार जानने के बाद आप के टिक टोक पर भर भर के Views आनेवाले है
Tik Tok par apne views kaise badhaye In Hindi
यदि आप कंप्यूटरवाली के रेगुलर पाठक है तो आप को यह पता होगा की हम ने इसके पहले Tik tok पर Hurts, Like, Followers कैसे बढ़ाये इसके बारे में लेख शेयर किया था जिसपर आप का अच्छा Response मिला था !
और उसके बाद अलग अलग जगह से हमे Tik tok views संबंधित Queries आने लगे जैसे की Tik Tok par apne views kaise badhaye.etc
तो आज के लेख में हम यही जानेंगे की कैसे आप बिना तकनीकी जानकारी के मोबाइल से टिक टोक पर अपलोड किये किसी भी वीडियो पर Unlimited Views ला सकते है वो भी कुछ ही मिनिटो में तो चले शुरवात से पता करे की Tik Tok par Views kaise badhaye in Hindi
टिक टोक पर व्यूज कैसे बढ़ाते है
जैसे की हम सभी को पता है की Tik Tok एक पॉपुलर वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जिसके मिलियन से अधिक उपभोक्ता है और यहाँ हर उपभोक्ता अपने अनुसार Tik Tok का इस्तिमाल करना पसंत करते है
जैसे की कोई Entertainment के लिए Tik Tok का इस्तिमाल करते है तो कोई Video upload करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तिमाल करते है !
कोई भी क्रिएटर जभी यहाँ अपने वीडियो अपलोड करता है तब वे हमेशा यही सोचता है की उनका भी वीडियोस Tik tok पर वायरल हो | या उनके भी वीडियोस को औरो के जैसे भर भर के व्यूज आये
लेकिन कही बार वैसे होता नहीं है क्यों की Tik Tok पर अभी बहोत सारा competition हो चूका है जिसके कारन यहाँ भी अपना Videos वायरल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यदि आप के Videos में Creativity हो तो बेशक आप के Videos भी टिक टोक पर वायरल हो जाये !!!
Tik Tok par Views badhane ke tarike
यदि आप Tik Tok par apne views बढ़ाना चाहते है तो आप के सामने दो तरीके है जैसे की एक तो सीधे रास्ते से View बढ़ाओ या तो एक टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर व्यूज बढ़ाओ | हम आप को यहा दोनों तरीके बताएँगे आप अपने अनुसार किसी भी तरीके का इस्तिमाल कर सकते है
Method 1
यदि आप के वीडियोस में creativity है और आप को अपने वीडियोस और टेलेंट पर भरोसा है तो आप सही रास्ते से वीडियोस बनाओ | Videos Editing पर और Script writing पर मेहनत करे
अपना Social Group create करे और रेगुरल Tik Tok पर Active रहे और अपने वीडियोस को social group पर शेयर करते रहे
ऐसे करने से आप का कोई न कोई वीडियोस जरूर वाइरल होगा और उस वाइरल वीडियोस के वजह से लोग आप को पहचाने लगेंगे और वे आप का नया वीडियो देखना पसंत करेंगे और इस तरह से धीरे धीरे आपके follower increase होंगे
अब इस तरीके आप काम करोगे तो यह आप के videos पर निर्भय करता है की आप को कितने जल्दी Views और followers मिलते है यदि आप के Videos में दम नहीं है तो आपके Videos किसी काम के नहीं है
Method 2
यदि किसी कारन आप के Tik Tok पर Views बढ़ नहीं रहे है तो आप टेक्नोलॉजी की मदत ले सकते है जिसके वजह से देखते ही देखते आप के वीडियोस पर हजारो व्यूज आएंगे
निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के आप आपने Tik Tok par Unlimited Views पा सकते है…
Step 1 : सब से पहले Tik tok के जिस वीडियोस पर आप को व्यूज चाहिए उस वीडियोस के URL को कॉपी करे
Videos की URL कॉपी करने के लिए उस वीडियोस को प्ले करे और शेयर बटन पर क्लिक करे जहा आप को वो वीडियोस अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के विकल्प आएंगे वह कॉपी लिंक का option होगा उस पर क्लिक करे जिस से उस वीडियो की URL कॉपी होगी
Step 2 : URL कॉपी करने के बाद मोबाइल में chrome browser ओपन करे और उसमे igtools.net नाम के वेबसाइट को सर्च करे और ओपन करे
यह एक Turkish वेबसाइट है लेकिन Google translator इसे इंग्लिश में कन्वर्ट करने के लिए आप को पूछता है तब वह Yes करे
Step 3 : यह वेबसाइट ओपन होने के बाद आप के सामने Our Tik tok Service का बटन दिखाई देगा | जिसे डेवलपर ने अभी integrate किया है याने इस वेबसाइट पर tik tok संबंधित सेवा अभी शुरू की है तो आप को उस बटन पर क्लिक करना है
Step 4 : Tik Tok Service पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नई विंडो ओपन होगी जहा आप को टिक टोक संबंधित कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Likes, Followers, Views तो यहाँ हमे Views चाहिए इसीलिए Views बटन पर क्लिक करेंगे
Step 5: Views बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने और एक विंडो ओपन होगी जहा हमे उस वीडियोस की URL सबमिट करनी है जिसपर व्यूज चाहिए तो हम ने सब से पहले जिस वीडियोस की URL कॉपी की थी उस URL को यहाँ Past करे और निचे Submit बटन पर क्लिक कर दिजिये
Step 6 : Submit बटन पर क्लिक करने के बाद वह आप को पूछा जायेगा की आप को आपके वीडियोस पर कितने Views चाहिए यहाँ आप अपने अनुसार Views सेट कर सकते है
यहाँ आप एक समय पर 1000 Views पा सकते है ! इस तरह हर 30 minute के बाद आप 1000-1000 Views पा सकते है
Step 7: Views Quantity सेट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दिजिए जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है वैसे ही विंडो पर Success का आएगा याने आप के उस वीडियो पर Successfully 1000 व्यूज सेंड किये गए है | आप अपने Tik Tok के अकाउंट में जाकर उस वीडियो को Refresh कर के देख सकते है
Tik Tok par apne views kaise badhaye
टिक टोक व्यूज संबंधित इंटरनेट पर सर्च किये जानेवाले निचे दिए सभी सवालो का जवाब आप को ऊपर दिए लेख में प्राप्त होगा इसीलिए यह लेख एक जरूर अंत तक पढ़े
- tik tok par views kaise laye
- tik tok par views kaise aate hain
- tik tok par like kaise badhaye
- tik tok views kaise badhaye
- tiktok views
- tik tok par like kaise badhaye app
- tik tok par like and fans kaise badhaye
- tiktok views free
Last Word
आज के लेख में हम ने जाना Tik Tok par apne views kaise badhaye ” जिस में हमने Tik tok पर real Views कैसे laye यह बताने की कोशिश की है
यदि आप को यह लेख पसंत आया तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और लेख संबंधित किसी भी परेशानी के लिए निचे कमेंट करे जिसका हम जरूर रिप्लाई देंगे
this is a very nice and useful article and i enjoyed too much to read your article and i hope in future u will be provide like this information and keep it up.
Thank You parmod kumar
Nice artical
thank You Bhaskar