Whatsapp Video क्या है ? Whatsapp पर Video कैसे बनाये : व्हाट्सएप मैसेंजर एक freeware, cross-platform messaging और Voice over IP (VoIP) सेवा है जिसका मालक Facebook है। यह उपयोगकर्ताओं को text messages और Voice messages भेजने की अनुमति देता है, जिस से whatsapp User दुनिआ के किसी भी whatsapp user को Sound और Whatsapp Video call कर सकते है. इसके अलावा व्हाट्सप्प के मदत से यूजर अन्य उपयोगकर्ताओं को आपने मोबाइल से Image,documents, user locations Share कर सकते है जिसके के वजह से Whatsapp app और whatsapp Video Social media पर पॉपुलर है
Whatsapp के तेज़ी से बढ़ते popularity को देखते Facebook जो whatsapp का मालक है उन्होंने ने January 21, 2015 को Whatsapp Web को बनाया जिसके मदत से |User whatsapp का Experience Window और mac कंप्यूटर पर भी लेने लगे
2018 में, व्हाट्सएप ने एक स्टैंडअलोन बिजनेस ऐप जारी किया, जो व्हाट्सएप बिजनेस नामक छोटे व्यवसाय के मालिकों को लक्षित करता है, ताकि कंपनियों को मानक व्हाट्सएप क्लाइंट का उपयोग करने वाले ग्राहकों के साथ संवाद करने की अनुमति मिल सके
Whatsapp Video क्या है ? Whatsapp पर Video कैसे बनाये
November 14.2016 को Whatsapp ने आपने update में Whatsapp Video feature को Include किया जिसके मदत से Whatsapp User किसी अन्य whatsapp User के साथ Online Live Whatsapp Video calling कर सकते है !
इस feature को आप निचे दिए Example के तौर पर समझ सकते है जैसे की
Example- मान लीजिये हमारे Mobile में Whatsapp App है और हम दूर Delhi में बैठे हमारे दोस्त से online Video charting करना चाहते है याने हम उसे Online देखना चाहते ही की इस वक्त वो क्या कर रहा है.etc तो हम हमारे Whatsapp app के Whatsapp Video feature का इस्तिमाल कर के उस दोस्त को call करेंगे जिस से अगर हमारे दोस्त के mobile में इंटरनेट शुरू होगा तो उसे video calling का notification जायेगा और जैसे ही उसने उसे Request को Accept करता है वैसे ही हम दोनों Mobile के जरिये आमने-सामने आएंगे तो दोस्तों यह whatsapp का एक बढ़िया feature है जिसका इस्तिमाल almost सभी whatsapp User Whatsapp Video कॉलिंग के लिए करते है
Whatsapp Video कॉलिंग कैसे करे
आप WhatsApp के Whatsapp Video फ़ीचर का इस्तेमाल करके Video Call कर सकते हैं. Android पर ” Whatsapp Video” फ़ीचर सिर्फ़ उन्हीं यूज़र्स के लिए available है जिनके पास Android 4.1+ है. अगर आपके Mobile का Operating System एंड्राइड 4.1+ नहीं है, तो आप व्हाट्सप्प वीडियो कॉल नहीं कर सकेंगे.
Whatsapp video calling करते समय या accept करते समय आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए | अगर आपका कनेक्शन खराब होगा या ठीक तरह से सेट नहीं होगा, तो आपके Video और audio की Quality खराब हो सकती है whatsapp Video calling की Quality आप के Mobile phone और Network Data Speed पर निर्भर करती है.
व्हाट्सप्प वीडियो कॉल करने के लिए
1) Whatsapp Video कॉल करने के लिए जिस संपर्क से आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसके साथ की गई चैट खोलें.
2) वीडियो कॉल पर टैप करें.जिसके बाद सामने वाले इंसान को आपके Mobile से whatsapp Video calling कनेक्ट होगी
Whatsapp Video कॉल का जवाब देने के लिए
यदि कोई आपको whatsapp video call करता है, तब आपको इनकमिंग WhatsApp वीडियो कॉल स्क्रीन दिखाई देगा
1) Whatsapp Video कॉल का जवाब देने के लिए आप ऊपर की और स्वाइप कर सकते हैं.
2) Whatsapp Video कॉल काटने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप कर सकते हैं.
दोस्तों उम्मीद है आप Whatsapp video call क्या है और कैसे इस्तिमाल करते है यह पता चला हो ! अब हम Whatsapp Video कैसे बनाते है और whatsapp video calling और whatsapp Videos में क्या Different है इसका पता लगाते है
Whatsapp पर Video क्या है
Whatsapp Video: बहोत से Whatsapp User इंटरनेट पर whatsapp status video,whatsapp Video download,Whatsapp videos Search करते रहते है जिसके वजह से Social Media पर whatsapp Video category भी बहोत Popular होती जा रहे है क्यों की जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की Whatsapp एक Popular web Application है जिसके वजह से user को whatsapp के जरिये एक Viral platform मिला है जहा से कोई भी किसी भी video को viral याने प्रसिद्ध करने के लिए Whatsapp Video का सहारा लेते है
व्हाट्सप्प वीडियो कैसे बनाते है
Whatsapp Video बनाने के लिए आप को किसी भी technical Knowledge का होना जरूरत नहीं है | जहा आप केवल Mobile के camera से कोई भी Video Shoot कर के Whatsapp पर Share कर सकते है इसके आलावा आप whatsapp से Live recording कर के भी सामने वाले User को Video Send कर सकते है
अगर Whatsapp Status की बात करे तो बहोत सारे creators Video edition का इस्तिमाल कर के नए -नए Whatsapp video दोस्तों के साथ Share करते रहते है और यह सब आप भी कर सकते है लेकिन आप को video Editing का knowledge होना जरूरी है
आज हम ने Whatsapp Video के बारे में पता किया की whatsapp Video याने क्या ? और whatsapp Video कैसे बनाते है ! यदि आप को whatsapp रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में बता सकते हो जिसका जवाब हम जरूर देंगे
इन्हे भी पढ़े