What is the mean of rip hindi (रिप का फुल फॉर्म क्या है) – Social media के साथ जुड़ने के बाद आपने “RIP” जैसे शब्द को अक्सर प्रयोग किया होगा या देखा होगा क्यों की Social media के बाद ही यह शब्द लोगों में पॉपुलर बन चूका है जिसके वजह से शायद आपके दिल में यह सवाल अक्सर आता होगा की रिप का फुल फॉर्म क्या है और RIP का meaning क्या होता है तो दोस्तों आज के लेख में हम rip full form और What is RIP Full Form and RIP Meaning के बारे में पूरा Details में जानकारी पता करेंगे
What is the meaning of rip full form in hindi
rip full form का इतिहास
पाँचवीं शताब्दी से कुछ समय पहले यह वाक्यांश पहली बार कब्रों पर पाया गया था। यह 18 वीं शताब्दी में ईसाइयों की कब्रों पर सर्वव्यापी हो गया,और हाई चर्च एंग्लिकन, मेथोडिस्ट, के साथ-साथ विशेष रूप से रोमन कैथोलिकों के लिए, यह एक प्रार्थनापूर्ण अनुरोध था कि मरने के बाद उनकी आत्मा को शांति मिले।
2017 में, उत्तरी आयरलैंड में ऑरेंज ऑर्डर के सदस्यों ने प्रोटेस्टेंटों को “RIP” या “पीस इन पीस” का उपयोग बंद करने के लिए कहा था फिर इवांजेलिकल प्रोटेस्टेंट सोसाइटी के सचिव Wallace Thompson ने बीबीसी रेडियो उलेस्टर कार्यक्रम पर कहा कि वह प्रोटेस्टेंट को “आरआईपी” शब्द का उपयोग करने से परहेज करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। थॉम्पसन ने कहा कि वह “RIP” को मृतकों के लिए प्रार्थना के रूप में मानते है
meaning of rip in hindi
दोस्तों RIP का फुल फॉर्म Rest in Peace होता है. इस शब्द का उपयोग लोग अक्सर आत्मा की शांति की कामना के लिए करते है. अगर हम इस शब्द को हिंदी में समझने की कोशिश करे तो Rest का मतलब आराम है और Peace का मतलब शान्ति है और जब हम Rest in Peace एक साथ बोलते है तो इसका मतलब आत्मा की शांति के साथ आराम करने से है.
Rest in Peace पूरी तरह से इंग्लिश वर्ड है और यह ज्यादातर ईसाईयों तथा अंग्रेजो द्वारा प्रयोग में लाया जाता है लेकिन भारत में भी इंग्लिश का दौर है इसलिए भारत के लोग भी इस शब्द का प्रयोग करते हुए आपको सोशल मीडिया पर दिख जायेंगे
RIP Full Form – Requiescat in Pace (Latin) or Rest in peace (English)
RIP शब्द का प्रचलन
RIP शब्दों का इस्तिमाल पश्चिम के देशों में ज्यादा किया जाता है लेकिन भारत में अंग्रेजी बोलने वाले लोगों की संख्या बढ़ाते जा रही जिसके वजह से भारतीय भी अब लम्बी श्रद्धांजलि ना देकर केवल RIP बोलकर काम चला लेते हैं
ummid hai aap ko whatsapp,facebook,social media par Share hone wale RIP – Rest in peace ka matlab pata chala ho to next samay se agar social media par RIP lagakar koi photo Aata hai to Samaz jaye ki Photo me jo hai unka dihant ho chuka hai jinke atma ke Shanti ke Liye log RIP word ka istimal kar rahe hai
इन्हे भी पढ़े
sir aap ki post me bilkut detils ke sath jankari milati hai. aur reading karne me man bhi lagata hai
Thank You Jay kumar
Achcha samjhaya apne
ji thank You isi Tarah ke Post padhane ke liye humare Blog ko Subscribe kare | aur hume Support kare thank you
Nice post. Thanks for sharing such an information.
thank You