UPS क्या है | कंप्यूटर के लिए UPS क्यों जरूरी है :- UPS का Full form Uninterruptible power supply या uninterruptible power source है जो बिजली कट होने पर Device को emergency power Supply देने के लिए काम आती है |
दोस्तों जैसे की हम सभी को पता है की UPS का इस्तिमाल कंप्यूटर के लिए करते है क्यों की जब Office या घरो में Main power Supply कट होती है तब Direct कंप्यूटर बंद होने से सिस्टम का बहोत नुकसान हो सकता है
जैसे की Window Crash होना या Power Supply ख़राब होना.etc और उपयोगकर्ता को यह नुकसान न हो इसीलिए उपयोगकर्ता आपने कंप्यूटर में UPS कनेक्ट करते है
- कंप्यूटर प्रॉब्लम को ट्रबलशूटिंग कैसे करे
- Computer चालू (Start) नहीं हो रहा है उसे कैसे Repair करे in Hindi
UPS क्या है | कंप्यूटर के लिए UPS क्यों जरूरी है
UPS की जानकारी
यूपीएस के इस्तिमाल को लेकर एक Basic जानकारी आप को प्रदान करने की कोशिश करते है जैसे की मान लीजिये हम जिस जगह हम रहते है वह बिजली का आना जाना रहता है
और अगर आप computerwali के यूजर हो तो आप को पता होगा की यदि कंप्यूटर Shut down किये बिना बार -बार Suddenly बंद होता है तो उसका Window crash होने के संभावना 90 % बन जाते है
ऐसे में आप का Data भी Loss हो सकता है इसके अलावा over loading के वजह से कंप्यूटर का Power supply (smps) भी ख़राब हो सकता है
ऐसे condition में उपयोगकर्ता अगर Computer में UPS नामक Device लगाता है तो जभी बिजली कट होगी तो का उपयोगकर्ता का कंप्यूटर Suddenly बंद नहीं होगा वे कुछ समय तक शुरू रहेगा
उसके बाद उपयोगकर्ता समय रहते कंप्यूटर को सुरक्षित तरीके से Shut Down कर सकता है. जिस से यूजर का Data भी Loss नहीं होगा और Power Supply ख़राब नहीं होगा
UPS कहा इस्तिमाल कहा करते है
आम तौर पर UPS का इस्तिमाल residential area और industrial area में करते है जहा residential area में हम जैसे User हमारे personal Computer या Office में लगे कंप्यूटर के लिए Single Face UPS का इस्तिमाल करते है
और industrial area में three Face UPS का इस्तिमाल किया जाता है क्यों की वह बड़े power plant या Steel plant जैसे बड़े power loading वाले मशीन लगे होते है जहा Power जाना कंपनी को बहोत बड़े नुकसान में डाल सकता है इसिलए वह three Face UPS इस्तिमाल किये जाते है
UPS कैसे काम करता है
दोस्तों जैसे की आप निचे Block diagram में देख सकते है Without UPS में 230 voltage डायरेक्ट हमारे कंप्यूटर में आता है और जैसे बिजली कट होगी वैसे ही वे direct कंप्यूटर से Disconnect होगी और ऐसे बार बार होने से हमारा कंप्यूटर ख़राब होगा
लेकिन With UPS diagram में आप देख सकते हो की AC 230 voltage पहले हमारे UPS में आएगी जहा UPS के अंदर Battery होती है जो AC voltage को DC voltage में convert करेगी
और उन Battery को फुल चार्ज कर लेगी जिसके बाद inventor के मदत से DC को फिर से AC में convert कर के 230 Voltage को आगे forward करेगी | तो इस तरह से यह UPS काम करता है
अब मान लीजिये की UPS लगाने के बाद आप की बिजली कट होती है तो UPS के अंदर जो battery होती है उसके backup पर आप का कंप्यूटर चलते रहेगा |अब यह backup UPS पर निर्भय करता है की आप कितनी backup वाला UPS खरीदते हो
Disclaimer
आप के यहाँ बिजली का प्रॉब्लम है तो हम तो आप को यही सलाह देंगे की अगर कंप्यूटर की सलामती चाहिए तो अभी UPS आर्डर करे और अपने System में लगा दीजिये क्यों की बिना UPS का अभी नहीं लेकिन कभी न कभी आप का कंप्यूटर जरूर ख़राब होगा
यदि आप को हमारा लेख पसंत आया तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और UPS रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए निचे Comment करे हम आप के हर सवाल का जवाब आनेवाले 10 मिनिट के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे
आज के पोस्ट में हम ने UPS के बारे में Basic जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है अगर आप को UPS की फुल details चाहिए है तो हम निचे comment कर हम UPS की पूरी details Full Guide Line के साथ देने का प्रयास करेंगे
सर मै अगर यूपीएस की जगह घर में इन्वर्टर लगा लू तो कैसा रहेगा
ji ha aap inverter se bhi kam chala Sakate hai Lekin direct inverter me connection jod mat dena |